आगामी नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं: न्यायाधीश
![]()
ललितपुर। जनपद न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार व न्यायपालिका के निर्णय व मीडिया का दायित्व विषय पर वर्कशॉप जनपद न्यायालय सभागार कक्ष में आयोजित की गई।
वर्कशॉप में न्यायाधीश ने कहा कि न्याय पालिका द्वारा लिये गए निर्णयों को समाचार पत्रों एवं न्यूज चौनलों में प्रसारित करना मीडिया कर्मियों के लिए बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है, इसमें किसी पक्ष का अहित नहीं होना चाहिए और किसी का गलत पक्ष प्रकाशित नहीं होना चाहिए।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रुप में मीडिया की सक्रियता भी जरुरी है, लेकिन किसी से व्यक्तिगत द्वेश भावना के कारण इकतरफा समाचार प्रकाशित उचित नहीं है, क्योंकि दूसरे पक्ष का भी मान-सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के लिए संवाद जरुरी है।
वर्कशॉप में न्यायाधीश ने कहा कि न्याय पालिका द्वारा गरीब लोगों को सुलभ एवं सस्ता न्याय देने के लिए निरंन्तर प्रयासरत है, नि:शुल्क विधिक जानकारी के लिए सहायता प्रदान की जाती है, जिससे पैसे की कमी की वजह से किसी गरीब आदमी का अहित न हो। इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए उपस्थित मीडिया कर्मियों से अपील की। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के तत्वाधान में 09 मार्च 2024 को जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहनों से संबंधित ई-चालान, आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, पारिवारिकध्वैवाहिक मामलें , मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम, स्टाम्प अधिनियम, श्रम अधिनियम, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद, स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद, नगर पालिका टैक्स वसूली वाद, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान वाद, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अधीन बांट माप वाद, आयकर, वाणिज्य कर, जलकर, वन अधिनियम, सेवा संबंधी वाद, चेक बाउन्स के मामलें आदि के अन्तर्गत लंबित वादों एवं अन्य वादों के निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जायेगें।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने लंबित वादों को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराने हेतु 09 मार्च दिन शनिवार को समय 10 बजे जनपद न्यायालय परिसर, ललितपुर में उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।
Mar 06 2024, 20:25