देश में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग 10 साल में 21 गुना हुआ, निर्यात में आया इतना बड़ा उछाल

डेस्क: भारत में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग मूल्य के लिहाज से पिछले 10 साल में 21 गुना होकर 4.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उद्योग निकाय आईसीईए ने बयान में कहा कि सरकार के पीएलआई जैसे नीतिगत उपायों ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने कहा कि भारत अब अपनी कुल मोबाइल फोन मांग का 97 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर उत्पादित करता है और चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल उत्पादन का 30 प्रतिशत निर्यात के लिए है। 

एप्पल और सैमसंग की अहम भूमिका 

आईसीईए ने कहा, “मोबाइल फोन का उत्पादन 2014-15 के 18,900 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 4,10,000 करोड़ रुपये हो गया, जो 2,000 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2014-15 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात महज 1,556 करोड़ रुपये था। उद्योग को वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 1,20,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निर्यात की उम्मीद है। इसका मतलब होगा कि एक दशक में निर्यात में 7,500 प्रतिशत की वृद्धि होगी।” विनिर्माण पर एक नोट के अनुसार, स्मार्टफोन के क्षेत्र में एप्पल और सैमसंग ने देश से मोबाइल फोन निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

इन देशों को मोबाइल किया जा रहा निर्यात 

नोट में कहा गया कि भारत निर्मित उपकरणों को बड़ी मात्रा में ब्रिटेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और इटली के अलावा पश्चिम-एशिया और उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। निकाय ने कहा, “चालू वित्त वर्ष में उत्पादन का 30 प्रतिशत अब निर्यात के लिए होगा। उद्योग को वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 1.2 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निर्यात की उम्मीद है।’’ मई, 2017 में भारत सरकार ने मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) की घोषणा की थी।

राजस्थान कांग्रेस के 30 नेता BJP में शामिल, गहलोत के करीबी समेत कई पूर्व मंत्रियों ने छोड़ी पार्टी

डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। आज राजस्थान कांग्रेस के 30 नेता बीजेपी में शामिल हो गए। लालचंद कटारिया के साथ गहलोत के करीबी राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा, रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जयपुर में भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि भाजपा का दामन थामने वाले लाल चंद कटारिया और राजेंद्र यादव अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे। कटारिया, पूर्व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे थे।

ये बड़े चेहरे भी हुए बीजेपी में शामिल-

कांग्रेस के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व निर्दलीय विधायक और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के बेटे आलोक बेनीवाल, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चौधरी, पार्टी नेता रामपाल शर्मा, रिजु झुनझुनवाला और अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हुए। 

कटारिया बोले- अंतरात्मा से आई आवाज

भाजपा में शामिल होने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए लाल चंद कटारिया ने कहा कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों, गरीबों और आम आदमी के दुख-दर्द को समझती है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही थे, जिन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे को सुलझाने का काम किया। 

"एससी को अपना गुलाम मानते थे गहलोत"

पूर्व कांग्रेस सरकार में अनुसूचित जाति (एससी) आयोग के अध्यक्ष रहे खिलाड़ी लाल बैरवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनसे (गहलोत) एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का अनुरोध करते रहे लेकिन उन्होंने हमेशा उनकी मांग को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा, "तत्कालीन मुख्यमंत्री एससी समुदाय के लोगों को अपना गुलाम मानते थे।" बैरवा ने कहा कि भाजपा, एससी समुदाय को प्रोत्साहित करती है। 

राजेंद्र यादव के परिसरों पर पड़े थे ED के छापे

पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी। बता दें कि कुछ वक्त पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने दोपहर के भोजन (मिड डे मील) में कथित धोखाधड़ी मामले में राजेंद्र यादव से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। उस समय यादव, अशोक गहलोत सरकार में मंत्री थे। 

"कांग्रेस ने हमें क्या दिया?" 

वहीं रिछपाल मिर्धा, पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा के चाचा हैं। ज्योति मिर्धा 2023 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं और भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए नागौर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मिर्धा परिवार जाट बहुल नागौर और आसपास के इलाकों में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माना जाता है। रिछपाल मिर्धा ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जाट समुदाय को आरक्षण दिया था जबकि मोदी सरकार ने किसान के बेटे जगदीप धनखड़ को भारत का उपराष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं देश में जाट समुदाय से तीन राज्यपाल भी हैं। उन्होंने सवाल किया कि "कांग्रेस ने हमें क्या दिया?" 

11 सालों बाद फिर भाजपा में आए भींडर

भाजपा से अलग होकर ‘जनता सेना’ नाम की पार्टी बनाने वाले पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। भींडर ने कहा कि वे कुछ कारणों से भाजपा से अलग हुए थे लेकिन 11 सालों के संघर्ष के दौरान उन्होंने कभी कांग्रेस का हाथ नहीं थामा और अब वह अपने परिवार में लौट आये हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ने किसानों के नाम पर वोट मांगे लेकिन उन्हें धोखा दिया। उन्होंने कांग्रेस पर केंद्र में अपने शासन के दौरान भ्रष्टाचार और घोटाले करने का भी आरोप लगाया और कहा कि मोदी शासन के दौरान भारत ने प्रगति की है।

TMC ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, चुनावी सभा में किया नामों का ऐलान; देखें पूरी लिस्ट

डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। टीएमसी की सार्वजनिक रैली के दौरान ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। सभी प्रत्याशियों के नामों पर पहले ही विचार किया जा चुका था। वहीं इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं कर रही है। पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर आज प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया, जिनमें टीएमसी के अलावा किसी अन्य दल को साथ नहीं लिया गया।

इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान-

कूच बिहार: जगदीश चंद्र बसुनिया

अलीपुरद्वार : प्रकाश चिकबाराई

जलपाईगुड़ी निर्मल रॉय

दार्जिलिंग: गोपाल लामा

रायगंज: कृष्णा कल्याणी

बालुरघाट: बिप्लब मित्रा

मालदा उत्तर : प्रसून बनर्जी

मालदा साउथ: शहनवाज अली रहमान

जंगीपुर: खलीलुल रहमान

बहरामपुर: युसुफ पठान

मुर्शिदाबाद: अबू ताहिर खान

कृष्णानगर: महुआ मोइत्रा

रानाघाट: मुकुटमणि धारक

बनगांव: विश्वजीत दास

बैरकपुर: पार्थ भौमिक

दमदम: सौगत रॉय

बारासात: काकली घोष दस्तीदार

बशीरहाट: हाजी नुरुल इस्लाम

जयनगर: प्रतिमा मंडल

मथुरापुर: बापी हलदर

डायमंड हाबरा: अभिषेक बनर्जी

जादवपुर: सयानी घोष

कोलकाता साउथ: माला रॉय

कोलकाता उत्तर: सुदीप बनर्जी

हावड़ा: प्रसून बनर्जी

उलुबेरिया: सजना अहमद

श्रीरामपुर: कल्याण बनर्जी

हुगली: रचना बनर्जी

आरामबाग: मिताली बाग

तमलुक: देवांशु भट्टाचार्य

कंथी: अच्छी गृहिणी

घाटल : दीपक अधिकारी

झाड़ग्राम: कालीपद सारण

मेदिनीपुर: जून मालिया

पुरुलिया शांतिराम महतो

बांकुरा: अरूप चक्रवर्ती

बर्दवान पूर्व: डॉ. शर्मिला सरकार

बर्दवान उत्तर : कीर्ति आजाद

आसनसोल: शत्रुघ्न सिन्हा

बोलपुर: असित कुमार मल

बीरभूम: शताब्दी रॉय

बिष्णुपुर सुजाता मंडल

आज से चुनावी रैली शुरू

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने आज कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन किया। इसके साथ ही टीएमसी ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आरंभ भी कर दिया। इस रैली में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित किया। इस रैली को ‘जन गर्जन सभा’ नाम दिया गया है। इसमें ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शामिल रहे। रैली का मुख्य विषय केंद्र सरकार द्वारा राज्य की वित्तीय बकाया राशि को कथित तौर पर रोकने के ईर्द-गिर्द है, जो पिछले दो साल से राज्य की राजनीति में एक विवादित मुद्दा रहा है।

पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी ट्विन-लेन सुरंग सेला सुरंग का उद्घाटन, डिटेल में जानिए इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी ट्विन-लेन सुरंग सेला सुरंग का उद्घाटन किया।

13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।

सुरंग के उद्घाटन के बाद, पीएम मोदी ने एक भाषण में कहा, "आपने 'मोदी की गारंटी' के बारे में सुना होगा। जब आप अरुणाचल जाएंगे तो आपको इसका महत्व समझ आएगा। पूरा पूर्वोत्तर इसका गवाह है। मैंने इसकी नींव रखी।" 2019 में यहां सेला टनल, और आज इसका उद्घाटन किया गया है।” पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की आधारशिला रखी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसके पूरा होने में देरी हुई।

825 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना में दो सुरंगें और 8 किमी से अधिक लंबी पहुंच सड़कें शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 12 किमी है। पहली सुरंग 980 मीटर तक फैली एक एकल-ट्यूब सुरंग है, जबकि दूसरी आपातकालीन निकास मार्ग के रूप में कार्य करती है, जिसकी लंबाई 1.5 किमी है।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास स्थित, सेला सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, जो तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य अग्रिम क्षेत्रों तक साल भर पहुंच प्रदान करती है।

मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा चारधाम यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित

 बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री की तिथि अभी बाकी है। ऐसे में पर्यटन विकास परिषद मार्च माह के आखिरी सप्ताह से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा।

बदरीनाथ के कपाट 12 मई और केदारनाथ के कपार्ट 10 मई को खुलेंगे। बोर्ड के सूत्रों की मानें, तो ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैंं। इसके लिए पर्यटन विकास की एजेंसी को दो दिन ऑफलाइन पंजीकरण का ट्रायल करना है।

अक्षय तृतीया 10 और 11 मई को है। अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से कपाट खोलने की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। तिथि घोषित होने के बाद ही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की आधारिक तिथि घोषित की जाएगी। मार्च माह के आखिरी सप्ताह में ऑनलाइन पंजीकरण और अप्रैल मध्य में ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर पंजीकरण शुरू हो सकेगा।

अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से आधिकारिक रूप से कपाट खुलने की तिथि तय नहीं की गई है। मार्च आखिरी सप्ताह तक ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो सकेगा। 15 अप्रैल के बाद ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकेगा।

Disha Patani ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पतली कमरिया में दिखाया हुस्न का जलवा

ग्लैमरस अदाकारा Disha Patani अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। लोग अक्सर उनके बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट की बात करते हैं। इन दिनों कल्कि 2898 एडी को लेकर चर्चा में दिशा का नया लुक वायरल हो रहा है। पार्टी में रेड हॉट बनकर पहुंची दिशा पर सबकी नजरें टिकी रहीं। उनकी फोटो वायरल हो रही है।

उत्तराखंड प्रदेश के 43 स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल बनाने की तैयारी, नीदरलैंड की कंपनी भी करेगी सहयोग

 उत्तराखंड प्रदेश के 

झंगोरा, लाल चावल, पहाड़ी राजमा, हल्दी पावडर, बुरांश, शहद सरीखे 43 स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दो चरण में ये सभी उत्पाद हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के तहत तैयार किए जाएंगे। नीदरलैंड की कंपनी वूमन ऑन विंग्स भी सहयोग करेगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रोडक्ट, खरीदारी, स्टोर और पदाधिकारियों से संबंधित प्रस्तावों पर सहमति दी है। सीएम उत्तराखंड के उत्पादों में वृद्धि करने के लिए योजना, इसके क्रियान्वयन और व्यूह रचना से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। कहा, हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए। इसमें जो भी उत्पाद शामिल हों, वे बेहतरीन गुणवत्ता के साथ आकर्षक पैकेजिंग वाले हों

उन्होंने कहा कि ब्रांड से राज्य के सभी स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जाए। बताया, इस ब्रांड के तहत देवभूमि उत्तराखंड के लोकल उत्पादों, झंगोरा, लाल चावल, राजमा, गहत दाल, हल्दी पावडर, बुरांश, शहद, तोर दाल, काला सोयाबीन, बासमती चावल, दालचीनी, सेब जाम, मशरूम व लहसुन के अचार समेत पहले चरण में 21 उत्पादों को तथा दूसरे चरण में 22 उत्पादों को ग्लोबल बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

इसमें ग्राम्य विकास, वन, कृषि, उद्योग, सहकारिता सहित नीदरलैंड की कंपनी वूमन ऑन विंग्स का भी सहयोग प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कौन-कौन से प्रोडक्ट होंगे, उत्पादों की खरीददारी, कहां-कहां पर इनके स्टोर होंगे, इसमें कौन-कौन से पदाधिकारी होंगे आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा कर इनकी स्वीकृति दी। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव राधिका झा उपस्थित थे।

गुणवत्ता नियंत्रण के लिए एक टीम बनेगी

अफसरों ने बताया, गुणवत्ता कंट्रोल के लिए एक टीम गठित की जाएगी, जो इस ब्रांड के अंदर आने वाले उत्पादों की निरंतर मॉनिटरिंग करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाउस ऑफ़ हिमालयाज ब्रांड के अंतर्गत आने वाले उत्पादों का लोकार्पण भी किया।

चमोली: पीयूष को मिला नैनो क्रियेटर अवार्ड, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित

उत्तराखंड के कर्णप्रयाग जिले के पीयूष को नैनो क्रियेटर अवार्ड मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पीयूष को सम्मानित किया। पीयूष की सफलता पर जनपद में खुशी की लहर है। पीयूष सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी वीडियो बनाते हैं।

पीयूष देहरादून में डीएवी पीजी काॅलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे और चमोली के बमौथ गांव के रहने वाले हैं। पीयूष के पिता नागेंद्र प्रसाद पुरोहित ने बताया, अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ देहरादून के तुनुवाला में रहते हैं। बताया, पीयूष पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर प्रदेश की संस्कृति की वीडियो बना रहा है।

इंस्टाग्राम पर कई वीडियो में पीयूष को छह लाख तक व्यूज मिले हैं। पीयूष को सम्मान मिलने पर बमौथ गांव में भी खुशी की लहर है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और बमौथ गांव निवासी सुभाष चमोली, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, धीरेंद्र चौधरी, एलपी लखेड़ा आदि का कहना है कि पीयूष ने प्रदेश के साथ ही गांव और देवभूमि का मान बढ़ाया है।

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, यूट्यूबर से मारपीट मामले में गुरुग्राम पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

डेस्क: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यूट्यूबर से मारपीट मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को 41A के तहत नोटिस भेजा है। पुलिस ने पूछताछ में शामिल होने के लिए ये नोटिस भेजा है। गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश को 12 मार्च को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में पूछताछ में शामिल होने के किए बुलाया है। बता दें कि एल्विश पर एक यूट्यूबर से मारपीट के आरोप हैं। 

विवादों से रहा है नाता 

सांपों की तस्करी और उसके जहर से पार्टी करने के मामले में एल्विश की मुश्किलें कम नहीं हुई थीं और अब उन पर एक और मामला दर्ज हो चुका है। दरअसल एल्विश यादव के ऊपर हरियाणा के गुरुग्राम में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में FIR दर्ज हुई है।

पिछले दिनों सागर ठाकुर (Maxtern) नाम के यूट्यूबर ने एल्विश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर एल्विश यादव ने यूट्यूबर को धमकी भरे अंदाज में 'दिल्ली में ही रहते हो' कहा था। इसके बाद दोनों यूट्यूबर की गुरुग्राम की किसी दुकान में मुलाकात हुई थी। यहां एल्विश ने आते ही सागर ठाकुर को मारना-पीटना शुरू कर दिया था। इसका एक वीडियो भी शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था।

इस मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 53 में FIR दर्ज की गई थी। इस शिकायत को पीड़ित सागर ठाकुर ने ही दर्ज कराई थी। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ IPC 147, 149, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया था। वहीं इससे पहले राजस्थान के जयपुर में भी एल्विश ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था। एल्विश ने रेस्टोरेंट में कुर्सी पर बैठे शख्स को थप्पड़ जड़ा। इतना ही नहीं थप्पड़ जड़ने के बाद उन्हें पलट कर वापस शख्स को पीटते देखा गया था।

यूपी को लगे पंख : मुरादाबाद समेत पांच शहरों में हवाई यात्रा शुरू, एक घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ, किराया 1999 रुपये

पीतल नगरी के नाम से दुनिया में मशहूर मुरादाबाद को रविवार को पंख लग जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर दलपतपुर में बने हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पहली उड़ान लखनऊ के लिए रवाना की जाएगी। इसके साथ ही करीब दस वर्षों का सपना साकार हो जाएगा। लखनऊ के बाद कानपुर के लिए उड़ान की तैयारी है। लोकार्पण समारोह की तैयारी को शनिवार रात तक अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के चार और शहरों में बने हवाई अड्डों का लोकार्पण भी पीएम मोदी द्वारा वर्चयुल तौर पर किया जाएगा।

दिल्ली के लिए जल्द हवाई सेवा 

एयरपोर्ट का लोकार्पण दस मार्च को पीएम मोदी द्वारा किया जाना है और पहली उड़ान लखनऊ के लिए होगी। हवाई अड्डे से मंडल के अमरोहा, सम्भल, रामपुर जिलों को बेहद लाभ मिलेगा। शुभारंभ के बाद अधिकारी कानपुर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अप्रैल में कानपुर के लिए सेवा शुरु हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू करने की है। निर्यातकों की दिल्ली के लिए जहाज चलाने की मांग पुरानी है। वह चाहते हैं कि विदेशी ग्राहकों को हवाई जहाज के लिए लाकर पीतल नगरी में उत्पाद दिखाए जाएं। इसके अलावा पब्लिक की मांग के मुताबिक मुंबई, कोलकाता, चैन्नई, बंगलूरु आदि शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। याद रहे कि मुरादाबाद हवाई अड्डे से 19 सीटर जहाज चलाए जाएंगे। याद रहे कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी मुरादाबाद समेत आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती व अलीगढ़ एयरपोर्ट से सेवा का शुभारंभ करेंगे।

मुरादाबाद एयरपोर्ट एक नजर में

रनवे की लंबाई- 2112 मीटर, रनवे की चौड़ाई- 30 मीटर, लाइसेंस श्रेणी -2 बी वीएफआर, निर्माण में खर्च- 28.93 करोड़, विमान का प्रकार डीएचसी-6 (400), सेवा प्रदाता कंपनी- फ्लाई बिग, स्वामित्व- एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया, मुरादाबाद से डीएचसी-6 सीरिज 400 विमान (19 सीटर) उड़ान भरेगा। इसके अलावा फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात हो गए हैं जबकि स्टाफ पहले ही तैनात कर दिया गया है। आपको अपना वैध पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा। उड़ान से कम से कम एक घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा। आपको अपना सामान भी चेक-इन करवाना होगा. आप एक हाथ का सामान और 15 किलोग्राम तक का चेक-इन सामान ले सकते हैं।

फ्लाइट का समय और किराया

फ्लाइट नंबर आर 9-327, सुबह 8:45 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगा और सुबह 10:05 बजे मुरादाबाद पहुंचेगा। इसका किराया 1,999 रुपये होगा। फ्लाइट नंबर आर 9-330 सुबह 10:25 बजे मुरादाबाद से लौटेगा और सुबह 11:30 बजे लखनऊ पहुंचेगा. इसका किराया भी 1,999 रुपये होगा। याद रहे कि ट्रेन से मुरादाबाद से लखनऊ जाने में पांच घंटे लगते हैं और राजधानी एक्सप्रेस का फर्स्ट क्लास का किराया करीब 1655 रुपये है। मुरादाबाद-लखनऊ फ्लाइट की बुकिंग करने के लिए आप फ्लाइबिग की वेबसाइट 1 पर जा सकते हैं। यहां आपको अपना शहर, तारीख, सीट और पैसेंजर की जानकारी भरनी होगी। आपको पेमेंट का आप्शन दिखाई देगा, जहां आप अपने कार्ड या वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं। आपको एक कन्फर्मेशन मेल और एसएमएस भी मिलेगा, जिसमें आपका टिकट नंबर और बोर्डिंग पास होगा। अपना बोर्डिंग पास प्रिंट करके या मोबाइल पर दिखाकर हवाई अड्डे पर जा सकते हैं।