Baliya

Mar 15 2024, 16:25

देश में कल दोपहर 3 बजे लागू होगी आदर्श आचार संहिता,चुनाव आयोग करेगा घोषणा ,किन - किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

संजीव सिंह बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 का हर चुनाव से पहले चुनाव आयोग संबंधित क्षेत्र में आचार संहिता लागू करता है। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में जल्द ही आम चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए एक बार फिर से देश में आदर्श आचार संहिता लागू होगी। ये आचार संहिता और जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी।

सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्‍मीदवारों को आचार संहिता का पालन करना होता है।

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। देश में जल्द ही 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए तारीखों का एलान चुनाव आयोग जल्द ही करने जा रहा है। एलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जाएगी, जिससे कई तरह की पाबंदियां भी लग जाएंगी।

बता दें कि देश में बिना किसी रुकावट के पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के रूप में कुछ नियम और मानक तय किए हैं, जिनका सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्‍मीदवारों को अनिवार्य तौर पर पालन करना होता है।

क्या होते हैं प्रावधान ?

इसके तहत चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए सामान्य आचरण से लेकर सभा, जूलूस, मतदान, पोलिंग बूथ, ऑब्जर्वर और घोषणा पत्र को लेकर नियम कायदे तय किए हैं।

कुछ इस प्रकार हैं:।

राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए

-विभिन्न जातियों एवं समुदायों के बीच मतभेद या घृणा बढ़ाने की गतिविधि में शामिल न हों।

- नीतियों व कार्यों की आलोचना करें, किसी दल, नेता या कार्यकर्ता के निजी जीवन पर टिप्‍पणी न करें। -किसी जाति या संप्रदाय की भावनाओं का उपयोग करते हुए वोट डालने की अपील न करें।

- मंदिर, मस्जिद या पूजा के किसी अन्य स्थान का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न हो।

-मतदाताओं को रिश्‍वत देना, उन्‍हें डराना धमकाना, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के भीतर प्रचार-प्रसार करना आपराधिक गतिविधि मानी जाएगी।

-मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार, सार्वजनिक सभाएं सभी पर प्रतिबंध लागू हो जाता है।

-राजनीतिक दल या किसी उम्‍मीदवार के घर के सामने विरोध प्रदर्शन व धरना न किया जाए।

-नेता अपने समर्थकों को किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने और नारा लिखने की अनुमति नहीं दे सकते।

-राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके समर्थक दूसरे दलों की बैठकों अथवा जुलूसों में बाधा न खड़ी करें, न ही उन्‍हें भंग करने का प्रयास करें।

-किसी दल की ओर से उन स्थानों के आसपास जुलूस न निकाला जाए, जहां दूसरे दलो की बैठक चल रही हो। एक दल के लगाए गए पोस्टर दूसरे दल के कार्यकर्ताओं की ओर से हटाए न जाएं।

सभा/रैली और राजनीतिक. बैठकों के लिए ..

- सभी अथवा रैली के स्‍थान और जगह की पूर्व सूचना पुलिस अधिकारियों को दी जाए।

-राजनीतिक पार्टी व नेता पहले ही सुनिश्चित कर लें कि जिस जगह पर वह सभा करने वाले हैं, वहां पहले से कोई पाबंदी तो लागू नहीं हैं।

- सभा में लाउडस्‍पीकर के उपयोग की इजाजत भी पहले ही ले लें।

-सभा के आयो‍जक किसी अप्रत्‍याशित घटना से बचने के लिए पुलिस की सहायता लें।

जुलूस के लिए क्‍या हैं नियम?

- जुलूस से पहले उसके शुरू होने का समय, रूट और समाप्‍त होने के समय व स्‍थान की अग्रिम सूचना पुलिस को देनी होगी।

-जिस एरिया से जुलूस निकाल रहे हैं, वहां को पाबंदी तो नहीं है, यह पहले ही पता कर लें।

-जुलूस का प्रबंधन ऐसे करें कि यातायात प्रभावित न हो।

-एक से ज्‍यादा राजनीतिक दलों का एक ही दिन, एक ही रास्‍ते पर जुलूस का प्रस्‍ताव हो तो समय को लेकर पहले ही बात कर लें।

-जुलूस सड़क के दायीं ओर से निकाला जाए।

-जुलूस के दौरान हथियार व अन्‍य नुक्‍सान पहुंचाने वाली सामग्री लेकर न चलें।

- ड्यूटी पर तैनात पुलिस के निर्देश और सलाह का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

मतदान के दिन के लिए निर्देश

मतदान के दिन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि-

-राजनीतिक दल व उम्‍मीदवार अपने अधिकृत कार्यकर्ताओं को बिल्‍ले या पहचान पत्र दें।

- निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग किया जाए।

-मतदाताओं को दी जाने वाली पर्ची सादे कागज पर हो, उस पर किसी तरह का चिन्‍ह, प्रत्‍याशी या पार्टी का नाम न हो।

-मतदान वाले दिन और उससे 48 घंटे पहले किसी को शराब वितरित न की जाए।

-मतदान केंद्र के पास लगाए जाने वाले कैंपों में अनावश्यक भीड़ न इकट्ठी करें।

-कैंप सामान्‍य कों, उन पर पोस्‍टर, झंडा, प्रतीक या अन्‍य प्रचार सामग्री न प्रदर्शित न हो।

-मतदान के दिन वाहन चलाने पर उसका प‍रमिट ले लें।

मतदान बूथ: मतदाताओं को छोड़कर, ऐसा कोई व्यक्ति मतदान बूथ के भीतर प्रवेश नहीं करे, जिसके पास निर्वाचन आयोग का कोई मान्य पास नहीं है।

ऑब्जर्वर: ऑब्जर्वर की नियुक्ति निर्वाचन आयोग करता है। यदि उम्मीदवारों या उनके एजेंट को चुनाव के संचालन के संबंध में कोई शिकायत है तो वह ऑब्जर्वर के संज्ञान में ला सकते हैं।

चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

सत्ताधारी दल के लिए भी हैं नियम

-मंत्रीगण आधिकारिक दौरे के वक्‍त चुनाव प्रचार न करें।

-सरकारी विमानों और गाड़ियों का उपयोग पार्टी के हित के लिए ना करें।

-सरकारी मशीनरी और कर्मचारियों को इस्‍तेमाल पार्टी हित में ना करें।

- हेलीपैड पर सत्ताधारी दल का एकाधिकार न जताए।

-सरकारी फंड से पार्टी का प्रचार-प्रसार न करें।

-केंद्र या राज्‍य सरकार के मंत्री, उम्‍मीदवार, मतदाता या एजेंट के सिवाय अन्‍य लोग मतदान केंद्र में न घुसें।

Baliya

Mar 15 2024, 16:24

प्राथमिक विद्यालय बराईच के आर्येश सैनिक स्कूल के लिए चयनित

संजीव सिंह बलिया। नगरा कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस उक्ति को चरितार्थ किया है विकासखंड नगरा के प्राथमिक विद्यालय बाराइच के कक्षा 5के अध्ययनरत छात्रआर्येश मिश्र ने। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी आर्येश प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल अंबिकापुर के चयन परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

सैनिक स्कूल के लिए लिखित चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वह देश सेवा में जाने का इच्छुक है। प्राथमिक विद्यालय बराईच के प्रधानाध्यापक रजनीश दूबे ने बताया कि छात्र प्रारंभ से मेधावी है। आर्येश के सैनिक स्कूल के लिए चयनित होने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। बता दे कि प्राथमिक विद्यालय बराईच शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखता है।

Baliya

Mar 15 2024, 09:28

क्विज प्रतियोगिता का एक्सपोजर विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी नगर आरपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

संजीव सिंह बलिया नगरा ।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों में वैज्ञानिक सोच के साथ नवाचार एवं आविष्कार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ब्लॉक नगरा जनपद बलिया में जो बच्चे विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे उनका एक्सपोजर विजिट कराने के लिए 14 मार्च 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बी आर सी नगरा से प्रातः हरी झंडी दिखाकर 100 बच्चों को भारत माता एवं बंदे मातरम उद्घोष के साथ तीन बसों में रवाना किया गया ।

जो बच्चे एक्सपोजर विजिट में सम्मिलित हुए उन बच्चों को एक बैग, एक बोतल पानी ,दो कॉपी ,कलम ,बिस्कुट, नमकीन ,फल ,टॉफी तथा अन्य सामग्री किट के रूप में प्रदान की गई। बच्चों को एक टी-शर्ट जिस पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का लोगो बना हुआ है तथा एक टोपी भी प्रदान किया गया सभी बच्चों को उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो युक्त परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया गया।

इस एक्सपोजर विजिट में ए आर पी दयाशंकर, सुदीप तिवारी, रामप्रवेश वर्मा, रामकृष्ण मौर्य, जितेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, बच्चा लाल, रमिता यादव , रिंकी सिंह, रीता,सुनील तिवारी, अशोक शर्मा,दयाशंकर सहित अन्य अध्यापक बच्चों हेतु सुरक्षित यात्रा एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन हेतु एस्कॉर्ट के रूप में सम्मिलित हुए।

Baliya

Mar 14 2024, 10:24

ब्लॉक स्तरीय ''हमारा आंगन हमारे बच्चे'' उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

संजीव सिंह ,बलिया ।बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के समन्वय से आज विकासखंड नगर जनपद बलिया में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" कार्यक्रम के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों के समन्वित विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी रसड़ा रामप्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा विशाल यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरा एवं प्रमोद सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत में सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के शिक्षा के प्रति समर्पित संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाना आवश्यक है कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय गोठाई के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बच्चों को निपुण बनाने हेतु कहानी, पेंटिंग,खेल एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त किए जाने हेतु प्रेरित किया 80 बच्चों को अतिथिगण द्वारा क्रिएटिव किट , कहानी की पुस्तक एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया, जिसमें प्राथमिक एवं बाल वाटिका के बच्चे सम्मिलित थे

।विकासखंड के 75 विद्यालयों से आए हुए शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने-अपने विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुतकराए जिसमें वाल वाटिका के दो बच्चों ने बालविकास परियोजना अधिकारी के कुशल नेतृत्व में अत्यंत मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी सबने सराहना किया।आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्रमशः मीना नरही एवं अनीता सिंह निगहुआ ने समसामयिक एवं शिक्षाप्रद गीत प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत रुचिकर हो गया कार्यक्रम को विशाल यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी,प्रमोद सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ए आर पी दयाशंकर , अशोक वर्मा रामप्रवेश वर्मा ने विभिन्न शैक्षणिक बिंदु के अनुसार संबोधित किया।

कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंह,अजय यादव, बालचंद प्रसाद बच्चा लाल ,अशोक कुमार शर्मा, विनोद कुमार, मनीष कुमार सिंह,भारती आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विशाल यादव सी डी पी ओ ने सभी सहभागी जन का आभार व्यक्त किया तथा नगरा के बच्चों को निपुण बनाने के संकल्प राष्ट्र गान एवं बंदे मातरम उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

Baliya

Mar 13 2024, 15:57

फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान

संजीव सिंह बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना मिलते ही बांसडीह कोतवाल स्वतंत्र देव सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को नीचे उतरवाया।

उधर मायके वाले भी घटना की जानकारी होते ही बेटी के ससुराल पहुंच गए। मृतका की शिनाख्त शोभा देवी 24 वर्ष पत्नी सत्येंद्र गोंड के रूप में की गई। पुलिस पंचनामा कर मामले की तहकीकात कर रही है

Baliya

Mar 12 2024, 13:34

बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने में शिक्षक, आगंनबाड़ी व अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण : उपजिलाधिकारी सुनील कुमार

संजीव सिंह बलिया। बलिया जनपद के ब्लाक संसाधन केंद्र बैरिया के प्रांगण में सोमवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चैयरमैन बैरिया शांति देवी व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, एडीओ पंचायत उमेश सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया।

प्राथमिकविद्यालय धरमबाग़ की छात्रा स्नेहा पासवान द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा में समुदाय व अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित किया और कहाँ कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है आने वाले समय में बच्चों को उनका भविष्य प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षको, आंगनवाड़ी के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है, शिक्षण कार्य के साथ साथ नियमित विधालय में उपस्थित पर विशेष बल दे। सीडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि हमारा आंगन हमारा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयो के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुवे अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने पर प्रकाश डाला।

अपने सम्बोधन में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा किहमारा आंगन – हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। कार्यक्रम में ब्लॉक के 45 निपुन बच्चो को पुरस्कृत किया गया।रमेश तिवारी,प्रदीप यादव,रामेश्वर उपाध्याय,ARPद्वारा सुशील वर्मा, एवं विजय राय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पीयूष ठाकुर,जीवन ज्योति वर्मा,संजीव तिवारी,निर्भय सिंह,सतीश पण्डेय की सक्रियता रही। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने नामांकन उपस्थित बढ़ाने एवं निपुण लक्ष्य पर जोर दिया। आये हुए अतिथिगण का स्वागत भरत गुप्ता एवं संचालन श्यामनन्दन मिश्र मन्टू ने किया।

Baliya

Mar 11 2024, 12:24

यादव व तिवारी बिरादरी में जमकर मारपीट, लहराया कट्टा

संजीव सिंह, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के चक्र उजियारी गांव में यादव एवं तिवारी बिरादरी के लोगों में रविवार की शाम मोबाइल को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के द्वारा कट्टा निकाल लहराया गया। जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के चक उजियारी गांव निवासी राजकुमार यादव एवं आशु तिवारी के सदस्यों के बीच पिछले दिनों मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया था। इससे खार खाए एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के दरवाजे पर जाकर मारपीट करने लगे। इस दौरान एक पक्ष के युवक द्वारा कट्टा निकाल तान दिया गया। लेकिन लोगों के हो-हल्ला के बाद वह फायर करने में नाकाम रहा।

इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची खेजुरी थानाध्यक्ष ने मोबाइल को बरामद किया और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस बाबत खेजुरी थानाध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है और मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

वही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Baliya

Mar 11 2024, 12:24

उजियार गांव में महिला की हत्या, मकान में मिला शव

संजीव सिंह, बलिया। नरही थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान में रविवार की शाम 55 वर्षीय महिला का शव मिलने में बाद सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही तत्काल नरही थानाध्यक्ष, एएसपी के साथ ही फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुँच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पुत्र ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतका की शिनाख्त बिहार प्रांत के बक्सर जिला के औद्योगिक क्षेत्र के बड़ीतारीपुर के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जिला बक्सर के औद्योगिक क्षेत्र बड़ीतारीपुर निवासी खैरुनिशा 55 वर्ष का यूपी के नारायण थाना क्षेत्र के उजियार में नवनिर्मित मकान है। जिसे किराए पर दिया गया है। मकान के किराए को लेकर किराएदार से विवाद चल रहा था।

मकान का किराया वसूलने के लिए खैरूनिशा रविवार की सुबह अपने नवनिर्मित मकान पर गई हुई थी, जहां किराए को लेकर किराएदार से विवाद हो गया था। जहां महिला की हत्या कर आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। उधर पुलिस को शाम को सूचना मिली की पता महिला का नवनिर्मित मकान में शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, नरही थानाध्यक्ष एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुयायना किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजक तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि उजियार घाट स्थित एक नवनिर्मित मकान में महिला की शव मिलने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही नरही थानाध्यक्ष, फोरेंसिक टीम और मैं मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में मृतका के पुत्र के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Baliya

Mar 09 2024, 20:09

*परिवहन मंत्री ने तीन सौ करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण, बलिया में बनेगा आधुनिक बस अड्डा*

संजीव सिंह

बलिया- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को रोडवेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। बलिया मुख्यालय पर बनने वाले आधुनिक बस अड्डे के साथ उजियार घाट पर भी बस अड्डा एवं लोक निर्माण विभाग की 72.86 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें टेकार बन्धे से मुक्तिधाम मार्ग व जमुआ रिंग बन्धा से धरीक्षण दास की कुटिया मार्ग पर पुलिया भी शामिल है। नगर विकास विभाग की भी 17.60 करोड़ के 65 कार्यों का शिलान्यास तथा 6.38 करोड की 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया नगर की जनता ने मुझे पांच साल दिया है। इन पांच वर्षों में हर वह काम करके दिखाऊंगा, जो चुनाव से पहले वादा किया था। एसटीपी का निर्माण भी रूका था, अब वह भी तेजी से बनेगा। नगर का सीवरेज सिस्टम दुरूस्त होगा। हर घर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनावे वादे के लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज व कटहल नाला के सुन्दीकरण का भी शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री जी से कराऊंगा।

हर गांव में जाएगी रोजवेज बस

परिवहन मंत्री ने कहा, हमारी योजना है कि प्रदेश के हर गांव में रोडवेज की बसें जाएंगी। जिस गांव से बस चलेगी, उसी गांव के ड्राईवर-कंटक्टर उस पर तैनात होंगे, जो प्रतिदिन गांव से मुख्यालय पर आने के बाद वापस अपने गांव चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोडवेज के 1600 नये रूट चिन्हित किये गये हैं, जहां 25 हजार नई बसें चलाई जाएंगी। दस हजार बसों की खरीद हो गयी है, जो जल्द ही बन कर तैयार होकर रूट पर होंगी।

मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग में ऊपरी तल होगा मॉल

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी जब बलिया आए थे तो मुझसे कहा था कि यहाँ आधुनिक बस अड्डा होना चाहिए। उनके निर्देश के अनुपालन में आज 48 करोड़ की लागत से बनने की शुरुआत हो गई। यह मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग होगी, जिसमें ऊपरी तल व्यावसायिक होगी। इसकी ख़ूबसूरती देखने लायक़ होगी। उजियार से कभी कई प्रदेशों में बसें जाती थीं। काफ़ी दिनों से वह बंद पड़ा था, जिसे पाँच करोड़ की लागत से निर्माण शुरू कराया जाएगा। वहाँ एक अतिथि गृह भी बनेगा। पीपीपी मॉडल पर रसड़ा व बेलथरारोड बस अड्डा को भी सुंदर बनाया जाएगा, जिसमें ऊपरी तल मॉल के रूप में होगा।

बलिया में बनेगा आईएसवीटी

परिवहन मंत्री ने कहा कि अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसवीटी) भी बनाया जाएगा, जिसके लिये ज़िलाधिकारी ने ज़मीन देने की सहमति दे दी है। इसके बनने के बाद कई प्रांतों से बसें बलिया आएगी। इसके अलावा रायबरेली के बाद दूसरा ऑटोमैटिक ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर बलिया में बनेगा। बहुत जल्द इसकी भी शुरुआत होगी। इससे ड्राइवर पूर्ण रूप से ट्रेंड होंगे, उन्हें रोज़गार मिलेगा और दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा। मेरी इच्छा है कि परिवहन विभाग की हर बेहतर सेवा बलिया को भी मिले। उन्होंने कहा कि बलिया में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य हुए। जनपद में फोर-लेन सड़क चारों तरफ़ होगी। मुख्य सचिव भी बलिया के पढ़े हैं और वह भी यहाँ के विकास के लिए तत्पर हैं। बजट में मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल कॉलेज को शामिल किया है, जल्द ही शिलान्यास होगा।

बलिया को मिलेगी रोडवेज की सभी बेहतर सुविधाएं: एमडी

उप्र परिवहन विभाग के एमडी मासूम अली सरवर ने कहा कि परिवहन मंत्री जी का बलिया के विकास पर विशेष फ़ोकस है। प्रदेश का अंतिम जिला होने के नाते यहां रोडवेज की हर सुविधा पहुंचाने पर हम सबका ध्यान रहेगा। एमडी ने कहा कि यहाँ बस स्टैंड ऐसा बन रहा है जो प्रदेश में कम ही जगहों पर होगा। इससे यहाँ के किसानों, व्यापारियों व पूरे जनपदवासियों को लाभ मिलेगा। वीरों की इस ऐतिहासिक धरती पर यह आधुनिक बस अड्डा विकास की नई गाथा लिखेगा।

बलिया के विकास को मिलेगी गति

विशेष सचिव (परिवहन) केपी सिंह ने कहा कि बलिया से मेरा पुराना नाता रहा है। सौभाग्य है कि यहाँ विकास कार्य में पहले एसडीएम व एडीएम के रूप में, और अब परिवहन विभाग में कार्यरत होने के नाते यहां के विकास में भागीदारी का मौक़ा मिला है। परिवहन मंत्री की गतिशीलता और विभाग की बेहतरी के लिए तत्परता की तारीफ़ लेते हुए कहा कि यह बस अड्डा बलिया के विकास को गति प्रदान करेगा।

बलिया की पहचान होगा यह बस अड्डा: डीएम

डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि यहाँ बनने वाला मॉडल बस स्टेशन निश्चित रूप से इस जनपद की पहचान बनेगी। इसके लिए परिवहन मंत्री जनपद की ओर से बधाई के पात्र हैं। हम सबका प्रयास है कि बलिया हर आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। वाहन ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने के लिए भी कार्यवाही जारी है। जल्द ही ज़िले में एक बाढ़ स्थल बनेगा, जहां बाढ़ के समय विस्थापित काफ़ी लोग एक साथ रह सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नपा अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।

Baliya

Mar 09 2024, 20:01

*अर्द्धसैनिक बलों के साथ बैरिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च*

संजीव सिंह

बलिया- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी देवरंजन वर्मा के निर्देश पर शांति व्यस्था बनाए रखने का निर्देश देते हुए शनिवार को बैरिया पुलिस व पैरामिलिट्री फ़ोर्स ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। एस एच ओ बैरिया धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बैरिया रानीगंज मधुबनी बाजार सहित विभिन्न मार्गों में रुट मार्च कर क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा का भरोसा दिया गया।

इस दौरान धर्मवीर सिंह ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में अर्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी की जा रही है।