कुआघोषी में मारपीट में घायल युवक की अस्पताल में मौत
![]()
ललितपुर। कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम कुआघोषी में शराब के नशे में दो पक्षों में जोरदार मारपीट हो गयी थी। मारपीट में घायल एक युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी थी। मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि कुआघोषी निवासी दौलत राम पुत्र छुट्टे अहिरवार ने पुलिस को बताया था कि 8-9 मार्च की रात गांव के बल्ले व परमानन्द अहिरवार पुत्रगण ऊदल, ऊदल पुत्र रामप्रसाद, रामा पत्नी ऊदल ने एकराय होकर उसके भतीजों के साथ मारपीट कर दी थी।
मारपीट से घायल उसके एक भतीजे की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी, वहीं आलाधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुये हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। दौलत राम की शिकायत पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 304 व 34 एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी।
एएसपी ने बताया कि एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी और एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के निर्देशन में उनके व सीओ महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस ने टीम बनाकर हमलावरों को पकडऩे की कार्यवाही शुरू कर दी। एएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त बल्ले से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह रामदास व राजेन्द्र का दोस्त है। बताया कि सभी लोगों ने साथ बैठकर शराब पी और शराब के नशे में दोनों में गाली-गलौज हो गयी। गाली-गलौज बढऩे पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।
इस दौरान उसका भाई परमानंद, पिता ऊदल व मां रामा भी मौके पर आ पहुंची, जिन्होंने भी मारपीट की। गंभीर रूप से घायल रामदास और राजेन्द्र को घायलावस्था में छोड़कर वह सभी भाग गये थे। उपचार के दौरान रामदास की अस्पताल में मौत हो गयी। एएसपी ने बताया कि बल्ले का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें नाबालिग से छेड़छाड़, मारपीट, जुआ, चोरी और गुण्डा एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज है।
वहीं परमानंद व ऊदल का भी आपराधिक इतिहास रहा है। हमलावरों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक मुलायम सिंह, हे.कां.सुनील कुमार, कां.विनोद कुमार व महिला कां.सोनी गुप्ता शामिल रहीं।
Mar 10 2024, 18:52