जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक संपन्न, सभी कार्यालयों में नोडल स्वीप अधिकारी नामित कर स्वीप अभियान चलाने का निर्देश
हज़ारीबाग: आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में हजारीबाग जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता संदेश के प्रचार-प्रसार के निमित गहन-विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम चुनौतिपूर्ण होने के साथ-साथ रोचक और रचनात्मक भी है। स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों पर बल देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम एवं प्रभावशाली बनाने के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
कार्यालय एवं स्टेकहोल्डरों को अपने अधीन बाॅटम लाईन को इस्तेमाल करते हुए स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया।
बैठक में निर्णय:
बैठक में उपायुक्त ने जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कार्यालयों सहित विशेष आमंत्रित संदस्यों को योजना बनाकर स्वीप कार्यक्रम संचालित कर मतदाता जागरूकता संदेश के व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके तहत सभी विभागों को मतदाता जागरूकता संबंधी विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं, क्विज, ईवेंट, रैली, प्रभात फेरी, ट्री प्लोंटेशन, गोष्ठी, संदेश, संध्या चैपाल आदि आयोजित कर लोगांे के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश आमजनों तक प्रसारित का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों को सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर इन क्षेत्रों में विशेष जगारूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नैतिक मतदान, मतदाता प्रतिज्ञा, आईएमवेरिफाईडवोटर कैम्पैन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वहीं हर विभागों को अपने स्तर से मतदाता जगरूकता गतिविधि संचालित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स (डीईओ हजारीबाग) पर टैग करने को कहा।
वहीं परिवहन विभाग को ई-रिक्सा के माध्यम से रोड शो, सिनेमा हाॅल, लोकल केबल नेटवर्क में मतदाता जागरूकता संबंधी ऑडियो-विजुअल के प्रसारण करने का निर्देश दिया। वहीं सीसीएल, बीएसएनएल, एलडीएम सहित अन्य स्टेकहोल्डरों को वोटर अवेयरनेस वीक मनाने सहित विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों को बूथों में मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित इन सुविधाओं की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने को कहा। वहीं सभी संबंधितों को अपने कार्यालय में वोटर अवेयनेस फोरम गठित कर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही उन्होंने उक्त सभी स्वीप अन्तर्गत संचालित मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ,विडियो आदि को नियमित रूप प्रत्येक दिन स्वीप हजारीबाग के ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त सहित सहायक समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी,एसडीओ सदर एवं बरही, स्वीप नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार,सभी विभागों को नोडल पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी सहित विभिन्न कम्पनियों, संस्थाओं, बैंक आदि के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Mar 05 2024, 19:53