जेसीबी की टक्कर डंपर में लगने से अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त डंपर चालक ने पुलिस को दी सूचना

फर्रुखाबाद। इटावा बरेली हाईवे पर हरियाली मार्केट के पास रोड का कार्य तेजी से चल रहा है मिट्टी खोद रही जेसीबी ने जलालाबाद की तरफ से आ रहे डंपर यूपी 23 ए टी 3365 चालक फैजान पुत्र रईस निवासी हरोड़ा जिला हापुड़ गाड़ी मालिक अंकित मावी गजरौला जिला अमरोहा ने जेसीबी को इतनी तेज गति से उसका मुंह घुमाया की डंपर के चालक की तरफ का हिस्सा धवस्त हो गया और चालक बाल- बाल बचा चालक ने बताया की जलालाबाद से नीम करोरी स्टेशन पर रोड पर पड़ने वाली बजरी लेने जा रहा था जो ट्रेन से आती है उसको लाने के लिए जा रहा था।

और जैतपुर के सामने इटावा बरेली हाईवे पर हरियाली मार्केट के पास अचानक मिट्टी खोद रही जेसीबी को इतनी तजी से घुमाया और दायें बायें न देखते हुए इतनी तेज मुंह घुमाया की जलालाबाद की तरफ से आ रहे डंपर में टक्कर मार दी जिससे डंपर का चालक घायल हो गया जिससे बाएं पैर में चोट आई है l

उसने बताया कि डंपर की टक्कर लगने से लगभग एक से डेढ़ लाख तक का नुकसान होने का अनुमान है l डंपर चालक ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी है l

ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी संपन्न

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l विद्यालय प्रबंध सीमिति , अध्यक्षों, सचिवों, एव ग्राम प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन कंपोजिट विद्यालय राजेपुर मे किया गया। जिसमे विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी रहे। संगोष्ठी मे विशिष्ठ अतिथि पल्लव सोमवंशी सभी शिक्षक बच्चो को बेहतर तरीके से शिक्षित करने का प्रयास करें।

अभिभावक भी शिक्षकों का सहयोग करें। जिससे छात्र अच्छी तरह से शिक्षित होकर देश का भविष्य उज्जवल करें। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत पर विद्यालय से जुड़े लोग शिक्षकों का विद्यालय परिसर मे शिक्षा का माहौल बनाने मे के सहयोग करें। जिससे गांव के बच्चे शिक्षित होकर देश का भविष्य उज्जवल कर सकें।

कार्यक्रम मे राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता मे विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बीइओ अनूप सिंह, शिक्षक रविदत्त शुक्ला,अखिलेश अग्निहोत्री,ओम दत्त शुक्ला, महेश सिंह राठौर, भृगुदुत्त शुक्ला, प्रधान सुधीर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

त्योहारों को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक जवानों ने किया फ्लैग मार्च

अमृतपुर फर्रुखाबाद।लोकसभा चुनाव और आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए। क्षेत्र में पुलिस और अर्द्ध सैनिक जवानों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए।

असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।आगामी त्यौहारों को भाई चारे के साथ मनाए। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें और आगामी त्यौहारों को मनाए। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने गांव कोला सोता,पिथनापुर, गूजरपुर, कुम्हरौर आदि गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया कि अगर किसी ने आगामी त्योहार व लोकसभा चुनाव में खुरापाती लोगों की खैर नहीं होगी।

संभ्रांत लोगों से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति खुरापाती करता पाया जाए। तो उसकी सूचना थाना पुलिस को अवश्य दें। इस मौके पर उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह समस्त पुलिस बल बीएसएफ जवानों में फ्लैग मार्च किया।

लोकसभा चुनाव :फोर्स ठहरने को एसपी ने देखें कॉलेज

फर्रूखाबाद l लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को बाहरी जनपदों बाहरी जनपदों एवं बीएसएफ सीआरपीएफ के जवानों को ठहरने के लिए कृष्णा देवी बालिका डिग्री कॉलेज एवं बद्री विशाल डिग्री कॉलेज का पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस बल ठहरने के लिए कॉलेजो का निरीक्षण किया है l

दबंग ने पिता और पुत्री के साथ की मारपीट

फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव अहमदपुर अम्लीय निवासी रिचा देवी पुत्री मुकेश कुमार अपने चचेरे भाई की शादी में गांव आई थी पीड़ित के पड़ोसी सौरभ कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार पुत्र प्रभु दयाल सचिन पुत्र मेवाराम व किरण पत्नी वीरेंद्र सिंह एक राय होकर घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां देने लगे, मना करने पर पीड़ित के घर में शादी कार्यक्रम चल रहा था तभी किसी ने रग डाल दिया जिससे मामला और गरमा गया था lगुड्डी देवी उमेश चंद्र अजय राम रतन गार्ड के साथ चाचा अजय पाल के साथ जान लेबा हमला किया और उसने बुद्धि देवी उर्फ मां की आंख खोलने की नीयत से ईट मारी जिससे उनके पास जाकर आए तथा एक हाथ भी टूट गया और उसे पर कई जगह चोटे भी आई हैं l

2 मार्च 24 को थाना जहानगंज के तहत आरोपियों के विरुद वीरेंद्र पुत्र प्रभु दयाल सचिन पुत्र ने बार-बार किरण पत्नी वीरेंद्र के नाम ही रिपोर्ट दर्ज की गई l मुख्य आरोपी सौरभ पुत्र वीरेंद्र का नाम बिल्कुल छोड़ दिया गया घर में घुसकर मारने तो हाथ टूटने का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया l पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और लगातार झगड़ा करने पर आमदा है l

पीड़िता के परिवार का जीना दूभर किए हुए हैं l किसी भी समय कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है l थाना प्रभारी जहानगंज को लिखित तहरीर देकर दबंगो के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या, पुलिस से नहीं मिला न्याय

फर्रुखाबाद l पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र दुर्गेश सिंह निवासी ग्राम मुरान पोस्ट नीमकरोरी थाना मेरापुर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि बहन रानी नाबालिक है 17 फरवरी 2024 को दिन के करीब दोपहर 12:30 बजे राजा बाबू पुत्र प्रेम सिंह उर्फ बड़े, श्याम सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह उर्फ बडेलला, अन्य साथियों के साथ हमारे घर पर चढ़कर घुस गए पिता खेतों में घास के लिए गए थे बहन को अकेला पाकर इन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बात खुल जाने के डर से नाबालिक बहन को मार डाला था।

lक्योंकि मां की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी जिससे पिता की दिमागी हालत सही नहीं है किसी को कुछ नहीं बताया और बहन को मारने के बाद गेट खुला छोड़ दिया और कह दिया कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया मुख्य भूमिका वर्तमान प्रधान पति धर्मेंद्र पुत्र छत्रपाल ने निभाई प्रधानपति के ईसारे पर ही हत्या की गई पोस्टमार्टम लेनदेन करवा दिया ।

और अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवा ली लेकिन उम्र 19 वर्ष लिखवा दी जबकि वह करीब 13 वर्ष 6 माह की थी आधार कार्ड व स्कूल के सर्टिफिकेट संलग्न है जिसके संबंध में पीड़ित ने थाना मेरापुर में कई बार प्रार्थना पत्र दिया l पीड़ित को इधर-उधर करके मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है l थाना प्रभारी नवीन कुमार चौकी प्रभारी अवधेश अवस्थी प्रधान पति के माध्यम से पैसे का लेनदेन कर चुके हैं अभियुक्तों की मदद की जा रही है।

अभियुक्त मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं अगर कोई कार्रवाई मेरे खिलाफ की तो तुम्हारा भी है हाल यही करेंगे यानी मार डालेंगे अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार उपरोक्त मुल्जिमान गढण थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी होंगे मुझे थाना प्रभारी चौकी प्रभारी से न्याय की उम्मीद नहीं है हम दोनों भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं हम दोनों भाई मौके पर नहीं थे घर पर केवल पिता और नाबालिक बहन रानी ही थी उपरोक्त की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर करवाई कि मेरी मांग है।

सपा ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारी घोषित

फर्रूखाबाद l समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है l समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कठेरिया ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के समक्ष अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ पार्टी का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है जो दलित और पिछड़ों को एक साथ जोड़कर समाजवादी पार्टी को और मजबूत करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जी जान लगाकर सपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे हैं और जीत भी सपा प्रत्याशी की सुनिश्चित होगी।

इस मौके पर विनीत कुशवाहा ने कहा की सभी कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में और मेहनत से लग जाए जिससे जनता के मन में कोई शक ना रहे कि इस बार उन्हें डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को ही वोट देकर जिताना है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन के प्रभारी पुष्पेंद्र यादव, आशीष शर्मा जिला अध्यक्ष मजदूर सभा, शिवम कुशवाहा प्रदेश सचिव छात्र सभा, अखिल कठेरिया सह मीडिया प्रभारी, कौशल कठेरिया, उपेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

ओवरलोड ट्रक की बाइक में टक्कर लगने से प्रधान पुत्र की दर्दनाक मौत, गुस्साए नागरिकों ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद ।रविवार को इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक की टक्कर बाइक सवार ग्राम प्रधान के 10 वर्षीय मासूम के लगने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए नागरिकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई बमुश्किल जाम खुलने के बाद वाहन निकल सके ।ओवर लोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर कर चल ही नहीं रहे बल्कि मौत को दावत दे रहे हैं लेकिन फिर भी एआरटीओ इन पर अंकुश नहीं लग पा रहे हैं ।ओवर लोडिंग वाहनों से आए दिन घटनाएं हो रही हैं ।

इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ग्राम प्रधान के 10 वर्षी मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई ।ट्रक के पहिए में फंसे मासूम बालक को ट्रक कई मीटर तक घसीटता चला गया । सामने आए लोगों पर भी चालक ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। लोगों ने साइड में हटकर जान बचाई ।जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के गुरगुजपुर निवासी रोहित सिंह पत्नी रूपम सिंह व पुत्र देव के साथ थाना राजेपुर के ग्राम काकर कुंईया जा रहे थे। मसेनी चौराहा के पास पीछे से ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे 10 वर्षीय बालक देव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना के आधे घंटे वाद तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची । सड़क पर काफी देर तक बाइक सवार दम्पति तड़फत रहे । स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ई-रिक्शा से घायल दंपति को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई । काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने बालक के शव को टेंपों में रखकर मोर्चरी भिजवाया । वहीं घायल महिला रूपम सिंह पत्नी रोहित सिंह ग्राम पंचायत चियासर की ग्राम प्रधान हैं । महिला प्रधान पति व बालक के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं ।कादरी गेट के थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने और समझाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ lकड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया है ।

सबका विश्वास सबका प्रयास प्रदर्शनी का प्रभारी डीएम सीडीओ ने किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में "सबका साथ -सबका विकास, सबका विश्वास -सबका प्रयास" विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजाति,उप कृषि निदेशक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

सीडीओ व एडीएम ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण

फर्रूखाबाद । मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र व अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति द्वारा डी एन डिग्री कॉलेज पोलिंग बूथ पर बी एल ओ द्वारा पढ़कर सुनाई जा रही मतदाता सूची का निरीक्षण किया ।

इस दौरान सीडीओ और एडीएम ने पोलिंग बूथ के बीएलओ से मतदाता सूची के अंदर गलतियों के बारे में अब मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही साथ जानकारी की और दिशा निर्देश भी दिए ।