राष्ट्रीय लोक अदालत में 28 हजार से अधिक वादों का हुआ निस्तारण
![]()
ललितपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में एवं एडीजे (प्रथम)/ नोडल अधिकारी गुलाब सिंह, एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह तृतीय की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर विभिन्न प्रकार के कुल 28605 वादों का निस्तारण किया जाकर 2,87,46,076 रूपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। जिला जज चन्द्रोदय कुमार द्वारा 08 वाद निस्तारित किये गये। अपर जिला जज गुलाब सिंह द्वारा 04 वाद निस्तारित कर 2 हजार रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। अपर जिला जज (डकैती) शबिस्तां आकील द्वारा 05 वाद निस्तारित कर 47 हजार रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया।
अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट) लोकेश कुमार द्वारा 39 वाद निस्तारित किये गये। अपर जिला जज (पॉक्सो) मेराज अहमद द्वारा 02 वाद निस्तारित कर 500 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभान्शु सुधीर द्वारा 5170 वाद निस्तारित कर 3,05,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। सिविल जज (सी.डि.) अक्षयदीप यादव द्वारा 455 वाद निस्तारित कर 27,350 रुपये की समझौता धनराषि का निर्धारण किया गया। सिविल जज (सी.डि.-एफ.टी.सी.) सुरेखा द्वारा 08 वाद निस्तारित कर रू0 1,70,000 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह द्वारा 266 वाद निस्तारित कर 1,76,500 रुपये का समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा टेलीफोन से संबंधित 11 वाद निस्तारित कर 16,887 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 574 वादों का निस्तारित कर 2,14,66,283 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 11 वादों का निस्तारित कर 16,887 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया।
प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय महेश नौटियाल द्वारा पारिवारिक वाद से संबंधित 144 वाद निस्तारित किये गये। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अरविन्द कुमार द्वारा मोटर दुर्घटना से संबंधित 31 वाद निस्तारित कर 61,05,000 रुपये का प्रतिकर दिलाया गया। स्थायी लोक अदालत ललितपुर द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 01 वाद निस्तारित कर 50,000 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी नरेश कुमार दिवाकर द्वारा 45 वाद निस्तारित कर 450 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। सिविल जज (जू.डि.) महरौनी अतुल द्वारा 30 वाद निस्तारित कर 1,050 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालबेहट रंजीत द्वारा 214 वाद निस्तारित कर 21,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिलाधिकारी एवं उनके अधीन न्यायालयों/विभागों द्वारा 21003 वादों का निस्तारण किया गया। सिचांई विभाग ललितपुर द्वारा 14 वाद का निस्तारित कर 1400 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। वन विभाग द्वारा 30 वाद का निस्तारित कर 1,00,000 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 523 वाद का निस्तारित कर 2,03,000 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
जल संस्थान द्वारा 01 वाद का निस्तारित कर 1253 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। अधिषाषी अभियन्ता शहरी/ग्रामीण द्वारा 22 वाद का निस्तारित कर 51,403 रुपये समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारी/कर्मचारीगण, वादकारीगण उपस्थित रहे एवं वादकारियो ने अपने वादों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त किया।
Mar 10 2024, 19:00