झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए NDA प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने आज विधानसभा सचिवालय में किया नामांकन

*

NDA प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक गण हुए शामिल। आजसू पार्टी के डॉ लंबोदर महतो सहित विधायक कमलेश सिंह एवम अमित कुमार यादव भी बने प्रस्तावक।

डॉ वर्मा ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन सेट के नामांकन पत्र में कुल 26 विधायक शामिल हैं।

डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए एनडीए के विधायक, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के धुर्वा स्थित आवास पर जुटे। जलपान के बाद विधायकगण का काफिला प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में विधानसभा सचिवालय पहुंचा।

आज नामांकन के वक्त विधानसभा सचिवालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। सभी ने अपने प्रत्याशी का स्वागत करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम्,अबकी बार 400पार के नारे लगाए 

नामांकन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा का निर्विरोध चुना जाना तय है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने डॉ वर्मा जैसे पार्टी को समर्पित और सेवाभावी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर कार्यकर्ता को सम्मान दिया है।

वही डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की देखरेख माता के समान करती है। पार्टी मेरी मां है जिसके ऋण से मैं कभी उबर नहीं पाऊंगा।

आईएचएम रांची में हुआ झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता का आगाज

विजेता प्रतिभागी को विश्वस्तरीय ‘वर्ल्ड स्किल कम्पिटीशन’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मिलेगा मौका 

रांची: झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 काशुभारंभ सोमवार को रांची स्थित आईएचएम में हुआ। राज्यस्तरीय इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता का आयोजन आईएचएम,आईटीआई, झारखण्ड गर्वन्मेंट टूल रूम, राज हॉस्पिटल, प्रेमसंस मोटर्स एवं साई ब्यूटी संस्थान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पीके मडावी, उप निदेशक, आरडीएसडीई ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए चार बातें कौशल, ज्ञान, मेहनत और विचारधारा महत्वपूर्ण होती हैं। मैं चाहता हूं कि झारखण्ड के प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे और विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।   

    

बता दें कि झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 के तहत विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहाँ देश के अलग-अलग राज्यों के विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। इंडिया स्किल्स के विजेता प्रतिभागी को इस साल फ्रांस में होनेवाले विश्वस्तरीय ‘वर्ल्ड स्किल कम्पिटीशन’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

आईएचएम के प्राचार्य श्री भूपेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का विजेता कोई एक ही चुना जाएगा, लेकिन उनके लिए हर वह प्रतिभागी विजेता है, जिसने पूरी ईमानदारी और मेहनत से प्रतियोगिता में भाग लिया है। हर फाइटर विनर है।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने दी विद्यार्थियों को बड़ी सौगात, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ

राँची: झारखंड के गरीब बच्चे-बच्चियों को पढ़ाई के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी है। बच्चे अपना भविष्य संवारने की दिशा में आगे बढ़ें, सरकार आर्थिक मदद करने को तैयार है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज राजधानी रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का तोहफा दिया।

 मुख्यमंत्री ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब आप और आपकी पढ़ाई के बीच आर्थिक तंगी को बाधा नहीं बनने देंगे। आपके करियर को सरकार उड़ान देगी। राज्य में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस राज्य के सभी वर्ग के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिले, इसके लिए कई योजनाएं चल रही है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक गरीब प्रदेश है। यहां के आदिवासी, मूलवासी परिवारों के बच्चे आर्थिक कठिनाइयों की वजह से उच्च शिक्षा पाने से वंचित हो जाते हैं । ऐसे में इन गरीब आदिवासी, मूलवासी बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है । उन्होंने कहा कि जो बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और लॉयर आदि बनने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन पैसे की तंगी व्यवधान पैदा कर रहा है, वैसे बच्चों को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी, ताकि वे पढ़ लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करें और राज्य के साथ अपने परिवार तथा समाज को सशक्त बनाने में अहम योगदान प्रदान कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बच्चों को आर्थिक मदद के लिए गारंटी नहीं देनी होगी वल्कि सरकार गारेंटर बनेगी। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण मिलेगा। इसमें आपको सरकार की ओर से कई रियायतें भी मिलेंगी। वहीं, मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को डिप्लोमा स्तरीय कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 15 हज़ार रुपए बी बीटेक कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 30 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग करने के साथ रहने खाने का भी खर्च सरकार वहन कर रही है। वहीं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप राज्य सरकार दे रही है।

वही इस समारोह में 12 सौ विद्यार्थियों को मिला गुरुजी क्रेडिट कार्ड। 900 छात्राओं को मांकी मुंडा छात्रवृति योजना का लाभ मिला। साथ ही गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के पोर्टल की हुई लॉन्चिंग की गई।

 झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद के नए वेब पोर्टल का शुभारंभ हुआ। झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद और राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के मध्य हुआ एम ओ एमओयू। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रांची में नवनिर्मित 3-D थिएटर का हुआ उद्घाटन।

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की महिलाओं ने की मुलाकात


महिला कर्मियों को अपने नाबालिग बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों का मातृत्व अवकाश दिए जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का किया अभिवादन

रांची: राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा महिला कर्मियों को अपने नाबालिग बच्चों की देखभाल के लिए 730 दिनों का मातृत्व अवकाश देने का निर्णय को लेकर महिला कर्मियों के बीच हर्ष का वातावरण है। इसी सिलसिले में आज महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की सैकड़ों महिला कर्मियों ने ढोल- नगाड़े और अबीर- गुलाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आभार जताया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मजबूत परिवार, समाज राज्य और देश के निर्माण के लिए महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है। यही वजह है कि उनकी सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। इसी कड़ी में राज्य की सेवा दे रहे महिला कर्मियों के हित में उन्हें सेवाकाल में अपने बच्चों की देखभाल के लिए दो वर्षों का अवकाश देने का फैसला लिया है। 

इससे निश्चित तौर पर महिला कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राज्य के विकास में भागीदार बनेंगी।

 

 

महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की महिला कर्मियों ने मुख्यमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि सरकार महिला पदाधिकारी और कर्मियों के हित में लगातार निर्णय ले रही है। हमारी मांगों को लेकर सरकार का रवैया हमेशा से सकारात्मक देखने को मिल रहा है। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ अन्य लाभ और सुविधाएं देने की मांग को इस सरकार ने पूरा कर उन्हें सम्मान देने का काम किया है। हम सभी आपको भरोसा दिलाते हैं कि कि राज्य को बेहतर बनाने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की सहायक निदेशक कंचन सिंह, ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी लातेहार अलका हेम्ब्रम और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलिशा कुमारी समेत राज्य भर से आईं विभाग की महिला पदाधिकारी और कर्मी, महिला पर्यवेक्षिकायें तथा सहायिका एवं सेविकाएँ मौजूद थीं।

रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ 12 मार्च को,पीएम मोदी करेगें ऑन लाइन उद्धाटन

रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 

रांची से यह ट्रेन सुबह 5.10 बजे खुलेगी व बनारस दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी. रांची से बनारस का सफर 7.50 घंटे का होगा. रांची से बनारस के लिए इस ट्रेन का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया नाश्ता व भोजन के साथ 2725 रुपये व बिना नाश्ता और भोजन के 2325 रुपये है. वहीं, चेयरकार का किराया नाश्ता व भोजन के साथ 1505 व बिना नाश्ता व भोजन के 1160 रुपये है. 

वहीं, बनारस से रांची आनेवाले यात्रियों को नाश्ता की सुविधा नहीं मिलेगी. बनारस से रांची का किराया 2675 रुपये खाना के साथ और बिना भोजन के 2325 रुपये है. वहीं, चेयरकार का किराया 1450 रुपये भोजन के साथ व बिना भोजन के 1160 रुपये है. 

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 12 मार्च को पूरे देश में 10 जगहों पर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे.

राज्यसभा के लिए सरफराज अहमद ने किया नामांकन, वे झामुमो के टिकट से जाएंगे राज्यसभा


रांची : इंडिया गठबंधन की तरफ से इस बार राज्य सभा के लिए नामित प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया. 

इस मौके पर उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह आदि मौजूद रहे. 

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक ने कहा की पार्टी ने अपना वादा पूरा किया इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. वहीं, मौके पर मौजूद सीएम चंपाई ने डॉ सरफराज अहमद को बधाई दी. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने नामांकन से एक दिन पहले ही सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगाई थी. हालांकि, उन्होंने पहले ही नामांकन पत्र ले लिया था. 

आपको बता दें कि सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा से विधायक थे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

डॉ सरफराज अहमद झामुमो के टिकट पर जाएंगे राज्यसभा

बता दें कि इस बात की चर्चा पहले से ही थी कि डॉ सरफराज अहमद कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, सीएम आवास में हुई बैठक में तय हुआ कि वह झामुमो के चुनाव चिह्न पर ही राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. 

डॉ सरफराज के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रदीप वर्मा को मैदान में उतारा गया है. उन्होंने आज सुबह ही पर्चा दाखिल कर लिया.

डॉ सरफराज अहमद की बात करें तो वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. 1980 में वे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बिहार से झारखंड अलग होने के बाद 2009 से लेकर 2014 तक वो गांडेय सीट से कांग्रेस के विधायक रहे. लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे जेएमएम में शामिल हुए और गांडेय से चुनाव जीतकर विधायक बने.

21 मार्च को होगा चुनाव

झारखंड में दो राज्यसभा सीट के लिए 21 मार्च, 2024 को चुनाव होगा. इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित किये जाएंगे. दरअसल, झारखंड में दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसमें एक सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू और दूसरा भाजपा के समीर उरांव हैं. बता दें कि समीर उरांव को भाजपा ने लोहरदगा लोकसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है. वे इससे पहले सिसई विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का किया वर्चुअल उद्घाटन, लाभिको को घर की चाभी


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रांची के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कड़ी में राजधानी के मौसीबाड़ी मैदान पंचमुखी मंदिर के नजदीक कुल-1008 आवासों का उद्घाटन किया गया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 10 लाभुकों को आवास की चाबी सौंपी गई।लाभुकों में शोभा, केशरी देवी, संजय कुमार, मनोज कुमार वर्मा, राकेश कुमार दास, पूनम देवी, इंदू देवी, मुन्नी देवी, सबिता कुमारी और अजय कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं। लाभुकों ने घर मिलने की खुशी जताई और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। लाभुकों ने कहा कि अभी तक सभी किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अब उनका खुद का मकान होगा।

बता दें कि ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत 3डी वॉल्यूमेट्रिक प्रीकास्ट विधि से 5.15 एकड़ में सात इमारत बनाए गए हैं। कुल 131 करोड़ की लागत से 18 महीनों में 1008 फ्लैट को नई तकनीक के साथ तैयार किया गया है। हरेक फ्लैट वन-बीएचके है, जो 315 स्क्वायर फीट में बना है। मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह फ्लैट महज प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।

रांची में हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान रांची सांसद संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, नगर प्रशासक अमित कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर बोला हमला : आज के अंग्रेज झारखंडियों की हिम्मत कैसे तोड़ सकते हैं


रांची :पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा है कि आज के ये विपक्षी अंग्रेज कैसे झारखंडियों की हिम्मत तोड़ सकते हैं, उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि मैं वृहद झारखंड की बेटी हूं और झारखंड की बहू.

अमर वीर पुरुखों, सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, फूलो-झानो, बाबा तिलका मांझी, तेलंगा खड़िया, जतरा टाना भगत, पोटो हो समेत अनेकों वीर योद्धाओं और वीरांगनाओं के संघर्षों और पराक्रम को आत्मसात करते हुए मैं बड़ी हुई हूं. 

आदरणीय दिशोम गुरुजी के संघर्षों ने मुझे लड़ने और संघर्ष करने का हौसला दिया. मेरे पति जननायक हेमंत जी से मुझे राज्यवासियों के हितों, हक और अधिकारों को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा मिली है.

कल्पना ने लिखा है कि अफ़्रीका के ज़ुलू आदिवासी समुदाय की एक कहावत है : आप या तो अपने पुरखों के चरणों में ज्ञान प्राप्त करते हैं या फिर समय के साथ…हमारे पुरखों ने अपने खून-पसीने से इस संघर्षी भूमि को सींचा है. उन्होंने कभी अंग्रेजों और अत्याचारियों के समक्ष घुटने नहीं टेके, तो फिर आज के ये विपक्षी अंग्रेज कैसे झारखंडियों की हिम्मत तोड़ सकते हैं?

 कल्पना ने लिखा है कि हेमंत जी हर झारखंडी के दिल में बसते हैं. आज हेमंत जी को भले ही केंद्र की भाजपा सरकार झूठे प्रपंचों के जरिए जेल में रखी हुई है, पर उनकी आवाज, कल्पना को वह रोक नहीं सकती.

भाजपा सरकार पर हमलावर,विधायक अमित मंडल ने सरकार पर बाहरियों को नौकरी देने का लगाया आरोप


झारखंड में जल जंगल जमीन का मुद्दा हमेशा से छाया रहा है एक बार फिर ऐसे ही मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर भी है। 

सरकार के द्वारा निकाले गए नियुक्तियों को लेकर बीजेपी का कहना है कि सरकार इस नियुक्ति के माध्यम से बाहरियो को नौकरी देने का काम कर रही है। 

आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक अमित मंडल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह सरकार कहती थी कि यहां थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में स्थानीय को आरक्षण दिया जाएगा। इस पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि हालिया दिन में जो नियुक्तियां हुई है उसमें 70% बाहरियो को नौकरी दी गई है।

 इस तरह से बाहरियो को नौकरी सरकार दे रही है तो अपने कथन पर कैसे अमल कर रही है यह सोचने वाली बात है।

17 मार्च को होगी JPSC सिविल सर्विस की PT,12 मार्च से से लोग लोड कर सकेंगे वेवसाइट से एडमिट कार्ड लोड


JPSC सिविल सर्विस की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। JPSC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया है कि JPSC Civil Service की प्रारंभिक परीक्षा (PT) पूर्व निर्धारित तिथि 17 मार्च को ही होगी।

आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर-1 यानी सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी, वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेपर-2 यानी सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी।

10 और 11 मार्च को दी जायेगी परीक्षा केंद्र की जानकारी

अभ्यर्थी को किस जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, इसकी जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर 10 और 11 मार्च को उपलब्ध होगी।

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी 10 और 11 मार्च को आयोग की Website पर जाकर अपना ई-मेल आईडी या फोन नंबर या Candidate ID और पासवर्ड डालकर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

12 मार्च से डाउनलोग कर सकेंगे एडमिट कार्ड

परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र (Admit Card) डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा, बल्कि अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र आयोग की ऑफिशल वेवसाइट से डाउनलोड करना होगा। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थी 12 मार्च से अपना प्रवेश पत्र, एटेंडेंस शीट और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेश आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ई-मेल आईडी या फोन नंबर या कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही कहा है कि अगर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो, तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर +91 9431301419 या +91 9431301636 या +91 8956622450 पर 16 मार्च तक कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा के दिन फोटो भी लेकर आना होगा

प्रेस विज्ञप्ति में आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के दिन वेबसाइट से डाउनलोड किया गया अपना प्रवेश पत्र (Admit Card), अटेंडेंस शीट और आवेदन के समय दिये गये अपने फोटो की चार Self Attested रंगीन फोटो और एक वैध (Valid) फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने परीक्षा केंद्र पर जरूर साथ लायें, अन्यथा उन्हें परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा।