मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दोनो शूटरों को सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर कोर्ट में किया गया पेश

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाके से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को विशेष पुलिस टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शूटरों की पहचान राजस्थान के सुनील बरोलिया और सीतामढ़ी मेहसौल के शाहनवाज साहिल के रूप में हुई है। 

मुजफ्फरपुर डीआइयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनो को सीतामढ़ी रोड पर एक बस से गिरफ्तार किया गया। सुनील बरोलिया पर राजस्थान, मध्य प्रदेश व पंजाब समेत अन्य प्रदेशों में हत्या के मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है।दोनो नेपाल भागने की फिराक में थे। 

डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को इनके पकड़े जाने की सूचना दी। दोनो शार्प शूटर हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली,यूपी में कई मामले में वांटेड है।

पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिली थी, इसके बाद डीआईयू की टीम ने लोकेशन लेकर सीतामढ़ी रोड में बस से दबोच लिया। इसी क्रम में दोनों शूटर पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि दोनों शूटरों को राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। 

पुलिस ने दोनो से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में पेश किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होगा ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 07.47 बजे पहुंचकर 07.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

2. गाड़ी सं. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 18.33 बजे पहुंचकर 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

3. गाड़ी सं. 03671 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 08.04 बजे पहुंचकर 08.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

4. गाड़ी सं. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 11.26 बजे पहुंचकर 11.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

5. गाड़ी सं. 03673 पटना-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 14.36 बजे पहुंचकर 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

6. गाड़ी सं. 03674 सासाराम-पटना मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 19.13 बजे पहुंचकर 19.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

18183/18184 टाटा-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का हुआ विस्तार, अब यहां तक जाएंगी यह ट्रेन

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और आरा के मध्य परिचालित की जा रही 18183/18184 टाटानगर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार बक्सर तक करने का निर्णय लिया गया है। यह परिचालन विस्तार टाटानगर से दिनांक 08.03.2024 से खुलने वाली तथा बक्सर से दिनांक 09.03.2024 से खुलने वाली से प्रभावी होगा। 

दिनांक 08.03.2024 से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 20.30 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.40 बजे खुलकर 20.52/20.54 बजे बिहिया, 21.04/21.06 बजे रघुनाथपुर, 21.18/21.20 बजे डुमरांव रुकते हुए 22.50 बजे बक्सर पहुंचेगी। 

वापसी में, दिनांक 09.03.2024 से गाड़ी सं. 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से 03.30 बजे खुलकर 03.44/03.46 बजे डुमरांव, 03.58/04.00 बजे रघुनाथपुर, 04.10/04.12 बजे बिहिया रुकते हुए 04.50 बजे आरा पहुंचेगी और वहां से 05.00 बजे खुलकर 17.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 

टाटानगर और आरा के बीच गाड़ी सं. 18183/18184 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

GIZ संस्था जर्मनी के प्रतिनिधियों की टीम पहुंची मुजफ्फरपुर, मुशहरी प्रखंड के संगम संकुल संघ का किया भ्रमण

मुजफ्फरपुर : आज 7 मार्च 2024 को GIZ संस्था जर्मनी के प्रतिनिधियों ने मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के संगम संकुल संघ का भ्रमण किया एवं जीविका दीदियों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया। सामाजिक , आर्थिक एवं जीविकोपार्जन विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई तथा दीदीयो ने अपने अनुभव साझा किए। 

सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाएं एवं उनको समुदाय के बीच बेहतर तरीके से कैसे पहुंचाया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई। प्राकृतिक एवं मानव आपदाओं से कैसे अपना और अपने समुदाय का बचाव किया जाएगा एवं सरकार के विभिन्न तंत्रों का इसमें क्या योगदान होगा। 

इस अवसर पर राज्य परियोजना प्रबंधक समाजिक विकास पुष्पेंद्र तिवारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा , प्रबंधक सामाजिक विकास जीविका तथा प्रशिक्षण अधिकारी जीविका पन्ना लाल एवं जीविका दीदियों उपस्थित रहीं।

उन्होंने जीविका की कार्यविधि, उसके तात्कालिक और दीर्घकालीन प्रभावों, संगम सी एल एफ के अभी तक के प्रमुख कार्य- चुनौतियों - रणनीति के साथ ही आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

BAS के 64 प्रशिक्षु अधिकारियों ने गांव में रहने के अपने अनुभव को किया जिलाधिकारी से किया साझा, डीएम ने उन्हें दी यह सलाह

मुजफ्फरपुर : बीपीएससी के 64 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम विलेज इमर्शन के दौरान आज गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और डीडीसी आशुतोष द्विवेदी से मिले। सभी ने गांव में सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ किस तरह से जीविका की दीदियाँ और अन्य ग्रामीण समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं इसकी जानकारी साझा की। 

समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी नौजवान अधिकारी हमारी टीम में शामिल हो रहे हैं। गांव के विकास में और सरकार के संकल्प को पूरा करने में अब काफी सहयोग मिलेगा। जीविका के कार्यों की भी उन्होंने तारीफ की। 

जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह से सरकार की योजनाओं को जीविका सदस्यों के माध्यम से हर जगह लागू किया जा रहा है। दीदी की नर्सरी, दीदी की रसोई, बैग क्लस्टर, समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संघो पर होने वाले कामों का भी उन्होंने बखूबी जिक्र किया। 

इससे पहले जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए डीपीएम अनीशा ने भी सभी प्रतिभागियों से उनके गांव में रहने के अनुभव को जाना और आगे की इमर्शन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।  

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने सभी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं। वहीं मुजफ्फरपुर आए सभी प्रतिभागियों ने विशेष तौर से आयुक्त श्री मीणा से मुलाकात की इच्छा व्यक्त की थी। जिसे सहर्ष आयुक्त ने स्वीकार किया और उनसे मिलने चले आए। 

विदित हो कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान बिपार्ड गया में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने सभी की कक्षाएं कुछ दिन ली है। वही आईसीडीएस की डीपीओ चांदनी सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों से सरकारी कार्य के अलावा व्यक्तिगत जिंदगी में किस तरह से एक अधिकारी का प्रदर्शन होना चाहिए ,समाज के प्रति उसकी क्या सोच होनी चाहिए उस पर भी प्रकाश डाला। 

इस दौरान जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन, आनंद शंकर ,रितेश कुमार शोभा शाह, विकास कुमार, नूरी जमाल मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर :- लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो शूटर मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर :- लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटर सुनील बारोलिया और शहनवाज शाहिद को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बस में बैठे थे और नेपाल भागने की फिराक में थे। मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को सूचित कर दिया है। दोनों सुपारी लेकर हत्या करते हैं। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

सुनील मूलरूप से जयपुर व शहनवाज सीतामढ़ी का है। शहनवाज रोहतक में रह रहा था। दोनों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी में कई मामलों में वांटेड हैं। दोनों ने बीते 29 फरवरी को गोल्डी बराड़ से सुपारी लेकर रोहतक में मां और बेटे को 15 गोलियां मारी थीं। इसमें 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी। दोनों दो बार जेल से फरार हो चुके थे। 

हरियाणा क्राइम ब्रांच ने गैंग के शूटरों की तस्वीर जारी की थी। दोनों के मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद डीआईयू की टीम ने लोकेशन लेकर सीतामढ़ी रोड में बस से दबोच लिया। एक टीम सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर टोल नाका पर भी तैनात की गई थी। यदि ये दोनों यहां से निकल जाते तो उन्हें वहां दबोचने की तैयारी थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी

मुजफ्फरपुर : जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। पुलिस ने ग्रामीणों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस कार्रवाई के बाद उग्र भीड़ तितर-बितर हो गई। हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान और ग्रामीण घायल हुए हैं। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। 

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोर्स पहुंचे। बामुश्किल स्थिति पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने अतिक्रमण को हटवाया है। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीणों ने सड़क को दो हिस्सों में काटने का आरोप लगाया है। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस हिंसा भड़काने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है। 

पुलिस मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र के बीच से गुजरने वालीएनआरसी सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने ग्रामीणों का समझाने की कोशिश की। एसडीओ पश्चिमी, डीएसपी पश्चिमी, एसडीपीओ सरैया, बरुराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने भी ग्रामीणों का काफी समझाया लेकिन बात नहीं बनी। इसी दौरान ग्रामीण हंगामा करने लगे। ग्रामीण हुए उग्र, पुलिस पर की पत्थरबाजी एकाएक ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते ग्रामीण पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे। पुलिस को ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। 

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से भी पत्थरबाजी की गई। हिंसक घटना में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच भारी तनाव की स्थिति है। लोगो का आरोप है की बियादा के अधिकारियों ने पुलिस संरक्षण में मुरारपुर तिरहुत नहर पुल और बखड़ी मोड़ के समीप दो जगहों पर सड़क को बीचो-बीच जेसीबी से काट दिया है।

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि मेगा फूड पार्क में अतिक्रमण खाली कराने पुलिस पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। मौके से दो लोगो को हिरासत में लिया है उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। मौके पर वीडियोग्राफी करवाई गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अहियापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में फंदे लटका मिला युवक शव, भाभी के साथ प्रेम-प्रसंग में हत्या की जताई जा रही आशंका

मुजफ्फरपुर - जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका शव मिला।परिजन ने भाभी के साथ प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला अहियापुर थाना के मिथन सराय की है। जहां सोनू कुमार नामक युवक का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका शव मिला। लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हरकंप मच गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन में चीख पुकार मच गई।लोगो ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहूंचकर जांच कर रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। वही परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है।

मृतक के पिता ने बताया कि हमको कुछ जानकारी नहीं मिला है।लेकिन जैसे शव को देखे है इससे पता चला की आपने से फंदा नही लगाया है।कोई उसे फंदे से लटका दिया है। बताया कि मेरे भाई की बहू से उसक प्रेम प्रसंग चल रहा था। फोन पर बातचीत होता रहता था। यहां दुकान चलता था। दुकान के ऊपर ही फंदे से लटका मिला है। 

वहीं एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सुचना मिली की मिथन सराय वार्ड नं 1 में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका व्यक्ती का शव मिला है। मृतक के परिजन को बुलाया गया।जिसके बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश, माताओं, बहनों और बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहा है: रंजन

मुजफ्फरपुर : देशभर में चल रहे भाजपा के कार्यक्रम नारी शक्तिवंदन का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में समापन किया। जहां प्रधानमंत्री ने देशभर की महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित किया। 

शक्तिवंदन के तहत प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर जिला भाजपा ने विस्तृत तैयारी की इसको लेकर भाजपा के सभी संगठनात्मक मंडलों में एलईडी पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया और वर्चुअल माध्यम से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री को सुना।

इस क्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय गौशाला रोड स्थित महथा कोठी में एलईडी वैन लगाकर प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री के संबोधन से पूर्व महिला मोर्चा ने नारी शक्तिवंदन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने विधिवत उद्घाटन कर स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने 

स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति वंदन अभियान के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का लक्ष्य रखा। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के उस वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की गई है, जो सामाजिक कार्यों से जुड़कर लोगों की सहायता कर रहे हैं। इस अभियान के तहत देशभर में एक करोड़ स्वंय-सहायता समूहों और एनजीओ से संपर्क कर 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया गया।आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत एक मंच उपलब्ध कराया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया।

उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन कोई घोषणा मात्र नही है। ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है। ये अमृतकाल में सबका प्रयास से विकसित भारत के निर्माण की तरफ बहुत मजबूत कदम है। 

कहा कि महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने की जो गारंटी प्रधानमंत्री मोदी ने दी है, यह उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश, माताओं-

बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहा है। इसी सोच के साथ बीते 10 वर्षों में माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिशों को तोड़ने का प्रयास किया है। इसके लिए एक के बाद एक योजनाएं बनाईं गई हैं और कई प्रकार के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, ताकि महिलाओं को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले। निश्चित रूप से आज नारी शक्ति वंदन ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है। देश की नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि प्रधानमंत्री मोदी का परचम लहराएंगी। 

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री ने 

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है देश की नारी सशक्त होगी तो हमारा समाज सशक्त होगा और बीते 10 सालों में मोदी सरकार में जिस तरीके से महिला शक्ति को बढ़ावा दिया है. इसकी झलक पूरे देश में देखने को मिल रही है। कहा कि नारी शक्ति वंदन के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों को लोगों के बीच पहुंचाया गया. साथ ही यह भी बताने का प्रयास किया गया है कि और भी कई महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसके लिए हमें आगे भी मोदी सरकार की जरूरत है।

वहीं भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य डाo ममता रानी ने 

महिला सशक्तिकरण, उत्थान एवं कल्याण की दिशा में किए गए केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए महिलाओं से समर्थन मांगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से 

शक्तिवंदन के प्रभारी जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेन्द्र साहु, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी डाॅ साकेत शुभम, मोर्चा उपाध्यक्ष सोनी सिंह, सुधा सिंह, अनीला देवी मीना कुमुद, मोर्चा महामंत्री कोमल कुमारी, कुमारी ममता रूपा श्रीवास्तव, रेणु गुप्ता मंत्री, संजुला सिंह,सुंदर देवी पिंकी देवी,शालू अग्रवाल, रेनू गुप्ता, शांतनु शेखर, किरण देवी,कांति देवी अनीता श्रीवास्तव,शीला देवी गीता देवी, सुनीता देवी, अनीला देवी ,सुनीता देवी, गीता देवी सहित स्वंय सहायता समूह की सैंकड़ो महिलाएं मौजूद थी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा स्तरीय सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.

मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट प्रखंड मुख्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा स्तरीय सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.

बैठक में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने सभी बूथों का भौतिक सत्यापन एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का वर्तमान की स्थिती के बारे में जानकारी ली.

वही एडिशनल एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को असमाजिक तत्वों उपद्रवियों को स- समय चिन्हित करने का निर्देश दिया.

वही पूर्वी अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राजू कुमार ने चुनाव से संबंधित विस्तार से जानकारी दी.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार राय समेत गायघाट, कटरा, बेनीबाद, हत्था एवं पियर थाने की पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य सेक्टर पदाधिकारी मौजूद रहे.