*डीएम ने की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- सम्पूर्ण देश के लगभग 01 करोड़ घरों को नवीकरणीय ऊर्जा योजना से रौशन करने के उद्देश्य से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 13 दिसम्बर 2023 को लाचं की गयी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जनपद में क्रियान्वयन की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पाया कि लक्ष्य 15000 हजार के सापेक्ष कम प्रगति पर विद्युत विभाग व वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को योजना के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रगतिशील किसानों व अन्य सक्षम व्यक्तियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाय।
इस योजना में यूको बैंक द्वारा ‘‘यूको बैंक पीएम सूर्या घर’’ नवीकरणीय ऊर्जा योजना के तहत इच्छुक व्यक्तियों को सोलर रूफटाप स्थापना के लिए 7 प्रतिशत ब्याज पर लोन की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। सोलर रूफटाप स्थापना के लिए इच्छुक व्यक्ति जन समर्थ पोर्टल के लिंक जनसमर्थ डाट इन/सोलर-रूफ-टाप-स्कीम पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत एक किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप की कुल लागत रू. 65,000 के सापेक्ष केन्द्रानुदान 30,000 व राज्यानुदान रू. 15,000 कुल अनुदान रू. 45,000 तथा लाभार्थी अंशदान रू. 20,000 तथा दो किलोवाट क्षमता के लिए लागत रू. 1,30,000 के सापेक्ष केन्द्रानुदान 60,000 व राज्यानुदान रू. 30,000 कुल अनुदान रू. 90,000 तथा लाभार्थी अंशदान रू. 40,000 निर्धारित है।
जबकि तीन किलोवाट की कुल लागत रू. 1,80,000 चार किलोवाट की लागत रू. 2,40,000= पांच किलोवाट की लागत रू. 2,75,000 छः किलोवाट की लागत रू. 3,30,000 सात किलोवाट की लागत रू. 3,85,000 आठ किलोवाट की लागत रू. 4,00,000 नौ किलोवाट की लागत रू. 4,50,000 तथा दस किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप की कुल लागत रू. 5,00,000 निर्धारित है। तीन किलोवाट से लेकर दस किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप की स्थापना पर लाभार्थी को कुल लागत के सापेक्ष केन्द्रानुदान 78,000 व राज्यानुदान रू. 30,000 कुल रू. 1,08,000 का अनुदान मिलेगा तथा शेष धनराशि लाभार्थी का अंशदान होगी। डीएम ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कोई भी व्यक्ति अपने एण्ड्रायड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सम्बन्धित पीएम सूर्य घर एैप व आइओएस पीएम-सूर्य घर एैप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Mar 09 2024, 19:33