मौन की शक्ति से कई समस्याओं का किया जा सकता समाधान...!

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अक्सर लोग मौन की शक्ति से अनभिज्ञ रहते हैं , जबकि यह शक्ति सफलता की ओर ले जा सकती है । इस शक्ति का उपयोग करके आप बाहरी शोर को अनसुना करके अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं ! चुप्पी एक ऐसी शक्ति है जिसकी सहायता से हम किसी भी बात को गहरे से समझते हैं , गहराई से समझकर समस्या का निदान पा सकते हैं ,भविष्य के अच्छे निर्णय ले सकते हैं । लोगों को आजकल के इस तनाव भरे माहौल में अपनी आंतरिक शक्ति का उपयोग करने में दिक्कत आ रही हैं । यदि आप आंतरिक शक्ति का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे बड़ी शक्ति "चुप्पी" है इसका उपयोग करना सीखें !

 अक्सर आपने देखा होगा कि महान हस्तियां , धनवान दार्शनिक , बोलते कम कार्य अधिक करते हैं। इसका मुख्य कारण वे अपने आसपास शांति बनाए रखते है , जिसकी वजह से अपने लक्ष्य पर ध्यान फोकस कर पाते हैं, सफल होते जाते हैं ! जो लोग अक्सर नकारात्मक विचार रखते हैं वे छोटी छोटी बातों से परेशान हो जाते हैं जबकि जो लोग सकारात्मक विचार रखते हैं ,जब भी उनके सामने कोई दिक्कत आती है तो वे चुप्पी साध लेते हैं , अपनी परेशानी का निदान पा लेते हैं।

     चुप्पी की शक्ति से आप दूसरों के मन की बात भी जान सकते हैं एवम अपना रिश्ता परमात्मा से भी जोड़ सकते हैं । मौन का अर्थ यह नहीं कि आप चुप शांत ही रहेंगे , इसका अर्थ है कि कब , किस समय , कितना बोलना व्यक्त करना सार्थक है ! इसके विपरीत जिस व्यक्ति को यह ज्ञात नही होता कि कब किस समय कितना बोलना है वह समस्या में घिरता जाता है ।

    मौन में रहने से आप लोगों को विचारों में उलझा सकते हो 

आपने देखा ही होगा जो लोग मौन रहते हैं लोग उसकी बात को ध्यान से सुनते हैं ,जबकि जो हमेशा बकबक करता रहता है लोग उसकी बातों को भाव नही देते । खरीदारी करते समय , मोल भाव करते समय , मौन का सहारा लेना चाहिए , जब आप खरीदारी कर रहे हों और मोलभाव भी नही करना चाहते तो मौन हो जाएं । ऐसा करने पर विक्रेता हड़बड़ाहट में वस्तु का मूल्य कम कर देता है क्योंकि उसको लगता है कि कहीं आप वस्तु खरीदने से मना ही न कर दें यह तो आपने आजमाया या देखा ही होगा। इस मौन के कारण ही आप वस्तु को कम दाम पर खरीद पाते हैं और आपका धन भी बचता है ।

  बोले कम सुने ज्यादा : अधिकतर झगडे या पारिवारिक संबंध में कटुतता तब आती है जब लोग एक दूसरे की बात ही नही सुनते , यदि एक दूसरे की बात को ध्यान से सुनेंगे और मौन की शक्ति का सहारा लेंगे तो झगड़ा और दरार दूर होगा ।

  मानसिक शांति : मानसिक शांति के लिए चुप्पी की शक्ति को पहचानना होगा । जब भी कभी व्यक्ति मौन का अनुभव करता है तो उसके वो सारे विचार जो उसे परेशान करते हैं वो विचार दूर होने लगते हैं जिससे मन शांत होता जाता है क्योंकि आप मौका देते हैं खुद को खुद से जुड़ने के लिए । 

 आत्म प्रतिष्ठा : अपनी आत्म प्रतिष्ठा बनाएं ! जब आपको चुप्पी की शक्ति का ज्ञान हो जायेगा तो आप इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेंगे , जिससे आपकी आत्म प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।आप अपनी पॉवर ऑफ साइलेंस से सेल्फ रिस्पेक्ट बढ़ा सकते हैं ।

जब आप मौन रहते हैं तब आप अपने विचारों को अच्छे से समझ पाते हैं आपकी विचार शक्ति बढ़ती है , मन शांत होने पर भीतर की उथल पुथल पर अंकुश लगता है जिसके कारण आप समस्याओं से बाहर आते हैं । आपने अक्सर देखा होगा कि आप अपनी किसी समस्या का समाधान के लिए बुद्धिमान व्यक्ति से मार्गदर्शन लेते हैं ।वह बुद्धिमान अपनी मौन शक्ति के कारण ही आपको उचित निर्णय लेने में सहायक होता है ।

अतः मौन की शक्ति को पहचाने ।

सरायकेला :आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में तेंदुआ ने एक मज़दूर पर किया हमला,घायल का चल रहा है इलाज

Image 2Image 3Image 4Image 5

तेंदुआ के आतंक से बंद हुए स्कूल,वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने के लिए चला रही है अभियान

सरायकेला: कोल्हान के आदित्यपुर- गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में विगत तीन दिनों से घूम रहा तेंदुआ अब भी नही आया पकड़ में। वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।इस बीच तेंदुआ के हमले से एक मज़दूर घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

हालांकि वन विभाग की टीम पश्चिम बंगाल राज्य के बांकुड़ा से एक्सपर्ट को बुलाकर पूरे क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चला रही है ,इस बीच सुरक्षा को लेकर गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल को बंद कर दिया गया है।

मंगलवार सुबह गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल बंद कर दिया है ,स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावक को मैसेज कर इस बात की जानकारी दी गई है. 

मंगलवार सुबह काफी संख्या में स्कूल पहुंचे. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर वापस घर लौट गए, इधर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडिगो मोटर्स में तेंदुए के घूमने की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है, सरायकेला डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया है कि वन विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं । 

तेंदुआ दिन में नहीं दिख रहा है, जबकि रात होने पर उसकी गतिविधि देखी जा रही है। वहीं घनी आबादी वाले औद्योगिक क्षेत्र में तेंदुए के लगातार घूमने पर लोगों में भय और आतंक का माहौल देखा जा रहा है, कई अभिभावक अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, जबकि कुछ कंपनियों में प्रोडक्शन कार्य पूरी तरह बंद रखा गया है।

एक घायल मजदूर का इलाज जारी

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पेज एक स्थित आरसीबी प्लांट 1 में रविवार सुबह 9:29 पर तेंदुए की सूचना मिलने के बाद पूरे सरायकेला जिले में हड़कंप मचा हुआ है ,इस कंपनी के मजदूर स्वरूप मिश्रा पर तेंदुए द्वारा हमले किए जाने के बाद उसे आदित्यपुर के निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उड़ीसा के कटक में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है, हालांकि कंपनी प्रबंधन द्वारा तेंदूए के हमले की बात नहीं स्वीकारी गई है, इस बीच सोमवार शाम से तेंदुए के रेलवे ट्रैक पर काटकर मरने संबंधित पुराने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुए हैं।

इस क्षेत्र में जंगली जानवर कहां से आया यह सवाल उठ रहा है।सूत्र के अनुसार आदित्यपुर से महज 15 किलोमीटर दूर चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है।जहा रॉयल बंगाल टाईगर के साथ ,तेंदुआ देखा जाता है। 

इस सेंचुरी के कुछ हिस्सों में जेसे कोटाशिन्नी जंगल में इस प्रजाति तेंदुआ देखने को मिलता हे।इस क्षेत्र के ग्रामीण जब जंगल में लकड़हारा लकड़ी चुनने जाता है तो देखने को मिलता है। लेकिन दलमा रेंच के पदाधिकारियों इस बात का पुष्टि नहीं करते है।

जीवन में रंगों का ज्योतिषीय महत्व।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : इस हसीन दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने वाले रंग दरअसल ज्योतिष में भी बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। यह खूबसूरत रंग व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक जीवन पर खासा प्रभाव डालते हैं। कई धर्मों में इन रंगों को अनुष्ठानों, समारोह और त्योहारों का प्रतीक भी माना जाता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो लाल रंग हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना गया है और यही वजह है कि लाल रंग को दुल्हन के लिए बेहद ही खास माना जाता है। 

लाल रंग और दुल्हन के बीच का संबंध कुछ इस प्रकार से देखा जाता है कि अब घर की बेटी नई ऊर्जा, प्यार और जोश के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही है। 

वहीं भारतीय समाज में सफ़ेद रंग को दुख और मातम से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसे में जब लोगों के घर किसी की मृत्यु हो जाती है या किसी का निधन हो जाता है तो सफेद रंग को ज्यादा महत्व दिया जाता है। यह इस बात का प्रतीक होता है कि अब जीवन बेरंग हो गया है वहीं, इसके विपरीत सफेद रंग को ईसाई समाज में बेहद शुभ माना जाता है और यही वजह है कि ईसाई धर्म में जब लड़की का विवाह होता है तो उसके कपड़े सफेद रंग के होते हैं क्योंकि, इसके पीछे की मान्यता यह है कि इससे लड़की के जीवन की शुरुआत शुभ और स्वच्छ ऊर्जा और पवित्रता के साथ होनी चाहिए। 

वहीं ईसाई समाज में काले रंग को मातम से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोग काले रंग के कपड़े पहनते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके प्रियजन के बिना जीवन बेहद ही अंधकार में और खंडित हो चुका है। ठीक इसी तरह कई अन्य धर्म भी होते हैं जो अलग-अलग अवसरों के लिए अलग-अलग रंगों का चयन करते हैं।

हमारे जीवन में रंगों का क्या महत्व होता है या क्या प्रभाव पड़ता है इस बात को स्पष्ट रूप से जानने के लिए बेहद आवश्यक है कि मनोवैज्ञानिकों द्वारा रंगों के महत्व को जाना जाए। वास्तु में भी रंग बेहद ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि अधिकांश समय उपाय के तौर पर रंग चिकित्सा या जिसे अंग्रेजी में कलर थेरेपी कहते हैं वह रंगों पर ही आधारित होती है। ज्योतिष भी रंगों की ऊर्जा से संबंधित माना गया है क्योंकि प्रत्येक ग्रह से संबंधित एक अलग रंग होता है जो उस ग्रह की ऊर्जा से मेल खाते हैं। ऐसे में यदि सही ढंग से उपयोग किया जाए तो इससे व्यक्ति को वास्तव में लाभ हासिल हो सकता है।

सप्ताह के प्रत्येक दिन 7 ग्रहों में से एक को समर्पित माने गए हैं। अर्थात प्रत्येक दिन एक अलग ग्रह से संबंधित होता है। ऐसे में उन दिनों में उस ग्रह से संबंधित विशिष्ट रंग पहनने से उस ग्रह का आशीर्वाद जीवन पर प्राप्त किया जा सकता है। जैसे कि, 

सोमवार के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है 

मंगलवार के लिए लाल रंग 

बुधवार के लिए हरा रंग 

गुरुवार के लिए पीला रंग 

शुक्रवार के लिए गुलाबी रंग 

शनिवार के लिए काला और 

रविवार के लिए क्रीम कलर या लेमन (नींबू पीला रंग) समर्पित होता है।

अपडेट न्यूज़: भीषण सड़क हादसे में मारे गये चारो युवकों की हुई पहचान,ये चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये चारो युवकों की पहचान हो गयी है, चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

उन लोगो की पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (आदित्यपुर बाबा आश्रम), सूरज आर्यन (आदित्यपुर रोड नंबर 22) संस्कार मिश्रा (आदित्यपुर रोड नंबर 17) और नवनीत कुमार शर्मा (आदित्यपुर रोड नंबर 21) के रूप में हुई है. सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं।

 घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. विदित हो कि इसी साल पहली जनवरी की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छः युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी ।

बताया जाता है कि चारों युवक वरना कार पर सवार होकर कांदरबेड़ा से जमशेदपुर की ओर मुड़ रहे थे । वे लोग काफी स्पीड में थे, जिनके कंट्रोल से बाहर गाड़ी हो गयी है और वे लोग सीधे ट्रक के नीचे घुस गये. गाड़ी इतनी तेज थी कि सारे चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी से युवकों को निकाला गया । लहुलुहान स्थिति में चारों को अस्पताल लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. कार की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी स्पीड में गाड़ी थी और कितनी भीषण हादसा था ।

ईचागढ़ प्रखंड के दुलमीडीह गांव में सरहुल उत्सव का आयोजन, कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो हुए शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के तूता पंचायत अंतर्गत दुलमीडीह में सोमवार को सरहुल उत्सव का आयोजन किया गया। सरहुल में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए।

 हरेलाल महतो ने जाहेर एफसी थान पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वहीं, सरहुल के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हरेलाल महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

 इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई। मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने दर्जनभर लोगों को आजसू की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।

 करीब दो दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वार्ड पार्षद उमेश माहली, पिंकी माहली, श्रावणी माहली, मुच्चकुनी माहली, तीजमनी माहली, बैशाखी माहली, यशोदा माहली, पूनम माहली, सशधर माहली, निर्मला माहली, आनंद माहली, दयामय माहली, अजम्बर माहली, छुटू माहली, मुकुंद महतो, प्रेम महतो, नरेश महतो, बहादुर महतो, राहुल महतो, अनित महतो, सोनाराम महतो, चैता महतो आदि ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू के विचारों से समस्त झारखंड वासी प्रभावित हो रहे हैं। 

झारखंड के जनता को विश्वास हो चुका है कि आजसू ही राज्य में बेहतर नेतृत्व कर सकती हैं। इसलिए वर्तमान समय में लगातार आजसू में लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सामाजिक न्याय और विकास के सिद्धांत पर राजनीति करती हैं।

 पार्टी के सिद्धांतों पर सभी धर्म, मजहब और जातियों का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि आजसू किसी धर्म और जाति विशेष की राजनीति नहीं करती हैं। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,ग्राम प्रधान कार्तिक सिंह मुंडा,पंचायत समिति व्यास देव महतो, पंचायत अध्यक्ष नरेन महतो, सुभाष चंद्र महतो,महेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला ब्रेकिंग : रफ्तार की कहर ने ली चार युवक की जान ।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा - रांची एनएच 33 नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क दुर्घटना में चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। 

चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रोड़ किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी है।

 दुर्घटना में चारों युवक कार के अंदर ही फंस कर रह गए और उनकी चारों की मौत हो गई हैं। चारों युवक जमशेदपुर के रहने वाले हैं। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। क्रेन की मदद से चारों युवक के शव बाहर निकाला गया।

सरायकेला : चुनाव की तारीख एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू,उपायुक्त ने की पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि संग बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : लोकसभा आमचुनाव 2024 का चुनाव तारीख का घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक कर दिनांक 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के बाद पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने तथा जिले के लोकसभा क्षेत्र मे होने वाले मतदान, मतगणना की तिथि समेत जिले मे निर्वाचन के दायित्वो के निर्वाहन हेतू की गई तैयारीयों के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी.

 उन्होंने सभी राजनितिक पार्टी दल के सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते हुए जिले मे शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण मे निर्वाचन सम्पन्न कराने मे जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें सभी दल के सदस्यों/ प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 16 मार्च को निर्वाचन की घोषण उपरांत पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। दोनों अनुमंडल क्षेत्र मे धारा 144 लागु कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा की साथ ही चौथा चरण में 10 सिंहभूम (अ. ज.जा.) तथा 11 खूंटी (अ. ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे दिनांक- 13 मई 2024 को मतदान किया जाना है वही 8 रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे छठा चररण मे दिनांक 25 मई 2024 को मतदान किया जाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

 पोलिंग पार्टीज का गठन भी रैंड माईजेशन के द्वारा सुनिश्चित किये जाएँगे, ताकि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निपष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर वेलरेबल बूथ, क्रिटिकल बूथ, सामान्य बूथ का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियेां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर के अलावा 107, 110 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ वेब कास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जानकारी दी कि लोक सभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर डी गई है। पूर्व की तरह दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को विभिन्न आवश्यक सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। साथ हीं जिले के सभी चेकपोस्टों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम किये गये हैं। आगे उपायुक्त ने प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें सभी प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिले मे शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतू भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आचार संहिता लगने के पश्चात अब किसी भी पार्टी, प्रत्याशी या समर्थकों को रैली या जुलूस निकालने या चुनावी सभा करने से पहले अनुमति लेनी होगी। साथ ही अनुमति के बिना किसी की ज़मीन, घर, परिसर की दीवारों पर पार्टी के झंडे, बैनर आदि नहीं लगाए जा सकते। वही मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं, वोटरों को शराब या पैसे बाँटने पर भी मनाही होती है।

इस दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : हत्या का आरोपी गिरफ्तार।


Image 2Image 3Image 4Image 5

जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 26 फरवरी को इंडस्ट्रियल एरिया कृष्णापुर के बोनडीह में हुए सोनाराम केराई हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 युवक अमित सरदार उर्फ डानू बताया जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक साइकिल बरामद किया है जो मृतक का बताया जाता है।

 सोमवार को इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अक्सर उसके घर हड़िया पीने जाता था। जहां उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था, मना करने के बाद भी इस हरकत से वह बाज नहीं आया इसलिए उसकी हत्या कर दी।

 पुलिस ने बोनडीह से क्षत्र विक्षत अवस्था में सोनाराम का शव बरामद किया था। बताया जाता है कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

सरायकेला :तालाब में तैरता हुआ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना स्थित रसूनिय पंचायत के सुखसारी छोटा तालाब में तैरता हुआ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। तलाब में लाश तैरता की सूचना से ग्रामीणों में सेकडो संख्या में लोगो घटनास्थल पहुंचा एवं मृतक के पहचान करने लगे। 

ग्रामीणों के अनुसार मृतक रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के निवासी थुमु माझी 31 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। ग्रामीणों का कहना है मृतक मिर्गी बीमारी से ग्रसित था जिसकी कोई बात मिर्गी का दौरा पड़ चुका है।

घटना को लेकर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी ने बताया चांडिल थाना को सूचित किया गया जिसके बाद चांडिल थाना के पुलिस बल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोसमार्टम के लिए सरायकेला जिला के सदर अस्पताल भेजा गया। ओर चांडिल पुलिस जांच में जुट गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान मे चलाया गया आत्मनिर्भर और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान मे अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की ओर से PLV कार्तिक गोप द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

 ईचागढ प्रखण्ड़ क्षेत्र के ग्राम बाखलतोडया एवं गौरांगकोचा साथ ही दाल ग्राम गाँव मे महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए रोजगार हेतु रांची कार्यालय से मधुमख्खी पालन के लिए ग्रामीण महिलाओं के बीच 7 महिला समुह को मधु पालन के लिए 90 बाक्सा दिया ।

 साथ ही ग्रामीण महिलाओं को यौन शोषण तथा बाल विवाह डायन प्रथा एवं घरेलू हिंसा के बारे में ग्रामीण महिलाओं को कानुनी जानकारी दिया गया।