जल एम्ब्युलेंस से तत्काल हाऊस कनेक्शन की मिलेगी सुविधा : डीएम

ललितपुर। प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन (हर घर जल) के अंतर्गत आज जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सचल जल समाधान वैन (जल एम्बुलेंस) को कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना का क्रियान्वयन जनपद ललितपुर में व्यापक रुप से किया जा रहा है।

योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु अधिशासी निदेशक द्वारा प्रत्येक कार्यदायी संस्थाओं को सी.एस.आर.  फण्ड के अन्तर्गत सचल जल समाधान वैन (वाटर एम्बुलेंस) उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जनपद ललितपुर में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं दारा इंजीनियरिंग, सुधाकरा इन्फ्राटेक एवं जे.एम.सी. द्वारा द्वारा कुल 3 नग सचल जल समाधान वैन (वाटर एम्बुलेंस) उपलब्ध करायी गई हैं, जिन्हें आज यहां से रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त सचल जल समाधान वैन के माध्यम से लीकेज रिपेयर एवं तत्काल हाऊस कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।

उक्त एम्बुलेंस में 3-4 व्यक्तियों की बैठने कि व्यवस्था रहेगी एवं ड्रीलिंग मशीन, कटर 3.5 के.वी., छोटा डी.जी. सेट, ज्वांटिंग मशीन एवं हाऊस कनेक्शन करने के एम.डी.पी.ई. पाइप, जे.आई.पाइप फिटिंग एवं अन्य आवश्यक उपकरण रखने कि व्यवस्था रहेगी। सचल जल समाधान वैन के द्वारा योजनाओं में सम्मिलित ग्रामों में अकास्मिक पाइप लाइन में लीकेज अथवा घरेलु कनेक्शन में खराबी होने पर तत्काल समाधान किया जा सकता है, जिससे ग्रामवासियों को जलापूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो एवं योजनाओं से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निरन्तर होती रहे।

मौके पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम अवनीश सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, कार्यदायी संस्था दारा इंजीनियरिंग, सुधाकरा इन्फ्राटेक एवं जे.एम.सी. के प्रतिनिधि व अन्य सम्बंधित स्टाफ मौजूद रहा।

डीएम-एसपी ने जाखलौन क्षेत्र में जाकर लगायी जन चौपाल

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्गत वल्नरेबल क्षेत्र मुहल्ला तालाबपुरा व थाना जाखलौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौर्रा में जाकर जनचौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। डीएम-एसपी द्वारा वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता कर उनका विश्वास बढाया गया और उनकी समस्याये सुनी गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीएम बताया गया कि प्रशासन आपके साथ है। धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाकर भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में उत्साहपूर्वक भागीदारी हेतु बताया गया। एसपी द्वारा लोगो से वार्ता में बताया गया कि जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, गुण्डा, सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लगातार नजर रखी जा रही हैं और सत्यापन किया जा रहा जिससे वह अवैध कार्य न करे सके। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया । आप अपनी समस्या 112 पर बता सकते हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ललितपुर पुलिस द्वारा चुनाव हेल्प लाइन नम्बर 7839697416 जारी किया है जिस पर आप यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो आप चुनाव हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते है, आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। सभी लाइसेंसी शस्त्रधारक अपने शस्त्र शीघ्र थानों में जमा करा दें तथा अपने अपने किरायेदारों का सत्यापन करा ले। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डालें तथा शेयर न करें और न ही उस पर कोई कॉमेंट करें।

जनचौपाल में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण, प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा दिनेश सिंह, चौकी प्रभारी गोविन्द सागर उ0नि0 पारूल चन्देल, चौकी प्रभारी धौर्रा सुबोध सिंह, पीआरओ अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अशक्त व्यक्ति भी विधिक सेवायें लेने का हकदार : सचिव कुलदीप सिंह

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह, कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.के.के. मिश्रा व डा.बबली कुमारी ने बताया कि मानसिक बीमारी साध्य है। मानसिक रूप से अशक्त व्यक्ति, मानसिक विकारों के कारण पीडि़त है। मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक अशक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों का मानव अधिकार एवं मौलिक अधिकार हैं। उनकी सुरक्षा किया जाना आवश्यक है। जिससे वह अपने मानव अधिकार एवं मौलिक अधिकार का लाभ ले सके।

मानसिक रूप से बीमार एवं अशक्त व्यक्तियों की मानव गरिमा की भी सुरक्षा किया जाना आवश्यक है और उनके साथ मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के कारण भेदभाव नहीं किया जा सकता। बल्कि उनके साथ अत्यंत संवेदना एवं सुरक्षा, देखभाल का व्यवहार किया जाना चाहिए। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 से उत्पन्न उपचार एवं उचित स्वास्थ्य की देखरेख का अधिकार सभी व्यक्तियों पर समान रूप से लागू होता है और मानसिक बीमार व्यक्ति जानकारी के अभाव में, उपेक्षा अथवा अंधविश्वास या साधनों के अभाव में उपचार प्राप्त करने से वंचित रह जाते है।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के तहत वह व्यक्ति जिन्हें अशक्त व्यक्तियों (समान अवसर, अधिकारों की रक्षा और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 के तहत परिभाषित किया गया है और जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1987 की धारा 2 के खंड (फ) के अर्थ में मनोचिकित्सक अस्पताल अथवा मनोचिकित्सक नर्सिंग होम में रखा गया है, विधिक सेवाओं के हकदार हैं।

इसलिए नालसा ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 4(बी) के अंतर्गत सशक्त अपने अधिकार  से मानसिक रोगी और मानसिक अशक्तताग्रस्त व्यक्तियों को प्रभावशाली विधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए वर्ष 2010 में एक योजना बनाई थी। हालांकि, योजना सबसे पहले 2010 में शुरू हुई थी, परन्तु सभी राज्यों द्वारा प्राप्त कार्यान्वयन रिपोर्टों से यह लगता है कि इन उपेक्षित व्यक्यिों को न्याय तक पहुँचने के लिए सक्षम करने वाले राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण/विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा प्रदान करने वाली सेवाओं को मजबूत करने के लिए उनका पुनरावलोकन करने की आवश्यकता है।

यहां इन लोगों तक पहुँचने के लिए अग्र सक्रिय रूप से अभिगमन की अत्यंत आवश्यकता है। अब तक विधिक सेवा संस्थान सिर्फ उन तक पहुंचे मामलों में ही सहायता प्रदान कर रही है फिर भी, न्यायालय संबंधी गतिविधियां में अब भी बहुत कुछ करना बाकी है।

इसी पृष्ठभूमि में मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं मानसिक रूप से अशक्त व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा की नई योजना नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं योजना, 2015 बनाई गई है। बन्दियों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

तहसील स्तर पर इकाई गठित करेगा प्रेस क्लब,साधारण सभा की बैठक में पारित हुए 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव

ललितपुर। अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में मंगलवार को प्रेस क्लब रजि. की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की।

बैठक में संरक्षक मंडल के विस्तार पर चर्चा हुई। इसके साथ ही निगरानी समिति, अनुशासन समिति की कमेटी का गठन करके उनके विशेषाधिकारों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त 27 दिसम्बर 2024 के क्रम में नियमावली में संशोधन पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में प्रेस क्लब रजि. के नाम से एक खाता खोले जाने पर सभी ने समर्थन किया, जिसमें तीन माह में एक बार 100 रूपये खाते में सभी सदस्यों को जमा करना होगें। वहीं परिचय पत्र बनाए जाने पर सहमति बनी। पत्रकार बंधुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने जाने पर शासन स्तर से मांग कर कार्ड बनवाए जाएं जाएंगेें। इसके अतिरिक्त तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर इकाईयों के गठन पर विचार किया गया। बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाएगा।

इसके साथ ही संरक्षक मंडल ने बताया कि ग्रामीण एवं तहसील स्तर पर पदाधिकारियों को मनानीत करने का विशेषाधिकार प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति को रहेगा। साथ ही प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु शैक्षणिक योग्यता का मानकों पर गहन विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान पत्रकार साथियों ने मंच से संबोधित करते हुये सभी बिन्दुओं पर अग्रिम कार्यवाही के लिए सहमति व्यक्त की।

इस दौरान मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, संदीप शर्मा, वीरेन्द्र पुरोहित, अभय श्रीमाली, दिनेश संज्ञा, राकेश शुक्ला, अजय बरया, जसपाल सिंह बंटी, नीरज सुडेले, विनीत चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, संजय ताम्रकार, हरीशंकर अहिरवार, रमेश रायकवार, बृजेश तिवारी, बृजेश पंथ, रिजवान उज्जमा, अमित जैन मोनू, मनोज जैन जेएमडी, कपिल नायक, हितेन्द्र कुमार जैन, शत्रुघन शुक्ला, भरत रावत, अशोक तिवारी, मनोज वैद्य, अंनत सराफ, राहुल जैन कलरैया, अनूप सेन, राहुल शुक्ला, विकास त्रिपाठी, अनूप राठौर, विजय ड्योडिया, अमित पाण्डेय, रविशंकर सेन, नीतेश जैन बंटी, अशोक गोस्वामी, गौरव जैन बजाज, शैलेन्द्र जैन, शिब्बू राठौर, सुनील जैन, कृष्णकान्त सोनी, साहिल हबीब, पुष्पा झां, शैलेज जैन पिन्टू, पूजा कश्यप, मनोज जैन, संजीव नामदेव, वैभव जैन टिन्ना, गौरव जैन टोनू, राहुल चौबे, योगेश कुमार गौतम, शशांक मालवीय, कृष्णकांत सोनी, प्रदीप रिछारिया, यशपाल राजा, भगवत नारायण श्रोती संजू, धु्रव राजा, अजय तोमर, अमित संज्ञा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सुनील सैनी, अमित लखेरा, देवेन्द्र साहू, विश्वनाथ पटेल, महेश वर्मा, विनोद मिश्रा, कमलेश साहू, दिव्यांश वीरेन्द्र शर्मा, आलोक खरे, अनूप नांगल, विजय उपाध्याय, जोवद अली, मोहम्मद शाहिल खान, अमित पाठक, आशीष तिवारी, राहुल साहू खिरिया, अर्जुन झां, अनूप ताम्रकार, ऋषि शुक्ला, विकास सोनी, सर्वदेव तिवारी, माधव राजा, श्याम दीक्षित, स्वतंत्र रिछारिया, सुमित रैकवार, अशोक सेन, दीपक पाराशर, प्रमोद कुमार झां, लकी चौधरी, रामकुमार वैष्णव, देवेन्द्र पाठक, मनीष जैन फोटो, सुरेन्द्र पाल रिंकू, अजय जैन अज्जू, विनोद सुड़ेले, कपिल नायक भैंसाई, आलोक चतुर्वेदी, अजितेश जैन शानू भारती, मनीष पाठक, नसीमुद्दीन कुरैशी, जयहिंद सिंह बुन्देला, प्रशांत तिवारी, अजित सिंह, फैजल खान, शैलेन्द्र सिन्हा, रामदास नरवरिया, भगवत यादव, इमरान खान, पुनीत सिंह परिहार, विनोद राज सेन, सुरेन्द्र सपेरा, भूपेन्द्र कुमार सोनी, अरविन्द कपासी, देवेन्द्र यादव, अश्फाक कुरैशी, राजकुमार, भगवत यादव आदि मौजूद रहे।

पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

ललितपुर।पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय पनारी ललितपुर के द्वितीय इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ महेश कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका इंचार्ज नेहा जैन, प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती पनारी दीपा जैन सहायक अध्यापिका परवीन बेगम सहायक अध्यापिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर रामलाल रैकवार ने किया शिविर की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि डॉ महेश कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का भाव जगाता है ऐसे शिविर हमें विपरीत परिस्थितियों में जीने की सीख देते हैं।

विशिष्ट अतिथि नेहा जैन ने कहा - कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाकर पर्यावरण सुरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर रामलाल रैकवार असिस्टेंट प्रोफेसर भजनलाल साहू एन.सी.सी. पी.आई.असवेंद्र राजपूत नैंसी संज्ञा रोशनी राठौर शिवानी साहू संजना राठौर मोनिका गोलू डांगी अजय कुमार प्रदीप महक कपिल विवेक देवेंद्र इत्यादि स्वयंसेवक / स्वयंसेविका उपस्थिति रही |

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने मोदी के सफल कार्यक्रम को कार्यकताओं के प्रति व्यक्त किया आभार

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
महिला किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने हेतु रिटेल काउंटर शुरू
ललितपुर। एक्शन एड लखनऊ द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना के अंतर्गत गठित बसंत महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ललितपुर द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रिटेल काउंटर के रूप में कैनोपी के माध्यम से बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज पिसनारी बाग क्षेत्र में कंपनी के पहले कैनोपी शुभारंभ अरविंद कुमार निगम, जिला विकास प्रबंधक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा एवं परियोजना के जिला समन्वयक विनय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अरविंद कुमार निगम ने कहा जिस तरह सरकार छोटे-छोटे गांव एवं शहरों के स्तर पर महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को सही दाम में बिक्री के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ऐसे में हम सब का भी फर्ज है कि हम इन महिलाओं के उत्पादों का संबर्धन करने के लिए महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रयोग करें। बसंत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा तैयार किए गए सामग्री शुद्ध है। कंपनी की महिला सदस्यों द्वारा अपने-अपने खेत में गेहूँ, चना, दालों एवं मसालों का उत्पादन किया जाता है, इसके उपरांत इन्हें प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार करके दालें,आटा, बेसन, दलिया एवं मसाले सभी शुद्ध रूप से पैक करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिला विकास प्रबंधक ने कहा कि नाबार्ड एवं एक्शन एड ऐसे सभी किसान संगठनों का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर है जो अपने उत्पादों को शुद्धता के साथ में एवं सही दाम पर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव ने कहा महिलाओं के द्वारा उठाए गए छोटे-छोटे कदमों की अगर सराहना की जाए एवं उनका उत्साहबर्धन किया जाए तो ये कंपनियां उत्तरोत्तर प्रगति कर सकती हैं। इस अवसर पर बृषभान सिंह राजपूत, रमेश श्रीवास्तव, नंदलाल राजपूत, रवि झा, ममता, गुड्डी, मारुति, मुन्नी, जूली, रीना, नमस्ते देवी, अनीता, रश्मि, जयकुवर एवं शगुन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय श्रीवास्तव ने किया।
महिला किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने हेतु रिटेल काउंटर शुरू

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
महिला किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने हेतु रिटेल काउंटर शुरू

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
महिलाओं को सशक्त बनाना

ललितपुर। झांसी सांसदीय क्षेत्र - सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हरिप्रिया भार्गवा ने श्रीमर्दन सिंह इंटर कॉलेज ललितपुर-झांसी में एक शानदार कार्यक्रम की अग्रणी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संत स्वामी कैलाशानंद गिरि की महत्वपूर्ण उपस्थिति थी और लगभग 25 हजार व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भागीदारी को प्रस्तुत किया गया, जो महिला सशक्तिकरण के समर्पित संयुक्त प्रयासों को हाइलाइट करते हुए।

यह घटना मोदी परिवार पहल के अधीन आयोजित की गई थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय समाज में महिलाओं के समृद्धि के लिए उनके दृष्टिकोण को समर्थन करने का लक्ष्य रखती है। इसने समाज के प्रगति में महिलाओं के अपरिहार्य योगदान को प्रतिष्ठित किया, जो धार्मिक प्रचार में महिलाओं के नेतृत्व द्वारा प्रतिष्ठित एक अद्वितीय धार्मिक अभियान के द्वारा दर्शाया गया।

हरिप्रिया भार्गवा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उनके प्रतिबद्धता से बंदेलखंड के विकास को उन्नति प्राप्त होते दिखाया। उनकी कुशल संगठन क्षमताएं विविध पृष्ठ भूमियों से सक्रिय रूप से भाग लेने वाले संगठनों के विविध सदस्यों को सुखद रूप से संचालित करने में मदद की। स्वामी कैलाशानंद गिरि की उत्कृष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम को गंभीरता प्रदान की।

इसके आध्यात्मिक महत्व को ऊंचा किया और ज्ञानपूर्ण चर्चाओं और भागीदारी के माध्यम से धार्मिक अभियान को समृद्ध किया। आध्यात्मिक पहलु का सम्मान करते हुए, कार्यक्रम में 10 हजार साडिय़ों का वितरण और प्रतिभात्मक भोजन शामिल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य और सफलता के लिए भावपूर्ण प्रार्थनाएं की गईं। यह आयोजन मोदी परिवार पहल के मूल्यों के साथ समर्थित है।