subhamram790

Mar 19 2024, 18:54

बर्णवाल समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा के  बरनवाल धर्मशाला में मंगलवार को  बर्णवाल समाज के लोगों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान समाज के लोगों द्वारा जमकर अबीर गुलाल खेला गया वहीं उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिया ।मौके पर समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है ।सभी लोगों को इस दिन आपसी मतभेद को भुलाकर होली मनानी चाहिए ।मौके पर बर्णवाल समाज के कई लोग उपस्थित थे ।

subhamram790

Mar 19 2024, 18:47

गावां पुलिस ने चलाई सघन वाहन चेकिंग अभियान
गावां पुलिस ने गावां थाना मोड़ पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इस पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहन के डिक्की और कागजातों की जांच की। मौके पर उपस्थित एसआई पीकू सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वाहन जांच किया जा रहा है। वाहन जांच में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की और कागजातों की जांच की जा रही है। यह जांच अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी रहेगी।

subhamram790

Mar 16 2024, 21:09

*विरहोरों के लिए लगाए गए पानी टंकी से सारे उपकरण उखाड़ा* *पानी के किल्लत से विरहोर परिवार उजड़ा*
एक तरफ सरकार विरहोरों के संरक्षण के लिए कई योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरे तरफ चंद पैसों के लिए कुछ लोग इन विरहोरों को मूलभूत सुविधाओं से दूर कर रहे हैं ।ताजा मामला गावां प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर रह रहे विरहोर परिवारों का है ।गावां स्थित पियरकोली में विरहोरों को बसाने के लिए सरकार कई उपाय कर रही है ।उनका राशन कार्ड बनाया गया है, वहीं उनके लिए पानी टंकी व चापाकल का निर्माण कराया गया । विरहोर परिवार के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि  लगभग आठ माह पहले गावां के पीएचईडी ठेकेदार दिलीप यादव द्वारा चापाकल ,टंकी में लगे सोलर ,जेट पम्प इत्यादि सबकुछ उखाड़ लिया गया ।
इधर दिलीप यादव ने कहा कि विभाग के जेई के आदेश से यह सब हुआ है ।पानी की किल्लत होने पर विरहोर परिवार पानी के किल्लत से विवश हो कर यहां से जा कर धनैता में जा कर रहे हैं। पानी की किल्लत से पूरा विरहोर परिवार बिखर गया है ।अब विभाग के जेई इस पर गोल मोल जवाब दे रहे हैं ।जेई दीपक कुमार के अनुसार चोरी होने की आशंका से सभी उपकरणों को हटा दिया गया है।

subhamram790

Mar 16 2024, 18:32

लोक सभा चुनाव को लेकर हुई बैठक
गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसरों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मतदाता केंद्र में आवश्यक सुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
उपस्थित मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसरों को आदर्श आचर संहिता को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया। बताया गया मतदाता केंद्रों में पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था पर जोर दिया गया।
मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, प्रदीप राम, आदित्य कुमार, अजय कुमार समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Mar 15 2024, 19:28

सेवा निवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
गावां प्रखंड के महुवारी में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अंगवस्त्र और कई प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यादव एक कर्मठ, मृदुभाषी व शिक्षा प्रेमी शिक्षक थे। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे। शुक्रवार को उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय महुवारी में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने इस 22 वर्ष के कार्यकाल के दौरान निश्स्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दी।
मौके पर शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण, छात्र, छात्रा, अभिभावक का आभार प्रकट किया।

subhamram790

Mar 14 2024, 19:14

गावां हाट बाजार से मिला अज्ञात शव, पुलिस ने शव को जब्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह
गावां हाट बाजार में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी। सूचना के बाद युक्त स्थल गावां पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दी।
गावां मुखिया कन्हाय राम ने थाना को दिए लिखित आवेदन में बताया कि युक्त अज्ञात व्यक्ति महीना दिन से गावां में देखा गया था और वह इधर उधर भीख मांग कर खाता था। लिखा कि उसकी मौत स्वास्थ्य खराब रहने के कारण हुई है। इधर थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि ऑडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

subhamram790

Mar 13 2024, 19:58

महिला के बलात्कार के मामले में चौकीदार को भेजा गया जेल
महीला का शारीरिक शोषण करने वाले चौकीदार के खिलाफ बुधवार को गावां पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी चौकीदार को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गावां थाना क्षेत्र के बिरने निवासी एक महिला बिरने निवासी चौकीदार संकर साव पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला ने दो तीन सालों से शारीरिक शोषण की बात भी कही थी। जिस पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने उक्त चोकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

subhamram790

Mar 13 2024, 18:35

सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, पसंस व ग्रामीणों नें स्कूल के समक्ष गार्डवाल देने की मांग
गावां प्रखंड अंतर्गत करोड़ों की लागत से बन रही घंघरिकूरा से हरनी को जानेवाली सड़क के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते बुधवार को जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय ग्रामीणों नें जमकर विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य को रोक दिया.
पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि पीसीसी पथ निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है. मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है. साथ ही उ. म. विद्यालय हरनी के समक्ष स्कूल बिल्डिंग से सट कर मिट्टी काटने से दिवार की स्थिति जर्ज़र हो चुकी है आए दिन बड़ी घटना घट सकती है. ज़ब तक निर्माणाधीन सड़क पर कोई पदाधिकारी आकर जाँच नहीं करते है तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा. निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. मौक़े पर दर्जनों लोग उपस्थित थे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहदेव रविदास अध्यक्ष, अर्जुन रविदास, प्रवेज आलम, रामचंद्र चौधरी, सोनू मिस्त्री, किशोर मिस्त्री,सलीम उद्दीन, रामेश्वर मिस्त्री, मुन्ना कुमार, प्रकाश भगत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

subhamram790

Mar 13 2024, 11:07

गावां में सनकी पुत्र ने पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर ही हुई बुजुर्ग पिता की मौत
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग सौ वर्ष की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल बाल के साथ घटना स्थल

subhamram790

Mar 13 2024, 10:36

गावां में सनकी पुत्र ने पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर ही हुई बुजुर्ग पिता की मौत
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग सौ वर्ष की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन हत्यारा पुत्र धार धार हथियार लेकर पुलिस को ही दौडाने लगा। जिसे देख चारों तरफ भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ साथ भीड़ भी इधर उधर भागने लगी। करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार सहित हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि हत्यारा पुत्र का दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दिया है। हत्यारा व्यक्ति की पत्नी सैरुन खातून और पुत्री हैना आलम ने बताया कि सुबह सहरी करने सभी उठे थे और ससुर घर के बाहर पेशाब कर रहे थे इसी दौरान अचानक आलम गिर ने पिता को जमीन पर पटकर धार धार हथियार से पेट में लगातार घोंपने लगा। बताया कि बीच बचाव करने गई पत्नी और पुत्री पर भी हमला कर दोनों को घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों भयभीत होकर घर के अंदर घुस कर दरवाजा लगा ली। जिसके बाद सनकी पुत्र ने पिता की गला रेत कर हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।