महिला किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने हेतु रिटेल काउंटर शुरू
#9090ad; --star-background: #fc0; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } }
StreetBuzz upload.php uiwrap">columnhandler">val" value="1">10000महिला किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने हेतु रिटेल काउंटर शुरू
#9090ad; --star-background: #fc0; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } }
StreetBuzz upload.php uiwrap">columnhandler">val" value="1">10000महिलाओं को सशक्त बनाना
![]()
ललितपुर। झांसी सांसदीय क्षेत्र - सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हरिप्रिया भार्गवा ने श्रीमर्दन सिंह इंटर कॉलेज ललितपुर-झांसी में एक शानदार कार्यक्रम की अग्रणी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संत स्वामी कैलाशानंद गिरि की महत्वपूर्ण उपस्थिति थी और लगभग 25 हजार व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भागीदारी को प्रस्तुत किया गया, जो महिला सशक्तिकरण के समर्पित संयुक्त प्रयासों को हाइलाइट करते हुए।
यह घटना मोदी परिवार पहल के अधीन आयोजित की गई थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय समाज में महिलाओं के समृद्धि के लिए उनके दृष्टिकोण को समर्थन करने का लक्ष्य रखती है। इसने समाज के प्रगति में महिलाओं के अपरिहार्य योगदान को प्रतिष्ठित किया, जो धार्मिक प्रचार में महिलाओं के नेतृत्व द्वारा प्रतिष्ठित एक अद्वितीय धार्मिक अभियान के द्वारा दर्शाया गया।
हरिप्रिया भार्गवा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उनके प्रतिबद्धता से बंदेलखंड के विकास को उन्नति प्राप्त होते दिखाया। उनकी कुशल संगठन क्षमताएं विविध पृष्ठ भूमियों से सक्रिय रूप से भाग लेने वाले संगठनों के विविध सदस्यों को सुखद रूप से संचालित करने में मदद की। स्वामी कैलाशानंद गिरि की उत्कृष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम को गंभीरता प्रदान की।
इसके आध्यात्मिक महत्व को ऊंचा किया और ज्ञानपूर्ण चर्चाओं और भागीदारी के माध्यम से धार्मिक अभियान को समृद्ध किया। आध्यात्मिक पहलु का सम्मान करते हुए, कार्यक्रम में 10 हजार साडिय़ों का वितरण और प्रतिभात्मक भोजन शामिल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य और सफलता के लिए भावपूर्ण प्रार्थनाएं की गईं। यह आयोजन मोदी परिवार पहल के मूल्यों के साथ समर्थित है।
जल निकासी के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश
![]()
ललितपुर। उप जिलाधिकारी/ ईओ राघवेन्द्र शर्मा द्वारा नगर के मुहल्ला रामनगर (विवेक नगर) गल्ला मण्डी के सामने निवास करने वाले ओमप्रकाश मिश्र तथा अन्य मुहल्लेवासियों शिकायती प्रार्थना पत्र जिसमें जल भराव, गन्दगी व सी.सी. सड़क निर्माण किये जाने की मांग की गयी है, का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने अवर अभियन्ता / निर्माण लिपिक को बुलाकर जे.सी.बी. मशीन से जल निकासी हेतु अस्थायी नाली तत्काल बनवाये जाने के निर्देश दिये तथा अवर अभियन्ता / निर्माण लिपिक को जल भराव वाले स्थल का आगणन तैयार करने तथा सी.सी. सड़क डलवाये जाने हेतु निर्देशित किया।
प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रमाकान्त तिवारी को उक्त स्थल की साफ-सफाई सुचारू रूप से कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरदीप रजक, कार्यालय अधीक्षक रमाकान्त तिवारी, नजूल लिपिक दीपेन्द्र कुमार, हैड स्वास्थ्य नायक संजय कुमार, अमित कुमार सहित मुहल्ले के नागरिक उपस्थित रहे।
गरीबों के लिए वरदान जिला चिकित्सालय का अस्तित्व खतरे में : बु.वि.सेना
![]()
ललितपुर। बु.वि.सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गरीब जनता के लिए वरदान ललितपुर जिला चिकित्सालय के अस्तित्व के खतरे पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। गौरतलब है कि चूंकि ललितपुर का जिला चिकित्सालय राजकीय मेडीकल कॉलेज में मर्ज हो चुका है तथा सेना का मानना है कि जिला चिकित्सालय के न रहने से गरीब जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जिला चिकित्सालय में गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है। कहा कि राजकीय मेडीकल कॉलेज की स्थापना के पहले जिला चिकित्सालय को स्थापित किया जाना न्यायोचित होगा।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की तुलना में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शुल्क की दरें बहुत ज्यादा हैं जिसके कारण गरीब जनता पर इसका भार ज्यादा पड़ेगा अतएव मेडिकल कॉलेज से पहले जिला चिकित्सालय की स्थापना परम आवश्यक है। कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले हमारे ललितपुर के जनप्रतिनिधियों जिनमें विधायक, सांसद और प्रदेश के राज्यमंत्री शामिल हैं, को जिला चिकित्सालय की पुनर्स्थापना के लिए महत्वपूर्ण पहल करनी चाहिए। यह भी कहा कि राजकीय मेडीकल कॉलेज में जगह जगह गन्दगी का आलम हैं।
मेडीकल वेस्ट तथा कचरे का जगह जगह ढेर लगा हुआ है। जिस कारण लोगों का इलाज करने वाला मेडीकल कॉलेज आज खुद बीमार नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जाता है। सामान्य इलाज में भी रिफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज देर रात में इलाज के लिए जाता है तो उसे बाहर रिफर करके उसे ऐसे ही छोड़कर पल्ला झाड़ लिया जाता है।
उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन से मांग की कि मेडीकल कॉलेज से पहले जिला चिकित्सालय के अस्तित्व को बचाकर उसकी पनर्स्थापना की जाये तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज में व्याप्त घोर अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाकर मात्र रिफर सेन्टर बनने से रोका जाये अन्यथा की स्थिति में सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को मजबूर हो जायेगी।
बैठक में राजमल बरया, कदीर खां, फूलचंद रजक, ओमकारसिंह तोमर, मथुराप्रसाद मिश्रा, प्रेमशंकर गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप, बी.डी.चन्देल, अमित कुमार, अमित साहू, पंचमलाल झा, रामप्रकाश झा, कल्पना राजपूत, भैय्यन कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, कामता भट्ट, जगदीश झा, देवेन्द्र राठौर, अखलेश राजपूत, प्रदीप शर्मा, नन्दराम कुशवाहा, चंदर सिंह, सोहन राजपूत, अमित जैन, छोटू कुशवाहा, कैलाश झा, गफूर आदि उपस्थित रहे।
अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली राहत राशि
![]()
ललितपुर। जनपद में विगत दिनों हुई अतिविृष्ट/ओलावृष्टि से प्रभावित फसल क्षति हेतु राहत धनराशि वितरण कार्यक्रम सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रभावित किसानों को राहत राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
विधायक ने कहा कि विगत दिनों ओलावृष्टि से जिन किसानों को क्षति पहुंची है, उनके लिए शासन द्वारा राहत राशि भेजी गई है, जिसमें ललितपुर विधानसभा के 1200 किसानों के खातों में आज धनराशि भेजने की व्यवस्था की गई है। शेष किसानों के खातों में भी धनराशि आगामी दिनों में अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि वर्तमान के साथ-साथ वर्ष 2022-23 का पैसा भी किसानों के खातों में भेजा जा रहा है, यदि किसी किसान के खाते में पैसा नहीं आता है तो वह बैंक जाकर अपना स्टेटस देखकर हमें अवगत कराए, यदि दस्तावेजों में कोई कमी होगी तो उसे जिला प्रशासन द्वारा दुरुस्त कराकर लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा वर्तमान सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है, यदि कोई भी कर्मचारी आपसे अवैध धन की मांग करता है तो तत्काल हमें अवगत कराएं, ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विगत दिनों हुई अतिवृष्ट/ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंची थी, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु शासन ने राहत राशि अवमुक्त कर दी है, जिसके किसानों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षति के आकलन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीमें गठित की थीं, जिनकी रिपोर्ट में ललितपुर तहसील के 16 गांवों में 1528 किसानों की 927 हेक्टेयर भूमि पर बोई हुई फसल प्रभावित हुई है।
ललितपुर तहसील के किसानों के लिए शासन द्वारा 1 करोड़ 25 लाख की धनराशि भेजी गई है, जिसके लिए किसानों का डाटा फीड कर लिया गया है और राहत राशि उनके खातों में भेजी जा रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अन्य संबंधित अधिकारीगण व ललितपुर विधानसभा के किसान उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 28 हजार से अधिक वादों का हुआ निस्तारण
![]()
ललितपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में एवं एडीजे (प्रथम)/ नोडल अधिकारी गुलाब सिंह, एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह तृतीय की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर विभिन्न प्रकार के कुल 28605 वादों का निस्तारण किया जाकर 2,87,46,076 रूपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। जिला जज चन्द्रोदय कुमार द्वारा 08 वाद निस्तारित किये गये। अपर जिला जज गुलाब सिंह द्वारा 04 वाद निस्तारित कर 2 हजार रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। अपर जिला जज (डकैती) शबिस्तां आकील द्वारा 05 वाद निस्तारित कर 47 हजार रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया।
अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट) लोकेश कुमार द्वारा 39 वाद निस्तारित किये गये। अपर जिला जज (पॉक्सो) मेराज अहमद द्वारा 02 वाद निस्तारित कर 500 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभान्शु सुधीर द्वारा 5170 वाद निस्तारित कर 3,05,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। सिविल जज (सी.डि.) अक्षयदीप यादव द्वारा 455 वाद निस्तारित कर 27,350 रुपये की समझौता धनराषि का निर्धारण किया गया। सिविल जज (सी.डि.-एफ.टी.सी.) सुरेखा द्वारा 08 वाद निस्तारित कर रू0 1,70,000 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह द्वारा 266 वाद निस्तारित कर 1,76,500 रुपये का समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा टेलीफोन से संबंधित 11 वाद निस्तारित कर 16,887 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 574 वादों का निस्तारित कर 2,14,66,283 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 11 वादों का निस्तारित कर 16,887 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया।
प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय महेश नौटियाल द्वारा पारिवारिक वाद से संबंधित 144 वाद निस्तारित किये गये। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अरविन्द कुमार द्वारा मोटर दुर्घटना से संबंधित 31 वाद निस्तारित कर 61,05,000 रुपये का प्रतिकर दिलाया गया। स्थायी लोक अदालत ललितपुर द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 01 वाद निस्तारित कर 50,000 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी नरेश कुमार दिवाकर द्वारा 45 वाद निस्तारित कर 450 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। सिविल जज (जू.डि.) महरौनी अतुल द्वारा 30 वाद निस्तारित कर 1,050 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालबेहट रंजीत द्वारा 214 वाद निस्तारित कर 21,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिलाधिकारी एवं उनके अधीन न्यायालयों/विभागों द्वारा 21003 वादों का निस्तारण किया गया। सिचांई विभाग ललितपुर द्वारा 14 वाद का निस्तारित कर 1400 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। वन विभाग द्वारा 30 वाद का निस्तारित कर 1,00,000 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 523 वाद का निस्तारित कर 2,03,000 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
जल संस्थान द्वारा 01 वाद का निस्तारित कर 1253 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। अधिषाषी अभियन्ता शहरी/ग्रामीण द्वारा 22 वाद का निस्तारित कर 51,403 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारी/कर्मचारीगण, वादकारीगण उपस्थित रहे एवं वादकारियो ने अपने वादों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त किया।
पर्यटन क्षेत्र में विकास कार्यों की बढ़ी रफ्तार
![]()
ललितपुर। बुंदेलखंड के जनपद ललितपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जनपद ऐतिहासिक, पुरातात्विक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने एवं पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने हेतु शासन द्वारा देवमाता मंदिर परिसर, करकरावल जलप्रपात एवम बंदरगुढ़ा के पर्यटन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी क्रम में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम देवामता मंदिर परिसर और करकरावल में आयोजित किया गया। जिसमें देवामाता मंदिर परिसर में भव्य हाल का आधुनिक सुविधाओं सहित निर्माण, पेवर ब्रिक्स, सोलर लाइट, पार्किंग, इंटरलॉकिंग कार्य इत्यादि, करकरावल जल प्रपात बदरोन पर गजेबो, पार्किंग, इंटरलॉकिंग, फेंसिंग, पाथवे आदि कार्य, बंदरगुढ़ा में रोड आदि कार्यों का भूमि पूजन विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नीरज, अमरीश सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी हेमलता, यू.पी.एस.टी.डी.सी. के जेई अखिलेश कुमार, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के अपर परियोजना प्रबंधक मनीष वर्मा द्वारा किया गया।
विधायक ने कहा कि जनपद के पर्यटन स्थल विकसित होने से जहां लोग अपनी संस्कृति और विरासत से परिचित होंगे वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जनपद में फैली धरोहरों की तस्वीर बदलने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आज सरकार के विकास कार्यों ओर सुरक्षा अच्छी कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में आबादी से अधिक टूरिस्ट आ रहे हैं।
हेरिटेज और ईको टूरिज्म के विकास के लिए जनपद में असीम संभावनाएं हैं जिनको विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन और पुरातात्विक स्थलों को साफ स्वच्छ रखने में हम सभी को योगदान देना चाहिए। शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे पर्यटन विकास के कार्य धरातल पर फलीभूत हो रहे है जिससे ललितपुर वैश्विक पटल पर अपनी अमित छाप बनाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत समृद्ध है सरकार द्वारा जनपद में पर्यटन विकास के लिए समग्र विकास, ईको सिस्टम और इम्पलायमेंट को गति देने का जो कार्य हो रहा है उससे जनपद पर्यटन हब बन कर विकसित होगा। पर्यटक अधिकारी हेमलता ने कहा की ख्याति प्राप्त देवा माता मंदिर एक प्राचीन और सिद्ध क्षेत्र है यहां हजारों अनुयाई आते है यहां नवरात्र की अष्टमी और नवी पर यहां भक्तों का मेला लगता हैं।
क्षेत्र के अलावा बाहर से माता के भक्त नवरात्र की उपासना के बाद जवारे लेकर यहां आते हैं। वहीं मौन पड़वा पर यहां मौनीओं का मेला लगता हैं यहां पर्यटन विकास होने से यात्रियों को सुगमता होगी। संचालन फिरोज इकबाल पर्यटन मित्र ने किया और जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हुए कहा की शासन प्रशासन द्वारा पर्यटन विकास के कार्य जो जनपद में कराए जा रहे है उससे जनपद पर्यटन हब के रूप में जल्द ही देश दुनिया में जाना पहचाना जायेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रितेश कुमार, महंत राजकुमार, अरविंद तिवारी, मातादीन तिवारी, संतोष यादव आदि सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। आभार पर्यटक अधिकारी हेमलता ने व्यक्त किया।
प्रोजेक्ट से परिवार फिर हुआ एक
![]()
ललितपुर। पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन की उपस्थिति में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया, जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 01 परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया।
परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का संदेश दिया, 15 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।
इस दौरान अजय बरया, डा.जनक किशोरी शर्मा, सुधा कुशवाहा, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा.सुभाष जैन, डा.एस.पी.पाठक, एड.अरमान कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विनीता सारथी, महिला आरक्षी रीना यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
Mar 11 2024, 19:26