अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी के छापेमारी को सराहा, भाजपा पर निशाना साधा

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मंगलवार पोस्ट फिरोजाबाद में महिला अधिकारी के अस्पताल में निरीक्षण की कार्रवाई की जमकर तारीफ की है। वहीं उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि स्वयं घूँघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखाने वाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा, नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलने वाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे।

सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। अब एक्सपायरी डेट की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला गारंटी) देने वाली भाजपा सरकार की भी एक्सपायर डेट निकट आ गयी है।

उल्लेखनीय है कि फिरोजाबाद जनपद में तैनात 2021 बैच की महिला आईएएस अधिकारी कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर घूंघट में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। निरीक्षण के लिए ज्वांइट मजिस्ट्रेट घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं। उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं। डॉक्टर का बर्ताव ठीक नहीं था और स्वास्थ्य केंद्र में दवाईयां एक्सपायरी मिलने के साथ-साथ कई खामियां मिलीं। अधिकारी की इस कार्रवाई की काफी चर्चा हो रही है।

महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा, दस लाख रुपये उधार न देने पर उतारा था मौत के घाट

लखनऊ । गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में महिला समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 पवन कुमार द्वितीय की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोषी ने एक साथ चार लोगों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। पौने तीन साल पहले 10 लाख रुपये उधार न देने पर दोषी ने ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या को अंजाम दिया था।

जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि लो सामूहिक हत्या सामूहिक नी थानाक्षेत्र के टोली मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन परिवार के साथ रहते थे। 27 जून 2021 की रात साढ़े 10 बजे भतीजा अयूब उनके घर आया और 10 लाख रुपये उधार मांगे। रईसुद्दीन ने पैसे उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद अय्यूब रात में उनके घर ही रूक गया।

उधार पैसे न देने से नाराज अयूब ने देर रात करीब ढाई बजे पहले ताऊ रईसुद्दीन को एक गोली मारी। इसके बाद तहेरे भाई अज्जू को दो गोली, इमरान को तीन गोली व सोती हुई ताई फातिमा की एक गोली मारकर हत्या की। उसने अज्जू की पत्नी अफसाना पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस गई। जिस कारण वह बच गईं। इसके बाद वह फरार हो गया।

पुलिस को बरगलाने के लिए उसने इस मामले में रईसुद्दीन के बेटे व तहेरे भाई अलीमुद्दीन से लूट और हत्या की शिकायत दिलवा दी। तहरीर भी अयूब ने खुद ही लिखी थी। अलीमुद्दीन से सिर्फ हस्ताक्षर करा लिए थे। अफसाना ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के मकान व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो अयूब घर में घुसते व बाहर निकलते हुए कैद हुआ।

उसकी शर्ट का बटन जो अज्जू से हाथापाई के दौरान टूट गया था, वह भी रईसुद्दीन के घर से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने घटना कबूली। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मामले कि सुनवाई के बाद अयूब को फांसी की सज़ा सुनाई है।

योगी सरकार के नए मंत्रियों को बांटे गए विभाग, राजभर को पंचायती राज समेत तीन मंत्रालय

लखनऊ । यूपी सरकार ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं के विभागों का बंटवारा कर दिया है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज, मुस्लिम वक्फ एवं हज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।इसी तरह, दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री बनाया गया है।

मंत्री अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सुनील कुमार शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार और सुनील कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

पीएम ने सिटी को भी 'स्मार्ट' बना दिया: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो विकास भी करता है और विरासत को संरक्षित भी करता है। युवाओं के आजीविका की व्यवस्था करता है और आमजन की आस्था को सम्मान भी देता है। प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर माहौल देता है तो प्रदेश को समृद्धि के नित नए सोपान की ओर से अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य भी करता है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की इस गति में जब प्रदेश का हर नागरिक सहभागी बनता है, तब पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिपूर्ति होती है। हर भारतवासी का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश विकसित भारत बने। 2017 में 24 फीसदी आबादी नगरीय क्षेत्रों में रहती थी, आज यह आबादी 30 फीसदी है और आने वाले पांच वर्ष में उप्र में यह आबादी 40 फीसदी पहुंचने वाली है। सीएम ने कहा कि पहले लोग केवल मनुष्य को कहते थे कि बड़ा स्मार्ट बन रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने सिटी को भी 'स्मार्ट' बना दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ रुपये की 3419 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम ने यहां प्रदर्शनी-स्टॉल का अवलोकन कर नगर विकास विभाग की मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। सीएम ने कहा कि पहली बार नगर विकास विभाग की ओर से इतने बड़े पैमाने पर योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हो रहा है। सात साल पहले नगर विकास विभाग का जितना बजट था, उसका तीन गुना केवल एक साथ लोकार्पित-शिलान्यास हो रहा है।

नए निकायों का गठन हुआ, क्षेत्रफल भी बढ़ाए गए

सीएम ने बताया कि 112 नए नगर निकायों का गठन हुआ। तीन नए नगर निगम भी बनाए गए। नगर पालिका परिषद व नई नगर पंचायतें गठित हुईं। उनके क्षेत्रफल को बढ़ाया गया। स्मार्ट सिटी व अमृत मिशन के साथ ही ऐसी तमाम स्कीमें लाई गईं, जिनकी ईज आॅफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका है। पहले लोग केवल मनुष्य को कहते थे कि बड़ा स्मार्ट बन रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने सिटी को भी 'स्मार्ट' बना दिया। भारत सरकार के सहयोग से 10 और राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सात नगर निगम समेत यूपी के कुल 17 नगर निगम स्मार्ट सिटी बन रहे हैं। उप्र देश का पहला राज्य है, जो सभी नगर निगमों को स्मार्ट सिटी मिशन के साथ जोड़कर काम कर रहा है।

दूधिया लाइट से आज सभी नगर निकाय क्षेत्र चमकते हैं

सीएम ने कहा कि हमारा पहला संकल्प क्या होना चाहिए। जब हम चुनते हैं तो बिना किसी खर्चे, अतिरिक्त प्रयास के चेयरमैन-पार्षद के रूप में हर वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन करके उनके माध्यम से सुबह-शाम आधा-एक घंटे घूम लें तो स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की कार्रवाई हो, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जाने प्रयासों में सहभागी बन जाएं। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले जब नगरों में निकलते थे तो बिजली आती नहीं थी। यदि आती भी थी तो स्ट्रीट लाइट आधी-अधूरी जलती थी, कोई पीली तो कोई सफेद जलती थी। लाइट इतनी कम रहती थी कि स्ट्रीट लाइट ठीक ढंग से काम नहीं करती थी। हम लोगों ने प्रदेश में फ्री में 16 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई। दूधिया लाइट से आज सभी नगर निकाय क्षेत्र चमकते हैं। स्ट्रीट लाइट के परिणामस्वरूप कार्बन उत्सर्जन व बिजली के खपत को कम किया गया। एक जैसी स्ट्रीट लाइट होने के कारण स्मार्ट सिटी के मिशन को पूरा करने व पीएम के विजन के अनुरूप कम से कम कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में नगर निकाय योगदान दे रहे हैं।

पहले की तुलना में आज सफाई बहुत अच्छी हुई है

सीएम ने कहा कि पहले शहरी क्षेत्र कूड़े से लदे होते थे। आज पहले की तुलना में सफाई बहुत अच्छी हुई है, फिर भी अच्छे कार्य को और अच्छा करना चाहिए। शहर में जलजमाव न हो, सड़कें अच्छी हों, अभी से पांच वर्ष की कार्ययोजना बनाकर काम करें, हमारा नगर निकाय आत्मनिर्भर बने। इसके लिए निकाय की आय को भी बढ़ाएं। सात वर्ष में केंद्र व राज्य सरकारों ने काफी बड़े लक्ष्य को हासिल किया। नगर विकास के अंदर आज प्रदेश में 15 लाख गरीबों को 3500 करोड़ से अधिक की राशि वितरित हो चुकी है और प्रदेश में 56 लाख गरीबों को पीएम आवास मिला। तीन करोड़ लोगों को शौचालय मिला। 15 करोड़ लोग फ्री राशन की सुविधा पा रहे, 19 लाख स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पा रहे। 762 नगर निकायों में बिना भेदभाव के साथ शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। सीएम ने कहा कि पीएम की मंशा के अनुरूप एक्सप्रेशनल विकास खंड की तर्ज पर नए व पिछड़े नगर निकायों को आकांक्षात्मक नगर निकाय के रूप में चिह्नित करके वहां सीएम अर्बन फेलो की तैनाती करें। 100 अर्बन फेलोज को आज टैबलेट दिया गया। इंडीकेटर तय किए गए हैं, टैबलेट के माध्यम से आॅनलाइन फीडिंग होगी, यहां से मॉनीटरिंग व फिजिकल वेरीफिकेशन होगा। फिर हम उनकी रैंकिंग तैयार करेंगे। अच्छा कार्य करने वाले को इंसेंटिव देंगे। कार्य न कर पाने वाले को प्रोत्साहित करेंगे। 100 प्रतिशत सेच्युरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में हम सभी सहभागी बनें।

यूपी ने अलग-अलग वर्गों में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं

सीएम ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है, जिसने अलग-अलग वर्गों में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। यूपी देश का पहला राज्य है, जिसके छह नगरों में मेट्रो प्रारंभ हुई। वाराणसी में रोपवे की सुविधा प्रारंभ हो रही है। शाहजहांपुर में भी रोपवे की सुविधा प्रारंभ करने के इच्छुक हैं। इलेक्ट्रिक बस सेवा की भी काफी डिमांड है, नगर विकास ने इस कार्य को तेजी से बढ़ाया है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वंदन योजना, मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट स्कीम के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत महिला स्वयंसेवी समूह को भी प्रोत्साहित करने का कार्य हुआ है।

नगर विकास के कार्यों को सबने माना लोहा

सीएम ने कहा कि अयोध्याधाम में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नगर विकास के कार्यों का सबने लोहा माना है। अगले वर्ष प्रयागराज कुंभ होना है, 2025 महाकुंभ में नगर विकास विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। भारत की अध्यक्षता में जी-20 के सफल आयोजन में नगर विकास की महत्वपूर्ण भूमिका थी। नगर विकास नए इनोवेशन के साथ प्रदेश में अलग तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है, यह देश के लिए नजीर बन सकता है। सीएम ने कहा कि 11 हजार करोड़ की यह परियोजना पीएम के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। विकसित भारत के लिए विकसित उप्र और विकसित उप्र के लिए हर नगर निकाय आत्मनिर्भरता व ईज आॅफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करे। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार चाहिए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, एके शर्मा, राज्यमंत्री राकेश राठौर 'गुरु', महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, उमेश द्विवेदी, मोहसिन रजा, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

सीएए को लेकर उप्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चौकसी बरकार :डीजीपी प्रशांत कुमार

लखनऊ। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को देशभर में लागू कर दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पूरे यूपी में अलर्ट घोषित किया है।डीजीपी ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा है कि सीएए को लेकर लगातार यह संभावनाएं जतायी जा रही थी कि जल्द ही सरकार इसे लागू कर देगी। इसको लेकर हम पहले से तैयारी की थी और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि मैं यह पुन: स्पष्ट करना चाहूंगा कि सीएए एक ऐसा रूल है कि जिसके साथ किसी की नागरिकता जानी नहीं है। बल्कि ऐसे लोग हैं जो पड़ोसी देशों से धार्मिक कारणों से परेशान होकर भारत आये हैं उन्हें नगारिकता दी जाएगी। उनकी संख्या भी कम है और इसका व्यापक असर भी दिख रहा है। सभी धार्मिक नेताओं ने अपनी सकरात्मक बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि जहां कानून व्यवस्था की बात है तो इसके लिए व्यापक इंतजाम किया गया है। 179 कंपनी पीएसी, 100 सीएपीएफ भी मिली है चुनाव दृष्टिगत हम उसका भी उपयोग कर रह हैं। इसके अलावा जितने भी तकनीकि संसाधन है, सीसीटीवी कैमरे, टूल कैमरा आदि अन्य तैयारियां जो संवेदनशील प्रकरणों को लेकर की जाती है वो सब की है। अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हमारे सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोग सभी धार्मिक गुरू, समितियों के साथ बैठक कर सुलझा लेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर जहां पहले दिक्कतें हुई थी वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। कहीं से भी कोई भी व्यक्ति गड़बड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से सभी बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है।

बारात भरी बस अग्निकांड में मृतकों का हुआ शिनाख्त, जांच करेंगे सीडीओ एवं एएसपी

लखनऊ। गाजीपुर जनपद के मरदह थानांतर्गत महाहर धाम के पास बस अग्निकांड की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है। सूचना विभाग के विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर की संयुक्त टीम घटना की सभी पहलुओं की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट दो दिन के अंदर जिलाधिकारी को सौंपेगी। जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी। इस घटना से संबंधित सभी तथ्यों को मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को अवगत करा दिया गया है।

गौरतलब हो कि 11 मार्च को ग्राम सुलेमापुर देवकली थाना मरदह तहसील सदर, जनपद गाजीपुर में ग्राम खिरिया थाना रानीपुर तहसील मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ निवासी नन्दू पुत्र रामबचन की पुत्री का विवाह सम्पन्न कराने हेतु बस संख्या यू0पी0 65 ए0आर0 9567 द्वारा 40 से 45 व्यक्ति स्थानीय थाना मरदह में स्थित महाहर धाम से 100 मीटर पहले मेन रोड से उतर कर नहर की पटरी पर जा रही थी। लगभग 150 मीटर जाने के बाद 11000 वोल्ट की विद्युत तार से टकरा जाने के कारण लगभग दो बजे अपराह्न बस में आग लग गयी।

उक्त घटना में कुल 05 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में उर्मिला पत्नी फूलचन्द निवासी खिरिया जनपद मऊ, निर्मला(37) पत्नी रविन्द्र निवासी खिरियां मऊ, मुरारी(55) पत्नी दुर्गविजय निवासी रानीपुर (पिरूआ) मऊ, जगरनाथ पुत्र रामाश्रय यादव (बस ड्राइवर) निवासी अकबरपुर रानीपुर मऊ, तथा कालिन्दी पत्नी अच्छेलाल उम्र 44 वर्ष निवासी खिरिया मऊ शामिल हैं। घटना में मृत उपरोक्त सभी 05 व्यक्तियों के परिजनों को विद्युत विभाग की ओर से रूपया 5.00 लाख की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की जायेगी।

गम्भीर रूप से घायल कुल 10 व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, मरदह में इलाज के लिए भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद कुल 04 व्यक्तियों को उनकी इच्छानुसार जिला चिकित्सालय मऊ रेफर किया गया। 06 व्यक्तियों जिसमें 04 गम्भीर एवं 02 सामान्य रूपसे घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय, गाजीपुर में रेफर किया गया। जिसमें इलाज के दौरान एक महिला(अज्ञात) की मृत्यु हो गयी।

उप्र सरकार के मंत्री अनिल राजभर द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक व्यक्तियों के परिजानों एवं घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दिये जाने का आश्वासन दिया गया। अरविन्द शर्मा, ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी लखनऊ से चलकर घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा इस घटना के लिये उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से यथासम्भव मदद व सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया गया।

अयोध्या जा रही दर्शनार्थियाें की टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

लखनऊ । जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में एनएच 56 वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार की दरमियानी रात्रि लगभग 3:00 बजे अयोध्या जा दर्शनार्थियों की एक टूरिस्ट बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दर्शनार्थी की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में सवार लोगों को बचाने का काम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने कई घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर रेहटी के पास सोनभद्र से अयोध्या प्रभु रामलला के दर्शन करने जा रही दर्शनार्थियों की टूरिस्ट बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बस में सवार दर्शनार्थियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में सवार लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। इस हादसे में एक श्रद्धालु अशोक पटेल 19 वर्ष की मौत हो गयी। जबकि 17 लोग घायल हो गए। बस के दौरान बस में 41 दर्शनार्थी सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु सोनभद्र जिले के विंडमगंज थाना पटेल नगर के बताए जा रहे हैं। मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घायलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं, जो भगवान रामलाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घायल लक्ष्मण पटेल ने बताया कि सभी लोग वाराणसी से दर्शन कर अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक लोग की मौत हो गई है। लगभग 17 लोग घायल हैं।

इस मामले में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर बी. के. सोनकर ने बताया कि सोनभद्र से सभी श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए हैं। 20 लोगों को हल्की चोटें आई थीं, उनका इलाज किया गया है। वहीं 17 घायल में चार लोगों की हालत गंभीर हैं। जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में एक दर्शनार्थी की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मुख्यमंत्री योगी ने नमन किया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई ऊर्जा और दिशा देने वाले ऐतिहासिक 'दांडी मार्च' निकालने वाले 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी को याद करते हुए नमन किया है।

उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट करते हुए लिखा कि अमानवीय ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी के नेतृत्व में, वर्ष 1930 में आज ही के दिन आरंभ हुआ ऐतिहासिक 'दांडी मार्च' स्वाधीनता के प्रति भारत की सामूहिक चेतना की समेकित हुंकार थी। पूज्य बापू व समस्त सत्याग्रहियों को शत-शत नमन! जय हिंद।

वाराणसी में सड़क धंसने पर अखिलेश ने यूपी सरकार पर कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के बाद वाराणसी में सड़क धंसने पर यूपी सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, देश के 'प्रधान संसदीय क्षेत्र' में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क… शुक्र मनाइए कि जी-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी 'करप्शन कला' का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क!

आगे कहा कि भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ हम बुलडोज़र चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोज़र का वजन उठाने लायक बनी ही नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है, काम में भले है।

अखिलेश ने अपने देश के नागरिकों का दूसरे देशों की सेना में शामिल होने का मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी अल्पकालिक सैन्य व्यवस्था देश की सुरक्षा के लिए घातक है। भाजपा, सेना और सैन्य व्यवस्था के साथ जो खेल, खेल रही है वो देश के वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए बहुत ख़तरनाक है। 'देश की सुरक्षा अस्थायी विषय नहीं होती। इंडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

यूपी को तीन नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया आभार

लखनऊ। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारतीय रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में अपने सरकारी आवास से वर्चुअली इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में तीन नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने के साथ ही लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें पीएम ने लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक किया गया है।

परियोजनाओं की शुरुआत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के विकास को रफ्तार देतीं 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पटना-लखनऊ, लखनऊ-देहरादून, रांची-वाराणसी सहित देश के लिए 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज तक विस्तार प्रदान किया। देश में माल परिवहन की सुगमता के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की माल गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई। 'विकसित भारत' के नवनिर्माण को विस्तार देतीं इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार।' माना जा रहा है कि पीएम द्वारा यूपी के लिए रेलवे से संबंधित शुरू की गईं इन परियोजनाओं से प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ने से इन स्थानों पर यात्री अब और अधिक सुविधा के साथ अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे।

पीएम मोदी ने कुंभ और अयोध्या का भी किया जिक्र

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है। इसमें भी 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के सिर्फ रेलवे के प्रोजेक्ट देश को मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या के साथ ही इनके रूट का भी विस्तार कर रही है। इसी क्रम में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी।

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इस बार तो कुंभ का मेला होने वाला है तो इसका और भी महत्व बढ़ जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विरासत भी और विकास भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए आस्था से जुड़े हुए पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। आज देश में रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, जैन यात्रा पर भारत गौरव ट्रेनें चल रही हैं। यही नहीं, आस्था स्पेशल ट्रेनें तो देश भर से रामभक्तों को अयोध्या तक ले जा रही हैं। अब तक करीब 350 आस्था ट्रेनें चली हैं और इनके माध्यम से 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला के दर्शन किए हैं।