राज्य कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है पेंशन : केदारनाथ तिवारी

ललितपुर। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के आहवान पर जिलाधिकारी कार्यालय में कर्मचारी एवं शिक्षकों ने 2 घंटे का सत्याग्रह किया और मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष बीपी मिश्रा के आह्वान पर कर्मचारी शिक्षक कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया।

ज्ञापन में पुरानी पेंशन को बहाल करने और राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करने तथा लंबे समय से संविदा पर काम कर रहे हैं वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण करने संबंधित तीन प्रमुख मांगों का मांग पत्र एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा का विस्तृत मांग पत्र भी भेजा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने पेंशन को बुढ़ापे की लाठी बताते हुए कर्मचारियों से इस मांग के संबंध में अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। राजकीय शिक्षक संघ के मंडली पदाधिकारी मजीद पठान ने मोर्चा का मांग पत्र पढ़ा। राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की आवश्यकता पर बल दिया।

शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी ने कहां कि कोरोना कल में शिक्षक कर्मचारियों का 18 माह का महंगाई भत्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। आज सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक है और यदि हम वास्तव में अपने देश को 5 ट्रिलियन इकोनामी की ओर ले जाना चाहते हैं तो कर्मचारियों को उनके हक की राशि नगद रूप में सौंप जाने चाहिए।

जिससे कि बाजार में धन की आवाक बड़े और देश की इकोनॉमी पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। यूटा जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने कहा कि पुरानी पेंशन की समस्या प्रत्येक कर्मचारी को प्रभावित करने वाली है। साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा में बिना संसाधनों की अभाव में शुरू की जा रही अधूरे डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को रोके जाने की मांग को मांग पत्र में जोडऩे का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मांग पत्र में सम्मिलित कर लिया गया और आगामी बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी तक इस मांग को भेजा जाएगा।

इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक जी.एल.गौतम, जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार, यूटा जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री नारायणदास, अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष डा.मुकेश तिवारी, सतीश रठानिया, अंशु नामदेव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील रावत, मनोहर नामदेव, ऋषभ, पुष्पेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, प्रवीण कुमार, मनोहरलाल नामदेव, देवेंद्र कुमार, अवधेश प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, दीपक अहिरवार, शशिकांत तिवारी, दानवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनंत तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

किसी भी शुभ या अशुभ कर्म का फल हमे अवश्य भोगना पड़ता है:-एस के तिवारी

कोरांव, प्रयागराज।। डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में सत चंडी महायज्ञ व भागवत कथा भगवान भोलेनाथ मंदिर प्रांगण सुहास कोरांव में पहुंचकर कथा में उपस्थित हुए व ब्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त शंकर देव त्रिपाठी ने सत्संग की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा ! सत्संगति दुर्लभ संसारा। निमिष दंड भरि एकउ बारा। ब्यास पीठ की आज्ञा से कई श्रीरामचरितमानस के प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंटर एकेडमी प्रयागराज ने अपने उद्बोधन में भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा! इहलोक और परलोक के सुख के लिए जो भी यजमान भागवत् कथा का आयोजन करता है,वह सब भी ईश्वर की कृपा से ही हो पाता है। भगवत कृपा से ही संभव है।चाहते हुए भी बहुत से लोग जीवन में भागवत कथा का श्रवण नहीं कर पाते हैं।

भागवत कथा हमें यह बताती है कि किसी भी शुभ या अशुभ कर्म का फल हमें अवश्य भोगना पड़ता है। तिवारी जी ने कहा अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए महर्षि वेदव्यास जी ने यह कथा कही थी। परोपकार से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नहीं है।पर पीड़ा से बड़ा संसार में कोई अधर्म नहीं है।

अष्टादस पुरानणेषु, व्यासस्य वचनद्वयम् ----। शास्त्रों का उदाहरण देते हुए,कई महत्वपूर्ण प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप शुक्ला ने शास्त्रोक्त उदाहरण देते हुए भागवत कथा की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। शुक्ल ने कहा महूआव के भोलेनाथ महादेव पर विशाल मेला हर साल लगा करता है।

पूरे क्षेत्र के लोगों का यहां पूजा पाठ एवं मन्नत के लिए साल भर तांता लगा रहता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा पांडेय,मुन्ना मिश्रा, जगदीप लाल पांडेय, गेंदालाल पांडेय,बैज लाल, संदीप तिवारी,जितेंद्र,राम बहादुर पांडेय , अमरेश मिश्र,राजा राम चौधरी,विजय कुमार,हरिश्चंद्र

पांडेय, राम अचल शुक्ल,रमाशंकर पांडेय, हनुमंत दुबे,ओमप्रकाश शुक्ल आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यातायात पुलिस ने हटाया अवैध अतिक्रमण

ललितपुर। शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था काफी दुरुस्त होती नजर आ रही है। ऐसे में सड़क किनारे बने पैदल फुटपाथ पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी न हो इसका भी इंतजाम किया जा रहा है। सोमवार को यातायात पुलिस ने तुवन चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण किये दुकानदारों को समझाया और अतिक्रमण भी हटवाया।

शहर में यातायात व्यवस्था सही बने रहे इसके लिए लोगों से सहयोग का आह्वान किया गया।गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ-साथ यातायात को लेकर भी काफी संजीदा रहते हैं। एसपी के निर्देश और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को तुवन चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटवाया गया है। टीएसआई ने बताया कि दुकानदारों से लगातार आह्वान किया जा रहा है कि वह सड़क किनारे अतिक्रमण को बढ़ावा न दें।

इसके अलावा वाहन चालकों से भी नियमों का पालन करते हुये वाहन संचालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुये यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने की अपील की।

भाजपा के सभी मोर्चा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन सम्पन्न

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी का जिला संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन कल्याण सिंह सभागार में सम्पन्न हुआ। संयुक्त सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने व संचालन कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने किया। संचालन करते हुये धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आज का विषय हम पार्टी के सभी सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में पहुंच कर किस तरह अपने विकास सम्बंधित कार्यों का विवरण आधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करने का कार्य करना है।

मुख्य अतिथि म.प्र.शासन के पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि लोकसभा संयोजक नागेन्द्र गुप्ता, ललितपुर जिला प्रभारी सुरेश अवस्थी, लोकसभा क्लिस्टिर सन्त विलास शिवहरे मौजूद रहे। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि लोकसभा सांसद काल में गांव-गांव तक पहुंचने का प्रयास किया है। जिला प्रभारी सुरेश अवस्थी ने कहा कि भाजपा ने सभी मोर्चाओं के लिए कार्यक्रम निश्चित किये है।

भाजयुमो प्रधानमंत्री पत्र को हर मतदाता तक ले जायेंगे और प्रणाम कहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी सात मोर्चाओं को विभिन्न दायित्व दिये हैं। म.प्र.के पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सच में भाजपा की इस समय हवा चल रही है लेकिन तेज हवा में भी वाहनों में हवा नहीं भर पाती है, उसके लिए पम्प, कम्प्रेसर की आवश्यकता होती है और इसका काम हमारे संगठन और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है।

जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहरलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, प्रदीप चौबे, 226 विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी, महरौनी विधानसभा संयोजक हरीराम निरंजन, जगदीश सिंह लोधी एड., अनिल जैन, घासीराम सहरिया, श्रीकांत, इकबाल वेग, अजय पटैरिया, हरिओम, गौरव, दिग्विजय सिंह, सुरेश टोटे, सुरेन्द्र प्रताप, नासिर, नीतेश, रामचरन सहरिया, लक्ष्मी रावत, बब्बू राजा, बंशीधर, बलरामसिंह, महेश श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, अरविंद नेता, चन्द्रशेखर, मनोज शर्मा, पार्थ चौबे, महावीर प्रसाद, अरविंद नरवरिया, अनुज भार्गव, रुचिका बुन्देला, आशीष हुण्डैत, रामकुमार कुशवाहा, राहुल, संगीता सोनी, अजीत सिंह, सुधा कुशवाहा, सुनीता सोनी, राजकुमारी बुन्देला, नीलम सोनी, प्रियंका राजपूत, शिवानी नायक, आशीष सैनी, भरत राजपूत, रवींद्र राजा, अशोक रावत, मोहन लाल,  बी.के.पाल, जयप्रकाश, प्रभू गन्धर्व, पृथ्वी सिंह, मुन्नालाल, रामरतन, विक्रांत, विनोद, रवींद्र, रामकुमार, जगत के अलावा अनेकों भाजपा नेता मौजूद रहे।

उन्नत खेती से आय को बढ़ा सकते हैं किसान : सीडीओ

ललितपुर। रामनगर स्थित कल्याण सिंह सभागार में जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय किसान मेला-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश टोंटे व मुख्य विकास अधिकारी के.के. पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

केवीके वैज्ञानिक दिनेश तिवारी द्वारा विभिन्न फसलों के अधिक उत्पादन हेतु पोषक तत्व प्रबंधन के साथ-साथ जल प्रबंधन व सिंचाई की विधियों पर प्रकाश डाला। श्रीअन्न की उपयोगिता स्पष्ट करते हुये उन्होंने इनके उपयोग को बढ़ावा देने का आहावन किया। डा.अनुज गौतम द्वारा पशुपालन में बरती जाने वाली सावधानियां, सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय व दुधारू पशुओं के पोषण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

डा.सरिता यादव द्वारा महिलाओं कों विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में पौष्टिकता के स्तर को बढ़ाने की विधियों पर विस्तृत चर्चा की गयी। अन्य वक्ताओं ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी गयी।

मत्स्य अधिकारी आर.पी.भारती ने मत्स्य पालन पर जोर देते हुये किसानों की आमदनी बढ़ाने में इसके योगदान को रेखांकित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उद्यान विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आम, अमरूद, आंवला आदि का रोपण, पुष्प उत्पादन हेतु किये जा रहे प्रयास को बताया। राज्यमंत्री किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में सरकार के प्रयासों की जानकारी दी गयी।

सदर विधायक ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण व विभागीय कार्यक्रमों को पूर्ण निष्पक्षता के साथ लागू करने हेतु निर्देशित किया। सीडीओ के.के. पाण्डेय ने किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने, खेती के साथ-साथ पशुपालन व औद्यानिक फसलों को अपनाने का आहवन किया गया।

अपर कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं को बताया। उद्यान निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल ने विभाग में संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन योजना की जानकारी दी गयी व सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने हेतु इसले लाभ बताये गये।

उद्यान निरीक्षक रंजीत यादव द्वारा राज्य औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी तथा कृषकों से खरीफ प्याज बीज प्राप्त करने हेतु आहवन किया गया। उद्यान निरीक्षक शफीक मंसूरी द्वारा जनपद में संचालित अनुसूचित जाति/जन जाति क्षेत्र में औद्यानिक विकास योजना के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। मौके पर पहाड़सिंह यादव, बाबूलाल दुबे एवं ऊदल सिंह पटेल द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

जल्द गठित की जायेगी जिला कार्यकारिणी : हृदेश मुखिया

ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की आवश्यक बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने की, जबकि संचालन चारू सतभैया ने किया। बैठक में संगठन की कार्यकारिणी के गठन को लेकर पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये, जबकि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया गया।

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करते हुये आगे रणनीति बनाकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को जिताने के लिए लोगों से संपर्क करने में जुट जायें। कहा कि कम समय में अधिक कार्य करने की इच्छा शक्ति को रखते हुये समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें।

इस दौरान लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, गजराज यादव प्रसपा पूर्व जिलाध्यक्ष, सूरज भान यादव, आरिफ कुरैशी, गौरव विश्वकर्मा, नरेंद्र राजपूत, चारू सतभैया, शैलेंद्र यादव, बिट्टू यादव, शरीफ जावेद, पंकज श्रीवास, यादवेंद्र देवरान, पंकज भज्जू, कैफी पठान, रानू मंसूरी के अलावा अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापित होने पर गंगा कलश जन-जागरण यात्रा निकाली

ललितपुर। गंगा समग्र कानपुर प्रांत की पूर्व निर्धारित योजना अनुसार प्रभू श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर सनातन धर्म संस्कृति जगत में स्थापित होने की खुशी में मां गंगा बेतबा यमुना नदियों, तालाबों की निर्मलता के लिए गंगा कलश जनजागरण यात्रा हजारों बहनों माताओं संग शनिवार 02 मार्च को तुवन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सुमेरा तालाब ललितपुर में संपन्न हुई।

जिसका नेतृत्व गंगासमग्र कानपुर प्रांत के राजेश, मुख्य अतिथि हरिप्रिया भार्गव गंगा सेविका ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अरूणा अग्रवाल प्रांत प्रमुख गंगा सेविका, राजेंद्र अग्रवाल, तालाब आयाम मेहुल चतुर्वेदी ने गंगा समग्र ललितपुर ईकाई ने किया था। मार्ग में फूलों की वृष्टि करके नागरिकों ने पूरे यात्रा मार्ग पर स्वागत किया।

राजेश ने अपने संबोधन में सभी को 500 वर्ष संघर्ष पश्चात श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि ये हम सभी कार्यकर्ताओं और आप लोगों के दृढ़ निश्चय का परिणाम है। आगे भी आप जागते रहे, भटके मत और राष्ट्रवादी सरकार ही चुने ताकि हमारे गंगा यमुना बेतवा सहित तालाबों को बचाया जा सके। सभी के जनजागरण से ही प्रकृति का संरक्षण संवर्धन होगा, सनातन धर्म संस्कृति का ध्वज संपूर्ण जगत में स्थापित होगा। इसके लिए जरूरी है कि परिवार में सीता राम लक्ष्मण की रेखा की मर्यादा हो, आपस में जात-पात, ऊंच-नीच का मतभेद खत्म हो, सबरी राम जैसे, परस्पर भक्ति हो, सनातन संस्कृति रहे।

संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव, रामभक्त गंगा सेविका मुख्य अतिथि ने सनातन धर्म संस्कृति पर विस्तार से चर्चा किया। मातृशक्ति को जागरूक करते हुए कहा कि आप मे बहुत शक्ति है आप जो चाहें कर सकती है। मैं सदैव आपलोगों की सेवा सहायता करती रहूंगी। लोगों को सनातन संकल्प भी वृंदावन के सुमितजी ने कराया। सभी के मध्य रूद्राक्ष वितरण भी हुआ।

कानपुर प्रांत के अधिकारी सुबोध बाजपेयीजी, गंगा आश्रित आयाम के प्रमुख ब्रजेश शुक्ला सह प्रमुख सहित सुमेरा तालाब पर यात्रा पहुंचने पर भानु प्रताप, उत्तम सिंह, जण्डैल विश्वकर्मा, हरिकिशन, सौरभ, चंद्रप्रकाश, अमित, राजकुमार, विक्रम सिंह, तुलसीराम पाल सहित सभी ब्लाक प्रमुखों, प्रधान, पूर्व प्रधान, स्थानीय पार्षद, संघ के जिला कार्यवाह आशीष चौबे, दीपक, वंदना तिवारी, कविता, क्षमा, रिंकी साहू, सरोज ने काशी के आचार्य शुभम पाठक के नेतृत्व में पांच आरतीकर्ता विप्रो ने भव्य आरती मूसलाधार वर्षा, ओले के बौछारों के बीच पूर्ण किया।

तदोपरान्त काशी के आचार्य पाठक के उपस्थिति में राजेशजी, हरिप्रियाजी, राजेंद्र कुशवाहा ने गंगा कलश से जल डालकर सुमेरा तालाब को गंगा सरोवर स्वरूप दिया गया। इसके उपरांत हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत एक जन आंदोलन

ललितपुर। लोक अदालत क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं इन सब बातों को आम जनमानस को सरल भाषा में बताते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के पैनल अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान बताते हैं कि आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सम्पूर्ण भारत वर्ष में आमजन को सस्ता सुलभ न्याय दिलाने के लिए आयोजित हो रहा है।

लोक अदालत -जैसा कि नाम से स्पष्ट है, आपसी सुलह या बातचीत की एक प्रणाली है। यह एक ऐसा मंच है जहां अदालत में लंबित मामलों (या विवाद) या जो मुकदमेबाजी से पहले के चरण में हैं, उन दो पक्षों में समझौता किया जाता है। मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाया जाता है।

लोक अदालतों का गठन भारतीय संविधान की प्रस्तावना द्वारा दिए गए वादे को पूरा करने के लिए किया जाता है, जिसके अनुसार- भारत के प्रत्येक नागरिक के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय को सुरक्षित करना कहा गया है । संविधान का अनुच्छेद 39 समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने की वकालत करता है और समान अवसर के आधार पर न्याय को बढ़ावा देता है।

संविधान के अनुच्छेद 14 और 22(1) भी राज्य के लिए कानून के समक्ष समानता की गारंटी देना अनिवार्य बनाते हैं। 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, जो 9 नवंबर 1995 को लागू हुआ। पहला लोक अदालत शिविर 1982 में गुजरात में एक स्वैच्छिक और सुलह एजेंसी के रूप में आयोजित किया गया था। लोक अदालत भारतीय न्याय प्रणाली की उस पुरानी व्यवस्था को स्थापित करता है जो प्राचीन भारत में प्रचलित थी।

इसकी वैधता आधुनिक दिनों में भी प्रासंगिक है। भारतीय अदालतें लंबी, महंगी और थकाने वाली कानूनी प्रक्रियाओं से जुड़े मामलों के बोझ से दबी हुई हैं। छोटे -छोटे मामलों को निपटाने में भी कोर्ट को कई साल लग जाते हैं। इसलिए, लोक अदालत त्वरित और सस्ते न्याय के लिए वैकल्पिक समाधान या युक्ति प्रदान करती है।

मुख्य धारा कानूनी प्रणाली के लिए एक पूरक प्रदान करने के लिए औपचारिक व्यवस्था से हट कर अपने मामलों को निपटाने के लिए जनता को प्रोत्साहित करने के लिए, न्याय वितरण प्रणाली में भाग लेने के लिए जनता को सशक्त बनाने के लिए।

जनपद में 26 मॉडल उचित दर दुकान व ई-वेईंग पॉश मशीनों का हुआ लोकार्पण

ललितपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार सचिवालय लखनऊ से नवनिमित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण किया, जिस सजीव प्रसारण ग्राम मसौराकलां की उचित दर दुकान सहित अन्य 26 दुकानों पर दिखाया गया। ग्राम मसौराकलां (जखौरा) में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इसके बाद जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने मॉडल उचित दर दुकान का दीप प्रज्वलन व पूजन कर उद्घाटन किया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि जनपद में कुल 75 मॉडल उचित दर दुकानों व ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण होना है, जिसमें से आज 26 का लोकार्पण किया गया है, इनमें विकास खण्ड जखौरा के मसौराकलां, मसौराखुर्द, हर्षपुर, सिरसी, विकास खण्ड बिरधा के टीकरा तिवारी, विरारी, बालाबेहट, विकास खण्ड महरौनी के साढूमल, समोगर, विकास खण्ड तालबेहट के बम्हौरीसर, तेरई, पवा, खांदी, पूराविरधा, सुनौरा तथा विकासखण्ड मड़ावरा के बड़वार, गिरार, इकौना, गौना, दिदौनिया, पहाड़ीकलां, नीमखेरा, गोराकछया, रखवारा, धौरीसागर व पारौल ग्राम शामिल हैं।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, ग्राम प्रधान मसौराकलां व ग्रामीण उपस्थित रहे।

9 मार्च को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, अधिक से अधिक वादों के निस्तरारण को लेकर बनी रणनीति

ललितपुर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार जिले में 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी गुलाब सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सचिव कुलदीप सिंह, सिविल जज (सी.डि.) नरेश कुमार दिवाकर, सिविल जज (सी.डि.-एफ.टी.सी.) सुरेखा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालबेहट रंजीत, सिविल जज (जू.डि.-एफ.टी.सी.) नवीन कुमार, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह उपस्थित रहे। बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्णीत वादों पर चर्चा की गयी एवं 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि गयी कि वह अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।