बहराइच: एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता] बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली की पुलिस ने दो तस्करों को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में नानपारा कोतवाली की पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी, सिपाही नागेंद्र सिंह, अमित सिंह और अनुराग सिंह की टीम ने ककरी चौराहा के निकट से दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 500 ग्राम स्मैक और 5000 नगदी बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसमें एक और नगदी को शीश कर दिया गया है जबकि पकड़े गए इसमें तस्कर जावेद पुत्र जुनैद निवासी पुरानी बाजार नानपारा और शकील पुत्र धनु उर्फ मुजीबुर हसन के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

बहराइच: 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

महेश चंद्र गुप्ता

भारत नेपाल सीमा पर रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक सवार को 300 टेबलेट नशीली दवा के साथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और एसएसबी के जवानों के साथ गुरुवार रात को भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गश्त के दौरान नेपाल की तरफ से मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस्थन्वा गांव में एक बाइक सवार आता दिखा। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 300 टेबलेट अल्प्रजोलम बरामद हुआ। जिसके बारे में जानकारी ली गई तो वह कुछ नहीं बता सका। इस पर प्रतिबंधित दवा रखने के मामले में उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद दवा और बाइक को सीज कर दिया गया है।

अभियुक्त की पहचान असलम पुत्र सोहराब खां निवासी अचकवा बलईगांव के रूप में हुई है। टीम में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, एसआई नीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र राव, सिपाही अमित यादव, एसएसबी जवान ललित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

बहराइच: फोन पर हुई बहस के बाद युवक पर की फायरिंग

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। शहर के फुटहा कालोनी निवासी एक युवक से रात में कुछ लोगों की फोन पर बहस हुई। इसके बाद युवक पर गोंडा रोड स्थित अस्पताल के निकट फायरिंग कर जमकर पीटा। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के फुटहा कालोनी निवासी यश श्रीवास्तव (23) पुत्र राजू श्रीवास्तव से गुरुवार रात को कुछ लोगों से फोन पर बहस हुई। यश के साथी अमित गुप्ता ने बताया कि बहस के दौरान यश दरगाह थाना क्षेत्र के गोंडा मार्ग स्थित समर्पण अस्पताल के निकट रात 10 बजे मौजूद था।

बहस के बाद 10 से 15 की संख्या में पहुंचे दबंगो ने यश पर ईट व अन्य हथियार से हमला कर दिया। वही साथ मे मौजूद कुछ दबंगों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। गंभीर हालत में यश को साथी अमित ने जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।

अस्पताल में भर्ती यश ने बताया कि शिवा शौर्य, सत्यम, आशुतोष, गौरव, रुद्र समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी होने पर दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना। घायल को गंभीर हालत में रात में ही लखनऊ रेफर कर दिया गया।

इस मामले में दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एक युवक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है जो भी दोषी होगा उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा कार्यालय में तैनात है यश

कोतवाली देहात के फुटहा कालोनी निवासी यश भाजपा कार्यालय बलरामपुर में कामकाज देखता है। घायल होने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी रात में जिला अस्पताल पहुंच गए।

बहराइच: युवक की हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका शव, महिला समेत तीन पर हत्या का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच।जनपद के गोविंदसिंह पुरवा गांव के निकट पुलिया में एक युवक की हत्या कर शव छिपा दिया गया। परिवार के लोगों ने शव की पहचान करते हुए महिला समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्दीपुरवा निवासी ननकन्ने (25) पुत्र पन्ना लाल चार दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। परिवार के लोगों ने गंभीरवा चौकी इंचार्ज नरेंद्र चौधरी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस और परिवार के लोग युवक की तलाश कर रहे थे। वहीं गुरुवार शाम को मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोगाजोत के गोविंद सिंह पुरवा पुलिया के नीचे शव छिपा देखा।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान आसपास के लोगों से कराई। परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान ननकन्ने के रूप में की। साथ ही गांव निवासी बवाली, नकुल और नकुल की पत्नी पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने निरीक्षण किया। साथ ही जल्द ही घटना के खुलासे का निर्देश दिए।

दूसरी बार मिला शव

मटेरा थाना क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला जारी है। अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है, एक युवक का शव मिला था। वहीं गुरुवार को पुनः शव मिलने पर पुलिस के सुरक्षा और गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।

वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व बजट का सदुप्रयोग करें विभाग: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विभिन्न विभागों में उपलब्ध बजट का वित्तीय वर्ष 2023-24 से पूर्व सदुपयोग करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 01 सप्ताह के अन्दर सक्षम स्तर से अनुमोदन एवं स्वीकृति प्राप्त करते हुए प्राप्त आवंटन का सदुपयोग करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरान्त समीक्षा में यदि पाया जाता है कि किसी विभाग द्वारा बिना किसी कारण के बजट का समर्पण किया गया है तो इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन के लिए सौपे गये दायित्वों के प्रति पूरी तरह से सजग रहें।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं डीपीआरओ को निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होर्डिंग्स, बैनर, स्टैण्डी, कटआउट इत्यादि को हटाने के टीमें बना लें ताकि निर्वाचन की घोषणा होते ही आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार होर्डिंग्स इत्यादि का निस्तारण हो सके। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सन्दर्भों का निस्तारण करते समय मात्र औपचारिताए न निभायी जाय बल्कि ऐसा निस्तारण करें जिससे फरियादी भी की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आख्या को प्रेषित करते समय निस्तारण की गुणवत्ता की परख खुद कर लें तथा गुणवत्ता के सम्बन्ध में फरियादी से भी बात की जाय। डीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने से जिले में असंतुष्ट सन्दर्भों की संख्या कम होने से जिले की रैंकिंग में भी सुधार आयेगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त सन्दर्भों का समय से निस्तारण करें ताकि सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। आईजीआरएस के सन्दर्भाे के निस्तारण में विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित फोटो ग्राफ्स, साक्ष्य व अन्य अवश्यक अभिलेख भी आख्या के साथ पोर्टल पर अपलोड किये जाय ताकि असंतुष्ट की स्थिति कम से कम रहे।

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिन विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की रैकिंग बी,सी,डी श्रेणी की है ऐसे विभाग विशेष प्रयास कर रैकिंग में सुधार लाये। किसी भी दशा में प्रदेश के अन्य जनपदों की अपेक्षा जनपद की रैकिंग कम न होने पाये। सभी विभाग फीड किये गये विभागीय प्रगति को पुनः स्वयं परीक्षण कर आवश्यकतानुसार फीडिंग में सुधार लाये ताकि जिले की रैकिंग अच्छी हो सके। उन्होनें अधिकारियों को सुझाव दिया कि समय-समय पर प्रदेश के अन्य जनपदों के रैकिंग का अवलोकन कर विभागीय प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय। उन्होनें कहा कि यदि प्रगति के अनुसार डैश बोर्ड पर रैंक नहीं प्राप्त होता है तो अपने विभाग के सम्बन्धित अधिकारी से अवगत कराकर रैंक में अपेक्षित सुधार लाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बहराइच: अब पेंशनर्स को नहीं होगी कोई दिक्कत, एसपी की अनोखी पहल

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच।पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस विभाग के पेंशनर कर्मियों के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में वार्ता के दौरान पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।

आज रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस विभाग के पेंशनर कर्मियों के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में वार्ता के दौरान पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा सभी पुलिस पेंशनर कर्मियों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा पूर्व में की गयी मांग कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनको एक स्थायी भवन प्रदान किया जाए जहाँ पर उनके पदाधिकारी स्थायी रूप से स्थापित होकर अपने पुलिस पेंशनर के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग प्रदान कर सके ।

ऐसा भवन जल्द से जल्द पुलिस पेंशनर को उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया ।

बेरोजगार युवक, युवतियां प्राप्त कर सकते है प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच अन्तर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्षीय पाठ्यक्रम के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों की सेवायोजकता में वृद्धि हेतु कम्प्यूटर संचालन, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि, सचिवीय पद्धति, बहीखाता, सा० गणित, हिन्दी, सा०ज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है।

प्रशिक्षण सत्र अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025 तक संचालित होगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण युवक, युवतियों जिनकी आयु 1 अपै्रल 2024 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक, युवतियां अपना आवेदन 30 मार्च 2024 तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए 1 अपै्रल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे साक्षात्कार होगा।

आवेदन फार्म जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच से निःशुल्क किसी भी कार्य दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य प्राप्त कर सकते हैं।

21 मार्च को आयोजित होगा अप्रेन्टिस रोजगार मेला

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच के परिसर में 21 मार्च, 2024 को आईटीआई, सेवायोजन एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिसमें स्थानीय एवं दूरस्थ के कई अधिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें हाई स्कूल उर्त्तीण, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं विभिन्न व्यवसायों से रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर आईटीआई/डिप्लोमा उत्तीर्ण एवं फ्रेसर अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु अपने प्रमाण-पत्रों के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जायज समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

बैठक के दौरान लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इन्वेस्ट यूपी के नवीन कार्यालय के उद्घाटन तथा उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, गौरी शंकर भानीरामका, बृजमोहन मातनहेलिया, अमित कुमार मित्तल, प्रदीप कुमार, शकील अहमद मेकरानी, जय प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम केे अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के इन्वेस्टर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने 1 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से किया ऋण वितरण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं अनुसूचित बैंकों के माध्यम से एक लाख लाभार्थियों को वर्चुअल ऋण वितरण, पीएम सूरज पोर्टल, पीएम नमस्ते योजना, पीएम दक्ष स्कीम का शुभारम्भ किया गया तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सजीव प्रसारण किया गया।

प्रधानमंत्री ने इंदौर मध्यप्रदेश के नरेन्द्र, कठूआ जम्मू कश्मीर की नीलम कुमारी, अहमदनगर महाराष्ट के नरेश, गुन्तूर आंध्रा प्रदेश की सुश्री उथम्मा के साथ संवाद किया।इस अवसर पऱ एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर बहराइच की अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया के 50 सीवर कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत पीपी किट, 10 कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड तथा आर्यावृत ग्रामीण बैंक द्वारा 70 लाभार्थियों को धनराशि रू. 1.19 करोड तथा भूमि विकास बैंक द्वारा 06 लाभार्थियों को रू. 4.95 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गौतम, एडीपीओ समाज कल्याण श्रृद्धा पाण्डेय, एडीओ प्रशांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।