दुमका : SKMU में तालाबंदी का दूसरा दिन, VC ने छात्रों की मांगों को बताया 'इलीगल', कहा - राजभवन व सरकार के दिशा निर्देशों पर हो रही बहाली
दुमका : दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर धरना पर बैठे छात्रों की मांगों को कुलपति डॉक्टर बिमल प्रसाद सिंह ने 'इलीगल' बताया है। एस0 के0 एम0 यू0 के कुलपति डॉक्टर बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों की मांगे जायज नहीं है।
यूनिवर्सिटी में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया राजभवन और राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देशों के आलोक में की जा रही है और नियुक्ति प्रक्रिया में कही से भी रोस्टर का उल्लंघन नहीं हुआ है।
कुलपति डॉक्टर बिमल प्रसाद सिंह ने बुधवार को अपने आवास में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों की मांगों से संबंधित सूचना सरकार एवं राजभवन को भेज दिया गया है।
साथ ही स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारियो को भी सूचना दे दी गयी है। शाम तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन मार्गदर्शन का इंतजार करेगी और फिर यूनिवर्सिटी की एक कमेटी बैठक कर विचार करेगी ताकि इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सके।
गौरतलब है कि स्टूडेंट कॉर्डिंनेशन कमेटी के नेतृत्व में छात्रों ने बीते 12 मार्च से यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर वहीं धरना पर बैठ गए है। छात्रों ने यूनिवर्सिटी में करीब पांच सालों बाद हो रहे 'आवश्यकता आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर' की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया है और नियुक्ति प्रक्रिया में रोस्टर का घोर उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
छात्रों ने नियुक्ति प्रक्रिया में रोस्टर की जाँच कर सही तरीके से रोस्टर जारी कर फिर बहाली प्रक्रिया शुरू करने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर गए है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 13 2024, 19:24