सड़क किनारे से बरामद हुई युवती की लाश मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 2 को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर युवती के हत्याकांड मामले का सफल उद्भेदन कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
![]()
बता दें कि बीते शनिवार को नगर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव कंबल में लपेटा मिला था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी वही इस पूरे मामले में दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दरअसल लाश बरामद होने के बाद ये बातें निकलकर सामने आने लगी की कुछ व्यक्तियों द्वारा शव को सड़क किनारे फेंका गया था। वही पुलिस शव की पहचान के साथ-साथ पूरे मामले की तपशीस में जुट गई, और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच करने लगी।
जिसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान अमित कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई। जिससे पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे अपराधी रंजनकुमार कुमार को गिरफ्तार किया।
एएसपी टाउन भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के बाद दोनो ने इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इस युवती हत्या का मुख्य अपराधी अमित कुमार उर्फ सोनू है। जिसे सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोनू ने युवती के साथ गलत काम करने की कोशिश की और विरोध करने उसने अपने साथी से मिलकर उसकी हत्या कर दी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी











Mar 17 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k