प्रेस क्लब में मनाई गई वरिष्ठ पत्रकार स्व.बाबूलाल राठौर की पुण्यतिथि
![]()
ललितपुर। गुरुवार को स्थानीय अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में वरिष्ठ पत्रकार साप्ताहिक ललित शांति के संपादक स्व.बाबूलाल राठौर की पुण्यतिथि उपस्थित पत्रकार साथियों की उपस्थिति में मनाई गई।
इस मौके पर संरक्षक मंडल, प्रेस क्लब के सदस्यों सहित पदाधिकारी व उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने अपने-अपने संबोधन में स्व. बाबूलाल राठौर द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से वर्णन किया और सभी उपस्थित पत्रकार साथियों ने अपने-अपने श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित किए।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि स्व. बाबूलाल राठौर की कार्यशैली बेबाक थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी हम सभी को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी से उनके पदचिन्हों पर चलने का अनुरोध करते हुए सभी से संगठित रहने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा का सफल संचालन महामंत्री अमित सोनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक मंडल सदस्य संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, विनीत चतुर्वेदी, अजय बरया, मोहम्मद नसीम, संजीव नामदेव, मनीष सोनी, प्रदीप रिछारिया, दिनेश संज्ञा, जसपाल सिंह बंटी, शिब्बू राठौर, रमेश रायकवार, संजू श्रोती, अबरार अली, बृजेश पंथ, कृष्णकांत सोनी, पुष्पा झा, अश्विनी पुरोहित, अशफाक कुरैशी, यशपाल सिंह, अजय तोमर, अजय जैन जखौरा, रामस्वरूप नामदेव, गणेशराम रजक, राजेश राठौर, राहुल चौबे, हरिशंकर अहिरवार, विनोदराज सेन, सुनील सैनी, दयानंद रजक, दिव्यांश वीरेंद्र शर्मा, आकाश ताम्रकार, मनीष पाठक, अनूप राठौर, मनोज जैन सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Mar 10 2024, 18:46