Baliya

Mar 08 2024, 18:12

बलिया के प्रधानाध्यापक दीनानाथ पांडेय नहीं रहे ब्रेन हेमरेज से मौत शिक्षा जगत स्तब्ध:

संजीव सिंह, बलिया: नगरा ब्लॉक के दीना नाथ पांडेय प्रoअo प्राथमिक विद्यालय जेठवार पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु अचानक ब्रेन हेम्रेज से आज समय 2 बजे मृत्यु हो गयी। इसकी खबर सुनते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।

परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया । बहुत ही मिलनसार हंसमुख ब्यक्तित्व के धनी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक दिनानाथ पांडेय मूलतः नगरा के इनामीपुर गांव के रहने वाले थे ।इनके पिता का नाम स्वर्गीय ब्रह्मदेव पांडेय है अपने पीछे परिवार में अपनी पत्नी के अलावा तीन पुत्र मनीष,अंशु, आशु है। ।पूरा परिवार इनकी मौत से सदमे में चला गया है ।

हर कोई इस खबर को सुनते ही शिक्षक हर कोई स्तब्ध है ।इस पर शोक ब्यक्त किये नगरा के खंड शिक्षाअधिकारी रामप्रताप सिंह, सुधीर तिवारी, दयाशंकर, ब्रजेश सिंह 'तेगा' अभिषेक प्रजापति,बच्चालाल,मनोज सिंह ओमप्रकाश, संजीव सिंह, गुड्डू सिंह ,राजीव नयन पांडेय आदि ने दुःख प्रकट किये।

Baliya

Mar 07 2024, 19:11

प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन बलिया बी एस ए को सौंपा

संजीव सिंह, बलिया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपदीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयो ने गुरुवार को महानिदेशक को सम्बोधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग की गयी। इसके अलावा डिजिटाइजेशन को लेकर बन रहे दबाव पर शिक्षकों ने नाराजगी प्रकट किया।

शिक्षकों ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के बाद ही टैबलेट को संचालित कराया जाए।अजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर टैबलेट के जरिए उपस्थिति और एमडीएम की सूचना अपलोड़ किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के साथ ही उन्हे वेतन बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। जबकि केवल टैबलेट ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सरकारी सिम कार्ड नहीं मिला है।

शिक्षकों पर अपने व्यक्तिगत आईडी पर सिम कार्ड लेने को कहा जा रहा है जो नियमानुकूल नहीं है।उन्होंने सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह प्रति वर्ष 31 दिन का उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की। साथ ही प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश व अर्ध आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधेश्याम पाण्डेय,सुनील सिंह,कमलेश सिंह ,सतीश सिंह,अनिल कुमार सिंह,प्रभात राय राजीव नयन पाण्डेय,ब्रजेश,चंद्रप्रकाश मौर्यआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Baliya

Mar 07 2024, 17:29

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने रचनात्मकता एवं प्रतिभा का किया जीवंत प्रदर्शन

संजीव सिंह बलिया।राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला एवं क्विज का आयोजन बी आर सी बैरिया के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र ने किया।

इस वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर स्तर के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माडलो का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुनील सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा छुपी होती है। उन्हें निखारने की जरूरत है।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने अपनी गंभीर सोच का परिचय दिया है।प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को कॉपी पेंसिल कलम ज्यामितिय बॉक्स एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

छः प्रतिभागियों को एक हजार नकद पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता में छः उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों

तबस्सुम परवीन :कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज

पायल वर्मा: कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज

गोलू साहनी :कम्पोजिट विद्यालय तालिबपुर,

सीमा वर्मा:कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर,कु गुंजन:कम्पोजिट विद्यालय , मोनू सिंह: ups मिश्र गिरी के मठिया,

को एक -एक हजार की नगद धन राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में भरत प्रसाद गुप्त,सुशील वर्मा,विजय राय,पंकज सिंह,दिनेश तिवारी,राजनारायण,अब्दुल इकबाल,श्वेतांक सिंह,देवेन्द्र चौबे,राजू राम आदि की सक्रियता रही।

Baliya

Mar 06 2024, 19:28

समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ललित सिंह बिट्टू बने

संजीव सिंह, बलिया। बलिया जनपद के रहने वाले ललित सिंह बिट्टू को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्र सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके बाद पहली बार गृहजनपद आने पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने ललित सिंह बिट्टू का भव्य स्वागत किया।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू ने बताया कि बलिया मेरी जन्म और कर्मभूमि है और मां के आंचल में आकर सुखद अनुभूति हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा। अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत बिट्टू ने कहा कि आपने जो सम्मान स्नेह आज हमें दिया है इसके लिये आजीवन आपका ऋणि रहूंगा।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा छात्रहितों के लिए काम करती आयी है। समाजवादी सरकार में हमेशा छत्रसंघ को बहाल किया गया है। हमारी प्राथमिकता आने वाले समय में जिन भी महाविद्यालयों में छात्रसंघ बहाल नहीं है वहां छात्रसंघ बहाल करवाना है। इसके अलावा छात्रहितों की लड़ाई लड़कर उन्हें उनका हक दिलाना है।

इस दौरान नित्या नन्द सिंह अरबिन्द सिंह मंटू सिंह अरबिन्द सिंह गुडू अरबिन्द सिंह रिंटू विजय शंकर यादव रविंद्र यादव निर्मल पाण्डेय जी ललन यादव गिरजेश सिंह मोनू सिंह भानु सिंह कुंट धीरज पप्पू अमित अनिल सिंह अमित सिंह बिट्टू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Baliya

Mar 06 2024, 14:53

भारत सरकार के दवाब के बाद पीछे हटा गूगल, प्ले स्टोर पर वापस आयेंगे सभी डिलीटेड भारतीय एप

संजीव सिंह बलिया ।स्टार्टअप समुदाय के एक प्रतिनिधि समूह का भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से निवेदन किया कि वह गूगल को कंपनियों के एप प्ले स्टोर पर बहाल करने का निर्देश दे।

अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने एक मार्च को आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि प्ले स्टोर से एप हटाना प्रतियोगिता खत्म करने के लिए उठाया गया कदम है।कई भारतीय कंपनियों के एप अपने प्ले स्टोर से हटाने वाली गूगल सरकार के दबाव के बाद मंगलवार को इन एप को बहाल करने पर सहमत हो गई।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्टार्टअप समुदाय और गूगल ने उनसे बात की थी, जिसके बाद गूगल ने सहमति दी। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों पक्ष आपस में बात कर समाधान निकालेंगे।

वैष्णव ने बताया कि गूगल और स्टार्टअप की सरकार के साथ बातचीत में रचनात्मक चर्चा हुई थी। इसका परिणाम निकला और गूगल ने इन सभी कंपनियों के एप एक मार्च 2024 की पूर्व स्थिति अनुसार बहाल करने पर सहमति दे दी ।स्टार्टअप समुदाय के एक प्रतिनिधि समूह का भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से निवेदन किया कि वह गूगल को कंपनियों के एप प्ले स्टोर पर बहाल करने का निर्देश दे।

अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने एक मार्च को आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि प्ले स्टोर से एप हटाना प्रतियोगिता खत्म करने के लिए उठाया गया कदम है। उसकी वजह से पूरे मार्केट को अपूर्णीय क्षति हो रही है।गूगल ने शुक्रवार को भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के 140 से अधिक एप प्ले स्टोर से हटा दिए थे। इनमें करोड़ों यूजर्स संख्या वाले भारत मैट्रीमनी, नौकरी, 99 एकड़, बालाजी टेलिफिल्म्स, कुकू एफएम शामिल थे।

गूगल का आरोप था कि इन कंपनियों ने उसकी सेवा शुल्क संबंधित नीतियों का उल्लंघन किया। वे अपने यूजर्स को एप के जरिये दी जा रहीं सेवाओं व खरीद के लिए वैकल्पिक माध्यम से हुए भुगतान का सेवा शुल्क चुकाने की नीति नहीं मान रहीं। शनिवार को कुछ एप प्ले स्टोर पर वापस आ गए थे। बताया गया कि उन्होंने गूगल से बाहर किए भुगतान के लिए भी गूगल को 11 से 25 फीसदी सेवा शुल्क चुकाने की रजामंदी दी थी।

Baliya

Mar 06 2024, 13:16

बलिया में सड़क हादसा: 10वीं के परीक्षार्थी की दर्दनाक मौत, एक रेफर

संजीव सिंह ,बलिया ।नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित कोटवारीपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार 10वीं के परीक्षार्थी की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की रात की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उधर, हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि नगरा थाना क्षेत्र के गौरीटार निवासी बृजेश राजभर (25) व पंकज यादव (16) पुत्र लाल बाबू यादव बाइक से मालीपुर गए थे, जहां से दोनों वापस लौट रहे थे।

नगरा थाना क्षेत्र के कोटवारीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने पंकज को मृत घोषित कर दिया।

वहीं बृजेश राजभर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। पंकज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था और दसवीं की परीक्षा दे रहा था।

Baliya

Mar 05 2024, 16:59

प्रखर विद्वान पूर्व प्रवक्ता व समाजसेवी स्वर्गीय जवाहर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर शिक्षक समाज के लोगों ने श्रर्द्धा सुमन पुष्प अर्पित करके क

संजीव सिंह बलिया| बलिया जनपद के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा के पूर्व प्रवक्ता स्व जवाहर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास मुरलीछपरा ब्लॉक के गांव कर्ण छपरा स्थित पर मनाई गई ।

इस अवसर पर स्व.जवाहर सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके क्षेत्रीय शुभेच्छुओ व गांव परिवार के लोगों ने कहा कि मास्टर साहब एक व्यक्ति नही बल्कि विचारधारा थे।

उनका निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।ऐसे व्यक्ति के जीवन का अनुकरण ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है ।जवाहर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर कोटिश नमन करते हुए उनके बड़ेपुत्र शिक्षक व समाजसेवी राजेश सिंह 'गुड्डू' ने कहा कि हमारे पापा इस नश्वर शरीर को छोड़े आपको दो वर्ष हो गए।आज भी हम हमेशा आपकी उपस्थित महसूस करता हूं आपका ब्यक्तित्व चिंरकाल तक जीवित रहेगा।

उनके द्वितीय पुत्र शिक्षक सत्यम सिंह 'लाला'आपके विचार संस्कार और आपके द्वारा सुरक्षित परिवार की परम्परांए आपके अगली पीढी़ को हमेशा प्ररेणा देगी।

उनके छोटे भाई शिक्षक शैलेंद्र सिंह व इंजीनियर अनिल सिंह ने कहा कि आप ही के द्वारा दिया गया संस्कार से हम सभी परिवार के लोग आज देश के उच्च पदो पर कार्य करते हुए सुशोभित हो रहे है।

छोटे भाई अनिल के आईएएस पुत्र सौरभ कुमार सिंह व पुत्रवधू आईएएस चित्रा सिंह ने कहा कि हमारे बड़े पापा की ही देन से आज हम इतने बडे़ पदो पर कार्य कर रहे हैं।आप जैसे सच्चे ईमानदार ब्यक्तित्व के धनी को ईश्वर भी अपने पास से छोड़ना नहीं चाहेंगे।

ईश्वर आपको अनंत काल तक अपने चरणों की सेवा का मौका दें हम सभी परिवार जनो को।इस मौके पर क्षेत्रीय सम्मानित लोगों व परिवार रिश्तेदारो ने उनके पुण्यतिथि पर उपस्थित होकर सुंदरकांड सुने और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए नमन किये । कंचन सिंह, वंदना सिंह,माधुरी सिंह, कविता सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुनीता सिंह ,रिया सिंह, राज ,रोज,अंश,प्रिंस इत्यादि रहे।

Baliya

Mar 05 2024, 13:50

लोकसभा चुनाव सकुशल कराने के लिये टीमों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

गोण्डा । जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 6 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभागार में विधानसभावार गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम तथा लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को समय से उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही या शिथिलता बरती जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Baliya

Mar 05 2024, 13:43

बलिया में बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार

 संजीव सिंह, बलिया। गड़वार मार्ग स्थित नर्जनी गांव के समीप मंगलवार की सुबह बोलेरो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। 

सुखपुरा थाना क्षेत्र के नर्जनी (रजवाड़) गांव निवासी मोहन राजभर मंगलवार की सुबह शौच के लिए निकले थे। सड़क पार करते समय बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर गड़वार व सुखपुरा थाने की पुलिस पहुंच गई। वहीं सदर एसडीएम भी घटनास्थल में पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Baliya

Mar 04 2024, 17:44

शिक्षकों की मांगे पूरी होने तक सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रहेगा

संजीव सिंह, बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बैरिया के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार कोमहानिदेशक को सम्बोधित खंडशिक्षा अधिकारी बैरिया को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग की गयी। इसके अलावा डिजिटाइजेशन को लेकर बन रहे दबाव पर नाराजगी प्रकट किया।

शिक्षकों ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के बाद ही टैबलेट को संचालित कराया जाए।सुनील सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर टैबलेट के जरिए उपस्थिति और एमडीएम की सूचना अपलोड़ किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के साथ ही उन्हे वेतन बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। जबकि केवल टैबलेट ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सरकारी सिम कार्ड नहीं मिला है।

शिक्षकों पर अपने व्यक्तिगत आईडी पर सिम कार्ड लेने को कहा जा रहा है जो नियमानुकूल नहीं है।उन्होंने सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह प्रति वर्ष 31 दिन का उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की। साथ ही प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश व अर्ध आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर मंत्री प्रवीण ओझा,राजनारायण ,सुधीर सिंह,जयशंकर सिंह,भरत गुप्ता,अजय सिंह,अब्दुल इकबाल,जीवन ज्योति,पीयूष,निर्भय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।