धनबाद डिवीजन की 265 महिला रेलकर्मी हुईं सम्मानित


धनबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रेलवे ऑडिटोरियम में 265 महिला रेलकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंडल महिला कल्याण संगठन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने महिला को सबल होने का संदेश दिया।

वक्ता के रूप में उपस्थित अधिवक्ता जया कुमार, बीबीएमकेयू की विभागाध्यक्ष आर्ट एंड कल्चर प्रो. ताप्ति चक्रवर्ती, रेलवे की डॉ प्रियम प्रसाद और श्वेता कुमारी ने महिला सशक्तीकरण विषय पर अपनी राय रखते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। हमें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। संगठन की अध्यक्ष गरिमा सिन्हा ने सबको महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

संगठन की पदाधिकारियों और अतिथियों ने धनबाद डिवीजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला रेलकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष कविता, सचिव आशिका अनल, कोषाध्यक्ष सुम्बुल के अलावा स्वाति, दीपिका, आकांक्षा प्रियंका आदि उपस्थित थीं।

खुलासा : नगर निगम के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह कारनामा आया सामने,जांच शुरू

धनबाद : नगर निगम में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का खेल पकड़ में आया है। ऑनलाइन प्रमाण पत्र की जगह ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से ठगी हो रही है। नगर निगम के रजिस्ट्रार प्रसून कौशिक ने दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पकड़े हैं।

दोनों ही जन्म प्रमाण पत्र जिस तिथि में जारी किए गए हैं, उस समय निगम कार्यालय में ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे थे।

पुराना बाजार निवासी संजय लाल नगर निगम कार्यालय में अपने दो बच्चों के पुराने ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनाने के लिए आवेदन देने पहुंचे। 

जन्म-मृत्यु कोषांग को जब जन्म प्रमाण पत्र में कुछ गड़बड़ लगा तो जांच के लिए रजिस्ट्रार प्रसून कौशिक के पास भेज दिया। रजिस्ट्रार ने जब जन्म प्रमाण पत्र को देखा तो उसमें जारी होने की तिथि 16 दिसंबर 2016 अंकित थी। 

यहीं से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का खेल पकड़ में आया। दरअसल उस समय नगर निगम में ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम बंद हो गया था। नगर निगम में सक्रिय दलालों ने उस समय फर्जीवाड़ा कर यह जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

पांच फरवरी-2016 से बंद है।

धनबाद से किन्हें मिलेगी भाजपा की टिकट,फैसला आठ मार्च को, आइए जानते हसीन कौन कौन हैं रेस में


धनबाद :- लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा आठ मार्च को हो सकती है. पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को अभी चार-पांच दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. शनिवार को भाजपा की तरफ से जारी पहली सूची में धनबाद का टिकट होल्ड होने के बाद रविवार को दिन भर गतिविधियां तेज रहीं.

सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के आवास पर दिन भर कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगी रही. टिकट होल्ड होने पर सभी समर्थकों की सांसें फूल रही है. नेताओं से बातचीत की. सभी लोग इसे अपने हित में बता रहे हैं. चतरा से जोड़ कर समीकरण बनाया जा रहा है. दोनों ही सीटों पर पेंच फंसी हुई है. यहां से वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रवक्ता विनय सिंह, अमरेश सिंह, विजय पांडेय सहित कई दावेदार हैं. सबका अपना-अपना दावा है. हालांकि, कोई भी कुछ बोलने से बच रहे हैं.

टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में की लॉबिंग तेज

धनबाद से भाजपा टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में लॉबिंग तेज कर दी है. कई दावेदार रविवार को दिल्ली निकल गये. कुछ पहले से ही दिल्ली में कैंप किये हुए हैं. एक-दो दावेदार सोमवार को दिल्ली जायेंगे.

एक आइएएस अधिकारी की पत्नी भी हुईं सक्रिय*

धनबाद के एक आइएएस अधिकारी की पत्नी भी भाजपा की टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. यहां लगातार घूम रही हैं. उनका संबंध देश के एक राजनीतिक घराने से है.

विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ धरना दे रहे लोगों के समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री, विधायक ने आरोप से किया इनकार


धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर स्थानीय रैयत जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे है। एक सप्ताह से 8 परिवार धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठे है।

 इनका कहना है की विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा रामराज मंदिर के नाम पर हमलोगों की रैयती जमीन पर कब्जा कर रहे है हमलोग का वहां दुकान था, जिसे तिरपाल से ढक दिया गया साथ ही बिजली भी कटवा दिया गया है।

 इनके धरना के समर्थन में आज कांग्रेस महासचिव जलेश्वर महतो पंहुचे और धरना पर बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा की विधायक मंदिर के नाम पर वहां के लोगो का जमीन कब्जा कर रहे है। विधायक का काम है जनता के तकलीफ को दूर करना लेकिन वे जनता के साथ ही।

अत्याचार कर रहे है। वहीं मामले को लेकर विधायक ढुलू महतो ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि ये लोग राजनीति के शिकार है मंदिर ट्रस्ट किसी किसी के जमीन नही ली है वे लोग प्रशासन से जांच करवा लें। वही जलेश्वर महतो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं वे तो स्क्रैप है।

बलियापुर बीडीओ ने रूर्बन मिशन (पलानी क्लस्टर) के तहत निर्मित योजनाओं का किया निरीक्षण


धनबाद : उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार बलियापुर प्रखंड अंतर्गत सिंदुरपुर पंचायत में रूर्बन मिशन (पलानी क्लस्टर) के तहत निर्मित योजनाओं का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

सिंदुरपुर पंचायत भवन के नजदीक श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के निर्मित बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया गया। इस योजना के संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह, कृष्णा समूह, लक्ष्मी समूह और जूही समूह के छह सदस्यों का चयन ग्राम सभा के द्वारा किया गया।

उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्य श्रीमती अष्टमी देवी और श्रीमती बसंती देवी के द्वारा बताया गया कि इस यूनिट में बिजली कनेक्शन ले लिया गया है तथा इसमें बेकरी के तहत केक और बिस्कुट आदि के निर्माण का ट्रेनिंग ले लिया गया है। योजना के संचालन हेतु बैंक से लोन लिया जा रहा है, जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। 

इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की बेकरी उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय से संबंधित पंजी का संधारण करें एवं बिजनेस डेवलपमेंट प्लान तैयार करते हुए अधिक से अधिक दुकानदारों से संपर्क कर अपना आय बढ़ाने का प्रयास करें ताकि इस कार्य में लगे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके।

इसके अतिरिक्त सिंदूरपुर पंचायत में मशरूम यूनिट का भी निरीक्षण किया गया तथा अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित कर्मी और कॉन्ट्रैक्टर को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम उपस्थित रहे।

धनबाद:पूर्वी टुंडी थाना परिसर में जनता दरबार का किया गया आयोजन।


धनबाद:- वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस व आम नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल व परस्पर सहयोग की भावना के बढ़ोतरी हेतु सभी थाना एवं ओपी परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत आज पूर्वी टुंडी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित इस जनता दरबार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत व जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया।

पूर्वी टुंडी में आयोजित जनता दरबार मे बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में विशेष रूप से आपसी सहयोग के तहत आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संम्पन्न कराने पर जोर दिया गया।

बैठक के दौरान अपराध के अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से चर्चा की गई.मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास से जुड़ी कुप्रथाओं को खत्म करने का संकल्प लिया गया. ग्रामीणों के बीच डायन बिसाही एवं जादूटोना जैसी धारणा को खत्म करने पर विशेष जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सायबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए जनता दरबार में उपस्थित लोगों को सायबर सुरक्षा व बचाव हेतु रोकथाम के विभिन्न उपायों से अवगत कराया गया।

जनता दरबार मे अंधविश्वास और साइबर अपराध के खिलाफ आम जनमानस के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर आपसी सहमति भी बनी. इसके अतिरिक्त छोटे मोटे अपराध के रोकथाम के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। 

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता ने जनता दरबार मे लोगों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि धनबाद पुलिस जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए सदैव तत्पर है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी भी आपातकाल परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं.

जनता की परेशानियों को दूर कर मूलभूत जरूरतों की आवश्यक पुर्ति के लिए पुलिस की तरफ से हर सम्भव कोशिश की जाएगी बैठक के दौरान मौजूद लोगों की तरफ से कई सुझाव भी दिए गए जिसपर विचार करने का भरोसा दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, जिप सदस्य जेबा मरांडी, लटानी पंचायत के मुखिया मो० ऐनुल हक, बिपिन दा, संतलाल बाबा, काजल कुमार, मंजूर मंडल, दिनेश रजक, ऐनुल अंसारी, गिरिलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, मनोज महतो, रामचन्द्र मुर्मू, राधु महतो समेत ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

धनबाद के भीड़भाड़ वाले सिटी सेंटर के पास कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर उचक्कों ने उड़ाए 4 लाख


धनबाद :धनबाद के भीड़भाड़ वाले सिटी सेंटर के पास अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर एक कार मालिक को चार लाख रुपए और एक लैपटॉप की चपत लगा दी. कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

धोबाटांड निवासी ट्रांसपोर्टर गुलशन कौर ने बताया कि वह दोपहर में अपने ड्राइवर के साथ सिटी सेंटर के पास एक्सिस बैंक पहुंचे थे. यहां उन्होंने चालक को एक लाख रुपए देकर बैंक में जमा करने को कहा. चालक रकम लेकर बैंक के अंदर चला गया और वह खुद कार में बैठकर मोबाइल से बात करने लगे. तभी एक युवक आया और कार की खिड़की खटखटा कर कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है, लेकिन उन्होंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. 

इसके पांच मिनट बाद दूसरा युवक आया और उसने इशारे से यही बात कही. तब उन्होंने कार का दरवाजा खोला और बाहर निकलकर इंजन की तरफ गए. चेक करने के बाद कार के अंदर आकर बैठ गए. थोड़ी देर में चालक आया और उसने देखा कि पिछली सीट पर रखे दो बैग और लैपटॉप गायब है. दोनों बैग में चार लाख रुपए थे, एक बैग में एक लाख और दूसरे बैग में तीन लाख रुपए थे. तब उन्हें समझ में आया कि वे अपराधियों का शिकार बन गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद आने वाले हैं. इसे देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. धनबाद के अलावा कई जिलों से हजारों पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों की फौज यहां कई दिनों से टिकी हुई है. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को चुनौती दी है. पीड़ित गुलशन ने मामले की खबर धनबाद थाना प्रभारी को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई. पास के दो बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि कैमरों में धुंधला फुटेज आ रहा है. दूर की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. 

मामले को लेकर देर शाम तक पीडि़त ने लिखित शिकायत नहीं दी थी।

धनबाद में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या, घटना से सनसनी

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद के झरिया से जहां एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.धनबाद : बड़ी खबर धनबाद के झरिया से जहां एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि झरिया में अज्ञात अपराधियों ने मो.

अहमद अली नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है. एक माह पूर्व अहमद बाहर से काम कर घर लौटा था.

 भालगढ़ा तारा बगान के नीचे धौड़ा के पास अहमद का शव मिला है. शव के कुछ ही दूरी पर झाड़ी के पास खून के धब्बे मिले हैं. घटना स्थल पर झरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जांच में जुटे. परिजनों में घटना से काफी आक्रोश है.

चकमा देकर अपराधियों ने कार से चार लाख नगद और लैपटॉप ले भागे

धनबाद। छिनतई और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलग-अलग अंदाज में लोगों को चकमा देकर शातिर बदमाश लोगों से लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने में लगे है। ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पाश का है।

जहाँ गुरुवार को बैंक मोड़ निवासी गुलशन कौर जो पेशे से एक ट्रांसपोर्टर है उन्हें अपराधियों ने चकमा देकर उनकी गाड़ी से चार लाख रुपये नगद और एक लैपटॉप उड़ा लिया।

मामले पर जानकारी देते हुए गुलशन कौर ने बताया कि बैंक मोड़ अपने आवास से वह 5 लाख रुपये नगद लेकर आए थे निकले थे। ड्राइवर को एक लाख रुपये देकर बैंक में जमा करने भेजा था और वह खुद गाड़ी में ही थे।

तभी एक शख्स आया और उनके कार के शीशे में नॉक कर कुछ गिरने का इशारा किया। जिसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद फिर एक शख्स ने इशारा किया।

जिसके बाद वह गाड़ी से उतरे, लेकिन उन्हें नीचे कुछ भी नही मिला। इतने में वहां पहुंचे उनके ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में रखा पैसा गायब है।

इसके बाद घटना की सूचना पर तत्काल धनबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कल 1 मार्च को पीएम मोदी का होगा धनबाद आगमन,सिंदरी के हर्ल का करेंगे उद्घाटन,कई रेल परियोजना का करेंगे शिलान्यास


धनबाद ,(डेस्क )पीएम नरेंद्र मोदी का एक मार्च को झारखंड के धनबाद में आगमन हो रहा हैं। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है।

झारखंड के इस दौरे पर पीएम मोदी कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी सिंदरी के हर्ल कारखाना के उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग सोनगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन और धनबाद से टाटानगर को जोड़ने वाली प्रधानखंता-भोजूडीह रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।

वे झारखंड को हजारों करोड़ की रेल परियोजनाओं का तोहफा देंगे

देवघर-डिब्रूगढ़ और टाटा- बादाम पहाड़ के बीच नई ट्रेन के साथ लांग हाल मालगाड़ी को दिखाएंगे हरी झंडी