माह मार्च में ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच द्वारा माह मार्च में विकास खण्ड मुख्यालयों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 07 मार्च 2024 को विकास खण्ड जरवल व नवाबगंज, 09 को तेजवापुर व कैसरगंज, 10 को जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच, 11 को बलहा एवं पयागपुर तथा 12 मार्च 2024 को विकास खण्ड हुजूपुर एवं महसी में आयोजित रोज़गार मेले में सिक्योरिटी स्किल्स काउन्सिल इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक पद हेतु बेरोज़गार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 21 से 37 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 167.5 से.मी. को मासिक वेतन रू. 14000 से 22000, सुपरवाइजर पद हेतु इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण आयु 21 से 37 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी लम्बाई 167.5 से.मी. को मासिक वेतन रू. 16000 से 25000 देय होगा।
इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर प्रातः 10ः00 बजे अपने ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की दो फोटो लाना अनिवार्य होगा।
Mar 06 2024, 20:29