अम्बर फाउन्डेशन के प्रोग्राम में अल्पसंख्यक जनसमूह, उलेमा और बुद्धिजीवियों ने किया राजनाथ सिंह को वोट देने का आहवान
लखनऊ। वफा अब्बास द्वारा अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से किए गये अच्छे कार्य से जनता में जो प्रेम उमड़ा उसको श्री राजनाथ सिंह के लिए स्थानांत्रित करने के लिए आज अम्बर फाउन्डेशन के बैनर तहत एक धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें करीब 5000 अल्पसंख्यक जनसमूह ने कई सुन्नी और शिया उलेमा और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में अपना वोट खराब न करने और राजनाथ सिंह को उनके द्वारा किए गये बेहतरीन कार्य के लिए समर्थन देने का आहवान किया। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से लोक सभा सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से चल रही अम्बर फाउन्डेशन बीते दिनों में शहर के जरूरतमंद और कम आय वाले क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं में सब से अग्रणी संस्था के रूप में उभरी है। 42 वर्षीय उद्योगपति वफा अब्बास द्वारा चलाई जा रही इस संस्था ने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कार्य किया तो भी बिना छिपाए, खुल कर कहा कि ये सारे कार्य राजनाथ सिंह की प्रेरणा और समर्थन से हो रहे हैं जिन्होंने उनसे बिना जाती या धर्म देखे बस अच्छा काम करते रहने की सीख दी है।

इस मौक़े पर बोलते हुए अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने कहा कि ये तमाम जनसमूह उनके द्वारा किए जा रहे काम से खुश हो कर एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों के अच्छे जनसेवा कार्य के माध्यम से वह 50000 से 60000 परिवारों से जुड़ पाए। उन्होंने एकत्रित जनता से कहा कि कोई भी उनका वोट लेने आए, पहले उससे उसके द्वारा पूछे गये काम के बारे में पूछिए। यदि वह हमसे अच्छा कार्य करके दिखाए तो उसको वोट दीजिए, अन्यथा श्री राजनाथ सिंह को वोट देकर हमारे हाथ मजबूत कीजिए ताकि आप के इलाके के कार्य ज्यों के त्यों होते रहें। बीते एक वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर और आंखों की जांच कराकर 25000 चश्मे मुफत में देने के अतिरित 3000 मोतिया बिन्द के आप्रेशन, 1000 गरीब बच्चों की फीस, कई हजार बच्चों को स्वेटर और बुजुर्गों को कम्बल बांटने और दिव्यांगो को ट्राईसाईकिल बांटने के अतिरिक्त अम्बर फाउन्डेशन के क्लैक्टर बिटिया प्रोग्राम में गरीब घरों की 13 बच्चियां का च्यन उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा मे हो चुका है और आगामी परीक्षा में कई दूसरी बच्चियों का च्यन अपेक्षित है।

इस मौके पर क्लैक्टर बिटिया के तहत आईएएस/पीसीएस की कोचिंग कर रही तीन बच्चियों फिज्जा फातिमा, ज्योति सोनी और वरिषा कुरैशी ने अपने विचार रखते हुए अम्बर फाउन्डेशन का आभार प्रकट किया कि उसने उन्हें अपसे सपने पूरे करने का मौक़ा दिया। व्द्ध अब्दुल अजीज जिनकी आंखों का आप्रेशन अम्बर फाउन्डेशन के माध्यम से हुआ कि वफा अब्बास द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण वह जिसका समर्थन करने को कहेंगे उसका साथ देंगे। वफा अब्बास ने कहा कि जो कार्य हमने किया ये दूसरी पार्टियों से जुड़े लोग भी कर सकते थे। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक जनकल्याण प्रोग्राम ऐसे हैं जिन से जनता को जोड़ा जाए तो उन्हें लाभ मिलेगा। लेकिन वे जनता में जा कर कार्य नहीं करते ताकि चुनाव समय बता सकें कि ये ये कार्य नहीं हुए। उपस्थित अल्पसंख्यक जनसमूह को संबोधित करते हुए वफा अब्बास ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जीत कर तो आ ही रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह का सहयोग करके यदि अल्पसंख्यक समुदाय जीत का हिस्सा बनता है तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि हर सरकारी योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। पुराने लखनऊ के दिल में स्थित घंटाघर के मैदान में जनता ने जमा हो कर अम्बर फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति न केवल अपना आभार जताया बल्कि अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास द्वारा श्री राजनाथ सिंह का समर्थन करने की अपील का भी हाथ उठा कर स्वागत किया। समारोह में अम्बर फाउन्डेशन चेयरमैन वफा अब्बास के अतिरिक्त सुन्नी व शिया समुदाय के अनेक धर्मगुरूओं और उलेमा ने उपस्थित होकर श्री राजनाथ सिंह के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। सुन्नी समुदाय से मौलाना फैजान अतीक़ फिरंगीमहली (मैनेजर जामिया बहरूल उलूम फिरंगीमहल), शरीफुल हसन (मैनेजर मदरसा वारसिया गोमती नगर), क़ारी शम्स तबरेज़ (प्रिंसिपल शेखुल आलम साबरिया चिश्तिया अबरार नगर), क़ारी सलाहुददीन (मैनेजर जामिया दारूल मसूद इंद्रानगर), मौलाना बदरूद्दीन (प्रिंसिपल मदरसा निज़ामिया मलहौर), क़ारी मौहम्मद शमी (प्रिंसिपल मदरसा गौसिया तालीमुल कुरान निशातगंज), क़ारी मौहम्मद सिददीकी क़ादरी (खतीब रज़ाए हक़ मस्जिद अबरार नगर) एवं शिया समुदाय से मौलाना सैयद रज़ा हुसैन, मौलाना मज़हर इमाम, मौलाना सैयद रज़ा काजिम तक़वी (प्रिंसिपल सैयदुल मदारिस अमरोहा), मिरजा शाहिद अलहुसैनी (प्रोफैसर फारसी अलमुस्तफा ओपन यूनिवर्सिटी ईरान), मौलाना एस अली महशर नक़वी, मौलाना सैयद तफसीर हसन रिज़वी, मौलाना सैयद हसन अब्बास आबिदी नजफी (मुक़ीमे हाल नजफ ए अशरफ ईराक), मौलाना सैयद जिब्रील इजतेहादी, मौलाना सैयद नकी मेहदी, मौलाना सैयद शबाहत हुसैन, मौलाना सैयद फीरोज अब्बास नकवी उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त श्रीमति नसीम बानो चिकनाकरी के लिए पद्यमश्री ने भी अल्पसंख्यक जनता को संबोधित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना सैयद रजा हुसैन ने की। मौलाना रजा हुसैन ने भी उपस्थित जनता से श्री राजनाथ सिंह को सपोर्ट करने की अपील की। वफा अब्बास के कार्य से प्रेरित होकर कांग्रेस छोड़ वफा अब्बास से जुड़े अली आग़ा ने अरशद नगरामी के साथ मंच का संचालन किया।
प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल एनडीए का एक मजबूत अंग है और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए एनडीए गठबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया जिससे भारत के किसानों को गौरान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि चौधरी साहब मुख्यमंत्री के रूप में जमीदारी उन्मूलन और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने, किसानों के उत्पादन का लाभकारी मूल्य देने का कार्य किया, राजनीति में सुचिता और ईमानदारी उनका मुख्य ध्येय था जिसके लिए राष्ट्रीय लोकदल आज भी कृत संकल्पित है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे एवं मनोज चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा एवं डाॅ सुधाकर पाण्डेय, तथा विजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद, पूर्व विधायक डाॅ0 अजय तोमर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किये तथा बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से पूर्व ब्लाक प्रमुख डाॅ0 बलराम सिंह, फतेहपुर के सपा नेता श्यामलाल पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रानी चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये रालोद का दामन थामा।

बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने किया एवं बैठक में  प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, संतोष मिश्रा, आदित्य विक्रम सिंह, सुरेश गुप्ता, रामलखन यादव, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, संतोष यादव मनोज सिंह चौहान, चौधरी भोपाल सिंह, अंबुज पटेल, आरपी सिंह चौहान रामवती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एल प्रेमी, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, युवा रालोद के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक त्यागी, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अरुणेंद्र पटेल विश्वेश्वर नाथ मिश्रा, अफसर अली, इमरान हैदर रिजवी, के जी वर्मा, विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, राजेश मौर्या, रामगोपाल चंदेल, प्रमोद शुक्ला, विनोद सोनकर, गंगाराम पाल,चंद्रकांत अवस्थी, रामसेवक रावत, रणविजय मौर्य सहित जिलाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।
1,040 गरीबों को मिलेगा उनके सपनों का घर, नवीनतम तकनीकी से बने मकान आपदारोधी पर्यावरण के अनुकूल
लखनऊ। सबके लिए आवास के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अभियान वर्ष 2014 से शुरू किया है। उसी का परिणाम है कि आज देश भर में करोड़ों गरीबों को उनके सपनों का घर मिल सका है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। आपको बताते चलें कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेन्ज-इण्डिया के अन्तर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर-5 में निर्मित किया गया है, जिसका क्षेत्रफ ल दो हेक्टेयर है। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 01 जनवरी 2021 को किया गया एवं 04.जनवरी 2021 से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण नवीन तकनीक PVC Formwork with Pre-Engineered Steel Structural System के माध्यम से किया गया है। इस तकनीकी का प्रयोग दुनिया के चुनिंदा देशों में होता है। इसके माध्यम से बेहद कम समय भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाता है। उक्त तकनीकी से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदारोधी होते हैं। इस तकनीकी का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 34.50 वर्गमी. कारपेट एरिया के कुल 1040 भवन सम्मिलित हैं, जो स्टिल्ट प्लस 13 प्रकार के चार बहुमंजिला ब्लाकों में निर्मित हैं। उक्त परियोजना में आवास के साथ-साथ कम्यूनिटी सेन्टर, कॉमर्शियल सेन्टर, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (एसटीपी), पेयजल, डे्रनेज, आन्तरिक सडक़ें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर लाईट, खुले हरित क्षेत्र, पार्किंग इत्यादि सुविधाएँ भी लाभार्थियों को मिलेंगी। परियोजना की कुल निर्माण लागत 130.90 करोड़ रुपए है, जिसमें समस्त अवस्थापना सहित प्रति आवास लागत 12.59 लाख रुपए है। परियोजना के लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश 1.50 लाख रुपए के अतिरिक्त केन्द्रीय टीआईजी के रूप में 4.00 लाख रुपए अतिरिक्त दिया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा देय राज्यांश 1.00 लाख रुपए के अतिरिक्त राज्य टीआईजी के रूप में 1.33 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। इस प्रकार परियोजना में कुल 7.83 लाख रुपए प्रति आवास का शासकीय अनुदान दिया गया है। अवशेष धनराशि 5.26 लाख रुपए लाभार्थी द्वारा वहन की गयी है। परियोजना में निर्मित होने वाले 1040 आवासों के सापेक्ष समस्त आवासों का आवंटन नियमानुसार पूर्ण कर लिया गया है।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय की मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय के लिए निर्दिष्ट सामग्रियों के क्रय व अन्य बिंदुओं पर मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में हुई। इस अवसर पर शीलधर यादव अपर आयुक्त न्यायिक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप श्रमायुक्त लखनऊ ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होगा, इसके लिए कक्षा नौवीं व कक्षा छठवीं में प्रवेश प्रक्रिया के लिए 13/03/2024 को मण्डल के राजकीय विद्यालयों के जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी, जिसमे लखनऊ मण्डल के सभी जिलों से कक्षा छठवीं के लिए 502 तथा कक्षा नौवीं के लिए 345 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसके लिए आवश्यक प्रबन्ध कर दिए गए हैं, इसी प्रकार से फर्नीचर व अन्य सामाग्री क्रय करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए चर्चा हुई तथा विद्यालय मे उपलब्ध इण्टरनेट की स्पीड 10 mbps से 100 mbps करने पर सहमति बनी, जिससे कि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाये।

मण्डलायुक्त ने सुझाव दिया कि विद्यालय की समस्त गतिविधियों की कमेटी बनायी जाये और उन कमेटियों में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। मण्डलायुक्त ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की भूमि का परीक्षण करें, जिससे कि वहां पर लगाये गये पेड-पौधों की वृद्धि उचित प्रकार से हो सके तथा विद्यालय प्रांगण हरियाली से भरपूर लगे, मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विद्यालय में उपलब्ध बजट के अनुरूप विद्यार्थियों के खेलने के लिए खेल के मैदान निर्मित किये जाये। विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए विद्यालय में निर्मित कैन्टीन को प्रारम्भ किया जाये, जिससे कि सभी को उचित सुविधाएं उपलब्ध हो सके। विद्यालय मे कम्प्यूटर शिक्षक का एक पद रिक्त है, सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि इस पद को प्राप्त एसओपी के अनुसार शीघ्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय का विद्युत लोड विद्यालय के विद्युत खपत के अनुरूप किया जाये, तथा छतों पर सोलर सिस्टम लगवाये जाये।
नुक्कड़ नाटक के जरिए संरक्षा जागरूकता अभियान
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में लखनऊ-बाराबंकी खंड में समपार संख्या 06 स्पेशल, 03 एएमएल स्पेशल एवं 04 एमएल स्पेशल तथा लखनऊ जं0 स्टेशन पर संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों द्वारा समपार/रेल उपयोगकर्ताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संरक्षा ज्ञान दिया गया।

संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत रेल/समपार उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने, समपार अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने एवं रेलगाड़ियों में चैन पुलिंग न करने तथा ज्वलनशील पदार्थों को साथ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा लाइन किनारे मवेशियों को न आने देने के संबंध में संरक्षा जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर 200 संरक्षा जागरुकता संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।
घायलों का हाल-चाल लेने पहुंची मंडलायुक्त और जिलाधिकारी
लखनऊ। राजधानी के हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। जिससे 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गयी और 4 लोग अभी घायल है। हादसे में घायल लोगों का हाल चाल और उनको उपलब्ध कराए जा रहे इलाज का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डा रोशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार केजीएमयू स्थित बर्न वार्ड पहुंचे। जहां मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही नायब तहसीलदार सदर को एक अधिकारी की ड्यूटी अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए।

मृतकों के नाम

1- मुशीर पुत्र पुत्तू उम्र करीब 50 वर्ष निवासी हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी थाना काकोरी
2-हुस्न बानो पत्नी मुशीर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उपरोक्त
3- रइया पुत्री बबलू उम्र करीब 7 वर्ष निवासी उपरोक्त
4- हुमा पुत्री अजमद उम्र करीब 04 वर्ष निवासी उपरोक्त
5- हिना पुत्री अजमद उम्र करीब 02 वर्ष निवासी उपरोक्त

घायलों के नाम-
01- ईशा पुत्री मुशीर उम्र करीब 17 वर्ष
2- लकब पुत्री मुशीर उम्र करीब 21 वर्ष
3- मुशीर के बहनोई अजमद उम्र करीब 34 वर्ष 4-अनम पुत्री बबलू(मुशीर के भाई) उम्र करीब 18 वर्ष
राज्य राजधानी क्षेत्र बनने से लखनऊ सहित आसपास के सभी जिलों का और अधिक गति से होगा विकास : संजय गुप्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने हरदोई, सीतापुर ,बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली को जोड़कर लखनऊ को राज्य राजधानी क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पास होने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि इससे लखनऊ सहित आसपास के जिलों का विकास और अधिक गति से होगा तथा व्यापारियों को लाभ होगा प्रदेश एवं विशेष रूप से लखनऊ में व्यापार और तेजी से बढ़ेगा तथा रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने योगी सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं।
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
लखनऊ। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर सोमवार को अपनी 17 सूत्रीय मांगों के लेकर कर्मचारी प्रेरणा स्थल स्व बाबू बीएन सिंह जी की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता इं आरके भाटिया ने किया।

धरने को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि तमाम पत्राचार के बावजूद सरकार पेंशनरों की समस्याओं को नजरंदाज कर रही है। जिससे पेंशनर्स में काफी रोष है। उन्होंने अपनी निम्नलिखित 17 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्याना आकृष्ट करने में लिये एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।


प्रमुख मांग
1. प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, उप्र शासन की अध्यक्षता में गठित पेंशनर सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन।
2. 30 जून, व 31 दिसम्बर, को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को काल्पनिक वेतनवृद्धि का लाभ।
3. 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 05 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि।
4. सेवानिवृत्ति के समय राशिकृत धनराशि की 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में बहाली।
5. विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ।
6. तदर्थ सेवाओं को पेंशन लाभ।
7. केन्द्रीय कर्मचारियेां की भॉति अप्रैल, 2005 के पूर्व विज्ञाप्ति पदों के सापेक्ष्य नियुक्त कार्मिकोें को पुरानी पेंशन योजना का लाभ।
8. नई पेंशन योजना के अन्तर्गत नियुक्त कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के बाद भी पूर्ववत् निःशुल्क चिकित्सा सुविधा।
9. प्राथमिक शिक्षा विभाग तथा सार्वजनिक उपक्रमों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को सिविल पेंशनर्स की भॉति चिकित्सा सुविधा।
10. विधवा पुत्रवधू को आश्रित मानते हुये चिकित्सा सुविधा।
11. चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011 में अंकित आश्रित की न्यूनतम् आय में वृद्धि।
12. पं0 दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन-पत्र प्रेषित करने तथा हेल्थ कार्ड डाउनलोड कराने की प्रक्रिया का सरलीकरण।
13. प्रदेश से बाहर आवासित पेंशनर्स को पंडित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा योजना का लाभ।
14. प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में सभी प्रकार की विशिष्ट चिकित्सा सुविधा।
15. विभिन्न प्रदेशों की भॉति उ0प्र0 के पेंशनर्स को भी परिवहन निगम की बसों के किराये में छूट।
16. शासन द्वारा गठित विवाद समाधान फोरम में पेंशनर प्रतिनिधि का नामॉकन।
17. प्रदेशीय पेंशनर संगठनों के दो पदाधिकारियों को सचिवालय प्रवेश-पत्र।
धरने में इं0 दिवाकर राय, इं बी0के0 सिंह, इं0 रतन सिंह, एनपी, आरएस ओझा, ओकार त्रिपाठी, श्रीमती रीता अवस्थी सहित तमाम पेंशनर्स उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन उप्र कल्याण समिति लखनऊ मण्डल के अशोक कुमार दुबे ने किया।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी से लखनऊ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एडवोकेट पंकज सिंह
लखनऊ। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें आज लखनऊ लोकसभा सीट से एडवोकेट पंकज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया

प्रत्याशी की फोटो ही उसका चुनाव चिन्ह होगा, इसी सिद्धांत के आधार पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी चुनाव लड़ाती रही है, इस बार भी लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूत करने और क्लीन पॉलिटिक्स के लिए पार्टी स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को ही टिकट दे रही है |

विदित हो कि एडवोकेट पंकज सिंह गत विधानसभा चुनाव में लखनऊ के बक्शी तालाब क्षेत्र से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे |

ऑटो टेंपो संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मंडलायुक्त और जेसीबी कानून व्यवस्था से की मुलाकात
लखनऊ। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त के साथ ही जेसीपी कानून व्यवस्था से मुलाकात की।उनको ऑटो/टेम्पो के ठहराव स्थलों के संचालन में आ रही प्रमुख समस्याओं जैसे ठहराव स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण और स्थानीय और यातायात पुलिस से अपेक्षित सहयोग न मिलने के संबंध में बताया और समस्याओ के निराकरण की मांग की।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने तत्काल अपर नगर आयुक्त पंकन श्रीवास्तव को संबंधित सभी जोनल अधिकारियों सहित संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियो के साथ मे बैठक कर संवाद करने और सहयोग करने के निर्देश दिए। जेसीपी कानून व्यवस्था ने इंस्पेक्टर कृष्णानगर को अवध नहर चौराहे पर व्यवस्था में बाधक बन रहे दो ऑटो चालकों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश दिए। सोमवार की मुलाकात में संयुक्त मोर्चा की ओर से पंकज दीक्षित(अध्यक्ष), राजेश राज (महामंत्री), शतावक्षी अवस्थी, मारूफ खान, सतनाम सिंह, आरिफ अली आदि मौजूद रहे।