धूमधाम से निकाली गई शिव बारात,बारात में शिव के रंग में रंगे भक्त

बाबा गरीबनाथ धाम के इस बारात में निकाली गई झाकियां अद्भुत व अलौकिक दृश्य देखकर हर आदमी मोहित हो जाता था और इस भगवान भोलेनाथ के बारात को देखने के लिए घँटों से इंजतार और भारी भीड़ का सामना करने के बाद आँखों से देखने का भक्ति का आनंद मिलने लगता है.

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा और हर जगह शिव भक्ति में डूबे दिखे लोग 

बाबा गरीबनाथ धाम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई, इस दौरान लाखो शिवभक्त इस बारात में शामिल हुए, वही शिव बारात को देखने के लिए लोगो की भारी भीर उमर परी, पूरा शहर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. आपको बता दें बाबा गरीबनाथ धाम से शिव बारात निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गुजारी जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन महिला रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित

हाजीपुर - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी कड़ी में मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में महिला रेलकर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

महाप्रबंधक तरूण प्रकाश तथा पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा ने समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादान के लिए 66 महिला रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने सभी महिला रेल कर्मियों को शुभकामना देते हुये रेल सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की। महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल को अपने महिला रेलकर्मियों पर काफी गर्व है। वे अब हरेक क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही हैं। 

महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कर्त्तव्यनिष्ठ महिला रेलकर्मियों के सहयोग से पूर्व मध्य रेल सफलता की नई उॅचाई को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला रेलकर्मी अपने-अपने दायित्वों का बखुबी निर्वहन कर रही हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज पूर्व मध्य रेल के सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में भी महिला रेल कर्मियों के लिये स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ‘‘कन्या भ्रूण हत्या‘‘ पर आधारित एक प्रजेंटेशन की भी प्रस्तुति की गयी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का हुआ आजोजन

मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, मुजफ्फरपुर के द्वारा आज एनआईसीए टर्फ मैदान पर बिहार महिला क्रिकेट टीम और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया। जिसमें बिहार महिला टीम का नेतृत्व सना अली और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व कशिश कुमारी ने किया। 

इससे पहले भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उत्पल रंजन ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी और महिला/लड़कियों को पुरुषों से भी आगे निकलने की बात कही। कहा कि पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान की सफलता के पीछे महिलाओं का ही विशेष हाथ था। जहां तक क्रिकेट की बात है तो अब महिलाओं को ज्यादा मौका है कि मेहनत कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर जिला और राज्य का नाम रौशन कर सकती है। क्योंकि अब ज्यादा मौका और पुरुष क्रिकेट के बराबर पैसा मिल रहा है।

वहीं टॉस बिहार महिला क्रिकेट की कप्तान सना अली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन बिहार टीम की शुरुआत अचछी नहीं रही। 2 विकेट जल्दी ही गिर गए। फिर कप्तान सना अली ने मोर्चा संभालते हुए 68 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं पुष्पांजलि ने 25 रन बनाये। कुल 25 ओवर में बिहार एकादश ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। मुजफ्फरपुर एकादश की ओर से गेंदबाजी में पिंकी ने 3 और स्नेहिता ने 2 विकेट लिए।

वहीं जवाब में मुजफ्फरपुर एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन ही बना सकी। इस तह उसे 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरपुर की ओर अनु गुप्ता 28 रन,स्नेहिता 25 रन बनाए,बिहार एकादश की ओर प्राची ने 3 और अक्षरा गुप्ता 2 विकेट लिए। इस तरह बिहार एकादश ने मुजफ्फरपुर एकादश को 17 रनों से हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्राची को,बेस्ट बैटर सना अली को,बेस्ट बॉलर प्राची और बेस्ट फील्डर शभवि शर्मा को दिया गया। 

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आजकल मोदी जी के प्रयास से महिलाओ को बहुत सुनहरा मौका और सुविधा हर क्षेत्र में मिल रहा है।अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है।

पुरस्कार वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण में जिलाध्यक्ष श्री कुमार के साथ मुख्य रूप से बिहार प्रदेश महिला मोर्चा सह कोषाध्यक्ष डॉ रागिनी रानी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री धनजय झा,जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डे, किशन चौधरी, संदीप कुमार,नुन्दन सिंह, संजीव सोनू,अमित रंजन आदि मौजूद रहे। 

आज के मैच के निर्णायक अमन राज और यश आदित्य रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ो लोगों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श का लाभ

मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया। 

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिरेंद्र कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास रंजन, सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आभा रानी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजवर्धन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीषा कुमारी, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत कुमार ने आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सैकड़ो लोगों का मुफ्त में जांच कर चिकित्सक किए परामर्श दिया। वहीं परामर्श के बाद सस्ते दरों पर लोगों ने विभिन्न प्रकार का जांच कराया। 

इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार एवं प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा कैंप लगाकर चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है। साथ ही किसी प्रकार का ऑपरेशन ₹1500 में किया जाता है इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारी लोगों को मुफ्त इलाज के साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम सहित जिले के मठ मंदिरों में महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। श्रद्धालुओं का जत्था सुबह से ही मंदिर के समीप पहुंच गया। सुबह 4:00 बजे मंदिर का पट खुलने के बाद से जलाभिषेक का क्रम जारी है।

महिला श्रद्धालुओ की काफी भीड़ है।जलाभिषेक के लिए दूर दूर से श्रद्धालु बाबा गरीब नाथ धाम पहुच रहे हैं।हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।श्रद्धालु कतार में लगकर बाबा के गर्भ गृह में जलाभिषेक कर रहे हैं। इसके अलावा आनंद भैरव मंदिर गन्नीपुर, बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुरा, बाबा लक्ष्मेश्वर नाथ मंदिर,अखाड़ाघाट, बाबा शक्ति नाथ मंदिर गोशाला आदि मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ है। शिव भक्ति के गानों से पूरा इलाका बाबा भक्ति में सराबोर हो चुका है। 

 बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी सह प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा का पट बंद नहीं होगा। दो बार शृंगार किया जाएगा। इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवादल की टोली मंदिर परिसर व बाहर रहेगी। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करेंगे। 

मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। इसके लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए गए हैं। शिवरात्रि की सुबह पांच बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक पट खुला रहेगा। इसलिए भक्त कभी भी आकर जलाभिषेक कर पाएंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाशिवरात्रि आज : मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बोल बम और ॐ ॐ नमः शिवाय के जयघोष से गुंजायमान हो रहा पूरा इलाका

डेस्क : आज महाशिवरात्रि है। इसे लेकर शहर के मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। शिवालयों, मंदिरों और इसके आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा है। मंदिरों पर आकर्षक रोशनी की गई है। सुबह से ही मंदिरों में भगवान की शिव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 

इधर उत्तर बिहार के देवघर कहने जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में अहले सुबह से ही महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। बोल बम और ॐ ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त अपने मनोकामना पूरी करने के लिए जलाभिषेक करते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। 

बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि लंबे समय के बाद इस वर्ष महाशिवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग और केदार जैसे दुर्लभ संयोग और शुभ योग के बीच महाशिवरात्रि पड़ा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाशिवरात्रि को लेकर मुजफ्फरपुर में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया स्थल का निरीक्षण, DJ पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

मुजफ्फरपुर कल महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम के साथ शिव भक्तों के द्वारा मनाया जाएगा. इस दौरान उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान मंदिर से भगवान शिव की बारात को लेकर झांकी निकाली जाती है जिसमें लाखों शिव भक्त पहुंचते हैं और झांकी का आनंद उठाते हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो जिसको लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और मंदिर प्रबंधक के द्वारा रूट भ्रमण किया गया है साथ ही झांकी निकालने के स्थल का भी मुआयना किया गया है.

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि कल महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर के तरफ से बारात निकाली जाती है जिसे देखने काफी संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं.

 इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी की गई है, वही कहीं भी किसी भी प्रकार का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जिसको लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही कहा गया की डीजे पर पूर्ण तरह से पाबंदी लगाई गई है, 

अगर रोक के बाद भी कोई समिति के द्वारा डीजे बजाते पकड़े जाने पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईसीडीएस के कई कर्मठ और लग्नशील महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व दिवस पर आईसीडीएस शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन उपाध्यक्ष आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहित कई वरीय पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आईसीडीएस के कई कर्मठ और लग्नशील महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। 

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं एवं पुरुष के बीच अब सामानता की बात नहीं रही वो तो हैं ही बल्कि उन्हें एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है जिस पर महिलाएं सभी क्षेत्रों में अधिकतम ऊंचाई और सोपान प्राप्त कर सके। 

उन्होंने कहा कि महिलाएं शुरू से पुरुषों की तुलना में अधिक सजग और आगे रही है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि महिलाओं को अवसर काफी प्राप्त हो रहे हैं साथ ही उन्हें समय-समय पर सम्मानित करने की भी आवश्यकता है जिससे कि उनका मनोबल एवं हौसला बरकरार रहे।

इस अवसर पर आईसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने भी अपने वक्तव्य देकर महिलाओं को सशक्त एवं सभी क्षेत्रों में सक्षम बताया। इस अवसर पर सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान ,एवं गुब्बारा उड़ा कर महिलाओं ने अपनी प्रसन्नता और खुशी जाहिर की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दोनो शूटरों को सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर कोर्ट में किया गया पेश

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाके से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को विशेष पुलिस टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शूटरों की पहचान राजस्थान के सुनील बरोलिया और सीतामढ़ी मेहसौल के शाहनवाज साहिल के रूप में हुई है। 

मुजफ्फरपुर डीआइयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनो को सीतामढ़ी रोड पर एक बस से गिरफ्तार किया गया। सुनील बरोलिया पर राजस्थान, मध्य प्रदेश व पंजाब समेत अन्य प्रदेशों में हत्या के मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है।दोनो नेपाल भागने की फिराक में थे। 

डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को इनके पकड़े जाने की सूचना दी। दोनो शार्प शूटर हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली,यूपी में कई मामले में वांटेड है।

पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिली थी, इसके बाद डीआईयू की टीम ने लोकेशन लेकर सीतामढ़ी रोड में बस से दबोच लिया। इसी क्रम में दोनों शूटर पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि दोनों शूटरों को राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। 

पुलिस ने दोनो से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में पेश किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होगा ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 07.47 बजे पहुंचकर 07.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

2. गाड़ी सं. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 18.33 बजे पहुंचकर 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

3. गाड़ी सं. 03671 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 08.04 बजे पहुंचकर 08.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

4. गाड़ी सं. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 11.26 बजे पहुंचकर 11.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

5. गाड़ी सं. 03673 पटना-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 14.36 बजे पहुंचकर 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

6. गाड़ी सं. 03674 सासाराम-पटना मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 19.13 बजे पहुंचकर 19.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।