महाशिवरात्रि आज : मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बोल बम और ॐ ॐ नमः शिवाय के जयघोष से गुंजायमान हो रहा पूरा इलाका

डेस्क : आज महाशिवरात्रि है। इसे लेकर शहर के मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। शिवालयों, मंदिरों और इसके आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा है। मंदिरों पर आकर्षक रोशनी की गई है। सुबह से ही मंदिरों में भगवान की शिव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 

इधर उत्तर बिहार के देवघर कहने जाने वाले बाबा गरीबनाथ धाम में अहले सुबह से ही महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। बोल बम और ॐ ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त अपने मनोकामना पूरी करने के लिए जलाभिषेक करते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। 

बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि लंबे समय के बाद इस वर्ष महाशिवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग और केदार जैसे दुर्लभ संयोग और शुभ योग के बीच महाशिवरात्रि पड़ा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महाशिवरात्रि को लेकर मुजफ्फरपुर में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया स्थल का निरीक्षण, DJ पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

मुजफ्फरपुर कल महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम के साथ शिव भक्तों के द्वारा मनाया जाएगा. इस दौरान उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान मंदिर से भगवान शिव की बारात को लेकर झांकी निकाली जाती है जिसमें लाखों शिव भक्त पहुंचते हैं और झांकी का आनंद उठाते हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो जिसको लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और मंदिर प्रबंधक के द्वारा रूट भ्रमण किया गया है साथ ही झांकी निकालने के स्थल का भी मुआयना किया गया है.

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि कल महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बाबा गरीबनाथ मंदिर के तरफ से बारात निकाली जाती है जिसे देखने काफी संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं.

 इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी की गई है, वही कहीं भी किसी भी प्रकार का विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जिसको लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही कहा गया की डीजे पर पूर्ण तरह से पाबंदी लगाई गई है, 

अगर रोक के बाद भी कोई समिति के द्वारा डीजे बजाते पकड़े जाने पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईसीडीएस के कई कर्मठ और लग्नशील महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व दिवस पर आईसीडीएस शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन उपाध्यक्ष आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहित कई वरीय पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आईसीडीएस के कई कर्मठ और लग्नशील महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। 

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं एवं पुरुष के बीच अब सामानता की बात नहीं रही वो तो हैं ही बल्कि उन्हें एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है जिस पर महिलाएं सभी क्षेत्रों में अधिकतम ऊंचाई और सोपान प्राप्त कर सके। 

उन्होंने कहा कि महिलाएं शुरू से पुरुषों की तुलना में अधिक सजग और आगे रही है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि महिलाओं को अवसर काफी प्राप्त हो रहे हैं साथ ही उन्हें समय-समय पर सम्मानित करने की भी आवश्यकता है जिससे कि उनका मनोबल एवं हौसला बरकरार रहे।

इस अवसर पर आईसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने भी अपने वक्तव्य देकर महिलाओं को सशक्त एवं सभी क्षेत्रों में सक्षम बताया। इस अवसर पर सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान ,एवं गुब्बारा उड़ा कर महिलाओं ने अपनी प्रसन्नता और खुशी जाहिर की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दोनो शूटरों को सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर कोर्ट में किया गया पेश

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाके से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को विशेष पुलिस टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शूटरों की पहचान राजस्थान के सुनील बरोलिया और सीतामढ़ी मेहसौल के शाहनवाज साहिल के रूप में हुई है। 

मुजफ्फरपुर डीआइयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनो को सीतामढ़ी रोड पर एक बस से गिरफ्तार किया गया। सुनील बरोलिया पर राजस्थान, मध्य प्रदेश व पंजाब समेत अन्य प्रदेशों में हत्या के मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है।दोनो नेपाल भागने की फिराक में थे। 

डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को इनके पकड़े जाने की सूचना दी। दोनो शार्प शूटर हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली,यूपी में कई मामले में वांटेड है।

पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिली थी, इसके बाद डीआईयू की टीम ने लोकेशन लेकर सीतामढ़ी रोड में बस से दबोच लिया। इसी क्रम में दोनों शूटर पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि दोनों शूटरों को राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। 

पुलिस ने दोनो से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में पेश किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होगा ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 07.47 बजे पहुंचकर 07.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

2. गाड़ी सं. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 18.33 बजे पहुंचकर 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

3. गाड़ी सं. 03671 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 08.04 बजे पहुंचकर 08.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

4. गाड़ी सं. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 11.26 बजे पहुंचकर 11.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

5. गाड़ी सं. 03673 पटना-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 14.36 बजे पहुंचकर 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

6. गाड़ी सं. 03674 सासाराम-पटना मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 19.13 बजे पहुंचकर 19.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

18183/18184 टाटा-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का हुआ विस्तार, अब यहां तक जाएंगी यह ट्रेन

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और आरा के मध्य परिचालित की जा रही 18183/18184 टाटानगर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार बक्सर तक करने का निर्णय लिया गया है। यह परिचालन विस्तार टाटानगर से दिनांक 08.03.2024 से खुलने वाली तथा बक्सर से दिनांक 09.03.2024 से खुलने वाली से प्रभावी होगा। 

दिनांक 08.03.2024 से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 20.30 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.40 बजे खुलकर 20.52/20.54 बजे बिहिया, 21.04/21.06 बजे रघुनाथपुर, 21.18/21.20 बजे डुमरांव रुकते हुए 22.50 बजे बक्सर पहुंचेगी। 

वापसी में, दिनांक 09.03.2024 से गाड़ी सं. 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से 03.30 बजे खुलकर 03.44/03.46 बजे डुमरांव, 03.58/04.00 बजे रघुनाथपुर, 04.10/04.12 बजे बिहिया रुकते हुए 04.50 बजे आरा पहुंचेगी और वहां से 05.00 बजे खुलकर 17.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 

टाटानगर और आरा के बीच गाड़ी सं. 18183/18184 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

GIZ संस्था जर्मनी के प्रतिनिधियों की टीम पहुंची मुजफ्फरपुर, मुशहरी प्रखंड के संगम संकुल संघ का किया भ्रमण

मुजफ्फरपुर : आज 7 मार्च 2024 को GIZ संस्था जर्मनी के प्रतिनिधियों ने मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के संगम संकुल संघ का भ्रमण किया एवं जीविका दीदियों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया। सामाजिक , आर्थिक एवं जीविकोपार्जन विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई तथा दीदीयो ने अपने अनुभव साझा किए। 

सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाएं एवं उनको समुदाय के बीच बेहतर तरीके से कैसे पहुंचाया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई। प्राकृतिक एवं मानव आपदाओं से कैसे अपना और अपने समुदाय का बचाव किया जाएगा एवं सरकार के विभिन्न तंत्रों का इसमें क्या योगदान होगा। 

इस अवसर पर राज्य परियोजना प्रबंधक समाजिक विकास पुष्पेंद्र तिवारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा , प्रबंधक सामाजिक विकास जीविका तथा प्रशिक्षण अधिकारी जीविका पन्ना लाल एवं जीविका दीदियों उपस्थित रहीं।

उन्होंने जीविका की कार्यविधि, उसके तात्कालिक और दीर्घकालीन प्रभावों, संगम सी एल एफ के अभी तक के प्रमुख कार्य- चुनौतियों - रणनीति के साथ ही आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

BAS के 64 प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव में रहने के अपने अनुभव को किया जिलाधिकारी से किया साझा, डीएम ने उन्हें दी यह सलाह

मुजफ्फरपुर : बीपीएससी के 64 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम विलेज इमर्शन के दौरान आज गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और डीडीसी आशुतोष द्विवेदी से मिले। सभी ने गांव में सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ किस तरह से जीविका की दीदियाँ और अन्य ग्रामीण समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं इसकी जानकारी साझा की। 

समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी नौजवान अधिकारी हमारी टीम में शामिल हो रहे हैं। गांव के विकास में और सरकार के संकल्प को पूरा करने में अब काफी सहयोग मिलेगा। जीविका के कार्यों की भी उन्होंने तारीफ की। 

जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह से सरकार की योजनाओं को जीविका सदस्यों के माध्यम से हर जगह लागू किया जा रहा है। दीदी की नर्सरी, दीदी की रसोई, बैग क्लस्टर, समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघो पर होने वाले कामों का भी उन्होंने बखूबी जिक्र किया। 

इससे पहले जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए डीपीएम अनीशा ने भी सभी प्रतिभागियों से उनके गांव में रहने के अनुभव को जाना और आगे की इमर्शन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।  

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने सभी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं। वहीं मुजफ्फरपुर आए सभी प्रतिभागियों ने विशेष तौर से आयुक्त श्री मीणा से मुलाकात की इच्छा व्यक्त की थी। जिसे सहर्ष आयुक्त ने स्वीकार किया और उनसे मिलने चले आए। 

विदित हो कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान बिपार्ड गया में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने सभी की कक्षाएं कुछ दिन ली है। वही आईसीडीएस की डीपीओ चांदनी सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों से सरकारी कार्य के अलावा व्यक्तिगत जिंदगी में किस तरह से एक अधिकारी का प्रदर्शन होना चाहिए ,समाज के प्रति उसकी क्या सोच होनी चाहिए उस पर भी प्रकाश डाला। 

इस दौरान जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन, आनंद शंकर ,रितेश कुमार शोभा शाह, विकास कुमार, नूरी जमाल मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर :- लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो शूटर मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :- लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटर सुनील बारोलिया और शहनवाज शाहिद को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बस में बैठे थे और नेपाल भागने की फिराक में थे। मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को सूचित कर दिया है। दोनों सुपारी लेकर हत्या करते हैं। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

सुनील मूलरूप से जयपुर व शहनवाज सीतामढ़ी का है। शहनवाज रोहतक में रह रहा था। दोनों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी में कई मामलों में वांटेड हैं। दोनों ने बीते 29 फरवरी को गोल्डी बराड़ से सुपारी लेकर रोहतक में मां और बेटे को 15 गोलियां मारी थीं। इसमें 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी। दोनों दो बार जेल से फरार हो चुके थे। 

हरियाणा क्राइम ब्रांच ने गैंग के शूटरों की तस्वीर जारी की थी। दोनों के मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद डीआईयू की टीम ने लोकेशन लेकर सीतामढ़ी रोड में बस से दबोच लिया। एक टीम सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर टोल नाका पर भी तैनात की गई थी। यदि ये दोनों यहां से निकल जाते तो उन्हें वहां दबोचने की तैयारी थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी

मुजफ्फरपुर : जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। पुलिस ने ग्रामीणों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस कार्रवाई के बाद उग्र भीड़ तितर-बितर हो गई। हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान और ग्रामीण घायल हुए हैं। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। 

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोर्स पहुंचे। बामुश्किल स्थिति पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने अतिक्रमण को हटवाया है। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीणों ने सड़क को दो हिस्सों में काटने का आरोप लगाया है। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस हिंसा भड़काने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है। 

पुलिस मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र के बीच से गुजरने वालीएनआरसी सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने ग्रामीणों का समझाने की कोशिश की। एसडीओ पश्चिमी, डीएसपी पश्चिमी, एसडीपीओ सरैया, बरुराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने भी ग्रामीणों का काफी समझाया लेकिन बात नहीं बनी। इसी दौरान ग्रामीण हंगामा करने लगे। ग्रामीण हुए उग्र, पुलिस पर की पत्थरबाजी एकाएक ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते ग्रामीण पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे। पुलिस को ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। 

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से भी पत्थरबाजी की गई। हिंसक घटना में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच भारी तनाव की स्थिति है। लोगो का आरोप है की बियादा के अधिकारियों ने पुलिस संरक्षण में मुरारपुर तिरहुत नहर पुल और बखड़ी मोड़ के समीप दो जगहों पर सड़क को बीचो-बीच जेसीबी से काट दिया है।

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि मेगा फूड पार्क में अतिक्रमण खाली कराने पुलिस पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। मौके से दो लोगो को हिरासत में लिया है उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। मौके पर वीडियोग्राफी करवाई गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी