प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन बलिया बी एस ए को सौंपा
संजीव सिंह, बलिया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपदीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयो ने गुरुवार को महानिदेशक को सम्बोधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग की गयी। इसके अलावा डिजिटाइजेशन को लेकर बन रहे दबाव पर शिक्षकों ने नाराजगी प्रकट किया।
शिक्षकों ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के बाद ही टैबलेट को संचालित कराया जाए।अजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर टैबलेट के जरिए उपस्थिति और एमडीएम की सूचना अपलोड़ किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के साथ ही उन्हे वेतन बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। जबकि केवल टैबलेट ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सरकारी सिम कार्ड नहीं मिला है।
शिक्षकों पर अपने व्यक्तिगत आईडी पर सिम कार्ड लेने को कहा जा रहा है जो नियमानुकूल नहीं है।उन्होंने सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह प्रति वर्ष 31 दिन का उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की। साथ ही प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश व अर्ध आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधेश्याम पाण्डेय,सुनील सिंह,कमलेश सिंह ,सतीश सिंह,अनिल कुमार सिंह,प्रभात राय राजीव नयन पाण्डेय,ब्रजेश,चंद्रप्रकाश मौर्यआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Mar 08 2024, 18:12