नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, शाम में शपथ ग्रहण

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन टूटने के बाद प्रदेश में नए सिरे से सरकार बनने जा रही है।

नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे। विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है। सैनी की पहचान ओबीसी नेता की है और पार्टी जाहिर तौर पर उनको चेहरा बना आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा सियासी दांव चल रही है।

नायब सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में जन्मे थे। वे बीए और एलएलबी हैं। सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। नायब सैनी फिलहाल हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह अंबाला लोकसभा के गांव नारायणगढ़ के रहने वाले हैं। 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे।

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गठबंधन तोड़ लिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को आज अपना इस्तीफा दिया। अब नई सरकार में जेजेपी हिस्सा नहीं होगी। वर्तमान में 90 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी के पास 41 विधायक और जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। बीजेपी के पास कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।

इस बार दिखा उर्फी जावेद का और भी निराला लुक, इस चीज से बनाई बैकलेस ड्रेस, बोल्डनेस का लगाया तड़का

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं, उन्हीं में से एक उर्फी जावेद भी हैं। ऊर्फी अपनी हटकर डिजाइन पसंद करने वाली ड्रेसेस के लिए जानी जाती है।

कभी अपनी सेफ्टी पिन वाली ड्रेस तो कभी ब्लैक पॉलीथिन वाली ड्रेस से, उर्फी हर बार अपने नए और अनोखे ड्रेसिंग आइडिया के साथ सरप्राइज करती नजर आती हैं। आप भी देखें उर्फी की ये नई बैकलेस ड्रेस, जिसे जीन्स से बनाया गया है।

उर्फी ने बनाई बैकलेस ड्रेस

 उर्फी के पास आइडियाज की कमी नहीं रहती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। इस बार उर्फी ने ड्रेस बनाने के लिए अलग-अलग रंग की डेमिन जीन्स का इस्तेमाल किया है। जॉमेट्रिकल आर्डर में बनाई गई इस ड्रेस में बोल्ड बाला ने जीन्स के वेस्टबैंड वाले पार्ट को काटकर जोड़ा है और बेकलेस डिजाइन के साथ बोल्डनेस का तड़का लगाया है।

उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल मार्ग को साफ करने का कार्य शुरू, 8KM पर चार फीट तक जमी है बर्फ

केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब तक रामबाड़ा से लिनचोली तक बर्फ हटा ली गई है। हालांकि, अभी बर्फ को काट कर अस्थाई रास्ता बनाया जा रहा है। बर्फ हटाने के कार्य में 50 मजदूर लगे हैं। केदारनाथ धाम में फरवरी अंत व मार्च शुरू में बर्फबारी के चलते बर्फ हटाने के कार्य तय समय पर शुरू नहीं हो पाया था।

मौसम अनुकूल होने पर गत चार मार्च से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया गया। पिछले एक सप्ताह में रामबाड़ा से लेकर छोटी लिनचोली तक बर्फ हटाई है। लगभग तीन किमी पैदल मार्ग पर बर्फ को लगभग दो मीटर चौडाई तक हटाया है। कई स्थानों पर बर्फ को काट कर फिलहाल अस्थाई रास्ता बनाया जा रहा है।

पचास मजदूरों की टीमें बर्फ हटाने का कार्य में जुटी

एक मार्च से केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाना था, लेकिन लगातार बर्फबारी के चलते बर्फ हटाने का कार्य चार दिन बाद शुरू हो सका। डीडीएम लोनिवि की पचास मजदूरों की टीमें बर्फ हटाने का कार्य में जुटी है। गौरीकुंड से रामबाड़ा तक लगभग छह किमी पैदल मार्ग पर बर्फ नहीं है।

इस वर्ष जहां दिसंबर व जनवरी में बर्फबारी नही हुई वहीं फरवरी माह के शुरुआत में केदारनाथ धाम समेत पैदल मार्ग पर तीन से चार फीट बर्फ जम गई। फरवरी अंत से शुरू हुई बर्फबारी मार्च के शुरुआत में भी जारी है। इससे ताजी बर्फ पैदल मार्ग पर बड़ी मात्रा में जम गई है।

भीमबली से लेकर केदारनाथ धाम तक पूरे आठ किमी पैदल मार्ग पर चार फीट तक बर्फ जमी है, जबकि लिनचोली, रुद्राबैंड व केदारनाथ धाम में कई स्थानों पर आठ फीट तक बर्फ जमी है। इन स्थानों पर बर्फ काट कर बर्फ के ऊपर से पैदल मार्ग बनाया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है। रामबाड़ा से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया गया था, छोटी लिनचोली तक बर्फ हटा कर रास्ता बनाया गया है। पचास मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हैं। बताया कि फिलहाल बर्फ काट कर अस्थाई रास्ता तैयार किया जा रहा है।

सेला टनल को लेकर चीन ने जताया विरोध,कहा-भारत को वहां जबरन विकास का हक नहीं, पीएम के अरुणाचल दौरे पर भी आपत्ति

#china_pm_modi_arunachal_pradesh_visit_controversy

चीन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे पर विरोध जताया है। पीएम मोदी ने यहां 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का इनॉग्रेशन किया था। चीन को इस बात पर मिर्ची लगी है। चीन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा हिस्सा है।साथ ही चीन ने पीएम नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे का भी विरोध जताया है।चीन का कहना है कि भारत के इस कदम से सीमा विवाद और जटिल होगा

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा- भारत के कदम एलएसी पर तनाव को बढ़ावा देने वाले हैं। वांग ने अरुणाचल प्रदेश का नाम जांगनान बताया और कहा- यह चीनी क्षेत्र है। हमारी सरकार ने कभी भी गैर-कानूनी तरीके से बसाए गए अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी। हम आज भी इसका विरोध करते हैं। यह चीन का हिस्सा है और भारत मनमाने ढंग से यहां कुछ भी नहीं कर सकता है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारत के संबद्ध कदम सीमा विवाद को केवल (और) जटिल करेंगे। चीन, चीन-भारत सीमा के पूर्वी खंड का प्रधानमंत्री द्वारा किये गए दौरे का दृढ़ता से विरोध करता है। वांग ने कहा, हमने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है।

बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सेला सुरंग राष्ट्र को समर्पित किया था। यह सुरंग सामरिक महत्व रखने वाले तवांग तक हर मौसम में सड़क संपर्क मुहैया कराएगी। इससे सीमांत क्षेत्र में सैनिकों की सुगमता से आवाजाही सुनिश्चित होने की भी उम्मीद है।असम के तेजपुर को अरुणाचल के पश्चिम कामेंग जिले से जोड़ने वाली सड़क पर यह सुरंग बनाई गई है। इसे इतनी ऊंचाई पर स्थित विश्व की सबसे लंबी दोहरी लेन वाली सड़क सुरंग बताया जा रहा है।

यह पहली मर्तबा नहीं है जब चीन ने भारत के इस हिस्से पर अपना दावा जताया है। इससे पहले भी वह लगातार अरुणाचल प्रदेश को अपना बताता रहा है।अरुणाचल प्रदेश के अलावा चीन अक्साई चिन और लद्दाख को भी अपना हिस्सा बताता है। पिछले साल 28 अगस्त को चीन ने अपना एक ऑफिशियल मैप जारी किया था। इसमें उसने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को अपना इलाका बताया था।चीन ने अप्रैल 2023 में अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदल दिए थे। चीन ने पिछले 5 साल में तीसरी बार ऐसा किया था। इसके पहले 2021 में चीन ने 15 जगहों और 2017 में 6 जगहों के नाम बदले थे।

मोदी ने 10 नई वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, बोले- अभी तो ट्रेलर है

लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इससे पहले केंद्र सरकार ने सौगातों की बौछार कर दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही 10 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो अपनी जिंदगी ही रेलवे की पटरी पर शुरू की है। यह 10 साल का काम तो अभी ट्रेलर है, मुझे और आगे जाना है। आजादी के बाद की सरकारों ने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी, उनके कार्यकाल में रेलवे का विकास नहीं हुआ। पहले की सरकारों के साथ रेल प्राथमिकता में नहीं था।

पीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं। अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत एक युवा देश है, यहां बहुत बड़ी संख्या में युवा यहां रहते हैं। मैं खासतौर से मेरे युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि आज जो लोकार्पण हुआ है वो आपके वर्तमान के लिए है, और आज जो शिलान्यास हुआ है वो आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया है।'

उन्होंने आगे कहा, '2014 से पहले देश में नॉर्थ ईस्ट के 6 राज्य ऐसे थे जहां की राजधानी हमारे देश के रेलवे से नहीं जुड़ी थी। 2014 में देश में 10 हजार से ज्यादा मानव-रहित रेलवे फाटक थे, वहां लगातार एक्सीडेंट होते थे। 2014 में सिर्फ 35% रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था। रेल लाइनों का दोहरीकरण पहले की सरकारों की प्राथमिकता में ही नहीं था।'

कैसे काम करेगा CAA? डिटेल में जानिए इससे जुड़े इन 10 जरुरी सवालों के जवाब

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता (संशोधन) कानून 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) अब पूरे देश में लागू हो गया है। इस कानून के तहत, तीन पड़ोसी देशों - पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश - के गैर-मुस्लिम शरणार्थी अब भारतीय नागरिक बन सकते हैं। हालाँकि, कुछ आवश्यक शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना आवश्यक है। उदाहरण के लिए, CAA नियमों के अनुसार, आवेदकों को नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले एक वर्ष तक लगातार भारत में रहना अनिवार्य है।

यहां CAA के बारे में 10 सवालों के जवाब दिए गए हैं:

नागरिकता के लिए कौन पात्र होगा?

31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी। आवेदकों को यात्रा दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश करने का वर्ष बताना होगा। उन्हें भारत में प्रवेश के लिए आगमन का दिन, वीज़ा या आव्रजन टिकट जैसे विवरण प्रदान करने होंगे।

CAA प्रणाली कैसे काम करती है?

पूरी प्रक्रिया के लिए एक वेब पोर्टल बनाया गया है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पहले जिला समिति, फिर सशक्त समिति के पास जाता है। मुख्य निदेशक (जनगणना संचालन) के नेतृत्व वाली अधिकार प्राप्त समिति 7 अन्य सदस्यों के साथ नागरिकता पर फैसला करेगी।

CAA के तहत नागरिकता के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म में अनुसूची-1ए के तहत 9 प्रकार के दस्तावेज जमा करने होते हैं। अनुसूची-1बी के लिए 20 प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, और अनुसूची-1सी के लिए शपथ पत्र की आवश्यकता होती है। आवेदकों को अपना पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, भूमि संबंधी दस्तावेज आदि प्रदान करके यह साबित करना होगा कि वे इन तीन देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थी हैं।

यदि कोई दस्तावेज़ नहीं हैं तो क्या होगा?

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेजों का होना जरूरी नहीं है. अगर किसी के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो वह इसका कारण बता सकता है। यदि दस्तावेज़ उपलब्ध हैं, तो उन्हें उपलब्ध कराया जाना चाहिए। आवेदक जिस राज्य में रहते हैं, वहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म में कौन सी जानकारी आवश्यक है?

ऑनलाइन फॉर्म में माता-पिता या पति/पत्नी का नाम, वे भारत में कब और कहां रह रहे हैं, वे कहां से आए हैं, भारत आने के बाद क्या कर रहे थे और उनका धर्म जैसे विवरण की आवश्यकता होती है।

क्या विवाहित और अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अलग फॉर्म है?

वेब पोर्टल पर अलग-अलग फॉर्म हैं। अगर किसी ने भारत आकर किसी भारतीय से शादी की है तो उस शादी की जानकारी देनी होगी. बच्चों के लिए अलग फॉर्म भी उपलब्ध हैं।

यदि कोई आपराधिक रिकॉर्ड है तो क्या होगा?

यदि कोई आपराधिक रिकॉर्ड है, तो वह जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। अगर सरकार को लगता है कि ऐसे व्यक्ति को नागरिकता देना जोखिम भरा हो सकता है तो उनका फॉर्म रद्द किया जा सकता है.

क्या नागरिकता रद्द की जा सकती है?

नहीं, नागरिकता रद्द करने का कोई प्रावधान नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि CAA नागरिकता खत्म करने का कानून नहीं है. CAA 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए छह गैर-मुस्लिम समुदायों को नागरिकता देने का प्रावधान करता है।

नागरिकता प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें?

फॉर्म में सारी जानकारी देने के बाद वेरिफिकेशन करना होगा और हस्ताक्षर करने होंगे। फर्जीवाड़ा होने पर फॉर्म रद्द भी किया जा सकता है. एक बार जब सरकार आवेदन को सत्यापित और मंजूरी दे देती है, तो एक डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यदि आवेदक को हार्ड कॉपी चाहिए तो उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित या सक्षम समिति के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित होगा।

नागरिकता के लिए क्या शर्तें रहेंगी

भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को पात्र होने के लिए आवेदन तिथि से कम से कम 12 महीने पहले देश में रहना अनिवार्य है। इन 12 महीनों के दौरान और पिछले आठ वर्षों में, आवेदकों को भारतीय नागरिकता के लिए पात्र होने के लिए देश में कम से कम छह साल बिताने होंगे।

आवेदकों को अपने आवेदन में यह भी घोषित करना होगा कि वे अपनी मौजूदा नागरिकता को 'अपरिवर्तनीय रूप से' त्याग रहे हैं और वे भारत को अपना 'स्थायी घर' बनाना चाहते हैं।

आवेदकों को उप-नियम (1) के तहत किए गए प्रत्येक आवेदन में यह भी घोषित करना होगा कि वे अपने देश की नागरिकता छोड़ रहे हैं और भविष्य में कोई दावा नहीं करेंगे।

नियम इन उप-श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र प्रदान करते हैं, अर्थात्, भारतीय मूल का व्यक्ति, भारतीय नागरिक से विवाहित व्यक्ति, भारतीय नागरिक का नाबालिग बच्चा, भारतीय माता-पिता वाला व्यक्ति, वह व्यक्ति जो स्वतंत्र भारत का नागरिक था। या उसके माता-पिता, भारत के प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत व्यक्ति, और देशीयकरण के माध्यम से नागरिकता चाहने वाला व्यक्ति।

प्राकृतिकीकरण के माध्यम से नागरिकता चाहने वाले आवेदकों को आवेदन में दिए गए बयानों को सत्यापित करने वाला एक हलफनामा प्रस्तुत करना होगा। उन्हें अपने चरित्र की पुष्टि करते हुए एक भारतीय नागरिक से एक हलफनामा भी जमा करना होगा।

सभी स्वीकृत आवेदकों को 'कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखने' के प्रति निष्ठा की शपथ लेनी होगी और वे 'ईमानदारी से' भारत के कानूनों का पालन करेंगे और अपने कर्तव्यों को 'पूरा' करेंगे।

नागरिकता प्रक्रिया क्या होगी

एक नामित अधिकारी आवेदक को निष्ठा की शपथ दिलाएगा। इसके बाद, वे शपथ पर हस्ताक्षर करेंगे और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए इसे सहायक दस्तावेजों के साथ अधिकार प्राप्त समिति को सौंप देंगे। यदि कोई आवेदक ऐसा करने का अवसर दिए जाने के बावजूद आवेदन पर हस्ताक्षर करने और शपथ लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में विफल रहता है, तो जिला-स्तरीय समिति ऐसे आवेदनों को अधिकार प्राप्त समिति को विचार के लिए संदर्भित करेगी कि क्या एक उपयुक्त और उचित व्यक्ति इसके लिए योग्य है या नहीं पंजीकरण या प्राकृतिकीकरण या नहीं. आवेदन में दिए गए बयानों के सत्यापन और संतुष्टि से संतुष्ट होने के बाद, अधिकार प्राप्त समिति आवेदक को भारतीय नागरिकता प्रदान कर सकती है।

हरियाणा में सियासी भूचाल, बीजेपी-जेजेपी के बीच टूटा नाता, मुख्यमंत्री खट्टर का इस्तीफा

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बना सकती है।

सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी हैं। इसके अलावा जजपा में भी टूट की खबर है। सूत्रों के अनुसार, जजपा विधायक देवेंद्र बबली भी भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।

बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है। सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में नया नेता चुना जाएगा। बैठक में ही तय होगा कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा। सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल के कुछ चेहरे बदले जाएंगे। नई कैबिनेट में निर्दलीयों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी काफी समय से जेजेपी से अलग होना चाहती थी पर दुष्यंत चौटाला तैयार नहीं थे। अमित शाह-जेपी नड्डा और प्रभारी बिप्लब देब कह चुके थे कि राज्य की दसों सीटों पर बीजेपी लड़ेगी और जीतेगी। कल यानी सोमवार को चौटाला ने नड्डा से मुलाकात की और 2 लोकसभा सीटें हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ मांगी थी। दोनों दल अगर साथ लड़ते तो जाटों का वोट ना बीजेपी को मिलता ना जेजेपी को ऐसे में बीजेपी जेजेपी से अलग होना चाहती थी।

गठबंधन के टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी की निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनने की बात कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर बाद करीब 1:00 बजे बीजेपी के तमाम विधायक हरियाणा राजभवन में पहुंचेंगे। बीजेपी विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे। हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है।

इवेंट में अभिनेत्री काजल अग्रवाल के साथ शख्स ने कर दी ऐसी हरकत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल हाल ही में हैदराबाद के फैशन स्टोर के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इवेंट में काजल अग्रवाल को देखकर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

लोगों के बीच काजल अग्रवाल संग सेल्फी लेने की होड़ मच गई। काजल अग्रवाल संग सेल्फी लेते हुए एक व्यक्ति काजल अग्रवाल को गलत तरीके से छूता दिखाई दिया।

काजल अग्रवाल संग सेल्फी लेते हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स काजल संग सेल्फी लेने आता है। मगर तभी कैमरे में पोज देते हुए वो काजल अग्रवाल की कमर पर हाथ रख देता है। शख्स की इस हरकत से काजल हैरान हो जाती हैं। वो घबराकर पीछे हटती नजर आई तथा शख्स को गुस्से से हटने को बोलती नजर आईं। हालांकि, वो तुरंत नॉर्मल हो गईं और इवेंट में कई प्रशंसकों को खुशी-खुशी ऑटोग्राफ भी देती नजर आई।

मगर काजल अग्रवाल को इस तरह बीच इवेंट में गलत तरीके से छूने पर लोग नाराज हो रहे हैं तथा ऐसी हरकत करने वाले व्यक्ति को सजा देने की मांग कर रहे हैं।

खालिस्तानी नेटवर्क पर NIA का शिकंजा, देशभर के 30 ठिकानों पर एक साथ रेड

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार राज्यों-पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान-साथ ही केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की एक श्रृंखला शुरू की है। ये समन्वित छापे खालिस्तान समूहों और संगठित अपराध सिंडिकेट के बीच संदिग्ध सांठगांठ की व्यापक जांच का हिस्सा हैं।

पंजाब में, ऑपरेशन का एक केंद्र बिंदु मोगा जिले में स्थित बिलासपुर गांव है। एनआईए के साथ-साथ स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी ऑपरेशन में शामिल हैं। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि पंजाब के फरीदकोट में एक व्यवसायी के आवास पर एक साथ छापेमारी चल रही है। रिपोर्टिंग के समय ऑपरेशन की प्रकृति और छापे के विशिष्ट लक्ष्यों के बारे में विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। हालाँकि, ध्यान सबूत इकट्ठा करने और कथित खालिस्तान-गैंगस्टर सांठगांठ से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधियों को बाधित करने पर है।

एनआईए की भागीदारी उस गंभीरता को रेखांकित करती है जिसके साथ अधिकारी इस मुद्दे से निपट रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरे में डालने वाली विध्वंसक गतिविधियों या आपराधिक उद्यमों में शामिल किसी भी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक ठोस प्रयास का संकेत देता है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इन छापों के नतीजों पर और अपडेट की प्रतीक्षा की जा रही है।

'4 साल से जारी सीमा विवाद से किसी को फायदा नहीं हुआ..', भारत-चीन के रिश्तों पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति से किसी भी देश को कोई फायदा नहीं हुआ है। सोमवार शाम को एक पैनल चर्चा में बोलते हुए, जयशंकर ने तनावपूर्ण भारत-चीन संबंधों और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बलों को कम करने और मौजूदा समझौतों को बनाए रखने की आवश्यकता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह हमारे साझा हित में है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हमारे पास इतनी सारी ताकतें नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह हमारे साझा हित में है कि हमें उन समझौतों का पालन करना चाहिए जिन पर हमने हस्ताक्षर किए हैं। और, मेरा मानना है ये सिर्फ आम हित में नहीं, ये चीन के हित में भी है। पिछले चार वर्षों से हमने जो तनाव देखा है, उससे हम दोनों को कोई फायदा नहीं हुआ है।'' विदेश मंत्री ने सीमा विवाद के निष्पक्ष और तर्कसंगत समाधान की तलाश के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जो पहले से हस्ताक्षरित समझौतों का सम्मान करता है और यथास्थिति को बदलने का प्रयास किए बिना एलएसी को स्वीकार करता है।

उन्होंने कहा कि, "जितनी जल्दी हम इसे सुलझा लेंगे, मैं वास्तव में मानता हूं कि यह हम दोनों के लिए अच्छा है। मैं अभी भी निष्पक्ष, उचित परिणाम खोजने के लिए प्रतिबद्ध हूं। लेकिन जो समझौतों का सम्मान करता है वह वास्तविक नियंत्रण रेखा को मान्यता देता है और इसकी मांग नहीं करता है। मुझे लगता है कि यह हम दोनों के लिए अच्छा होगा।'' बता दें कि जून 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख में कुछ घर्षण बिंदुओं पर भारत और चीन के बीच लगभग चार साल से चल रहे विवाद के बीच यह टिप्पणी आई है। भारत और चीन ने गतिरोध को हल करने के लिए राजनयिक और उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता के कई दौर में भाग लिया है, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली है। दोनों पक्ष ज़मीन पर "शांति और अमन" बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।