अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो गुर्गे फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार
लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सरगना शारिक हुसैन उर्फ साठा गैंग के दो गुर्गों को शारिक उर्फ साठा के कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर तैयार पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इन अभियुक्तों का नाम मो. अकरम पुत्र सादिक, निवासी मोहल्ला शेखियान वार्ड नंबर-14 नूरी जामा मस्जिद के पीछे ग्राम ढकिया जट, थाना डिलारी, मुरादाबाद , महफूज खां पुत्र महमूद खां, निवासी अगवानपुर, थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद है। इनके कब्जे से एक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार पासपोर्ट, एक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार पासपोर्ट की छायाप्रति, एक एयर इण्डिया टिकट, दो कूटरचित आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 950 रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर व कूटरचित दस्तावेजों से पासपोर्ट तैयार कराने वाले गैंग के सक्रिय सदस्यों की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी । इसी क्रम में एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति कूटरचित दस्तावेज व उसके आधार पर तैयार कराये गये पासपोर्ट व दुर्दान्त अपराधी के पासपोर्ट की छायाप्रति लिये डिलरा चैराहा ठाकुरद्वारा रोड थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद पर खडे हैं। यदि जल्दी की जाये तो पकडेÞ जा सकते है। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त अकरम पुत्र सादिक उपरोक्त ने बताया कि वह थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद का एच0एस0 है। उसने अपने आधार कार्ड को अगवानपुर के पते से कूटरचित कर महफूज उपरोक्त से पासपोर्ट बनवाया है। उसने कूटरचित दस्तावेज से पासपोर्ट इसलिए बनवाया है। महफूज ने बताया कि उसकी मुलाकात सम्भल के दुर्दान्त अपराधी सारिक हुसैन उर्फ साठा से करायेगा और उसे दुबई से दिल्ली तक लिक्विड फार्म में सोने की तस्करी करायेगा, जिसमें मोटा मुनाफा होगा।
इस सम्बन्ध में उसने दुबई के सारिक उर्फ साठा के पास महफूज द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बरों पर व्हाट्सएप कॉल से पता पूछकर शारजाह गया और वहां सारिक उर्फ साठा से मिलकर आया। अभियुक्त महफूज ने पूछताछ में बताया कि वह टूर एण्ड ट्रैवल्स का काम करता है। वह आधार कार्ड में एडटिंग कर उसे कूटरचित कर पासपोर्ट तैयार कराता है। उसने लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य दीपक बॉक्सर का कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रवि अन्तिल के नाम से पासपोर्ट तैयार कराया था, जिसमें वह जेल जा चुका है। उसने अकरम का भी पासपोर्ट कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार कराया था। यह दोनों सारिक हुसैन उर्फ साठा को आपराधिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं व उसके आपराधिक कृत्यों में सहयोग पहुंचाते है। इसने ही राहुल ओझा निवासी नजफगढ दिल्ली की मदद से दिल्ली के पते बी 5609 गली न0-115 सन्त नगर बुरारी दिल्ली पर सारिक हुसैन उर्फ साठा का पासपोर्ट तैयार कराया था तथा इसने सारिक हुसैन उर्फ साठा को 200 सिम कार्ड भी उपलब्ध करा चुका हूं।
Mar 15 2024, 13:19