बहराइच: तीरंदाजी में कुशीनगर की टीम बनी विजेता, महिला और पुरुष वर्ग में दर्ज की जीत
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। शहर के पुलिस लाइन में जोन के जिलों के महिला और पुरुष आरक्षी खिलाड़ियों के बीच तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही थी। मंगलवार को अंतिम दिन प्रतियोगिता की विजेता कुशीनगर और उपविजेता बहराइच की टीम बनी।
गोरखपुर जोन के जिलों के महिला और पुरुष सिपाही खिलाड़ियों की आर्चरी प्रतियोगिता शहर के पुलिस लाइन में चल रही थी। 11 जिले के खिलाड़ियों को शामिल होना था।लेकिन श्रावस्ती और बलरामपुर के खिलाड़ी शामिल नहीं हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को खेला गया। मुख्य अतिथि डीआईजी एपी सिंह रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में महिला और पुरुष टीम की विजेता कुशीनगर और उपविजेता बहराइच की टीम बनी।
डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के साथ विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, पयागपुर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक,अभिषेक धानुक समेत अन्य मौजूद रहे।
Mar 06 2024, 20:02