Bahraich1

Mar 18 2024, 16:28

जनपद में धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए होलिका दहन, होली, गुडफाइडे, रमजान का अन्तिम शुकवार (अलविदा), ईद-उल फितर, डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती, राम नवमी, महावीर जयन्ती, चेटी चन्द, लोक नायक महाराणा प्रताप जयन्ती, परशुराम जयन्ती आदि त्योहारों, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाओं, लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी हो जाने के फलस्वरूप आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने तथा निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न के मद्देनज़र जनपद बहराइच के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेªट गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

अपर जिला मजिस्टेªट श्री रंजन द्वारा जारी आदेश के समस्त 29 प्रस्तर 19 मार्च 2024 से 10 मई 2024 तक जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Bahraich1

Mar 18 2024, 16:27

डीएम व एसपी ने किया गल्ला मण्डी परिसर का भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने तथा मतगणना इत्यादि कार्याे के लिए चिन्हित किये गये स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा त्रिपाठी ने जिले के अन्य प्रशासनिक एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर का निरीक्षण किया। मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

गल्ला मण्डी परिसर के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार निर्धाति किये गये स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्ट्रांगरूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने-ले-जाने के लिए सुव्यवस्थित गलियारे की व्यवस्था की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गल्ला मण्डी परिसर में निर्वाचन कार्मिकों के पेयजल के लिए माकूल बन्दोबस्त कराये जायें तथा विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था का भी फुल-प्रूफ प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मण्डी समिति के सचिव को निर्देश दिया कि निर्धारित किये गये स्थलों को समय से खाली कराकर उसकी पर्याप्त साफ-सफाई एवं रंग-रोगन तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य समय से सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रांगरूम के लिए चिन्हित किये गये कमरों की छत एवं फर्श इत्यादि का भली प्रकार से अवलोकन कर आवश्यक मरम्मत का कार्य करा दिया जाय। डीएम व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान कार्मिकों के लिए आरक्षित वाहनों की रवानागी व वापसी के लिए परिसर स्थल से ही करायी जाय ताकि कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार व जल निगम के कमला शंकर, एआरटीओ राजीव कुमार व ओ.पी. सिंह, सचिव मण्डी धनंजय सिंह, पयागपुर के राम चन्द्र यादव, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, मोतीपुर (मिहींपुरवा) के बाबू राम, महसी के सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, मण्डी सचिव सुभाष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Mar 16 2024, 16:17

डीएम ने गर्भवती महिलाओं की करायी गोदभराई, बच्चों का कराया अन्नप्रासन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये पण्डालों का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए आईसीडीएस विभाग के स्टाल पर 04 गर्भवती महिलाओं यासमीन, लक्ष्मी, निशां व पिंकी की गोद भराई की तथा 04 बच्चों ज़ुबेर, अब्दुल्ला, अविनाश व सोनाक्षी को अन्नप्रासन्न कराया।

Bahraich1

Mar 16 2024, 16:16

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मार्च के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, सीओ रूपेन्द्र कुमार गोड़ व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये। डीएम ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि तहसील कैसरगंज में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 171 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 16 में 02, सदर बहराइच में प्राप्त 16 में 03, महसी में प्राप्त 22 में 04, नानपारा में प्राप्त 42 में 07 तथा पयागपुर में प्राप्त 70 में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

Bahraich1

Mar 16 2024, 16:15

वन ग्राम महबूबनगर के निवासियों को मिली राजस्व ग्राम की सौगात

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद बहराइच की तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) के वन ग्राम महबूब नगर को शासन द्वारा राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। ये जानकारी जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दी।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना करते हुए राजस्व ग्राम घोषित होने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नवसर्जित राजस्व् ग्राम को शासन की अन्य फ्लेक्सी योजनाओं से भी आच्छादित किया जायेगा।

Bahraich1

Mar 16 2024, 16:15

वेयर हाउस में सुरक्षित रखवायी गईं ईवीएम व वीवी पैट मशीन, मौजूद रहे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत ई.वी.एम. (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) तथा वी.वी. पैट संचालन की जनजागरूकता हेतु विधानसभावार आवंटित ईवीएम व वीवी पैट को जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच स्थित वेयर हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिन्स वर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा के संजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, भाजपा के सुनील श्रीवास्तव, सपा के जफरउल्लाह खां बंटी, कांग्रेस के गोपीनाथ, बसपा के अशर्फी लाल गौतम व अन्य की उपस्थिति मतदाता जागयकता कार्यक्रम के लिए निकाली गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वी.वी. पैट को सुरक्षित रखवा दिया गया है।

Bahraich1

Mar 15 2024, 18:27

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र धरसवां व बहादुर चक का किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, मतदाता सूची की तैयारी, मतदाता पहचान पत्र वितरण, मतदान प्रतिशत इत्यादि के साथ-साथ विद्यालयों की साफ-सफाई, शिक्षकों छात्रों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, एमडीएम तथा विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा के मतदान केन्द्र धरसवां व बहादुर चक का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम ने ग्राम धरसवां मतदान केन्द्र पूर्व मा. विद्यालय पहुंचकर पाया कि मतदान केन्द्र पर विवरण अंकित नहीं किया गया है इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सौरभ पाण्डेय को निर्देश दिया कि विकास खण्ड अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र से सम्बन्धित विवरण अंकित कराने के साथ केन्द्र के सभी कक्षों में समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मानक के अनुरूप अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये।

इसके पश्चात् डीएम ने बीएलओ, कोटेदार, प्रधान व अन्य सम्बन्धित के साथ मतदाता सूची का सत्यापन करते हुए बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतक व शिफ्टेड, मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाय और अर्ह नागरिकों का नाम सूची में शामिल किया जाय।

फर्म 06 भरने वाले सभी नागरिकों का डाकघर से समन्वय कर मतदाता पहचान पत्र का वितरण करायें ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। डीएम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर ही तहसीलदार अभयराज पाण्डेय को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का मतदान प्रतिशत मुहैया कराये।

विद्यालय के शौचालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय में जलापूर्ति न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि नियमित रूप से शौचालय में जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। इसके पश्चात् डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि पेयजल परियोजना को शासन के मानक व मंशानुसार पूरी क्षमता से संचालित किया जाय। इसके पश्चात् उन्होनें ग्राम का भ्रमण कर गुरूबचन, गुरदीन, मुन्नी के पेयजल कनेक्शन का निरीक्षण भी किया।

भ्रमण के दौरान डीएम ने ज्योति, सुनीता, ममता, कुसुमा व अन्य महिलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र से पोषाहार वितरण व अन्य शासकीय योजनाओं का फीड बैक प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान सचिव को निर्देश दिया कि ग्राम के पात्र अवशेष लोगों को शौचालय के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम ने मतदान केन्द्र बहादुर चक का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति व एमडीएम की गुणवत्ता के लिए बनी तहड़ी को स्वयं चेक कर गुणवत्ता को भी परखा। शिक्षकों को निर्देश दिया कि तहड़ी में हरी सब्जियों का भी प्रयोग किया जाय इससे पोषण की मात्रा में इजाफा होगा। इस अवसर पर प्रधान सविता व प्रतिनिधि राम सुन्दर पाण्डेय, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Mar 15 2024, 18:16

बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद शुक्रवार शाम को जिलाधिकारी गांव के पगडंडियों से वापस जिला मुख्यालय आ रही थी। तभी धरसवा गांव में बुजुर्ग महिला फुलमती पैदल आते दिखाई दी। डीएम ने काफिला रुकवा नीचे उतरकर महिला का हाल जाना। इसके बाद पैदल चलकर हाल जानते हुए घर तक पहुंचाया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के धरसवा गांव में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के बाद वह वापस जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई तो रास्ते में एक बुजुर्ग महिला को गांव के पगडंडी पर पैदल चलते देखा। जिलाधिकारी ने वहां गाड़ी रुकवाया इसके बाद नीचे उतरकर बुजुर्ग महिला से कहा, अम्मा क्या हाल है पेंशन मिलती है कि नहीं।

इस पर बुजुर्ग महिला ने पेंशन न मिलने की बात कही तो डीएम ने ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली सूची देखी तो सूची में महिला का नाम शामिल था लेकिन बैंक में कमी के चलते उसे पेंशन नहीं मिल रहे थे जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम महिला के साथ ही पैदल उनके घर तक रवाना हुई डीएम को महिला के घर देख ग्रामीण भी हतप्रभ रह गए। सभी डीएम के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

अम्मा जानय उम्र

जिलाधिकारी मोनिका रानी पैदल महिला के घर जा रही थी।बुजुर्ग महिला फूलमती के साथ ही एक बालिका भी थी। जिलाधिकारी ने बालिका से पूछा कि बेटा तुम्हारा कितनी उम्र है। इस पर बालिका का जवाब था अम्मा उम्र जानय, इस जवाब से वहां मौजूद लोग असहज दिखे।

Bahraich1

Mar 15 2024, 17:50

बहराइच: एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता] बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली की पुलिस ने दो तस्करों को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में नानपारा कोतवाली की पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, सिपाही नागेंद्र सिंह, अमित सिंह और अनुराग सिंह की टीम ने ककरी चौराहा के निकट से दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 500 ग्राम स्मैक और 5000 नगदी बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसमें एक और नगदी को शीश कर दिया गया है जबकि पकड़े गए इसमें तस्कर जावेद पुत्र जुनैद निवासी पुरानी बाजार नानपारा और शकील पुत्र धनु उर्फ मुजीबुर हसन के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

Bahraich1

Mar 15 2024, 15:34

बहराइच: 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

महेश चंद्र गुप्ता

भारत नेपाल सीमा पर रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक सवार को 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और एसएसबी के जवानों के साथ गुरुवार रात को भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गश्त के दौरान नेपाल की तरफ से मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस्थन्वा गांव में एक बाइक सवार आता दिखा। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 300 टेबलेट अल्प्रजोलम बरामद हुआ। जिसके बारे में जानकारी ली गई तो वह कुछ नहीं बता सका। इस पर प्रतिबंधित दवा रखने के मामले में उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद दवा और बाइक को सीज कर दिया गया है।

अभियुक्त की पहचान असलम पुत्र सोहराब खां निवासी अचकवा बलईगांव के रूप में हुई है। टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, एसआई नीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र राव, सिपाही अमित यादव, एसएसबी जवान ललित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।