अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली राहत राशि
![]()
ललितपुर। जनपद में विगत दिनों हुई अतिविृष्ट/ओलावृष्टि से प्रभावित फसल क्षति हेतु राहत धनराशि वितरण कार्यक्रम सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रभावित किसानों को राहत राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
विधायक ने कहा कि विगत दिनों ओलावृष्टि से जिन किसानों को क्षति पहुंची है, उनके लिए शासन द्वारा राहत राशि भेजी गई है, जिसमें ललितपुर विधानसभा के 1200 किसानों के खातों में आज धनराशि भेजने की व्यवस्था की गई है। शेष किसानों के खातों में भी धनराशि आगामी दिनों में अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि वर्तमान के साथ-साथ वर्ष 2022-23 का पैसा भी किसानों के खातों में भेजा जा रहा है, यदि किसी किसान के खाते में पैसा नहीं आता है तो वह बैंक जाकर अपना स्टेटस देखकर हमें अवगत कराए, यदि दस्तावेजों में कोई कमी होगी तो उसे जिला प्रशासन द्वारा दुरुस्त कराकर लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा वर्तमान सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है, यदि कोई भी कर्मचारी आपसे अवैध धन की मांग करता है तो तत्काल हमें अवगत कराएं, ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विगत दिनों हुई अतिवृष्ट/ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंची थी, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु शासन ने राहत राशि अवमुक्त कर दी है, जिसके किसानों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षति के आकलन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीमें गठित की थीं, जिनकी रिपोर्ट में ललितपुर तहसील के 16 गांवों में 1528 किसानों की 927 हेक्टेयर भूमि पर बोई हुई फसल प्रभावित हुई है।
ललितपुर तहसील के किसानों के लिए शासन द्वारा 1 करोड़ 25 लाख की धनराशि भेजी गई है, जिसके लिए किसानों का डाटा फीड कर लिया गया है और राहत राशि उनके खातों में भेजी जा रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अन्य संबंधित अधिकारीगण व ललितपुर विधानसभा के किसान उपस्थित रहे।
Mar 10 2024, 19:01