ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद l मानसिक रूप से विक्षिप्त होटल कर्मचारी अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है l

मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई मृतक अधेड़ ढावे पर काम करता था ।सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की

जेब में मिले फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो उसकी बहन सीमा निवासी मानीमऊ जनपद कन्नौज ने बताया उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था l

मृतक की पत्नी की करीब 5 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, और 7 वर्षीय बेटा ओमजी अपनी बड़ी मौसी के पास रहता है l करीब 20 दिन से मृतक ढाबे पर काम करने के लिए नहीं आया था l

कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी मृतक अधेड़ देवेंद्र उम्र करीब 50 वर्ष मानसिक रूप से परेशान था

कस्बा इंचार्ज शंकरानंद ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

आवारा सामने किस पर बोला हमला घायल

फर्रुखाबाद l खेत में खड़ी फसल की रखवारी करने गए किसान पर सांड ने बोला हमला बोल दिया l सांड के हमले से किसान सुनीत कुमार पुत्र शिवराम गंभीर रूप से घायल हुआ है l

घायल किसान खेत में खड़ी मक्के की फसल की रखवाली करने गया था,खेत में खड़ी मक्के की फसल को आवारा सांड खा रहा था जिसे किसान ने भगाया तो उसने किसान के ऊपर हमला बोल दिया l

सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए किसान को परिजनों ने सीएचसी बरौन में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने घायल किसान की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया है l

अस्त्र शस्त्र एवं आतिशबाजी दुकानदार 6 जून तक नहीं बेच सकेंगे

फर्रूखाबाद l 40-फर्रुखाबाद लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 16 मार्च 2024 से 6 जून 2024 तक सम्पन्न होने हैं। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान लोक व्यवस्था तथा जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद के समस्त अस्त्र-शस्त्र एवं आतिशबाजी विक्रेताओं को आदेश दिये जाते है कि वह 16 मार्च 2024 से लोक सभा चुनाव के समाप्त होने तक अस्त्र-शस्त्र, कारतूस एवं गोला बारूद तथा आतिशबाजी की बिक्री बिना अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति से नही करेंगें।

इस आदेश की अवहेलना करते हुये यदि कोई बिक्रेता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। आदेश चुनाव सम्पन्न होने तक ही लागू रहेंगें। चुनाव कार्यवाही पूर्ण रूप से समाप्त होने पर यह आदेश स्वतः निष्प्रभावी हो जाएगा।

रोडवेज बस का पहिया नाले में जाते ही सवारियों में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद l रोडवेज बस का पहिया अचानक नाले में जाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया l बस मे सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई l बरेली डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसने एक बड़ा हादसा होने से टल गया l

बरेली डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद बस स्टैंड से सवारियों को लेकर जा रही थीं l रोडवेज बस में करीब तीन दर्जन सवारियां सवार थीं, मोड़ पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई

बस नाले में घुसते ही सवारियों में हड़कंप मचते ही चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई l बरेली डिपो की रोडवेज बस के चालक और परिचालक नाम बताने को तैयार नहीं थे l

परिचालक, बस चालक को दीक्षित कहकर बुला रहा था लेकिन चालक और परिचालक ने मीडिया को अपना नाम बताने से कतरा गया l बस में बैठी सवारियां उतर कर दूसरे वाहनों से चली गई l

भाकियू ने नगर मजिस्ट्रेट से की अवैध निर्माण रुकने की मांग, दिया ज्ञापन

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दीवाल बनाकर गली पर अवैधानिक तरीके से निर्माण कार्य करने से रोके जाने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l

किसान नेताओं ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा है कि सिविल लाइन मडैयाँ थाना कोतवाली फतेहगढ के गाटा संख्या-384 में स्थित गली राजेन्द सिंह पुत्र नत्थू सिंह व राजू पुत्र राजेश्वर एवं अशोक यादव पुत्र विश्वनाथ यादव के बीच में गली का निर्माण सुलह के आधार पर किनारे से 3.50 फुट का रास्ता दे दिया था, लेकिन अशोक यादव व राजू गलत तरीके से गली को बन्द करा रहे है, जिससे आचार संहिता का उल्लघन एवं शान्ति व्यवस्था में बाधा डाली जा रही है।

कुछ अन्य लोगों को बुलाकर राजेन्द सिंह को गाली गलौज व धमकी दिलवाने का भी कार्य किया गया है जिससे मोहल्ले में शान्ति व्यवस्था खत्म हो चुकी है। गली में हो रहा अवैध निर्माण कार्य तत्काल रूकवाये जाने एवं उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, राठौर ,पवन कुमार ,गोपाल, हिमांशु ,राजेंद्र सिंह मौजूद रहे l

ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़त,बाइक सवार की मौत

फर्रुखाबाद l बदायूं मार्ग चौड़ीकरण होने के बाद इस रोड पर वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है।कोलाघाट पुल बंद होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन इसी रोड से होता है जिसके कारण अब इस रोड पर दुर्घटना होने का आंकड़ा सबसे अधिक हो गया है।

अमृतपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस अड्डे के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई।जिसमें मोटरसाइकिल सवार गोपाल सिंह सोमवंशी पुत्र अश्वनी सिंह सोमवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी नगला हूशा गंभीर रूप से घायल हो गए और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

मोटरसाइकिल सवार गोपाल सिंह सोमवंशी अमृतपुर की तरफ से अपने गांव नगला हूशा जा रहे थे और वही राजेपुर से अमृतपुर की तरफ एक अज्ञात ट्रैक्टर आ रहा था।अमृतपुर पुराने बस अड्डे के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई।जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार गोपाल सिंह सोमवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई।राहगीरों द्वारा अमृतपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राव मौके पर पहुंचे।मृतक की माता आशा देवी का रों रों कर बुरा हाल है।

मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की पत्नी वर्षा का भी रों रों कर बुरा हाल है।गोपाल सिंह सोमवंशी एक युवा नेता थे जो कि पिछले जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड नंबर 3 से द्वितीय स्थान पर रहे थे।जिनकी शादी 4 वर्ष पूर्व वर्षा के साथ हुई थी जिनके दो बच्चे हैं।लड़के का नाम वेदांत जो 3 वर्ष का है तथा लड़की का नाम कान्हा जो 2 वर्ष की है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।मृतक के भाइयों का नाम अक्षय कुमार,तन्नू सिंह तथा बहन मन्नों जो अभी अविवाहित है।

पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग जाने में कामयाब रहा।

मतदान का 75 प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा, डीएम ने की प्रेस वार्ता

फर्रुखाबाद l जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में कि पत्रकारों से वार्ता की है l जनपद में मतदान का 75 प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अमला जुट गया है l

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने आवश्यक निर्देश दिए हैं lजिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जिले को 132 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है l 1527 पोलिंग बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे l

मतदाताओ को धमकाने बाले अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही होगी l सार्वजनिक क्षेत्र में कोई भी पार्टी प्रत्याशी बिना अनुमति के होडिंग, बैनर, पोस्टर नहीं लगा सकेगा

18 अप्रैल से नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे l 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी l

26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी l नाम वापसी के अंतिम तिथि 29 अप्रैल होगी नाम वापस लिए जा सकेंगे l

चौथे चरण में 13 मई को फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा l 4 जून को सातनपुर मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी l जिले में लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल संपन्न कराने को तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है l

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक घर से निकलकर मतदान के पर्व में शामिल होने की अपील की है जिससे कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही करीब 75% मतदान हो सके l

मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष बने इजहार खान

शमशाबाद फर्रुखाबाद। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला निवासी इजहार खान को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है l

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सं तुति पर जिला अध्यक्ष अनीस राजा ने इजहार खान को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड फर्रुखाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है उनके इस मनोनीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है l

टेंपो की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा 75 वर्षीय बृद्ध की मौत एक गंभीर घायल

अमृतपुर फर्रुखाबाद।फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम परमा पुर के निकट तेज रफ्तार टेंपो ने पीछे से ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद मौके पर स्थानी लोगों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजेपुर सीयससी भेजा जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया ।

लोहिया में उपचार के दौरान, 75 वर्षीय वृद्ध राधेश्याम ग्राम मानगढ़ थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर की मृत्यु हो गई वही कुलदीप पुत्र जगतपाल निवासी मानगढ़ थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज लोहिया चिकित्सालय में चल रहा है।

डॉक्टर ने मृतक राधेश्याम का सब मर्चरी में रखवा कर अमृतपुर थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही अमृतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, सूचना परिजनों को दी गई सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे सब देखकर कोहराम मच गया।

90 लाख रुपए कीमत के साथ झारखंड का अफीम तस्कर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव से पहले थाना नवाबगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है l थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने झारखंड के अफीम तस्कर को 90 लाख रुपए की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है l

रविवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एएसपी डॉ संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया है l एएसपी ने बताया की गिरफ्तार किया गया आरोपी विपिन कुमार महतो झारखंड राज्य के हजारी बाग जिले का रहने वाला है l एएसपी ने बताया की एक अंतर राज्जीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का एक आरोपी सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है l

एएसपी ने बताया कि मंझना चौराहे से आरोपी एटा के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया l आरोपी के पास से थाना नवाबगंज पुलिस ने कुल 4 किलो अफीम बरामद की है l आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है l इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने पर काम किया जा रहा है l