राज्य कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है पेंशन : केदारनाथ तिवारी
ललितपुर। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के आहवान पर जिलाधिकारी कार्यालय में कर्मचारी एवं शिक्षकों ने 2 घंटे का सत्याग्रह किया और मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष बीपी मिश्रा के आह्वान पर कर्मचारी शिक्षक कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन को बहाल करने और राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करने तथा लंबे समय से संविदा पर काम कर रहे हैं वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण करने संबंधित तीन प्रमुख मांगों का मांग पत्र एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का विस्तृत मांग पत्र भी भेजा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने पेंशन को बुढ़ापे की लाठी बताते हुए कर्मचारियों से इस मांग के संबंध में अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। राजकीय शिक्षक संघ के मंडली पदाधिकारी मजीद पठान ने मोर्चा का मांग पत्र पढ़ा। राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की आवश्यकता पर बल दिया।
शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी ने कहां कि कोरोना कल में शिक्षक कर्मचारियों का 18 माह का महंगाई भत्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। आज सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक है और यदि हम वास्तव में अपने देश को 5 ट्रिलियन इकोनामी की ओर ले जाना चाहते हैं तो कर्मचारियों को उनके हक की राशि नगद रूप में सौंप जाने चाहिए।
जिससे कि बाजार में धन की आवाक बड़े और देश की इकोनॉमी पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। यूटा जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने कहा कि पुरानी पेंशन की समस्या प्रत्येक कर्मचारी को प्रभावित करने वाली है। साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा में बिना संसाधनों की अभाव में शुरू की जा रही अधूरे डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को रोके जाने की मांग को मांग पत्र में जोडऩे का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मांग पत्र में सम्मिलित कर लिया गया और आगामी बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी तक इस मांग को भेजा जाएगा।
इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक जी.एल.गौतम, जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार, यूटा जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री नारायणदास, अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष डा.मुकेश तिवारी, सतीश रठानिया, अंशु नामदेव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील रावत, मनोहर नामदेव, ऋषभ, पुष्पेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, प्रवीण कुमार, मनोहरलाल नामदेव, देवेंद्र कुमार, अवधेश प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, दीपक अहिरवार, शशिकांत तिवारी, दानवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनंत तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Mar 06 2024, 20:24