बेरोजगार युवक, युवतियां प्राप्त कर सकते है प्रशिक्षण
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच अन्तर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्षीय पाठ्यक्रम के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियों की सेवायोजकता में वृद्धि हेतु कम्प्यूटर संचालन, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि, सचिवीय पद्धति, बहीखाता, सा० गणित, हिन्दी, सा०ज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है।
प्रशिक्षण सत्र अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025 तक संचालित होगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण युवक, युवतियों जिनकी आयु 1 अपै्रल 2024 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक, युवतियां अपना आवेदन 30 मार्च 2024 तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए 1 अपै्रल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे साक्षात्कार होगा।
आवेदन फार्म जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच से निःशुल्क किसी भी कार्य दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य प्राप्त कर सकते हैं।
Mar 14 2024, 19:20