यूपी विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की रिक्त हुईं चार विधानसभा सीटों पर शनिवार को उपचुनाव की घोषणा कर
दी। इन चार सीटों में लखनऊ पूर्वी, दुद्धी, ददरौली और गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

दददौली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण 13 मई को मतदान होगा। लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा। गैसड़ी में 25 मई को और दुद्धी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 01 जून को मतदान होगा। मतगणना 04 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट भाजपा विधायक आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी के निधन के कारण रिक्त हुई है। दुद्धी सीट भाजपा विधायक रामदुलार गोंड के दुष्कर्म के एक मामले में 25 वर्ष की सजा के चलते रिक्त हुई है। ददरौली विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन और गैंसड़ी सीट सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है।
सपा ने आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव समेत छह सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
लखनऊ,। समाजवादी पार्टी (सपा) ने देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के ठीक बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश की छह सीटों पर उम्मीदवारों को एलान कर दिया। सपा के गढ़ रहे इटावा संसदीय सीट से जितेन्द्र दोहरे को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं आजमगढ़ की सीट पर परिवारवाद फिर से दिखा है। यहां से धर्मेन्द्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसी तरह से गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेन्द्र नागर, मिश्रिख सीट से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद और जालौन लोकसभा सीट से नारायण दास अहिरवार को चुनाव मैदान में उतारा है।
तीन से चार चरणों में पूरा होता लोकसभा चुनाव तो बेहतर होता: मायावती

लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशभर में 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की शनिवार को घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इसका स्वागत किया है। हालांकि इस देश के लोगों को हर चुनाव की तरह इस चुनाव का भी बेसब्री से इंतजार था।

मायावती ने कहा है कि वैसे तो आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम फाइनल है, जिसके अनुसार यह चुनाव कुल मिलाकर सात चरणों में लगभग ढाई महीनों में पूरा होगा। उनका मानना है कि यदि यह चुनाव कम से कम समय अर्थात् तीन या चार चरणों में पूरा होता तो यह बेहतर होता। इससे देश के समय व संसाधन दोनों के लाभ के साथ ही चुनावी खर्च कम करना भी संभव होता। साथ ही चुनावी माहौल को लगातार तनावपूर्ण जातिवादी व सांप्रादायिक बने रहने सहित अन्य और भी कई समस्याएं इससे दूर होने की संभावना है।

इतना ही नहीं बल्कि चुनाव के खचीर्ले व लम्बे समय तक खींचे जाने से खासकर गरीबों, उपेक्षितों व कमजोर तबकों के तन-मन-धन से चलने वाली पार्टी बसपा को धनवान पार्टियों से सही और ईमानदार तरीके से मुकाबला करना लगातार बहुत मुश्किल होता जा रहा है।

मायावती ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए चुनाव का पहली नजर में ही स्वतंत्र व निष्पक्ष होना बहुत जरूरी है। इसकी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के लिए निर्वाचन आयोग से बहुत सारी उम्मीदें लोगों को हैं।

ऐसे में आयोग को यह पूर्ण रूप से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को पूरी सख्ती से साथ रोकने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को समान चुनावी अवसर प्रदान करने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता रीढ़ का काम करता है, जिसका भी सही एवं सख्ती से पालन होना बहुत जरूरी है।

मायावती ने कहा कि कुल मिलाकर जन संतोष के अनुसार पूरी तरह से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने की शक्ति व संवैधानिक जिम्मेदरी निर्वाचन आयोग में निहित है। वह अपने दायित्व पर पूरी तरह से खरा उतरेगा, इसकी देश को आशा है। इसके साथ देशवासियों से अपील है कि लोकतंत्र के इस सेक्युलर त्योहार में खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अपनी सर्वजन हितैशी पार्टी एवं सरकार को चुने।
लोस चुनाव : उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होगा मतदान, पश्चिमी उप्र में कुछ लोकसभा क्षेत्रों के चुनावी चरण में हुआ बदलाव

लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशभर में 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मतदान भी सात चरणों में होंगे। सभी चरणों में डाले गए मतों की गणना 04 जून को होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 08 सीटों, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 08, 07 मई को तीसरे में 10, 13 मई को चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 20 मई को पांचवें चरण में 14 सीटों, 25 मई को छठे चरण में 14 और 01 जून को सातवें चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी सात चरणों में ही चुनाव होंगे।

इस बार भी पश्चिमी उप्र से ही चुनाव की शुरूआत होगी। पिछली बार 11 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव था, जबकि इस बार 19 अप्रैल को होगा। इस बार भी उप्र के आठ लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में चुनाव होगा, लेकिन पिछली बार पहले चरण में मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में चुनाव पहले चरण में हुए थे। इस बार इन लोकसभा क्षेत्रों का चुनाव दूसरे चरण में होगा। उसकी जगह उस बार दूसरे चरण और तीसरे चरण में हुए चुनाव नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत को पहले चरण में कर दिया गया है। पिछली बार और इस बार के लोकसभा क्षेत्रों के चरणवार चुनावों में कुछ अंतर है। उसको ऐसे समझा जा सकता है।

पिछली बार पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को हुआ था, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर शामिल थे। इस बार पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।वहीं दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को हुआ था, जिसमें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी शामिल रहे। इस बार दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा और इसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। पिछली बार तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ था, जिसमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत शामिल थे।

इस बार तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होगा, जिसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं। वहीं चौथे चरण का चुनाव पिछली बार 29 अप्रैल को हुआ था, जिसमें शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखार्बाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर शामिल थे। इस बार यह चुनाव 13 मई को होगा, जिसमें शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखार्बाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं। वहीं पांचवें चरण के चुनाव पिछली बार छह मई को हुए थे, इस बार 20 मई को होंगे। पिछली बार इस चरण में फैजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा शामिल थे। वहीं इस बार पाचवें चरण में मोहन लालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं।

छठें चरण के चुनाव पिछली बार 12 मई को हुए थे, जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही शामिल थे। इस बार छठें चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही शामिल हैं। सातवें चरण के चुनाव पिछली बार 19 मई को हुए थे,उसमें जो जिले शामिल थे, इस बार भी सातवें चरण में एक जून को होने वाले चुनाव में शामिल हैं। सातवें चरण के चुनाव में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिजार्पुर, रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं।

कांशीराम दलितों, पिछड़ों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा थे : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में कांशीराम के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि कांशीराम दलितों, पिछड़ों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा थे।

इस अवसर पर इन्द्रजीत सरोज, राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, आर.के. चौधरी एवं जावेद आब्दी, अरविन्द कुमार सिंह, शाहिद मंजूर, रफीक अंसारी, अतुल प्रधान, अमिताभ बाजपेयी, कमाल अख्तर, फहीम अहमद, योगेश वर्मा, उदयवीर सिंह, डॉ0 राजपाल कश्यप, लीलावती कुशवाहा आदि प्रमुख नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

आरओ व एआरओ परीक्षा लीक करने वाला गिरफ्तार, पकड़े गए अभियुक्त पहले भी जा चुका है जेल

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरूण कुमार सिंह,सौरभ शुक्ला है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, एक डोगल, एक ग्राण्ड पिटारा कार, 14,4 00 रुपये नकद बरामद किया है।

समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने व विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं व तथ्यों के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। इसी क्रम में एसटीएफ ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त सौरभ शुक्ला ने बताया कि गंगा देवी मेमोरियल स्कूल निकट डूडा कालोनी हंसखेड़ा पारा लखनऊ विद्यालय का पूरा मैनेजमेण्ट उसके द्वारा ही देखा जाता है। वर्ष-2022 में बुद्धेश्वर चौराहे के पास किराये के मकान में आर्या प्रोफेशनल एकेडमी नाम से कम्प्यूटर लैब खोला था, जिसे कुछ समय बाद बन्द कर दिया। अप्रैल वर्ष-2023 में जेईसी यूपी (पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा) के दौरान अजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति इससे मिला व बताया कि यदि तुम परीक्षा (आॅनलाइन) में सेटिंग करो तो आपको अच्छा खासा पैसा दे दूंगा। उसने 500 कम्प्यूटर की लैब डालने को कहा था जिसका सारा पैसा वह स्वय लगायेगा।

अजय शर्मा से उसके द्वारा दिये गये फर्जी नम्बर के वाट्सएप से बात होती थी तथा अपोलो हास्पिटल के पास मिलता था। सौरभ शुक्ला की अरूण कुमार सिंह से लगभग एक वर्ष पूर्व किसी कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसके बाद लगातार बात होती थी। अरूण सिंह ने फरवरी 2024 में आरओ व एआरओ का पेपर लीक कराकर देने के लिए कहा था। अजय शर्मा भी सौरभ से बताया कि परीक्षा के दिन 2-3 घण्टे पहले पेपर मिल जायेगा, पूरी तैयारी रखो। दस फरवरी के रात्रि में सौरभ ने अपने विद्यालय के पीछे स्थित एक होटल में अरूण सिंह को रूकवाया तथा अगले दिन करीब सात बजे अजय शर्मा ने व्हाटस्अप से उक्त परीक्षा के पेपर का पीडीएफ भेजा। उसमें सामान्य अध्ययन और हिन्दी का प्रश्न पत्र था। जिसके सभी उत्तर पर टिक लगा था। इस पर सौरभ को इस बात पर विश्वास हो गया कि आरओ व एआरओ का असली पेपर है। जिसे सौरभ ने अरूण सिंह को व्हाटस्अप कर दिया था।

अरूण सिंह ने उसी समय कई लोगों को पेपर भेजा था। जब सौरभ ने अरूण सिंह का नाम अखबार में देखा तो अरूण से सम्पर्क किया जिस पर अरूण ने सौरभ से अपनी मोबाइल फेकने को बताया। जिसके बाद सौरभ ने अपनी मोबाइल जिससे अवध चौराहे के पास नहर में फेंक दिया। सौरभ शुक्ला को अजय शर्मा ने पेपर देने के बाद बताया था कि उसको यह पेपर राजीव नयन मिश्रा निवासी प्रयागराज ने भेजा था। अरूण कुमार सिंह वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुआ था। जिसे सेवा के दौरान ही वर्ष 2019 में नेशनल इण्टर कालेज, हजरतगंज लखनऊ में शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल कराने के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसे बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। तभी से प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट व नकल कराने में संलिप्त रहता है। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के दौरान कई लोगों से पेपर आउट कराने के लिए कहा था तथा कई लोगो से एडवांस पैसा भी लिया था। अरूण ने सौरभ शुक्ला से पेपर के लिए कहा था तो उसने बताया था कि पेपर पक्का मिल जाएगा।

दस फरवरी को सौरभ शुक्ला के कहने पर ही उनके विद्यालय के पास स्थित रिवाज पैलेस में रात में रूका था। अगले दिन सुबह करीब सात बजे सौरभ के मोबाइल में दोनों मीटिंग का पेपर आया तो उसने अरूण को व्हाटस्अप किया था। उक्त पेपर अरूण ने नवीन कुमार सिंह को व्हाटस्अप किया जो स्वयं भी आरओ व एआरओ का अभ्यर्थी था। नवीन के अलावा योगेन्द्र विकल, नेहा दीक्षित, अन्शुमान सिंह निवासी गोण्डा, अमित सिंह निवासी गोण्डा, नागेन्द्र मिश्र निवासी अम्बेडकरनगर, सत्येन्द्र सर जो झांसी में कोचिंग चलाते है, उदयभान मौर्या, उदय एकेडमी प्रयागराज, फरीद अंसारी जो प्रतापगढ़ में ग्राम विकास अधिकारी है। इसके अतिरिक्त भी कई लोगों को व्हाट्सएप किया था। जब अरूण को तीन दिन बाद नवीन सिंह व दो अन्य लड़को के कौशाम्बी में पकड़े जाने की जानकारी हुई, तब उसने अपनी मोबाइल गोमती नदी में फेक दिया था और घर से गायब हो गया था तथा सौरभ शुक्ला से भी मोबाइल तोड़कर फेक देने व भाग जाने को कहा था। अरूण वर्ष 2019 में थाना हजरतगंज से जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात डा.शरद सिंह से हुई थी, जो वर्ष-2018 में डा. शरद सिंह को भी एसटीएफ द्वारा जेल भेजा जा चुका है यह व्यापम घोटाले का भी अभियुक्त रहा है। डा. शरद ने बताया था कि राजीव नयन मिश्रा निवासी प्रयागराज पेपर आउट करके पैसे कमाता है, बाहर निकल कर राजीव नयन से मिलकर काम किया जायेगा।

वर्ष-2022 में राजीव नयन मिश्र को एसटीएफ यूपी द्वारा जेल भेजा जा चुका है तथा वर्ष 2023 में ग्वालियर, मध्य प्रदेश से जेल जा चुका है।

अभियुक्त अरूण कुमार सिंह के पास बरामद प्रश्न पत्र बुकलेट जिस पर बारकोड व प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक अंकित है के सम्बन्ध में लोक सेवा आयोग से पता किया गया तो सामान्य अध्ययन की बुकलेट एमएलएमएल इण्टर कालेज, रिकाबगंज, अयोध्या व सामान्य हिन्दी की बुकलेट षिव प्रताप सिंह इण्टर कालेज, जनपद अमेठी के परीक्षा केन्द्र की पायी गयी। विस्तृत सूचना प्राप्त करने हेतु लोक सेवा आयोग से पत्राचार किया जा रहा है। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 के दौरान पेपर लीक कराकर बेचा गया है तथा परीक्षा की सुचिता भंग की गई है। जिस पर अरूण कुमार सिंह व सौरभ शुक्ला को समय हिरासत में लिया गया।

पेपर लीक मामले का भंडाफोड़, अब तक 396 आरोपी गिरफ्तार,पेपर अहमदाबाद से लीक हुआ था

लखनऊ । यूपी में पुलिस भर्ती व आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में अब तक 396 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती में पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों शिवम गिरी, रोहित पांडेय व अभिषेक गुप्ता की मदद से पेपर लीक किया गया था। इसका पेपर अहमदाबाद से लीक हुआ था। मामले के तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मास्टर माइंड की तलाश जारी है। गाजियाबाद से तीन आरोपी गिरफ्तार हैं। चौथे आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जो पटना में डॉक्टर है। इस गैंग ने सीधे ट्रांसपोर्ट कंपनी से कॉन्टेक्ट किया, जिसके जरिए पेपर छपकर आने थे।

डीजीपी ने बताया कि इन कर्मचारियों ने शील्ड बॉक्स को तोड़ने के लिए पटना से स्पेशलिस्ट को बुलाया। बॉक्स तोड़ने के बाद पेपर निकालकर फोटो खींचे और नकल माफिया को भेज दिया। एसटीएफ ने ट्रांसपोस्ट कंपनी के दो कर्मचारियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने पटना के डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। पेपर लीक होने पर सीएम योगी ने परीक्षा का रद्द कर दी और परीक्षा को छह महीने के अंदर कराने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने बताया कि पेपर लीक का मास्टरमाइंट राजीव नयन अभी फरार है। यह आरओ-एआरओ पेपर लीक में शामिल था। डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर की छपाई अहमदाबाद में एक प्रेस में हुई।

छपे पेपर यूपी भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट कॉपरेशन आॅफ इंडिया टीआईसी को ठेका दिया गया। टीआईसी में काम करने वाले शिवम गिरि और रोहित पांडेय नकल माफिया से मिल गये। पहले टीसीआई में काम कर चुका प्रयागराज का अभिषेक भी नकल माफिया गैंग में था। अभिषेक ने शिवम और रोहित से संपर्क किया और पेपर आउट कराने के बदले उन्हें पैसे देने का आफर दिया। डीजीपी ने बताया कि दो फरवरी को टीआईसी कंपनी के दोनों कर्मचारी शिवम व रोहित ने अभिषेक को फोन करके बताया कि पेपर प्रिंट होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी में आ चुके हैं। दोनों ने शील्उ पेपर बॉक्स के फोटो खींचकर अभिषेक को भेजे।

इसके बाद अभिषेक, पटना के डॉ. शुभमन मंडल और अन्य लोगों के साथ पांच फरवरी को अहमदाबाद पहुंचा। डॉक्टर शुभम मंडल और टीसीआई के दोनों कर्मचारी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम के अंदर गए, जहां पेपर रखे हुए थे। कर्मचारी एक बॉक्स को उठाकर ऐसी जगह ले गए जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इसके बाद उन्होंने उस बॉक्स का सील को पीछे की तरफ से तोड़ा फिर 18 फरवरी को होने वाले पेपर के दो सेट निकाले। मोबाइल से उनकी फोटो खींच ली। इसी तरह आठ फरवरी को भी एक बॉक्स तोड़ा गया और पेपर का फोटो खींचा गया। इस काम के बदले शिवम और रोहित को पैसे भी दिये गये। एसटीएफ रोहित पांडेय निवासी मिजार्पुर, शिवम गिरि निवासी भदोही और अभिषेक शुक्ला निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले से जुड़े अभी दो लोग फरार हैं।

बहुजन समाज के लिए कांशीराम ने प्राप्त किया सामाजिक परिवर्तन का लक्ष्य : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को कहा कि बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके बहुजन समाज के लिए सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की का मिशनरी लक्ष्य मान्यवर कांशीराम ने प्राप्त किया। वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय है, जिस कारण कांशीराम बहुजन नायक बने व अमर हो गए।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने मान्यवर कांशीराम के 90 वें जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। कांशीराम के अनुयायियों और समर्थकों को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवां को देश की राजनीति में नई मजबूती व बुलन्दी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले मान्यवर कांशीराम को 90 वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी विरासत, संघर्ष व कारवाँ को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए बीएसपी को अब यहाँ हो रहे लोकसभा आमचुनाव में अच्छा रिजल्ट दिलाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जो समतामूलक समाज की स्थापना व महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा। बसपा कार्यालय पर आयोजित कांशीराम के जन्मदिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सुबह से ही पार्टी पदाधिकारियों का कार्यालय पहुंचना हुआ। इस अवसर पर महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने भी कांशीराम को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

देवी पाटन मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया दर्शन-पूजन

बलरामपुर। दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन सुबह सुबह 51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन मंदिर में दर्शन पूजन किया। मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गौशाला में गौ-सेवा की और श्री मां पाटेश्वरी सेवाश्रम चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री भवनियापुर स्थित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों संग कुछ देर व्यतीत किया। सीएम योगी ने बच्चों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री को देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीएम योगी ने बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट भी बांटी। इसके बाद वह मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गये।

रामनवमी पर 24 घंटे हों श्रीरामलला के दर्शन-पूजन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम योगी ने नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजन अर्चन के दौरान ही बंद किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर नगर में साफ सफाई, लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुये श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जाय कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हों तथा तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा, इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस कार्मिकों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी लगायी जाए और उन्हें इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा और इस साल बेहतर व्यवस्था की गयी है। पुलिस प्रशासन की ओर से पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सीएम योगी को अवगत कराया।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था के सम्बंध में बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को अच्छा रखने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जोन अमरेन्द्र सिंह सेंगर के अलावा सांसद लल्लू सिंह, मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डॉ अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी, अभियन्ता, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक सूचना, उपनिदेशक पर्यटन, विद्युत सहित अन्य विभागों के अभियन्ता, आरटीओ ऋतु सिंह आदि की मौजूदगी रही