मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39 एसडीएम, 41 डीएसपी और 16 कोषाधिकारियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र
लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित 39 एसडीएम, 41 पुलिस अधीक्षकों और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति वितरित किया। जबिक इसके पहले बुधवार को 30000 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन प्रदेश के सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया। इसी कड़ी में गुरुवार को लोक सेवा आयोग द्वारा चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री अपनी आवास पर वितरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं- योगी
सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी के बारे में लोगों की सोच अलग थी। 2017 के बाद लोगों की सोच बदली। आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं। आज यूपी में निर्णय लेने वाली सरकार है। पिछले सात सालों में बदलाव दिख रहा है। ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश भी मौजूद रहे।
Mar 14 2024, 18:22