सिंधू दर्शन यात्रा के लिए राज्य सरकार देगी रू. 20 हज़ार का अनुदान
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रदेश से लेह लद्दाख स्थित सिंधू दर्शन यात्रा पर जाने वाले दर्शनार्थियों को प्रति दर्शनार्थी 20,000 रूपये अनुदान दिये जाने की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है। डीएम ने बताया कि प्रदेश के ऐसे निवासी जो वर्तमान में प्रदेश में निवास कर रहे हों, चयन के लिए अर्ह होंगे।
ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय रू. 10 लाख से अधिक न हो, पूर्व में इस योजना के अन्तर्गत यात्रा न की हो और न ही अनुदान प्राप्त किया हो, यात्रा हेतु शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम हो तथा किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त न हो, धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट यूपी धर्मार्थकार्य डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी दशा में ऑफ लाइन/भौतिक रूप से दिये गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
डीएम ने बताया कि यात्रा हेतु आवेदन करने की सूचना धर्मार्थ कार्य निदेशालय द्वारा जन साधारण को प्रेस विज्ञप्ति/विभागीय वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी कि यात्रा अनुदान हेतु किस तिथि तक ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर किये जा सकते हैं। डीएम ने बताया कि सामान्यतः आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 15 मई तक पूर्ण कर ली जायेगी तथा अनुदान हेतु पात्र यात्रियों की सूची 01 जून 2024 से पूर्व प्रकाशित कर दी जायेगी।
डीएम ने बताया कि आवेदन अस्वीकृत होने पर असफल आवेदकों को धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा वेबसाइट/मैसेज के माध्यम से कारण सहित सूचित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश का निवासी होने हेतु सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा तथा पहचान पत्र यथा राशन कार्ड की प्रतिलिपि, ड्राईविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि, मतदाता पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की प्रतिलिपि लगाना अनिवार्य होगा। डीएम ने बताया कि यदि यह पाया जाता है कि किसी तीर्थ यात्री द्वारा कूटरचित अभिलेखों या अन्य सुसंगत साक्ष्यों को छिपाकर अनुदान प्राप्त कर लिया गया है तो उससे अनुदान की धनराशि वसूल कर ली जायेगी तथा उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
Mar 06 2024, 20:03