निर्वाचन व्यय लेखा टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल हेतु गठित लेखा टीम को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा व्यय अनुवीक्षण हेतु उनके दायित्वों की जानकारी देने हेतु मंगलवार को देरशाम कोषागार बहराइच में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल के सहायक प्रभारी सुनील कुमार यादव ने टीम के सदस्यों से अपेक्षा की कि व्यय अनुवीक्षण हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल के सहायक प्रभारी शिवेन्द्र पाण्डेय व बाबूराम, स.न.ख. नानपारा के खण्डीय लेखाधिकारी अंकुर वर्मा, सरयू नहर खण्ड-1 नानपारा के अभिनव तिवारी, लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-1 के वरिष्ठ खण्डीय लेखाधिकारी सूबेदार सिंह यादव, निर्माण खण्ड-2 के अरूण कुमार त्रिपाठी, निर्माण खण्ड-3 के सै. हामिद अली, स.न.ख.-पंचम के खण्डीय लेखाधिकारी शैलेश कुमार वर्मा, स.न.ख.-सप्तम के खण्डीय लेखाधिकारी हरिकृष्ण मौजूद रहे।
Mar 06 2024, 20:03