गावां में सनकी पुत्र ने पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर ही हुई बुजुर्ग पिता की मौत
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग सौ वर्ष की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल बाल के साथ घटना स्थल

गावां में सनकी पुत्र ने पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर ही हुई बुजुर्ग पिता की मौत
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग सौ वर्ष की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन हत्यारा पुत्र धार धार हथियार लेकर पुलिस को ही दौडाने लगा। जिसे देख चारों तरफ भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ साथ भीड़ भी इधर उधर भागने लगी। करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार सहित हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि हत्यारा पुत्र का दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दिया है। हत्यारा व्यक्ति की पत्नी सैरुन खातून और पुत्री हैना आलम ने बताया कि सुबह सहरी करने सभी उठे थे और ससुर घर के बाहर पेशाब कर रहे थे इसी दौरान अचानक आलम गिर ने पिता को जमीन पर पटकर धार धार हथियार से पेट में लगातार घोंपने लगा। बताया कि बीच बचाव करने गई पत्नी और पुत्री पर भी हमला कर दोनों को घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों भयभीत होकर घर के अंदर घुस कर दरवाजा लगा ली। जिसके बाद सनकी पुत्र ने पिता की गला रेत कर हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
चौकीदार पर बलात्कार का आरोप ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
गावां में वर्दी पर दाग लगा है ।मामला मंगलवार के देर शाम का है। गावां थाना अंतर्गत बिरने पंचायत के चौकीदार शंकर साव पर गांव के ही एक महिला ने जबदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाया है वहीं महिला ने अपनी नतिनी के साथ मारपीट करने का भी आरोप चौकीदार पर लगाया है । पीड़ित महिला के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है । वहीं आरोपित चौकीदार को तीन घंटे तक ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के सहयोग से कमरे में बंद करके रखा। शिकायत के बाद पहुंची गावां पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है । पीड़ित महिला के आवेदन के अनुसार उक्त चौकीदार दो तीन सालों से महिला के साथ शारीरिक शोषण कर रहा है ।महिला ने बताया कि चौकीदार द्वारा उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ।मंगलवार को भी जबरन वह घर में घुसकर शारीरिक संबंद्ध बनाने लगा तभी पीड़ित महिला की नातिन ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इधर पुलिस चौकीदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
दो बाईकों की टक्कर में एक घायल
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पांडेय डीह मोड़ पर दो बाईकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एक बाइक सवार युवक मौके पर से बाइक लेकर फरार हो गया वहीं दूसरा बाइक सवार युवक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार युवक माल्डा निवासी है तो दूसरे बाइक सवार युवक खरसन निवासी हैं। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाया है।
बीडीओ सह एमओ ने जनवितरण प्रणाली संचालकों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
गावां प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ सह एमओ ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की होली से पहले  राशन वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जिस जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा अनियमितता पाया जाएगा या उनका शिकायत मिलेगा तो उनके खिलाफ कार्यवाई किया जाएगा।  कहा कि राशन जो डीलर वितरण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ जांच करते हुए रिकवरी किया जाएगा। साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को कहा कि धोती साड़ी का हर हाल में सभी लाभुकों के बीच होली से पूर्व वितरण कर दें।
मौके पर धीरज सिंह, बृजजानंद साव, विनोद पांडेय, अजय कुमार, रविंद्र सिन्हा, नागेंद्र बरनवाल समेत कई उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना
गावां प्रखंड कार्यालय के सामने भाजपा ने सोमवार को धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला बोला । झारखंड प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और योजना के नाम पर मची लूट के विरोध में इस कार्यक्रम पूरे प्रखंड से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी शामिल हुए । पूर्व नियोजित इस कार्यक्रम में नुनूलाल मरांडी , सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव व विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह  ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विरोध जताया lकहा कि भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को आने वाले चुनाव नें जनता अनुकूल जवाब देगी ।कार्यक्रम को भाजपा के कई नेताओं ने संबोधित किया  मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ,बबलू साहा, कांग्रेस यादव,दिनेश राजवंशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
गावां पुलिस ने जब्त किया दो बालू लदा ट्रैक्टर, अभी तक दर्ज नही हुआ मामला ,उठ रहा सवाल
गावां सीओ के निर्देश पर गुरुवार को गावां पुलिस ने नदियों से ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी किया ।पुलिस ने  इस दौरान गावां सकरी नदी से   दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है ।जब्त दोनों ट्रैक्टर तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी का बताया जा रहा है ।यहाँ बता दें कि गावां प्रखंड के विभिन्न नदियों से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू उठाव किया जा रहा था ।इसे लेकर यहां के पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर बनाया था ।प्रखंड के नदियों से गावां के अलावा तिसरी प्रखंड के दर्जनों  ट्रैक्टरों द्वारा बालू का धड़ल्ले से उठाव किया जा रहा था ।लगातार शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को अंचल कर्मियों के नेतृत्व में गावां पुलिस ने दो बालू ट्रैक्टर को जब्त कर लिया वहीं दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया । हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी के छतीस घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नही किया है ।जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं ।सूत्रों के अनुसार मामला में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है ।इस संबंध में थाना प्रभारी का बयान लेने किये फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया ।
गावां में भाजपा का बैठक सम्पन्न लाभार्थी सम्मेलन को सफल बनाने का चर्चा
गावां भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में एक मार्च को पीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक  कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की गई । लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने धनबाद आ रहे  पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया ।इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चार मार्च को ब्लॉक परिसर गावां में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया । बैठक में कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक अशोक उपाध्याय , रामचंद्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, चंद्र शेखर पासवान, विजय यादव, राजकुमार यादव, ललिता पांडे, मनोज सिंह, संजय पासवान समेत कई उपस्थित थे।
गावां में लोकपाल ने की मनरेगा योजनाओं की जांच
गावां प्रखंड के गावां पंचायत स्थिति कुरहा में मंगलवार को गिरिडीह मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने मनरेगा के तहत संचालित तालाबों की जांच की। 
इस संबंध में मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने कहा कि शिकायत मिली थी जेसीबी मशीन से तालाब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके आलोक में  जैना खातून का तालाब, मुस्ताक का तालाब, माया देवी और सुलेखा देवी की तालाब का जांच किया गया। कहा कि देखने से प्रतीत होता है कि युक्त तालाबों का निर्माण पंद्रह से बीस दिन पूर्व ही कर दिया गया है। देखने से कहीं से भी जेसीबी मशीन का चिन्ह नहीं मिला है।योजना की अभिलेख वगैरह जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की हुई मौत, एक गंभीर
गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 के माध्यम से दोनों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टर हबीबुल्लाह खान जांच के उपरांत गोविंद कुमार पिता सहदेव प्रसाद घरवे नावाडीह निवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुसरे युवक प्रवीण कुमार पिता बासदेव यादव का सीएचसी में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युक्त दोनों युवक अपाची बाइक पर सवार होकर अपने घर से पंडरिया गया था, वापस आने के दौरान आमने सामने ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई।