चुनाव के लिए आप का कैंपेन लॉन्च, 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल

#kejriwal_and_bhagwant_mann_launched_kejriwal_in_parliament_too_campaign

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपना लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर दिया। दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की।लोकसभा चुनाव के लिए आप ने नया नारा दिया है- संसद में भी केजरीवाल, तब दिल्ली होगी और खुशहाल। केजरीवाल ने दिल्ली के चारों कैंडिडेट्स के साथ कैंपेन की लॉन्चिंग की। केजरीवाल के मंच पर पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा चारों कैंडिडेट भी मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आज से 12 साल पहले दिल्ली की जनता ने हमें बड़ी जिम्म्मेदारी दे दी। हम छोटे लोग हैं, सात जन्मतक भी इस एहसान को चुका नहीं पाऊंगा। मैं भी पूरी कोशिश करता हूं दिल्ली वालों की सेवा करने की। खुद को सीएम नहीं मानता हूं। दिल्ली के सभी परिवार की कैसे मदद करूं यही सोचता रहता हूं।'' आगे उन्होंने कहा, ''जैसी शिक्षा मेरे बच्चों को मिली है, वैसी ही शिक्षा दिल्ली के सभी बच्चों को देना चाहता हूं। लेकिन जब भी अच्छा काम करता हूं ये बीजेपी वाले और एलजी रोकते हैं। ये नफरत करते हैं आपसे, क्योंकि आपने दिल्ली में आप की सरकार बना दी। उसी का बदला ये लोग आपसे ले रहे हैं।''

इस अवसर पर केजरीवाल ने मुफ्त इलाज, शिक्षा और मुफ्त बिजली पर बात करते हुए कहा कि मैं 7 जन्मों तक सेवा करूं तब भी एहसान नहीं चुका सकता। मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार समझा है। उन्होनें आगे कहा कि एक टीवी चैनल पर एक अम्मा को देखा जो कह रही थी कि मेरी जान इलाज कराकर केजरीवाल की वजह से बची। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जैसी पढ़ाई मेरे बच्चों की मिली सभी बच्चों को मिले। जो ईलाज मुझे मिलता है वैसा ही दिल्ली के लोगों को मिले। अपनी पार्टी के 12 साल के कार्यकाल को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश में आज सिर्फ दो राज्य दिल्ली और पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है।

बता दें कि आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारे के समझौते के तहत इंडी अलायंस पार्टनर कांग्रेस के साथ मिलकर आम चुनाव लड़ेगी। हालांकि, पंजाब में दोनों दलों ने स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने किया ऐलान

#sudha_murthy_nominated_for_rajya_sabha_pm_modi_announced

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी। राज्यसभा के सांसद के रूप में मनोनीत होने पर पीएम मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति हमारी नारी शक्ति के लिए एक शक्तिशाली प्रमाण है। बता दें कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं।

पीएम ने एक्स पर लिखा, ''मुझे ख़ुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा कृष्णमूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनित किया है। सुधा जी का सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।''

सुधा मूर्ति प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका हैं। सुधा मूर्ति ने आठ उपन्यास लिखे हैं। वह भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टेल्को में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर भी हैं।सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी हैं। सुधा मूर्ति के दो बच्चे हैं, बेटी अक्षता मूर्ति और बेटा रोहन मूर्ति। अक्षता नारायण मूर्ति ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय फैशन डिजाइनर हैं और यूके के प्रधानमंत्री की पत्नी हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुधा मूर्ति के दामाद हैं।

बता दें कि सुधा मूर्ति को 2006 में सामाजिक कार्यों के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। बाद में 2023 में उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था। देश के राष्ट्रपति कला, साहित्य, विज्ञान और सामाजिक सेवाओं में उनके योगदान के लिए 12 सदस्यों को संसद के उच्च सदन में नामांकित करते हैं।

पीएम मोदी ने दिया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, जया किशोरी, मैथिली ठाकुर समेत इन्हें मिला सम्मान

#pm_modi_attend_1st_ever_national_creators_awards

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड प्रदान किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में मैथिली ठाकुर, जया किशोरी सहित कई युवा हस्तियों को यह पुरस्कार प्रदान किया है। कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है।

पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। वहीं, उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। पीएम मोदी ने इस दौरान ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया। उन्होंने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। गेमिंग श्रेणी में निश्चय को सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर का पुरस्कार अंकित बैयानपुरिया को मिला। पीएम मोदी ने शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार नमन देशमुख को दिया।

इसके अलावा सम्मानित होने वालों में पंखती पांडे भी शामिल हैं, जिन्हें 'ग्रीन चैंपियन' श्रेणी में पुरस्कार मिला। इसके साथ ही कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार, गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत ऑफ द ईयर, गौरव चौधरी को टेक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता पसंदीदा यात्रा निर्माता के लिए कामिया जानी को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। इसकी शुरुआत सकारात्मक बदलाव लाने के लिए की गई है। इससे रचनात्मकता का उपयोग करने को बढ़ावा भी मिलेगा। इसीलिए इस पुरस्कार की परिकल्पना की गई है।

नाटो में हुई स्वीडन की एंट्री, यूक्रेन के साथ युद्ध बीच बना 32वां मेंबर

#swedenbecomesnato_member

स्वीडन गुरुवार को अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य संगठन नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) में शामिल हो गया। वह इस संगठन का 32 वां सदस्य देश बन गया है। स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक समारोह की अध्यक्षता की, जिसमें गठबंधन में स्वीडन के शामिल होने के दस्तावेज को आधिकारिक तौर पर विदेश विभाग में जमा कर दिया गया। दो वर्ष से जारी यूक्रेन युद्ध से सबक लेते हुए स्वीडन ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 75 वर्षों से बनी अपनी निष्पक्षता को त्यागकर नाटो की सदस्यता ग्रहण की है।

इस मौके पर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि “यह स्वीडन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह गठबंधन के लिए ऐतिहासिक है। यह ट्रांस अटलांटिक संबंधों के लिये इतिहास है। हमारा नाटो गठबंधन अब पहले से कहीं अधिक मजबूत और बड़ा हो गया है।" इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने कहा कि स्वीडन को नाटो सहयोगी के रूप में रखने से अमेरिका और हमारे सहयोगी और भी सुरक्षित हो जाएंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि "नाटो दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली रक्षात्मक गठबंधन है, और यह आज भी हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 75 साल पहले था जब हमारे गठबंधन की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के दौर में हुई थी

स्वीडन के नाटो में शामिल होने पर, नाटो के सचिव जनरल जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने बयान जारी कर कहा कि 'यह एक ऐतिहासिक दिन है। स्वीडन को अब नाटो में एक अधिकारपूर्वक जगह मिलेगी और उसकी बात का भी नाटो की नीतियों और फैसलों में ध्यान रखा जाएगा।' उन्होंने कहा कि '200 वर्षों ज्यादा समय तक गुट निरपेक्ष रहने के बाद स्वीडन को भी अब अनुच्छेद 5 के तहत सुरक्षा की गारंटी मिलेगी।

रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही रूस का पड़ोसी देश स्वीडन और फिनलैंड नाटो का सदस्य बनने की कोशिश कर रहे थे। फिनलैंड बीते साल नाटो का सदस्य बन गया और अब स्वीडन की भी नाटो में एंट्री हो गई है। इसका मतलब ये है कि रूस को छोड़कर बाल्टिक सागर से घिरे सारे देश अब नाटो का हिस्सा बन गए हैं। यह रूस के लिए झटका है। यूक्रेन की नाटो में शामिल होने की इच्छा को देखते हुए ही रूस ने उस पर फरवरी 2022 में हमला किया था और वहां पर अभी तक बर्बादी जारी है।

रूस ने भी जारी किया बयान

रूस ने भी स्वीडन के नाटो में शामिल होने पर बयान जारी कर कहा है कि वह भी इसके जवाब में कदम उठाएगा और अगर स्वीडन में नाटो के सैनिकों की तैनाती होती है तो रूस भी इसके खिलाफ कदम उठाएगा। इस समझौते के बाद स्वीडन पर होने वाला हमला पूरे नाटो पर हमला माना जाएगा और अमेरिका व अन्य 30 देश स्वीडन के साथ मिलकर हमले का जवाब देंगे।

क्या है नाटो

नॉर्थ अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization) का गठन 1949 में हुआ था, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस समेत 12 देश थे। अब नाटो के सदस्यों की संख्या 32 हो गई है। नाटो का उद्देश्य सोवियत संघ के विस्तार को रोकना था। नाटो के किसी भी सदस्य पर हमला सभी सदस्य देशों पर हमला माना जाएगा। नाटो की कोई सेना नहीं है, लेकिन सभी सदस्य देश एकजुट होकर संकट में कार्रवाई कर सकते हैं। नाटो देश संयुक्त सैन्य अभ्यास भी करते हैं। अब नाटो में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और तुर्किए, अल्बानिया, बुल्गारिया, हंगरी, पोलैंड, द चेक रिपब्लिक, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, पुर्तगाल, नॉर्वे, नॉर्थ मैसेडोनिया, नीदरलैंड्स, मोनटेग्रो, लक्जमबर्ग, आइसलैंड, ग्रीस, डेनमार्क, क्रोएशिया, बेल्जियम, रोमानिया, लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया के साथ अब फिनलैंड और स्वीडन भी सदस्य देश हैं।

*नवजोत सिद्धू का दावा, कांग्रेस जॉइन करना चाहते थे भगवंत मान, मेरे डिप्टी बनने को थे तैयार*

#navjot_singh_sidhu_claims_punjab_cm_bhagwant_mann_wants_to_join_congress 

कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा किया है। सिद्धू ने दावा किया है कि भगवत मान कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही। इतना ही नहीं, सीएम मान ने उनसे कहा था कि मुझे कांग्रेस जॉइन करवाकर अपना डिप्टी बना लो या फिर तुम आप जॉइन कर लो।

एक्स पर अपना एक इंटरव्यू पोस्ट कर सिद्धू ने ये धमाकेदार दावा किया है। सिद्धू ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए इस इंटरव्यू में कहा कि मान ने मुझसे कहा था कि पाजी, अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करा दें, तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे ये ऑफर भी दिया था किअगर आप आम आदमी पार्टी में आ जाएं, फिर भी वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।

नवजोत सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने भगवंत मान से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उनके लिए उन्हें छोड़ना संभव नहीं है। सिद्धू ने कहा कि मैंने मान को सलाह दी थी कि अगर वह वास्तव में चाहते हैं तो दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा करें। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बातचीत इस बिंदु से आगे नहीं बढ़ी। उनके बीच कोई और बातचीत या विचार-विमर्श नहीं हुआ।

इस दौरान नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान उनकी तारीफ इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास मेरी बातों का कोई जवाब नहीं है। इसलिए अब मान को बोलो कि वह गुरु घर की सीढ़ियां चढ़े और कहें कि सिद्धू का जमीर बिकाऊ है।

इस मौके सिद्धू ने मान सरकार को घेरते कहा कि चुनावों से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे कि पंजाब को कर्जामुक्त कर देंगे। लेकिन इस सरकार ने पंजाब के कर्जे को 20 हजार करोड़ से बढ़ाकर 38 हजार करोड़ कर दिया है। सिद्धू ने कहा कि यह लोग तो मौज-मस्ती करके चले जाएंगे, लेकिन इसका भुगतान पंजाब के लोगों को करना पड़ेगा।

*लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 40 प्रत्याशी तय, जल्द जारी हो सकती है पहली लिस्ट*

#congresshasdecided40candidatesforloksabhaelection 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी की तस्वीर साफ करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार की शाम दिल्ली में हुई। बैठक में लोकसभा की 60 सीटों को लेकर चर्चा हुई। सीईसी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई।इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, चुनाव समिति में शामिल कई अन्य नेता, संबंधित राज्यों के प्रभारी और वरिठ नेताओं ने शिरकत की।

सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप से सीटें फाइनल कर ली हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। 

केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सतीसन ने कहा कि सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार हैं। एआईसीसी कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

राहुल फिर वायनाड से लड़ सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया।

कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार

कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं की टिकट काट दी, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है।देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में किन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल होगा और किन नेताओं का टिकट कट सकता है।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 40 प्रत्याशी तय, जल्द जारी हो सकती है पहली लिस्ट

#congresshasdecided40candidatesforloksabhaelection 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी की तस्वीर साफ करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार की शाम दिल्ली में हुई। बैठक में लोकसभा की 60 सीटों को लेकर चर्चा हुई। सीईसी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई।इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, चुनाव समिति में शामिल कई अन्य नेता, संबंधित राज्यों के प्रभारी और वरिठ नेताओं ने शिरकत की।

सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप से सीटें फाइनल कर ली हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। 

केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सतीसन ने कहा कि सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार हैं। एआईसीसी कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

राहुल फिर वायनाड से लड़ सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया।

कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार

कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं की टिकट काट दी, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है।देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में किन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल होगा और किन नेताओं का टिकट कट सकता है।

*महिला दिवस पर नारी शक्ति को पीएम मोदी का तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट का ऐलान*

#pm_modi_announces_reduction_in_lpg_cylinder_price_on_women_s_day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है।पीएम मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की की छूट का बड़ा फैसला किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।‘

पीएम मोदी का ये फैसला देशभर में सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होगा। उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर 300 रुपए की छूट को अगले एक साल तक जारी रखने का फैसला बीते दिन केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ही था। उससे आगे 100 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट सभी सामान्य सिलेंडर ग्राहकों पर लागू होगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में करीब 32.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं। इसमें पीएम उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर विगत 10 सालों में दिए गए हैं।

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी ने छोड़ा साथ, बीजेपी में हुईं शामिल

#k_karunakaran_daughter_padmaja_venugopal_joins_bjp

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण के राज्‍य केरल में बड़ी सेंधमारी की है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी भाजपा में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस नेता पद्मजा वेणुगोपाल कद्दावर कांग्रेसी पिता की विरासत छोड़कर भाजपा का दामन थामा है।इस एंट्री के बाद भाजपा आगामी चुनाव के लिए और मजबूत हो गई है। वहीं कांग्रेस के लिए इसे एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पद्मजा वेणुगोपाल को पार्टी की प्राथामिक सदस्‍यता दिलवाई। पद्मजा वेणुगोपाल बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थी। उनकी नाराजगी खुलकर सामने भी आ रही थी। इस बात की आशंकाएं लगाई जा रही थी कि वो पार्टी छोड़ सकती हैं। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व सीएम की बेटी ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर दिल्‍ली के भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी ज्‍वाइन कर ली।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद पद्मजा ने कहा कि अपने सियासी करियर में वे पहली बार राजनीतिक दल बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस की कार्यशैली से नाखुश थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा का दामन उन्होंने बिना किसी शर्त के थामा है। कांग्रेस नेताओं ने उनके फोन उठाना बंद कर दिए थे।पद्मजा वेणुगोपाल का आरोप है कि कांग्रेस आलाकमान तक अपनी पीड़ा और शिकायत पहुंचाने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि वे केरल से दिल्ली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने आईं, लेकिन उन्होंने भाव नहीं दिया। किसी ने मिलने की जहमत नहीं उठाई।

पद्मजा की बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बुधवार को उस समय बल मिला जब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने उनके पाला बदलने की खबरों को खारिज करने वाली एक फेसबुक पोस्ट हटा दी। शुरू में भाजपा में जाने के उनके संभावित कदम को लेकर आ रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पद्मजा ने फेसबुक पर स्पष्ट किया था कि यह महज मजाक था। उन्होंने हालांकि बाद में पोस्ट हटा दी, जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलों को बल मिला।

चार बार मुख्यमंत्री रहे करुणाकरण की बेटी पद्मजा का भाजपा सदस्य बनना अहम माना जा रह है। दरअसल, भाजपा अपना जनाधार मजबूत करने के लिए दक्षिण भारत समेत ऐसे इलाकों पर फोकस कर रही है, जहां अभी पार्टी के पास पर्याप्त वोट और सांसद-विधायक नहीं हैं। केरल भी उन राज्यों में शामिल है, जहां भाजपा को अभी सत्ता पर असर डालने के नजरिए से शून्य से शुरुआत करनी है। ऐसे में पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने से केरल में बीजेपी को मजबूती मिलेगी।

बेंगलुरु में बूंद-बूंद को तरसे लोग, पानी की किल्लत के कारण कोचिंग क्लास और स्कूल बंद

#watercrisisbengaluru

बेंगलुरु शहर पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा है। शहर में 3 हजार से अधिक बोरवेल सूख गए हैं। हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि स्कूल और कोचिंग सेंटर ने आपातकाल घोषित करते हुए, बच्चों को स्कूल आने के बजाए घर से ही क्लास लेने को कहा है।बेंगलुरु की सड़कों पर पानी के टैंकर को चक्कर लगाते देखना अब आम हो चला है।वहीं शहर के टैंकर वाले 5 हजार लीटर के लिए 500 रुपए की जगह 2 हजार रुपए वसूल रहे हैं।

शिक्षण संस्थानों में एक हफ्ते के लिए ‘आपातकाल’ की घोषणा

बेंगलुरु में पीने का पानी लगभग खत्म होने के कगार पर है। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कोचिंग सेंटर्स और स्कूलों ने बच्चों को स्कूल आने के बजाए, घर से ही क्लास लेने की सलाह दी है। संस्थानों ने एक हफ्ते के लिए ‘आपातकाल’ की घोषणा करते हुए ये निर्णय लिया कि बच्चे घर से ही क्लास लें क्योंकि स्कूल में पानी ही नहीं है। बेंगलुरु के विजयनगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर ने बच्चों से ऑनलाइन ही क्लास लेने को कहा है। इसी तरह, बैनरघट्टा रोड पर स्थित एक स्कूल ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है।

सीएम-डिप्टी सीएम के आवासों में भी पानी की किल्लत

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु के कुमारकृपा रोड स्थित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय-सह-आवास के अंदर पानी के टैंकर देखे गए हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु के सदाशिवनगर में उनके घर का बोरवेल पहली बार पूरी तरह से सूख गया है, जबकि यह (घर) सदाशिवनगर सैंकी झील के बगल में स्थित है।

शहर में 3 हजार से अधिक बोरवेल सूखे

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि शहर में 3 हजार से अधिक बोरवेल सूख गए हैं, जिनमें उनके घर का बोर भी शामिल है।शिवकुमार ने कहा कि पानी की जरूरत पूरी करने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम सभी टैंकों को अपने कब्जे में ले रहे हैं और उन सोर्सेस की पहचान कर रहे हैं जहां पानी उपलब्ध है। 217 टनल भी ढूंढ लिया गया है। हालांकि शहर को कावेरी से जो पानी सप्लाई हो रहा है, वह जारी है।

राज्य के 236 तालुका में से 223 सूखे की चपेट में

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य के 236 तालुकों में से 223 सूखे की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 219 बुरी तरह प्रभावित हैं। सरकार ने सूखा प्रभावित इलाकों में पानी के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए प्राइवेट वाटर टैंकर, बोरवेल्स और सिंचाई वाले कुओं को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया है।

बारिश की कमी के कारण बिगड़े हालात

वर्ष 2023 में बारिश की कमी के कारण पूरा कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु हाल के वर्षों में जल संकट की सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कम बारिश के लिए अल नीनो प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया है।

20 शहरों में होगा जल संकट – नीति आयोग

गौरतलब है कि बेंगलुरु कोई पहला ऐसा शहर नहीं जहां जल संकट चरम पर पहुंचता जा रहा है। हाल ही में नीति आयोग की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि साल 2030 तक भारत के तरीबन 20 शहरों में भारी जल संकट देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट में जिन शहरों का नाम शामिल है इसमें- दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात का गांधीनगर, गुरुग्राम, इंदौर, अमृतसर, लुधियाना, हैदराबाद, चेन्नई, गाजियाबाद जैसे और भी शहरों का नाम शामिल है।भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना भी जल संकट की चपेट में आता दिख रहा है। बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य में सूखा पड़ने जैसे हालात पैदा होते जा रहे हैं।