बीजेपी OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान : नेहरु के जमाने से कांग्रेस ने हमेशा दलितों-पिछड़ो को ठगने का किया काम, मोदी के कार्यकाल मे

पटना : बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नेहरु के जमाने से ही कांग्रेस ने ओबीसी को ठगने का काम किया है। जबकि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में पिछड़ो-दलितों का मान-सम्मान बढ़ा है। 

आज पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे प्रेस-वार्ता कर राज्य सभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि देश भर मे नरेंद्र मोदी के कार्यकाल मे obc समाज का मान सम्मान बढ़ा है। मोर्चा इस मुद्दे को लेकर देश भर मे दस हजार सम्मेलन करेगा। कल बिहार के पालिगंज मे कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अमित शाह होगे। देश भर मे संदेश दिया जा रहा है कि आनेवाले चुनाव मे दस साल मे ऐतिहासिक निर्णय obc समाज के लिए लिया गया जितनी राशि दी गयी वो बहुत है। समय समय पर obc के लिए कार्य हुए,चाहे आरक्षण हो या राशि दी गयी हो।

उन्होंने कहा कि नेहरू जमाने से लेकर अभी तक कांग्रेस ने obc समाज को ठगने का काम किया है। राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर बार बार अपमानजनक टिप्पणी करने का काम रहे है।पूरे देश के मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखा गया था। नेहरू के समय मे आरक्षण नही देने की बाते की गयी थी। राजीव गांधी के समय मे भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात की थी जाति के नाम पर नही। obc आयोग को संवैधानिक दर्जे देने का काम किया था ये जानकारी सम्मेलन मे दी जाएगी।

सांसद ने कहा किस तरह से क्षेत्रीय दल अपने को पिछरे समाज को वोट को अपना समझते है लेकिन उनके विकास के लिए कुछ नही किया। सम्मेलन के माध्यम से समाज को जागरूक करना चाहते है।सांसद ने कहा क्यू नही लालू प्रसाद ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की बात की। obc समाज जानना चाहती है। obc के नाम पर लालू और मुलायम सिंह ने परिवार के लिए काम किया। अपने बेटे के कल्याण से समाज का कल्याण होगा ऐसा समझते है। obc समाज के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति मिली मोदी कार्यकाल मे विश्वकर्मा और मछुआरा समाज के लिए कई योजना दी।तीस लाख परिवारो को इसका लाभ मिला। कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों ने कभी ये नही किया। मोदी सरकार की अन्य योजना को सम्मेलन के माध्यम से बताया जायेगा।मोदी जी का देश पुरा परिवार है।

लालू के बयान पर सांसद ने कहा कि मोदी जी को पूरा देश परिवार मानता है। लालू जी सिर्फ अपने बेटे-बेटी को परिवार मानते है।मोदी जी ने देश भर के बच्चो के लिए काम किया और अपना परिवार माना, मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास को लेकर काम किया हैं।आनेवाले चुनाव मे मोदी जी पूरे परिवार के साथ लेकर जायेगे।नेशन फर्स्ट मानते हुए हम काम करते है लेकिन लालू जी फेमिली फर्स्ट को लेकर काम कर रहे है।आनेवाले चुनाव मे obc भूमिका निभाएंगे।मोदी जी भारत को तीसरा मजबूत देश बनायेगे।

पटना से मनीष प्रसाद

दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मीडिया से बातचीत के दौरान कही यह बात

पटना : बीजेपी कोर कमिटि की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को प्रधानमंत्री के द्वारा महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की जो कटौती की है उससे महिलाओं को काफी ज्यादा फायदा होगा। यह ऐतिहासिक फैसला है। 

वहीं राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल परप सम्राट चौधरी ने कहा राहुल गांधी जी कहीं से चुनाव लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि इस दौरान एनडीए में सीट बंटवारे की बात पर वो बचते दिखे। 

पटना से मनीष प्रसाद

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में मसूर दाल पर प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 07 मार्च, 2024 को मसूर दाल पर प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम में दानापुर, मसौढ़ी, चांदमारी, खगौल, नेउरा (बिहटा), बिहटा एवं नौबतपुर से लगभग 30 किसानों ने भाग लिया | 

डॉ. ए. के. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक-सह-परियोजना अन्वेषक ने मसूर की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी | डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला |

 श्री ब्रजेन्द्र मणि, उप निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए), पटना ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है | संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम से किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा |

       

डॉ. ए. के. चौधरी के मार्गदर्शन में सभी किसानों ने संस्थान के मसूर प्रक्षेत्र का भ्रमण किया एवं किसानों ने अपने अनुभव के आधार पर परियोजना में लगे मसूर के जीनोटाइप के बारे में अपनी राय रखी |

 पूरे कार्यक्रम के संचालन में डॉ. ए. के. चौधरी के साथ-साथ श्री अभिषेक कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं श्री ए.एस. महापात्र, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा | डॉ. ए. के. चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

इलेक्टोरल बांड को लेकर मचे घमासान पर पटना मे बोले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल,एसबीआई भाजपा के साथ है क्या

पटना : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल आज पटना से दिल्ली रवाना हुए। पटना एयरपोर्ट पर इलेक्टोरल बांड को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि एसबीआई भाजपा के साथ है क्या।

वहीं उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 30 जून तक जवाब देने की बात कही है। इसके बाद धरना प्रदर्शन और साथ ही जो यूनियन है वह भी कह रही है कि आपको जवाब दे देना चाहिए। यह बैंक के विश्वास का सवाल है यह स्टेट बैंक भारतीय जनता पार्टी के साथ में हो गई है क्या।

बघेल ने कहा कि सवाल इस बात का है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। 

वही मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल आपको क्या लगता है कि इलेक्टोरल बांड के जरिए भाजपा ज्यादा पैसा जमा कर रही है। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब वह लिस्ट आएगी किसको किसको क्या मिलेगा। यह पत्रकार लोग हो सवाल करेंगे।  

वहीं भाजपा के द्वारा कहा जाना की इंडिया गठबंधन समाप्त हो गई है। इस सवाल पर वे कुछ भी कहने से बचते रहे।

पटना मनीष प्रसाद

बिग ब्रेकिंग : राजधानी पटना में दिन-दहाड़े कारोबारी से लूट की कोशिश, विरोध करने पर मारी गोली

पटना : अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। 

बेखौफ अपराधियों ने राजधानी के अति व्यस्त फ्रेजर रोड स्थित सम्राट होटल के नजदीक एक व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया है। वही विरोध करने पर गोली मार दी है। गोली लगने से घायल कारोबारी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

राजद की बुझने वाली है लालटेन, घबराहट मे लालू कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी : विजय सिन्हा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया है।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर पड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राजद की लालटेन बुझने वाली है और उसी घबराहट मे लालू यादव अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। कहा कि पीएम मोदी ने कह दिया है कि भ्रष्टाचारी और परिवारवादी देश के लिए खतरा है। 

विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी की दिल्ली मेंअहम बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव विधान परिषद के चुनाव को लेकर होने वाली है। जिसमे सीट समेत कई बातों पर चर्चा होगी।

वहीं उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान पर विजय सिंन्हा ने कहा कि सभी लोग साथ हैं। पूरा nda एकजुट है। एनडीए नए भारत के लिए संकल्पित है।

पटना से मनीष प्रसाद

परिवारवाद को लेकर चल रही बयान बाजी पर लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने परिवारवाद को लेकर चल रही बयान बाजी पर लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया है कहा कि उन्होंने परिवारवाद का एक ऐसा नमूना पेश किया है जो बिहार की जनता जानती है 

आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने रावड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और कोई यादव परिवार से बिहार में नहीं थे क्या 

वही पीएम मोदी के द्वारा आज बेतिया में सभा के दौरान यह कहा जाना कि बिहार में बेरोजगारी का मुख्य कारण जंगल राज था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सही कहा है बिहार के युवा पलायन किया यह कटु सत्य है और सौभाग्य है कि नीतीश कुमार आगे बीजेपी के साथ नहीं तो आने वाले दिनों में तेजस्वी जी होते नीतीश कुमार को धकिया करके हटाते और फिर सुपर जंगल राज होता

 आगे प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया बयान की राजद के लिए उनके परिवार ही सब कुछ है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि लालू परिवार सीमित है वह इमोशनल ब्लैकमेल करके वोट ले ले लेकिन राज्य की जनता देश की जनता जानना चाहती है जब यह जेल जा रहे थे उन्हें कोई नहीं मिला रबड़ी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया किसी ने पूछा तो बताया कि अपनी पत्नी को नहीं बनाऊंगा तो क्या किसी और को बनाऊंगा ।

उन्होंने परिवारवाद को स्थापित कर दिया उन्हें ए टू जेड पार्टी नहीं दिखाई दिए राज्यसभा का टिकट दिया तो अपने ही संबंधी को हरियाणा से लाकर दिया अभी विधान परिषद में विधानसभा में बेटा और पत्नी को ही लाल यादव जी ने नेता बनाया इससे बड़ा परिवार का नमूना क्या हो सकता है 

जहां-जहां परिवार वाद है वही लोग आज मोदी जी का विरोध कर रहे हैं चाहे वह अखिलेश यादव हो, जिसको मुलायम यादव ने बैठाया उद्धव ठाकरे हो शरद पवार हो स्टालिन हो चाहे ममता जी हो यह सारे लोग परिवारवाद के लिए ही लड़ रहे हैं 

राहुल गांधी ने रतलाम में कहा कि भारत माता की जय होता है जो 5% लोगों के लिए हैं इस समृद्ध लोगों के लिए है गरीबों के लिए क्या हालत है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके जीवन में कोई एजेंडा नहीं रहा पीएम मोदी गरीबों के लिए जीते हैं 75 साल आजादी के हो गए शौचालय किसने दिया पानी किसने दिया घर किसने दिया बिजली किसने दिया गैस चूल्हा किसने दिया

 यह गरीबों का दुख पीड़ा मोदी जी ने समझा अब तो बिहार में 5 लाख का आयुष्मान भारत कार्ड इलाज के लिए और 5 किलो अनाज गरीबों के लिए मुफ्त दिया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के दौरे पर बोले पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार, कहा,विकास की कई योजनाओं बिहार को सौगात के रूप में दे रहे हैं

बिहार के लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं और विकास की कई योजनाओं बिहार को सौगात के रूप में दे रहे हैं

 विकास की गंगा बहाई जा रही है डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह से तत्पर है प्रधानमंत्री ने अपने तमाम दौरे में बिहार को बहुत कुछ दिया है रेलवे की योजनाएं दी है,

बेगूसराय के बाद बेतिया मे प्रधानमंत्री आये है उनका आना बिहार के लिए शुभ है 

वही विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल उठाये जाने पर पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा प्रधानमंत्री के दौरे का कार्यक्रम काफी पहले बन गया था और विपक्ष के बोलने से कुछ नही होता है।

वही बिहार मे मंत्रिमंडल विस्तार के मामले पर विपक्ष के सवाल पर कहा मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है और जल्द ही विस्तार होगा

वही nda मे सीटों के बटवारे पर मंत्री ने कहा कोई मसला नही है जल्द सीटों का मसला भी सुलझा लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरा के लिए पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरा के लिए पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, मुख्यमंत्री एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं

7 मार्च को नीतीश यूनाइटेड किंगडम के लिए रवाना होंगे, 

 विदेश जाने के लिए पिछले दिनों ही नीतीश कुमार ने पटना स्थित रीजनल ऑफिस में जाकर अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराया था

aimim विधायक अख्तरुल ईमाम की सरकार से मांग, रंगनाथन, सच्चर कमेटी और अन्य सामाजिक संस्थाओं के रिपोर्ट का अध्यन कर मुस्लिम समाज को सुधारने का करे

पटना - बिहार में मुस्लिम समाज की स्थिति काफी खराब है। रंगनाथन रिपोर्ट , सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी जाहिर हो चुकी है।राज्य मे ऐसे कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बिहार के मुसलमानो की स्थति को लेकर यह रिपोर्ट दिए गए हैं। उक्त बाते aimim विधायक अख्तरुल ईमाम् ने कही है।  

aimim विधायक अख्तरुल ईमाम् ने बताया कि जातीय जनगणना में भी साफ जाहिर हुआ है कि जो मुसलमान है खास करके दलित मुसलमान उनकी स्थिति काफी खराब है। जहां तक नौकरी देने के सवाल है तो उन्हें नौकरी में भी काफी समानताओं का सामना करना पड़ा है और कई रिपोर्ट से यह बात जाहिर् हुई है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यह मांग है कि इस तरह के रिपोर्ट का अध्ययन कर समाज को सुधारने का प्रयास किया जाए। 

सीमांचल के मुस्लिम इस विषय पर एन सिन्हा संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सेंटर फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी एंड प्रैक्टिस हैदराबाद संस्था के द्वारा किए गए रिपोर्ट के आधार पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों में मुसलमान की स्थिति पर रिपोर्ट दिया गया था जिसमे बिहार के सीमाचल के मुसलमानो की स्थति काफी खराब बताया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद