Kaimur

Mar 10 2024, 12:47

17 फरवरी को गायब युवती की हत्या मामले में पुलिस ने गंगवलिया गांव से आरोपित को किया गिरफ्तार

कैमूर : भभुआ में इंटरमीडिएट की 17 फरवरी को परीक्षा देने आई गायब युवती की हत्या मामले में पुलिस ने गंगवलिया गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। 

वही एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के गंगवलिया गांव निवासी मोहम्मद जाकिर अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र सफीक अंसारी बताया जाता है। जो प्रेम प्रसंग के मामले में कुदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को रोहतास जिला के ताराचंडी के पहाड़ी माझरा कुंड के पास चाकू से उसकी हत्या कर शव का ठिकाने लगा दिया था। इधर लड़की के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला तो थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया गया। जहां आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। उसी मामले में तकनीकी अनुसंधान के तहत आरोपित को गिरफ्तार किया गया। 

जब उससे पूछताछ किया गया तो आरोपी ने बताया कि 17 फरवरी को जब भभुआ इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई तब उसके बाद उसके साथ सासाराम गई थी। जहां उसे घूमाने फिराने के बहाने ताराचंडी के पहाड़ी माझर कुंड ले गया। वहीं पर धारदार चाकू से युवती का गला काटकर उसकी हत्या कर दिया। उसके निशानदेही पर जब वहां पहुंच गया तो लड़की का कपड़ा पैर का सैंडल बरामद हुआ जबकि उसके शव में बच्चे हड्डी को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। लेकिन उसके शव को जांच के लिए पटना लैब में भेजा जाएगा। 

फिलहाल आरोपित पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे भी इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Kaimur

Mar 09 2024, 09:51

कैमूर के मोहनिया में धूमधाम से निकली गई शिव की बारात,जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि समाजसेवीयो ने लिया भाग।

इंट्रो-कैमूर जिले के मोहनिया में वर्षो से परम्परा चलते आ रही है कि शिवरात्री के शुभ अवसर शिव की बारात निकली जाती है गाजे बाजे के साथ सैकड़ो के संख्या में लोग बारात में शामिल होते है।शिव की बारात की तैयारी सुबह से की जाती है मोहनिया के जागेश्वर मंदिर से बारात निकल कर दुर्गा पड़ाव तक जाता है ।

शिव की बारात डोली पर निकलती है जिसमे नन्दी भूत देवता सभी शामिल होते है साथ ही बारात गाजे बाजे के साथ निकाली जाती है।बाराती में बैंड बाजा,डीजे के धुन पर बाराती खूब झूमते गाते बारात लेकर निकलते है।बराती में जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि,समाजसेवी भाग लेते है।दिन और रात भर शिव रात्रि को लेकर धूम रहती है चारों तरफ भक्ति मय माहौल रहता है ।

वही मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग भी शिव जी की बारात में शामिल होने पहुँचे है शिव जी की बारात मोहनिया के जागेश्वर मंदिर से निकल कर दुर्गा पड़ाव तक जाता है जिसमे सैकड़ो लोग शामिल होते है 

यह परम्परा वर्षो पुरानी है सुबह में जुलूस निकाली जाती है फिर बारात सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाती है,एक ऐसा माहौल बन जाता है जैसे बारात निकाली हो वह भी शिव की,स्थानीय लोग भी धूमधाम से बारात में शामिल होकर खूब उत्साहित होते है।

Kaimur

Mar 09 2024, 09:46

पुलिस की बडी कार्यवाई गुप्त सूचना के अधार पर मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार,

 कैमूर पुलिस की बडी कार्यवाई गुप्त सूचना के अधार पर मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा.अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार. वही मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा 27 खोखा तीन मोबाइल दो लेंथ मशीन दो आरी एक अर्धनिर्मित बैरल एक खंती एक घिरनी दो बटाली एक टांगी 10 हेक्सा ब्लेड को बरामद किया है

जिसपर प्रेसवार्ता करते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहन थाना क्षेत्र के अमाढ़ी गांव में देसी पिस्टल बनाने का काम चल रहा है.इसके बाद मेरे निर्देश पर पुलिस की एक गठित कर रात्रि में अमाढ़ी केशोनाथ राम पिता टेंगरी राम के मड़ई पर छापामारी किया गया जहां से एक पिस्टल 27 पीस खोखा एवं हथियार निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध सामग्री बरामद की गई.

वही केशोनाथ से ज्ञात हुआ की अपने पुत्र कुबेर राम पिंटू राम छोटे राम के साथ मिलकर हथियार बनाकर बेचने की योजना बनाया तथा एक कारीगर जिसका नाम मुखलाल मिस्त्री पिता स्वर्गीय कारू मिस्त्री जो पटना जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकी गांव निवासी को हथियार बनाने के लिए अपने यहां बुलाए थे.जिसे हथियार बनाने के आवाज में एक पिस्टल पर 3 हजार एवं एक देशी राइफल पर 5 हजार मजदूरी देने पर तय किया था.

फिलहाल पुलिस के अनुसंधान में यह मामला सामने आया है कि यह कार्य लग भग 10 दिनों से चल रहा था और कई हथियार भी बनाकर बेचा जा चुका है.जिसको लेकर पुलिस आगे जांच में जुटी है इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि पटना में इस कारीगर का क्या इतिहास रहा है.इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह लोग कब से और कहां-कहां हथियार बनाने और बेचने का काम कर रहे थे फिलहाल पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

Kaimur

Mar 03 2024, 13:29

हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर

कैमूर : जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया के पुत्र सुधीर चौरसिया अपने साथी के साथ शनिवार की देर शाम बाइक से गांव से कुछ दूरी पर डीजल लाने जा रहे थे। तभी मुंह बांधे हुए बाइक सवार अज्ञात दो की संख्या में अपराधियों ने सुधीर चौरसिया के पैर में गोली मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने परिजनों की मदद से गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है जिसे गोली लगी है उसने भी नहीं देखा है हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार भी किए जाएंगे।

Kaimur

Feb 29 2024, 19:15

उत्पाद विभाग का पूर्व प्राइवेट ड्राइवर निकला शराब तस्करी का लाइनर, भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार

कैमूर – जिले में एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए शराब जांच को लेकर विशेष अभियान में 877 लीटर शराब के साथ पिकअप जप्त करते हुए 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि शराब का मुख्य धंधेबाज उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर ही निकला है। इसकी जानकारी कैमूर एसपी ने दी है। 

कैमुर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मोहनिया थाने पर गुरुवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए मोहनिया पुलिस व एएलटीएफ की टीम द्वारा यूपी की तरफ से आ रहे हैं वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब जप्त करते हुए इस दौरान पिकअप में चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पीछे से नेक्सन कार में दो व्यक्ति शराब के साथ आ रहे हैं जो लाइनर का काम कर रहे हैं। शराब की जांच करते हुए देख कर कार सवार कार रोककर कुछ दूरी पर भागने लगे। जिनका पीछा करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। वही अन्य एक भागने में सफल रहे।

पूछताछ के क्रम में कार सवार गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्व में उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर था। जो शराब माफियाओं से मिलकर शराब तस्करी का काम करता था। जिसे आज भी शराब के साथ कार में लाइजनिंग का काम करते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शराब तस्कर पिकअप चालक अमित कुमार पिकअप का सह चालक मंटू बिंद,पिकअप मालिक चंद्रजीत यादव यूपी के चंदौली जिले के निवासी हैं। जबकि लाइनर का काम करते हुए नेक्सन कार सवार जो पूर्व में उत्पाद विभाग का ड्राइवर था अमरनाथ पासवान कैमूर जिले का निवासी है। सभी पांचों को गिरफ्तार करते हुए 877 लीटर शराब के साथ 6 मोबाइल फोन व 6300 रुपए जब्त किए गए हैं।

Kaimur

Feb 25 2024, 21:28

कैमूर में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार स्कोर्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच

कैमूर -(भभुआ):-

इस वक्त की बडी खबर कैमूर जिले के मोहनिया से है की थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टिम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया 

जिसमें सवार स्कॉर्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, और मृतकों की पहचान में जुटी है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है,

जिसपर जानकारी देते हुए  मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से आ रही थी जो की मोहनिया से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी,तभी जैसा हम लोगो की जानकारी में पता चला कि स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइड के उस पार चली गई और जहां उधर से आ रहे कंटेनर में दोनो का जोरदार टक्कर हो गया जहां स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई है वही बाइक सवार की भी मौत हो गई है फिलहाल पुलिस मामले और सभी की पहचान की जांच में जुटी है फिलहाल सभी शवों को पोस्टमॉर्ट लिए भभुआ अस्पताल में भेजा जा रहा है इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि सभी लोग कहां के रहने वाले थे ताकि उनके परिजनों को सूचना दे दिया जाए।

Kaimur

Feb 22 2024, 18:00

लकड़ी चुनने गई महिला पर भावरों के झुंड ने किया हमला, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

कैमूर :- जिले से बड़ी खबर है। बागीचा में लकड़ी चुनने गई एक महिला पर भावरों के झुंड ने गंभीर रूप से हमला कर दिया, जहां इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गई है। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गांव का बताया गया है। जहां इस घटना से मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुलहपुर गांव निवासी लोहदी कुंवर बताई जाती है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महिला गांव में ही बगीचा में कल दोपहर को लकड़ी चुनने के लिए गई हुई थी. जहां उसपर ढेर सारे भवरों ने हमला कर दिया।

वहीं भवरों के हमले से महिला गंभीर रूप से अचेत हो गई जिसके बाद उसे परिजनों द्वारा निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से इलाज के बाद उसे घर ले जाया गया. वहीं आज महिला की अचानक मौत हो गई जिसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि परिजनों द्वारा महिला का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है।

Kaimur

Feb 16 2024, 18:05

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कैमूर पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी, किसान न्याय महापंचायत में जनसभा को किया संबोधित

कैमूर : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत आज को कैमूर पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने किसान न्याय महापंचायत जनसभा में भाजपा पर जमकर साधा निशाना। 

आपको बता दें की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कैमुर जिले के दुर्गावती स्थित धनेछा विद्यालय में पहुंचे। वहीं विद्यालय में पहुंचने के बाद वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में जन सभा को संबोधित किए।

गौरतलब है कि राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा रोहतास से से शुरू किया। जो सासाराम शहर होते हुए कैमूर के दुर्गावती में किसानों से रुबरु होगे। 

लोगों में चर्चा है कि राहुल गांधी की यह न्याय यात्रा अब महागठबंधन की न्याय यात्रा बन गई है। न्याय यात्रा के दौरान कैमूर जिला में कार्यकर्ता समेत आम जनों में काफी उत्साह देखा गया। जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया।

Kaimur

Feb 16 2024, 16:21

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचा कैमूर, मोहनिया में राहुल गांधी और तेजेश्वी यादव का महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कैमूर :- भारत जोड़ो न्याय यात्रा कैमूर पहुंचा। जहां मोहनिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजेश्वी यादव का महागठबंधन कार्यकर्ताओं भव्य स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोहतास के सासाराम से कैमूर जिला के मोहनियां पहुंचा है। जहां उपवन होटल में सभी नेता ठहरे हुए है।

इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कन्हैया कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश बेरोजगार युवाओं शोषितों, महिलाओ और गरीबों के अधिकार को लेकर निकाला गया है ताकि उनको सही अधिकार मिल सकें। क्योंकि भाजपा देश को लूट रही है और देश को पूंजी पतियों के हाथों में बेच रही है।

उसके साथ ही उन्होनें कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भाजपा में खलबली मची हुई है। भाजपा डर गई है कि इस बार उसका पूर्ण रूप से देश से सफाया हो जायेगा। क्योंकि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से देश की जानता भी समझ रहा है और जागरूक हो रहा है कि भाजपा उनके अधिकारों को कुचल रहा है और उनका हक भी छीन रहा है

लेकिन अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है जानता जाग चुकी थी, और यही वह वजह होगा की इस बार चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगा, और भाजपा का सफाया किया जायेगा।

वहीं मोहनिया से भारत जोड़ो यात्रा दुर्गावती के धनेछा पहुंचेगा जहां राहुल गांधी जनसभा में लोगों को सम्बोधित करेगे और लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे। ताकि उनका भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल हो सके।

Kaimur

Feb 15 2024, 18:30

कैमुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण

कैमूर : जिले के धनेछा विद्यालय के प्रांगण में कल शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव का आगमन हो रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। 

बता दे कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कल शुक्रवार को कैमूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का आगमन हो रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहा है। दुर्गावती के धनेछा इंटरस्तरीय विद्यालय में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव हजारों की संख्या में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे।वहीं कोई कमी न रह जाए जिसको लेकर रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा भी स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला कल रोहतास से निकलेगा जो कैमूर में नेशनल हाईवे 2 से होते हुए कुदरा, मोहनिया के रास्ते दुर्गावती के धनेछा इंटरस्तरीय विद्यालय में पहुंचेगा, जहां भारत जोड़ने यात्रा के तहत राहुल गांधी व तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। 

स्थल निरीक्षण के दौरान मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर रामजी राम व कुदरा, मोहनिया, दुर्गावती के थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बाल के जवान शामिल रहे।