Bahraich1

Mar 13 2024, 19:14

प्रधानमंत्री ने 1 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से किया ऋण वितरण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं अनुसूचित बैंकों के माध्यम से एक लाख लाभार्थियों को वर्चुअल ऋण वितरण, पीएम सूरज पोर्टल, पीएम नमस्ते योजना, पीएम दक्ष स्कीम का शुभारम्भ किया गया तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सजीव प्रसारण किया गया।

प्रधानमंत्री ने इंदौर मध्यप्रदेश के नरेन्द्र, कठूआ जम्मू कश्मीर की नीलम कुमारी, अहमदनगर महाराष्ट के नरेश, गुन्तूर आंध्रा प्रदेश की सुश्री उथम्मा के साथ संवाद किया।इस अवसर पऱ एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर बहराइच की अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया के 50 सीवर कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत पीपी किट, 10 कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड तथा आर्यावृत ग्रामीण बैंक द्वारा 70 लाभार्थियों को धनराशि रू. 1.19 करोड तथा भूमि विकास बैंक द्वारा 06 लाभार्थियों को रू. 4.95 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गौतम, एडीपीओ समाज कल्याण श्रृद्धा पाण्डेय, एडीओ प्रशांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

Bahraich1

Mar 13 2024, 19:13

विभिन्न टेड्रों में प्रशिक्षणरत लाभार्थियों को वितरित किया गया टूल किट

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी एवं सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड द्वारा विभिन्न ट्रेडो अन्तर्गत 211 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सिलाई ट्रेड अन्तर्गत 155, बढई-ट्रेड के 36 एवं मोची ट्रेड के 20 लाभार्थियों को टूलकिट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने लाभार्थियों का आहवान किया कि टूलकिट के माध्यम से अपनी आय में इज़ाफा कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाये तथा दूसरे लोगों को भी रोज़गार के अवसर प्रदान करें।

Bahraich1

Mar 13 2024, 19:12

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का नगर निकायों में हुआ सजीव प्रसारण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को देर शाम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास विभाग तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यकम विभाग की परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।

जनपद में स्थित नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया, जरवल, मिहींपुरवा, पयागपुर, कैसरगंज, रूपईडीहा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जबकि नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रांगण में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

Bahraich1

Mar 13 2024, 19:10

जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। गत दिवस मतदान केन्द्र कन्छर के निरीक्षण के दौरान वृद्ध महिलाओं द्वारा वृद्धावस्था पेंशन रूक जाने के सम्बन्ध में की गई शिकायत तथा जनतादर्शन वृद्धावस्था पेंशन के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गेंद घर परिसर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों का रख-रखाव, कार्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में घूम रहे 02 व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध पायी गई। पूछताछ के दौरान दोनो संदिग्ध व्यक्तियों के पास कुछ अभिलेख भी पाये गये। इस स्थिति के दृष्टिगत डीएम ने तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ को तलब कर संदिग्ध लोगों को उनकी सुपुर्दगी में देते हुए जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई के निर्देश् दिये गये।

डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय को क्लोज सर्विट टीवी कैमरे से आच्छादित किया जाय। डीएम ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय आने वाले लाभार्थियों विशेषकर पेंशन लाभार्थियों से मित्रवत व्यवहार करते हुए पूरी सहानुभूतिपूर्वक ई-केवाईसी से सम्बन्धित समस्या का तत्परता के साथ समाधान कराया जाय ताकि बुज़ुर्गों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने में बाधा न आये।

डीएम ने कर्मचारियों को आहवान किया बुज़ुर्गों की सेवा करना एक पुण्य कार्य है इसलिए अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते समय सेवाभाव के ज़ज़बे के साथ बुज़ुर्गों का कार्य करें।

डीएम ने स्वयं सम्बन्धित पटल सहायक के पास बैठकर अपने सम्मुख पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की ई-केवाईसी व आधार साडिंग करायी। डीएम ने मौके से ही लीड बैंक प्रबन्धक को मोबाइल के द्वारा निर्देश दिया कि सभी बैंकों शाखाओं को निर्देशित कर दिया जाय कि विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के खातों में ई-केवाईसी व आधार सीडिंग के कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाय। डीएम ने सचेत किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Bahraich1

Mar 13 2024, 14:54

यूपी के इन गांवों में बिटिया ब्याहने को नहीं हो रहा कोई तैयार, तो कुंवारों ने कर दिया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच में कई गांवों के लोगों ने मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान बहराइच में एक ऐसा क्षेत्र है जहां 30 हजार से ज्यादा की आबादी मोबाइल के बिना अपना गुजारा कर रही है।

आलम यह है कि अब इन गांवों में कोई भी अपने लड़के या लड़की की शादी को ही तैयार नहीं है बहराइच. इस आपाधापी जिंदगी में लोंगो के लिए मोबाइल जरूरत का सामान बन गया है. लोग मोबाइल के जरिए बहुत सी चीजें घर बैठे हल कर ले रहे है. चाहे किसी को पैसा भेजना हो या किसी का हालचाल लेना हो, मोबाइल किसी न किसी रूप में हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है. ऐसे में अगर किसी को मोबाइल न मिले तो क्या होगा।

डिजिटल इंडिया के युग में तो मोबाइल को बिना देखे बच्चे खाना तक नही खाते. वहीं बहराइच में एक ऐसा क्षेत्र है जहां 30 हजार से ज्यादा की आबादी मोबाइल के बिना अपना गुजारा कर रही है. इस क्षेत्र में रह रहे लोगों से रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली है. इस क्षेत्र में कोई अपनी लड़का या लड़की की शादी करना भी पसंद नहीं कर रहा।

दरअसल, ये क्षेत्र बहराइच जनपद के मोतीपुर तहसील के इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके का है. इस इलाके में सरकार ने यहां रह रहे लोगों को योजनाए तो खूब दी, लेकिन संचार व्यवस्था न होने से ये दुनिया से कटे कटे से अपने आप को महसूस कर रहे है. नेटवर्क की समस्या को लेकर यहां के वाशिंदों ने प्रशासन को खूब पत्राचार किया, लेकिन समस्या के हल वाला जबाब इनको नहीं मिला।

लगभग 30 हजार से ज्यादा की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों ने अब यह ठाना है कि जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक वे मतदान नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की घोषणा की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता तब तक मतदान नहीं करेंगे।

लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान वही इस क्षेत्र के गांव की बात करे तो बर्दिया,आमा, विशुनापुर, फ़क़ीरपुरी, बिछिया, रमपुरवा मटेही, भवानीपुर, कैलाश पुरी, भरथापुर में लगभग 30 हजार से ज्यादा ग्रामीण रहते हैं जो मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या जूझ रहे हैं. इन गांवों के ग्राम प्रधानों ने बसंतलाल, माधुरी, इकरार और श्यामलाल ने भी ग्रामीणों का साथ देते हुए इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है।

Bahraich1

Mar 13 2024, 11:03

बहराइच: बस में जहर खुरानी का शिकार हुआ यात्री, अस्पताल में भर्ती

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच। लखनऊ के कैसरबाग से बहराइच आ रही रोडवेज बस में एक यात्री जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जिला मुख्यालय पहुंचने पर बस के चालक और परिचालक ने यात्री को बेहोश देखा। इस पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, उसका इलाज चल रहा है।

लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से बहराइच डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 9005 सवारियों को लेकर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे रवाना हुई। दोपहर में 3:00 रोडवेज बस बहराइच बस अड्डे पर पहुंची। सभी यात्री रोडवेज बस से उतर गए जबकि एक बेहोशी की हालत में उसी में पड़ा रहा। बस के परिचालक श्यामेंद्र कुमार और चालक गोकुल प्रसाद की नजर बेहोश यात्री पर पड़ी। जिस पर दोनों बेहोश यात्रियों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में डॉक्टर शिल्पी की टीम ने यात्री का इलाज शुरू किया। यात्री के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान श्रावस्ती जिले के खजुवा झुनझुनिया गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आ सका है। डॉक्टर शिल्पी ने बताया कि युवक को जहर खिलाया गया है।

Bahraich1

Mar 11 2024, 19:36

विधायक महसी ने देवपुरी धाम के पर्यटन विकास कार्य का किया भूमिपूजन

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जनपद बहराइच के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी के देवपुरी धाम का 91.74 लाख रूपये की लागत से पर्यटन विकास कार्य का पूजा, अर्चना व विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

विधायक  सिंह ने कहा कि देवपुरी धाम का पर्यटन विकास होने से क्षेत्र का महत्व बढ़ेगा जिससे धाम को एक नई पहचान मिलेगी और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें। उल्लेखनीय है कि देवपुरी धाम के पर्यटन विकास कार्य का  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के कर कमलों द्वारा विगत 04 मार्च 2024 को शिलान्यास किया गया है।

Bahraich1

Mar 11 2024, 19:34

एनआरएलएम के तहत चयनित दीदियों के साथ पीएम ने किया संवाद

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित लखपति दीदियों के साथ  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के कार्यक्रम एवं दीदीयों से संवाद कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एन.आर.एल.एम. के दीपक सिंह व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित समूह की महिलाए मौजूद रही।

कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य अतिथि सांसद बहराइच ने अक्षयवर लाल गोंड ने एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 स्वयं सहायता समूहो चित्तौरा की गीता, रेखा, माया, कंचन व गीता, तेजवापुर की रेनू मिश्रा, ज्योति शुक्ला, पूजा, ममता देवी व किरनबाला, फखरपुर की रीना साहनी, पायल चौरसिया, अरूणपति, विद्यावती व रानी, रिसिया की रीना देवी, भाग्य लक्ष्मी, नीलू, राम प्यारी व समुन देवी को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि संवाद कार्यक्रम के दौरान  प्रधानमंत्री ने आंधप्रदेश की एन. अनुराधा देवी, अरूणांचल प्रदेश अरूणमा देवी दास व गुजरात की राधिका देवी से संवाद करते हुआ आहवान्ह किया कि देश में 03 करोड़ दीदियों को लखपति बनाएं जाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें।  प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक देश में 01 करोड़ से अधिक दीदियों को लखपति बनाया गया है।

Bahraich1

Mar 11 2024, 18:57

जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि के लिए प्रदान की जाएगी अनुमति

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिंगल विन्डो सिस्टम स्थापित कर ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘‘सुविधा’’ द्वारा चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जनसभा, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर, वाहन इत्यादि विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चुनाव प्रचार से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट बहराइच में सिंगल विन्डो सिस्टम स्थापित करते हुए विभिन्न प्रकार की अनुमति जारी करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट, बहराइच शालिनी प्रभाकर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिनके द्वारा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘‘सुविधा’’ पर चुनाव प्रचार से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान की जाएगी।

Bahraich1

Mar 11 2024, 18:54

विधायक महसी ने देवपुरी धाम के पर्यटन विकास कार्य का किया भूमिपूजन

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जनपद बहराइच के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी के देवपुरी धाम का 91.74 लाख रूपये की लागत से पर्यटन विकास कार्य का पूजा, अर्चना व विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

विधायक सिंह ने कहा कि देवपुरी धाम का पर्यटन विकास होने से क्षेत्र का महत्व बढ़ेगा जिससे धाम को एक नई पहचान मिलेगी और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें। उल्लेखनीय है कि देवपुरी धाम के पर्यटन विकास कार्य का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा विगत 04 मार्च 2024 को शिलान्यास किया गया है।