हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आवास पर आज रही गहमागहम
अहले सुबह से देर रात तक लगा रहा बधाई देने वालों का तांता
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मनीष मनीष जायसवाल का नाम घोषित होने के तीसरे दिन सोमवार को उनके आवासीय परिसर में खूब गहमागहमी रही।
अहले से देर रात तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, बरही और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
यहां पहुंचे लोग बेहद उत्साही दिखे। कई संस्था और संगठन के लोगों ने भी अपने- अपने स्तर से पुष्पगुच्छ भेंटकर, अंग- वस्त्र ओढ़ाकर, माला पहनाकर, पुस्तक भेंटकर और गले मिलकर बधाई देते दिखे ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल बड़े ही मधुरता के साथ अपने व्यवहार के अनुरूप सभी से मिले और लोगों का आभार जताया। सोमवार को दिनभर वे अपने विधायक सेवा कार्यालय में ही लोगों का अविवादन करते दिखे ।
ईश्वर से आशीर्वाद लेने महावीर स्थान पहुंचे हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी
समर्थकों ने जमकर लगाया नारा, पूजा के बाद बांटी मिठाई
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के दुसरे दिन रविवार की देर रात्रि को जब रांची से रामगढ़ और मांडू विधानसभा होते हुए हजारीबाग पहुंचे तो अपने घर जाने से पूर्व अपने समर्थकों संग महावीर स्थान चौक पर अवस्थित महावीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने ईश्वर महावीर जी, शिव- पार्वती और भगवान श्री राम सहित अन्य देवी-देवताओं के समक्ष माथा टेक उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर से आशीर्वाद प्राप्त कर निकलते ही यहां उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने उन्हें गोदी में उठाकर गर्मजोशी से फूल माला पहनाया और जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने नारा लगाते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, मोदी की गारंटी, कोई नहीं है टक्कर में- क्यों पड़े हो चक्कर में, अबकी बार सब का रिकॉर्ड पार, हजारीबाग लोकसभा के भावी सांसद मनीष जायसवाल जिंदाबाद जैसे नारे जमकर लगाए और खुशी का इजहार किया ।
देवालय से पहुंचे घर तो वृद्ध पिता के आंखों में छलक उठे आंसू, पिता और पत्नी ने उतारी आरती, पुत्र भी दिखे खुश
देवालय महावीर स्थान से हजारीबाग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल पूजा- अर्चना कर सीधे विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित आवास पहुंचे तो उनके झलक पाते ही उनके वृद्ध पिता हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की आंखें खुशी से डबडबा गई और वे अपनी खुशी के आंसू को रोक नहीं सके। पिता के आंखों से छलकते हुए खुशी के आंसू को मनीष जायसवाल ने पोंछा। जिसके उपरांत पिता ब्रजकिशोर जायसवाल और धर्मपत्नी निशा जायसवाल ने सामूहिक रूप से आरती उतारी और टीका लगाकर घर पर प्रवेश कराया। मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल और पुत्रवधू अवंतिका जायसवाल भी खुशी से झूम उठे ।
इटखोरी में मां भद्रकाली के मंदिर में आज टेकेंगे माथा, फिर चौपारण और बरही क्षेत्र का करेंगे दौरा
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विधायक मनीष जायसवाल जनता से मिलने के साथ ही अपनी संस्कृति के अनुरूप पूर्व की भांति धार्मिक स्थलों में जाना नहीं भूल रहें हैं। मनीष जायसवाल बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार मंगलवार को चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे और यहां से मां भगवती का आशिर्वाद लेकर बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण और बरही क्षेत्र के कई इलाकों का सघन दौरा करेंगे। मनीष जायसवाल इस कड़ी में अहले सुबह इटखोरी पहुंचेंगे जहां से मां का आशीर्वाद प्राप्तकर बरही विधानसभा क्षेत्र के सवैया, कमला माता मंदिर, नीमा होते हुए झापा मोड़, महाराजगंज चौक, यज्ञ मंडप बिगहा बाज़ार, खरहुआ बेला, केसरवानी धर्मशाला, बसरिया, रामपुर, सेलहारा, पांडेय बारा, सिंघरावा, बरही धनबाद रोड़ नया दुर्गा मंदिर के बाद एनएच स्थित डाक बंगला में बाड़ी विधानसभा संचालन समिति के बैठक में शामिल होंगे। जिसके बाद पुनः करियातपुर, देवचंदा मोड़, गोरिया करमा, सरैया, पदमा क्षेत्र में जनसंपर्क चलाएंगे और फिर वापस हजारीबाग लौटेंगे ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को देश का मॉडल लोकसभा बनायेंगे- मनीष जायसवाल
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग के लोकसभा क्षेत्र की जनता, भाजपा कार्यकर्ता और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए कहा की आपके आशीर्वाद, स्नेह और अपार समर्थन के बदौलत ही भाजपा शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा की जनता का आशीर्वाद, प्रेम और समर्थन इसी प्रकार मिलता रहा और लोकसभा चुनाव जीता तो सांसद बनकर न सिर्फ हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र की जनता का सेवा तन्मयता से करूंगा बल्कि विकास के मामले में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को देश का मॉडल लोकसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।
Mar 06 2024, 18:40