महाशिवरात्रि आज : मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बोल बम और ॐ ॐ नमः शिवाय के जयघोष से गुंजायमान हो रहा पूरा इलाका
डेस्क : आज महाशिवरात्रि है। इसे लेकर शहर के मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। शिवालयों, मंदिरों और इसके आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा है। मंदिरों पर आकर्षक रोशनी की गई है। सुबह से ही मंदिरों में भगवान की शिव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
इधर उत्तर बिहार के देवघर कहने जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में अहले सुबह से ही महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। बोल बम और ॐ ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त अपने मनोकामना पूरी करने के लिए जलाभिषेक करते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि लंबे समय के बाद इस वर्ष महाशिवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग और केदार जैसे दुर्लभ संयोग और शुभ योग के बीच महाशिवरात्रि पड़ा है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी












Mar 08 2024, 10:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k