प्रधानमंत्री ने 1 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से किया ऋण वितरण
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं अनुसूचित बैंकों के माध्यम से एक लाख लाभार्थियों को वर्चुअल ऋण वितरण, पीएम सूरज पोर्टल, पीएम नमस्ते योजना, पीएम दक्ष स्कीम का शुभारम्भ किया गया तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सजीव प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री ने इंदौर मध्यप्रदेश के नरेन्द्र, कठूआ जम्मू कश्मीर की नीलम कुमारी, अहमदनगर महाराष्ट के नरेश, गुन्तूर आंध्रा प्रदेश की सुश्री उथम्मा के साथ संवाद किया।इस अवसर पऱ एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर बहराइच की अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया के 50 सीवर कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत पीपी किट, 10 कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड तथा आर्यावृत ग्रामीण बैंक द्वारा 70 लाभार्थियों को धनराशि रू. 1.19 करोड तथा भूमि विकास बैंक द्वारा 06 लाभार्थियों को रू. 4.95 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गौतम, एडीपीओ समाज कल्याण श्रृद्धा पाण्डेय, एडीओ प्रशांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
Mar 13 2024, 19:15