जिंदगी की जंग हार गए शिक्षक अली अख्तर

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा पर तैनात प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान को सोमवार की रात अचानक सीने में दर्द हुआ। जिन्हें तत्काल परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गई। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। अली अख्तर विनम्र, नेक दिल इंसान व शालीनता के प्रतीक थे। शिक्षक अली अख्तर खान का पवित्र रमज़ान माह में चले जाना हृदय विदारक है। बलिया शहर से सटे बहेरी निवासी प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान रोज की तरह सोमवार को स्कूल गये थे।

सब कुछ ठीक था। रात में उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और जिन्दगी की जंग हार गये। उनके इंतकाल की सूचना मिलते ही शिक्षक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। व्यवहार कुशल व्यक्तित्व वाले प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान की गतात्मा की शांति एवं परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए शिक्षक प्रार्थना कर रहे है।

बलिया : शराब दुकान खुलते ही महिलाओं ने कर दी घेराबंदी

संजीव सिंह बांसडीह, बलिया : बांसडीह क्षेत्र के नरायनपुर में देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर शुक्रवार को हुए हंगामे के दौरान प्रशासन द्वारा तीन दिन का समय दिये जाने के बाद रविवार को दुकान खुली तो एक बार फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने दुकान की घेराबंदी कर दी। मौके पर हंगामा मचा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाया, लेकिन वे दुकान बंद करने के अलावा किसी बात को मानने के लिये तैयार नहीं थी।

महिलाओं का आरोप था कि प्रशासन ने दुकान बंद करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दुकान फिर से खुल गयी है। बड़ी संख्या में दुकान पर पहुंची महिलाओं को देख दुकान के सेल्समैन आदि मौके से दुकान बंद कर भाग खड़े हुए और महिलाओं ने दुकान को चारों तरफ से घेर लिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल स्वतंत्र सिंह ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं का कहना था कि प्रशासन दुकान बंद कराने का आश्वासन देकर अपनी बात से पीछे हट रहा है। वे किसी कीमत पर वहां दुकान का संचालन नहीं होने देंगी।

इस दौरान पुलिस व महिलाओं के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। महिलाओं की संख्या और उनके तेवर देख कोतवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसी माह के अंत में शराब की दुकान का लाइसेंस समाप्त हो जाएगा। इसके बाद उक्त दुकान प्रशासनिक स्तर से अन्यत्र कहीं स्थापित कर दी जाएगी। तब तक दुकान को चलने दिया जाय। सिर्फ कुछ दिनों में इस समस्या का निस्तारण हो जायेगा।

कोतवाल के काफी समझाने पर महिलाएं शांत हुई और वहां से वापस लौट गयीं।

सैनिक स्कूल नालंदा से छठी कक्षा की पढ़ाई करेगी शिक्षा मित्र की बेटी निहारिका

संजीव सिंह

बलिया- विकास खंड नगराके ग्राम पंचायत खारी की निवासी निहारिका का चयन सैनिक स्कूल नालंदा विहारके लिए हो गया है। निहारिका का चयन छठी कक्षा के लिए हुआ है। बेटी के सैनिक स्कूल के लिए हुए चयन से माता-पिता व परिवार तथा रिश्तेदारों समेत क्षेत्र में खुशी की लहर है। पिता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी ने हाल ही में ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रैंस एग्जाम 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जिसका चयन सैनिक स्कूल नालंदा बिहार के लिए हुआ है।

बता दें कि पिता ज्ञानेंद्र सिंह अपने गाँव खारी के ही प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत हैं। बेटी का सैनिक स्कूल के लिए चयन होने पर गांव,परिवार सहित शिक्षक, शिक्षामित्र संघ ने प्रसन्नता एवं बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया स्वागत

संजीव सिंह

बलिया- हनुमानगंज के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी का ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नए बीईओ के पदभार ग्रहण करने से शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के शिक्षकों ने विश्वास व्यक्त किया है कि परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन कार्य को और गति प्रदान होगा।

नवागत शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, हमारी प्राथमिकता शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नीतियों को पूर्ण रूप से परिषदीय विद्यालय स्तर पर लागू कराना है, तथा अध्यापकों को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरित कर, हनुमानगंज को निपुण ब्लॉक बनाना होगा। सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं के समस्याओं कि शत् प्रतिशत निदान होगा। इसका परिणाम कुछ ही समय में दिखने लगेगा।

यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए धनराशि हुआ आवंटन

संजीव सिंह बलिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के लिए शासन द्वारा धनराशि का आवंटन कर दिया गया है।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जनपद के गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के पढ़ने वाले बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के लिए 1891 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिसके निमित्त शासन ने वर्ष 2023-24 के 9455000 रुपया आवंटित कर दिया है जो प्रत्येक बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए के दर से खाते में भेजे जाएंगे।

जबकि धनराशि वितरण करने के लिए एक पखवाड़ा शेष रह गया है।

अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के खाते में समय रहते धनराशि भेज दे रहा है या फिर लैप्स हो जाएगा। बता दे कि वर्ष 2020 से धनराशि शासन ने नहीं भेजा गया था। लेकिन वर्ष 2023-24 में धनराशि आवंटन कर दिया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां एक फाइल लगी हुई है। जिसका प्रत्यावेदन हो गया है। शेष तीन दिन में फाइल लग जाएगी और समय के अंदर पैसा बच्चों के खाते में चला जायेगा।

विद्यालय की चहारदीवारी को अराजक तत्वों ने किया ध्वस्त प्रशासन को प्राथार्ना पत्र देकर दिया जांच का आदेश

संजीव सिंह बलिया । शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण का कार्य चल रहा है । विद्यालय बंद होने के बाद गुरुवार की रात में नगरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी को कुछ अराजक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया।

शुक्रवार को सुबह स्कूल खुलने के बाद इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह,किरन यादव,सुनीता सिंह आदि उपस्थित थे।

देश में कल दोपहर 3 बजे लागू होगी आदर्श आचार संहिता,चुनाव आयोग करेगा घोषणा ,किन - किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

संजीव सिंह बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 का हर चुनाव से पहले चुनाव आयोग संबंधित क्षेत्र में आचार संहिता लागू करता है। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में जल्द ही आम चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए एक बार फिर से देश में आदर्श आचार संहिता लागू होगी। ये आचार संहिता और जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी।

सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्‍मीदवारों को आचार संहिता का पालन करना होता है।

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। देश में जल्द ही 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए तारीखों का एलान चुनाव आयोग जल्द ही करने जा रहा है। एलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जाएगी, जिससे कई तरह की पाबंदियां भी लग जाएंगी।

बता दें कि देश में बिना किसी रुकावट के पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के रूप में कुछ नियम और मानक तय किए हैं, जिनका सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्‍मीदवारों को अनिवार्य तौर पर पालन करना होता है।

क्या होते हैं प्रावधान ?

इसके तहत चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए सामान्य आचरण से लेकर सभा, जूलूस, मतदान, पोलिंग बूथ, ऑब्जर्वर और घोषणा पत्र को लेकर नियम कायदे तय किए हैं।

कुछ इस प्रकार हैं:।

राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए

-विभिन्न जातियों एवं समुदायों के बीच मतभेद या घृणा बढ़ाने की गतिविधि में शामिल न हों।

- नीतियों व कार्यों की आलोचना करें, किसी दल, नेता या कार्यकर्ता के निजी जीवन पर टिप्‍पणी न करें। -किसी जाति या संप्रदाय की भावनाओं का उपयोग करते हुए वोट डालने की अपील न करें।

- मंदिर, मस्जिद या पूजा के किसी अन्य स्थान का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न हो।

-मतदाताओं को रिश्‍वत देना, उन्‍हें डराना धमकाना, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के भीतर प्रचार-प्रसार करना आपराधिक गतिविधि मानी जाएगी।

-मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार, सार्वजनिक सभाएं सभी पर प्रतिबंध लागू हो जाता है।

-राजनीतिक दल या किसी उम्‍मीदवार के घर के सामने विरोध प्रदर्शन व धरना न किया जाए।

-नेता अपने समर्थकों को किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने और नारा लिखने की अनुमति नहीं दे सकते।

-राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके समर्थक दूसरे दलों की बैठकों अथवा जुलूसों में बाधा न खड़ी करें, न ही उन्‍हें भंग करने का प्रयास करें।

-किसी दल की ओर से उन स्थानों के आसपास जुलूस न निकाला जाए, जहां दूसरे दलो की बैठक चल रही हो। एक दल के लगाए गए पोस्टर दूसरे दल के कार्यकर्ताओं की ओर से हटाए न जाएं।

सभा/रैली और राजनीतिक. बैठकों के लिए ..

- सभी अथवा रैली के स्‍थान और जगह की पूर्व सूचना पुलिस अधिकारियों को दी जाए।

-राजनीतिक पार्टी व नेता पहले ही सुनिश्चित कर लें कि जिस जगह पर वह सभा करने वाले हैं, वहां पहले से कोई पाबंदी तो लागू नहीं हैं।

- सभा में लाउडस्‍पीकर के उपयोग की इजाजत भी पहले ही ले लें।

-सभा के आयो‍जक किसी अप्रत्‍याशित घटना से बचने के लिए पुलिस की सहायता लें।

जुलूस के लिए क्‍या हैं नियम?

- जुलूस से पहले उसके शुरू होने का समय, रूट और समाप्‍त होने के समय व स्‍थान की अग्रिम सूचना पुलिस को देनी होगी।

-जिस एरिया से जुलूस निकाल रहे हैं, वहां को पाबंदी तो नहीं है, यह पहले ही पता कर लें।

-जुलूस का प्रबंधन ऐसे करें कि यातायात प्रभावित न हो।

-एक से ज्‍यादा राजनीतिक दलों का एक ही दिन, एक ही रास्‍ते पर जुलूस का प्रस्‍ताव हो तो समय को लेकर पहले ही बात कर लें।

-जुलूस सड़क के दायीं ओर से निकाला जाए।

-जुलूस के दौरान हथियार व अन्‍य नुक्‍सान पहुंचाने वाली सामग्री लेकर न चलें।

- ड्यूटी पर तैनात पुलिस के निर्देश और सलाह का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

मतदान के दिन के लिए निर्देश

मतदान के दिन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि-

-राजनीतिक दल व उम्‍मीदवार अपने अधिकृत कार्यकर्ताओं को बिल्‍ले या पहचान पत्र दें।

- निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग किया जाए।

-मतदाताओं को दी जाने वाली पर्ची सादे कागज पर हो, उस पर किसी तरह का चिन्‍ह, प्रत्‍याशी या पार्टी का नाम न हो।

-मतदान वाले दिन और उससे 48 घंटे पहले किसी को शराब वितरित न की जाए।

-मतदान केंद्र के पास लगाए जाने वाले कैंपों में अनावश्यक भीड़ न इकट्ठी करें।

-कैंप सामान्‍य कों, उन पर पोस्‍टर, झंडा, प्रतीक या अन्‍य प्रचार सामग्री न प्रदर्शित न हो।

-मतदान के दिन वाहन चलाने पर उसका प‍रमिट ले लें।

मतदान बूथ: मतदाताओं को छोड़कर, ऐसा कोई व्यक्ति मतदान बूथ के भीतर प्रवेश नहीं करे, जिसके पास निर्वाचन आयोग का कोई मान्य पास नहीं है।

ऑब्जर्वर: ऑब्जर्वर की नियुक्ति निर्वाचन आयोग करता है। यदि उम्मीदवारों या उनके एजेंट को चुनाव के संचालन के संबंध में कोई शिकायत है तो वह ऑब्जर्वर के संज्ञान में ला सकते हैं।

चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

सत्ताधारी दल के लिए भी हैं नियम

-मंत्रीगण आधिकारिक दौरे के वक्‍त चुनाव प्रचार न करें।

-सरकारी विमानों और गाड़ियों का उपयोग पार्टी के हित के लिए ना करें।

-सरकारी मशीनरी और कर्मचारियों को इस्‍तेमाल पार्टी हित में ना करें।

- हेलीपैड पर सत्ताधारी दल का एकाधिकार न जताए।

-सरकारी फंड से पार्टी का प्रचार-प्रसार न करें।

-केंद्र या राज्‍य सरकार के मंत्री, उम्‍मीदवार, मतदाता या एजेंट के सिवाय अन्‍य लोग मतदान केंद्र में न घुसें।

प्राथमिक विद्यालय बराईच के आर्येश सैनिक स्कूल के लिए चयनित

संजीव सिंह बलिया। नगरा कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस उक्ति को चरितार्थ किया है विकासखंड नगरा के प्राथमिक विद्यालय बाराइच के कक्षा 5के अध्ययनरत छात्रआर्येश मिश्र ने। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी आर्येश प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल अंबिकापुर के चयन परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

सैनिक स्कूल के लिए लिखित चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वह देश सेवा में जाने का इच्छुक है। प्राथमिक विद्यालय बराईच के प्रधानाध्यापक रजनीश दूबे ने बताया कि छात्र प्रारंभ से मेधावी है। आर्येश के सैनिक स्कूल के लिए चयनित होने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। बता दे कि प्राथमिक विद्यालय बराईच शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।

क्विज प्रतियोगिता का एक्सपोजर विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी नगर आरपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

संजीव सिंह बलिया नगरा ।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों में वैज्ञानिक सोच के साथ नवाचार एवं आविष्कार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ब्लॉक नगरा जनपद बलिया में जो बच्चे विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे उनका एक्सपोजर विजिट कराने के लिए 14 मार्च 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बी आर सी नगरा से प्रातः हरी झंडी दिखाकर 100 बच्चों को भारत माता एवं बंदे मातरम उद्घोष के साथ तीन बसों में रवाना किया गया ।

जो बच्चे एक्सपोजर विजिट में सम्मिलित हुए उन बच्चों को एक बैग, एक बोतल पानी ,दो कॉपी ,कलम ,बिस्कुट, नमकीन ,फल ,टॉफी तथा अन्य सामग्री किट के रूप में प्रदान की गई। बच्चों को एक टी-शर्ट जिस पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का लोगो बना हुआ है तथा एक टोपी भी प्रदान किया गया सभी बच्चों को उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो युक्त परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया गया।

इस एक्सपोजर विजिट में ए आर पी दयाशंकर, सुदीप तिवारी, रामप्रवेश वर्मा, रामकृष्ण मौर्य, जितेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, बच्चा लाल, रमिता यादव , रिंकी सिंह, रीता,सुनील तिवारी, अशोक शर्मा,दयाशंकर सहित अन्य अध्यापक बच्चों हेतु सुरक्षित यात्रा एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन हेतु एस्कॉर्ट के रूप में सम्मिलित हुए।

ब्लॉक स्तरीय ''हमारा आंगन हमारे बच्चे'' उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

संजीव सिंह ,बलिया ।बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के समन्वय से आज विकासखंड नगर जनपद बलिया में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों के समन्वित विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी रसड़ा रामप्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा विशाल यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरा एवं प्रमोद सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत में सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के शिक्षा के प्रति समर्पित संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाना आवश्यक है कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय गोठाई के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बच्चों को निपुण बनाने हेतु कहानी, पेंटिंग,खेल एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त किए जाने हेतु प्रेरित किया 80 बच्चों को अतिथिगण द्वारा क्रिएटिव किट , कहानी की पुस्तक एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया, जिसमें प्राथमिक एवं बाल वाटिका के बच्चे सम्मिलित थे

।विकासखंड के 75 विद्यालयों से आए हुए शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने-अपने विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुतकराए जिसमें वाल वाटिका के दो बच्चों ने बालविकास परियोजना अधिकारी के कुशल नेतृत्व में अत्यंत मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी सबने सराहना किया।आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्रमशः मीना नरही एवं अनीता सिंह निगहुआ ने समसामयिक एवं शिक्षाप्रद गीत प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत रुचिकर हो गया कार्यक्रम को विशाल यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी,प्रमोद सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ए आर पी दयाशंकर , अशोक वर्मा रामप्रवेश वर्मा ने विभिन्न शैक्षणिक बिंदु के अनुसार संबोधित किया।

कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंह,अजय यादव, बालचंद प्रसाद बच्चा लाल ,अशोक कुमार शर्मा, विनोद कुमार, मनीष कुमार सिंह,भारती आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विशाल यादव सी डी पी ओ ने सभी सहभागी जन का आभार व्यक्त किया तथा नगरा के बच्चों को निपुण बनाने के संकल्प राष्ट्र गान एवं बंदे मातरम उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।