महाशिवरात्रि के अवसर पर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए डिटेल
हाजीपुर : श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी और रक्सौल तथा बगहा और सेमरा के मध्य दिनांक 06.03.2024 से 08.03.2024 तक 03 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
![]()
गाड़ी संख्या 05569/05570 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल (वाया सगौली-नरकटियागंज): गाड़ी संख्या 05569 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 10.00 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 14.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 14.35 बजे प्रस्थान कर 18.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 05572/05571 बगहा-सेमरा-बगहा मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 05572 बगहा-सेमरा मेला स्पेशल बगहा से 10.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, बेतिया, सगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05571 सेमरा-बगहा मेला स्पेशल सेमरा से 14.45 बजे प्रस्थान कर बेतिया, नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 18.35 बजे बगहा पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 05574/05573 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल (वाया नरकटियागंज-सगौली): गाड़ी संख्या 05574 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल रक्सौल से 09.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया, सगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 13.05 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05573 बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 15.05 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।









Mar 05 2024, 20:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k