Bahraich1

Mar 16 2024, 16:16

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मार्च के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, सीओ रूपेन्द्र कुमार गोड़ व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये। डीएम ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि तहसील कैसरगंज में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 171 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 16 में 02, सदर बहराइच में प्राप्त 16 में 03, महसी में प्राप्त 22 में 04, नानपारा में प्राप्त 42 में 07 तथा पयागपुर में प्राप्त 70 में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

Bahraich1

Mar 16 2024, 16:15

वन ग्राम महबूबनगर के निवासियों को मिली राजस्व ग्राम की सौगात

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद बहराइच की तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) के वन ग्राम महबूब नगर को शासन द्वारा राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। ये जानकारी जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दी।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना करते हुए राजस्व ग्राम घोषित होने पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नवसर्जित राजस्व् ग्राम को शासन की अन्य फ्लेक्सी योजनाओं से भी आच्छादित किया जायेगा।

Bahraich1

Mar 16 2024, 16:15

वेयर हाउस में सुरक्षित रखवायी गईं ईवीएम व वीवी पैट मशीन, मौजूद रहे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत ई.वी.एम. (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) तथा वी.वी. पैट संचालन की जनजागरूकता हेतु विधानसभावार आवंटित ईवीएम व वीवी पैट को जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच स्थित वेयर हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिन्स वर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा के संजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, भाजपा के सुनील श्रीवास्तव, सपा के जफरउल्लाह खां बंटी, कांग्रेस के गोपीनाथ, बसपा के अशर्फी लाल गौतम व अन्य की उपस्थिति मतदाता जागयकता कार्यक्रम के लिए निकाली गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वी.वी. पैट को सुरक्षित रखवा दिया गया है।

Bahraich1

Mar 15 2024, 18:27

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र धरसवां व बहादुर चक का किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, मतदाता सूची की तैयारी, मतदाता पहचान पत्र वितरण, मतदान प्रतिशत इत्यादि के साथ-साथ विद्यालयों की साफ-सफाई, शिक्षकों छात्रों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, एमडीएम तथा विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा के मतदान केन्द्र धरसवां व बहादुर चक का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम ने ग्राम धरसवां मतदान केन्द्र पूर्व मा. विद्यालय पहुंचकर पाया कि मतदान केन्द्र पर विवरण अंकित नहीं किया गया है इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सौरभ पाण्डेय को निर्देश दिया कि विकास खण्ड अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र से सम्बन्धित विवरण अंकित कराने के साथ केन्द्र के सभी कक्षों में समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मानक के अनुरूप अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये।

इसके पश्चात् डीएम ने बीएलओ, कोटेदार, प्रधान व अन्य सम्बन्धित के साथ मतदाता सूची का सत्यापन करते हुए बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतक व शिफ्टेड, मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाय और अर्ह नागरिकों का नाम सूची में शामिल किया जाय।

फर्म 06 भरने वाले सभी नागरिकों का डाकघर से समन्वय कर मतदाता पहचान पत्र का वितरण करायें ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। डीएम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर ही तहसीलदार अभयराज पाण्डेय को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का मतदान प्रतिशत मुहैया कराये।

विद्यालय के शौचालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय में जलापूर्ति न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि नियमित रूप से शौचालय में जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। इसके पश्चात् डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि पेयजल परियोजना को शासन के मानक व मंशानुसार पूरी क्षमता से संचालित किया जाय। इसके पश्चात् उन्होनें ग्राम का भ्रमण कर गुरूबचन, गुरदीन, मुन्नी के पेयजल कनेक्शन का निरीक्षण भी किया।

भ्रमण के दौरान डीएम ने ज्योति, सुनीता, ममता, कुसुमा व अन्य महिलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र से पोषाहार वितरण व अन्य शासकीय योजनाओं का फीड बैक प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान सचिव को निर्देश दिया कि ग्राम के पात्र अवशेष लोगों को शौचालय के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम ने मतदान केन्द्र बहादुर चक का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति व एमडीएम की गुणवत्ता के लिए बनी तहड़ी को स्वयं चेक कर गुणवत्ता को भी परखा। शिक्षकों को निर्देश दिया कि तहड़ी में हरी सब्जियों का भी प्रयोग किया जाय इससे पोषण की मात्रा में इजाफा होगा। इस अवसर पर प्रधान सविता व प्रतिनिधि राम सुन्दर पाण्डेय, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Mar 15 2024, 18:16

बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद शुक्रवार शाम को जिलाधिकारी गांव के पगडंडियों से वापस जिला मुख्यालय आ रही थी। तभी धरसवा गांव में बुजुर्ग महिला फुलमती पैदल आते दिखाई दी। डीएम ने काफिला रुकवा नीचे उतरकर महिला का हाल जाना। इसके बाद पैदल चलकर हाल जानते हुए घर तक पहुंचाया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के धरसवा गांव में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के बाद वह वापस जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई तो रास्ते में एक बुजुर्ग महिला को गांव के पगडंडी पर पैदल चलते देखा। जिलाधिकारी ने वहां गाड़ी रुकवाया इसके बाद नीचे उतरकर बुजुर्ग महिला से कहा, अम्मा क्या हाल है पेंशन मिलती है कि नहीं।

इस पर बुजुर्ग महिला ने पेंशन न मिलने की बात कही तो डीएम ने ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली सूची देखी तो सूची में महिला का नाम शामिल था लेकिन बैंक में कमी के चलते उसे पेंशन नहीं मिल रहे थे जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम महिला के साथ ही पैदल उनके घर तक रवाना हुई डीएम को महिला के घर देख ग्रामीण भी हतप्रभ रह गए। सभी डीएम के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

अम्मा जानय उम्र

जिलाधिकारी मोनिका रानी पैदल महिला के घर जा रही थी।बुजुर्ग महिला फूलमती के साथ ही एक बालिका भी थी। जिलाधिकारी ने बालिका से पूछा कि बेटा तुम्हारा कितनी उम्र है। इस पर बालिका का जवाब था अम्मा उम्र जानय, इस जवाब से वहां मौजूद लोग असहज दिखे।

Bahraich1

Mar 15 2024, 17:50

बहराइच: एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता] बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली की पुलिस ने दो तस्करों को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में नानपारा कोतवाली की पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, सिपाही नागेंद्र सिंह, अमित सिंह और अनुराग सिंह की टीम ने ककरी चौराहा के निकट से दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 500 ग्राम स्मैक और 5000 नगदी बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसमें एक और नगदी को शीश कर दिया गया है जबकि पकड़े गए इसमें तस्कर जावेद पुत्र जुनैद निवासी पुरानी बाजार नानपारा और शकील पुत्र धनु उर्फ मुजीबुर हसन के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

Bahraich1

Mar 15 2024, 15:34

बहराइच: 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

महेश चंद्र गुप्ता

भारत नेपाल सीमा पर रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक सवार को 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और एसएसबी के जवानों के साथ गुरुवार रात को भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गश्त के दौरान नेपाल की तरफ से मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस्थन्वा गांव में एक बाइक सवार आता दिखा। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 300 टेबलेट अल्प्रजोलम बरामद हुआ। जिसके बारे में जानकारी ली गई तो वह कुछ नहीं बता सका। इस पर प्रतिबंधित दवा रखने के मामले में उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद दवा और बाइक को सीज कर दिया गया है।

अभियुक्त की पहचान असलम पुत्र सोहराब खां निवासी अचकवा बलईगांव के रूप में हुई है। टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, एसआई नीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र राव, सिपाही अमित यादव, एसएसबी जवान ललित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Bahraich1

Mar 15 2024, 15:31

बहराइच: फोन पर हुई बहस के बाद युवक पर की फायरिंग

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। शहर के फुटहा कालोनी निवासी एक युवक से रात में कुछ लोगों की फोन पर बहस हुई। इसके बाद युवक पर गोंडा रोड स्थित अस्पताल के निकट फायरिंग कर जमकर पीटा। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के फुटहा कालोनी निवासी यश श्रीवास्तव (23) पुत्र राजू श्रीवास्तव से गुरुवार रात को कुछ लोगों से फोन पर बहस हुई। यश के साथी अमित गुप्ता ने बताया कि बहस के दौरान यश दरगाह थाना क्षेत्र के गोंडा मार्ग स्थित समर्पण अस्पताल के निकट रात 10 बजे मौजूद था।

बहस के बाद 10 से 15 की संख्या में पहुंचे दबंगो ने यश पर ईट व अन्य हथियार से हमला कर दिया। वही साथ मे मौजूद कुछ दबंगों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। गंभीर हालत में यश को साथी अमित ने जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।

अस्पताल में भर्ती यश ने बताया कि शिवा शौर्य, सत्यम, आशुतोष, गौरव, रुद्र समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी होने पर दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना। घायल को गंभीर हालत में रात में ही लखनऊ रेफर कर दिया गया।

इस मामले में दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एक युवक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है जो भी दोषी होगा उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा कार्यालय में तैनात है यश

कोतवाली देहात के फुटहा कालोनी निवासी यश भाजपा कार्यालय बलरामपुर में कामकाज देखता है। घायल होने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी रात में जिला अस्पताल पहुंच गए।

Bahraich1

Mar 14 2024, 21:17

बहराइच: युवक की हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका शव, महिला समेत तीन पर हत्या का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच।जनपद के गोविंदसिंह पुरवा गांव के निकट पुलिया में एक युवक की हत्या कर शव छिपा दिया गया। परिवार के लोगों ने शव की पहचान करते हुए महिला समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्दीपुरवा निवासी ननकन्ने (25) पुत्र पन्ना लाल चार दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। परिवार के लोगों ने गंभीरवा चौकी इंचार्ज नरेंद्र चौधरी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस और परिवार के लोग युवक की तलाश कर रहे थे। वहीं गुरुवार शाम को मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोगाजोत के गोविंद सिंह पुरवा पुलिया के नीचे शव छिपा देखा।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान आसपास के लोगों से कराई। परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान ननकन्ने के रूप में की। साथ ही गांव निवासी बवाली, नकुल और नकुल की पत्नी पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने निरीक्षण किया। साथ ही जल्द ही घटना के खुलासे का निर्देश दिए।

दूसरी बार मिला शव

मटेरा थाना क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला जारी है। अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है, एक युवक का शव मिला था। वहीं गुरुवार को पुनः शव मिलने पर पुलिस के सुरक्षा और गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।

Bahraich1

Mar 14 2024, 19:24

वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व बजट का सदुप्रयोग करें विभाग: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विभिन्न विभागों में उपलब्ध बजट का वित्तीय वर्ष 2023-24 से पूर्व सदुपयोग करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 01 सप्ताह के अन्दर सक्षम स्तर से अनुमोदन एवं स्वीकृति प्राप्त करते हुए प्राप्त आवंटन का सदुपयोग करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरान्त समीक्षा में यदि पाया जाता है कि किसी विभाग द्वारा बिना किसी कारण के बजट का समर्पण किया गया है तो इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन के लिए सौपे गये दायित्वों के प्रति पूरी तरह से सजग रहें।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं डीपीआरओ को निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होर्डिंग्स, बैनर, स्टैण्डी, कटआउट इत्यादि को हटाने के टीमें बना लें ताकि निर्वाचन की घोषणा होते ही आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार होर्डिंग्स इत्यादि का निस्तारण हो सके। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सन्दर्भों का निस्तारण करते समय मात्र औपचारिताए न निभायी जाय बल्कि ऐसा निस्तारण करें जिससे फरियादी भी की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आख्या को प्रेषित करते समय निस्तारण की गुणवत्ता की परख खुद कर लें तथा गुणवत्ता के सम्बन्ध में फरियादी से भी बात की जाय। डीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने से जिले में असंतुष्ट सन्दर्भों की संख्या कम होने से जिले की रैंकिंग में भी सुधार आयेगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त सन्दर्भों का समय से निस्तारण करें ताकि सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। आईजीआरएस के सन्दर्भाे के निस्तारण में विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित फोटो ग्राफ्स, साक्ष्य व अन्य अवश्यक अभिलेख भी आख्या के साथ पोर्टल पर अपलोड किये जाय ताकि असंतुष्ट की स्थिति कम से कम रहे।

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिन विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की रैकिंग बी,सी,डी श्रेणी की है ऐसे विभाग विशेष प्रयास कर रैकिंग में सुधार लाये। किसी भी दशा में प्रदेश के अन्य जनपदों की अपेक्षा जनपद की रैकिंग कम न होने पाये। सभी विभाग फीड किये गये विभागीय प्रगति को पुनः स्वयं परीक्षण कर आवश्यकतानुसार फीडिंग में सुधार लाये ताकि जिले की रैकिंग अच्छी हो सके। उन्होनें अधिकारियों को सुझाव दिया कि समय-समय पर प्रदेश के अन्य जनपदों के रैकिंग का अवलोकन कर विभागीय प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय। उन्होनें कहा कि यदि प्रगति के अनुसार डैश बोर्ड पर रैंक नहीं प्राप्त होता है तो अपने विभाग के सम्बन्धित अधिकारी से अवगत कराकर रैंक में अपेक्षित सुधार लाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।