फसल बटाई का पैसा मांगने पर मार दी गोली, किसान को कराया अस्पताल में भर्ती
![]()
फर्रुखाबाद । फसल बटाई के पैसे मांगने पर खेत मालिक की गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हुआ ।थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम खानपुर मढैया में घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्राम प्रधान पति की गाड़ी से लहूलुहान अवस्था में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डाक्टर मनोज पांडे ने घायल किसान को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है ।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे ।सीओ सिटी व थानाध्यक्ष ने घटना के संबंध में घायल किसान से गहनता से पूछताछ कर रही है।सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं । घायल किसान शिव सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र 50 वर्ष ने खेत मालिकों पिंटू और टिंकू पर गोली मारने का आरोप लगाया है ।
मामले पर घायल किसान शिव सिंह ने बताया कि उसने पूर्व में पिंटू और टिंकू के खेत में फूल गोभी की फसल वटाई पर की थी । उसी के हिस्से का रुपया मांगने पर खेत मालिकों ने गोली मार दी है ।
Mar 12 2024, 16:53